नवीन समाचार, नैनीताल, 14 दिसंबर 2023 (Crime Nainital)। जिला मुख्यालय नैनीताल के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय परिसर में राह चलती एक महिला के गले से चेन खींचने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना में महिला के गले में भी खरोंच आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर के चार्टन लॉज मल्लीताल निवासी आरती नाम की महिला जिला चिकित्सालय में दिखाने के लिये आई थी। इस दौरान चिकित्सालय के ऊपरी गेट के पास अचानक एक युवक ने उसके गले में पहनी सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली।
अलबत्ता महिला के शोर मचाने पर वहां मौजूद कुछ युवाओं ने तत्काल आरोपित झपटमार युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई भी कर दी और पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस के आने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपित की पहचान नगर के सूखाताल क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय गुड्डु राम के रूप में हुई है। अलबत्ता सूचना मिलने पर कोतवाली पहुंचे आरोपित युवक के परिजनों ने उसकी मानसिक स्थिति खराब होने की बात कही है।
गौरतलब है कि नगर में खासकर स्मैक के नशे का चलन युवाओं में काफी अधिक बढ़ गया है और ऐसे नशेड़ी युवा नशे के लिये अचानक ऐसी कुछ भी हरकत कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं पर समाज या पुलिस, किसी ओर से भी निर्णायक रोकथाम नहीं लग पा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : (Crime Nainital) जनपद में एसओजी गठित नहीं, पुरानी घटनाओं का खुलासा नहीं, फिर मार दिया गया एक युवक को चाकू…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 दिसंबर 2023 (Crime Nainital)। हल्द्वानी-काठगोदाम में एक बार फिर कानून व्यवस्था की स्थिति की स्थिति सवालों के घेरे में आ गयी है। यहां ठेला संचालक महिला के पति, शिक्षा विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सीने में चाकू से हमला करने की घटना सामने आयी है। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। बताया गया है कि चाकू शराब पीने से मना करने पर मारा गया।
यह तब है, जबकि गत दिनों एक ही दिन शहर में मुख्यमंत्री व दो केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी के दिन रामपुर रोड में कत्था फैक्ट्री के बाहर खाने के ठेले पर चाकू से गोदकर ठेला संचालक युवक की हत्या की और तिकोनिया में युवक को गोली मारने की घटनाएं हुई थीं। इन घटनाओं का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः ज्योलीकोट निवासी 35 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश काठगोदाम में परिवार सहित रहता है और ओखलकांडा में शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है। उनकी पत्नी अर्चना काठगोदाम में स्टैंड के सामने खाने की ठेली का संचालन करती है।
बताया गया है कि बीती रात्रि करीब साढ़े नौ बजे पति-पत्नी ठेली पर थे, तभी तीन लोग वहां आये और उन्होंने खाने का ऑर्डर दिया। वह लोग अपने साथ शराब लेकर आए थे। वह ठेली पर शराब को टेबल पर रखकर पीने लगे। पति-पत्नी ने होटल में शराब पीने का विरोध किया तो विवाद हो गया।
आरोप है कि इस पर उनमें से एक युवक अन्य दो युवकों को वहीं रुकने के लिए कहकर, वापस आने की धमकी देकर होटल से निकला। रात करीब दस बजे युवक एक अन्य युवक को लेकर वापस आया और गहमागहमी के बीच एक युवक ने विक्रम के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे विक्रम अचेत होकर गिर पड़ा। इसके बाद चारों आरोपित अपने वाहन से बैठकर फरार हो गए। चाकू मारने की घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा। काठगोदाम के थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है। साथ ही आरोपितों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है, आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एसओजी का अभी गठन नहीं
उल्लेखनीय है कि जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा जनपद की एसओजी का पुर्नगठन करने जा रहे हैं। इसके लिये पूर्व एसओजी को भंग कर नयी एसओजी का प्रभारी तो नियुक्त कर दिया है, लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद अब तक उनकी टीम नहीं बनायी जा सकी है। बढ़ती आपराधिक घटनाओं और उनका खुलासा न होने के लिये इसे भी एक कारण बताया जा रहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल Crime Nainital : ज्योलीकोट के होटल में चलता मिला अवैध कैसीनो, 21 युवक व शराब परोस रही 12 बार बालाएं गिरफ्तार
-जुए के फड़ से नगद 4 लाख रुपए व 3692 कसीनो चिप्स बरामद
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 सितंबर 2023 (Crime Nainital)। नैनीताल की ज्योलीकोट चौकी पुलिस ने क्षेत्र के एक होटल में अवैध रूप से चल रहे कैसीनो के बड़े अवैध धंधे का खुलासा किया है।
इस मामले में पुलिस ने कैसीनो में जुआ खेल रहे 21 युवक व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया गया है। जुए के फड़ से नगद 4 लाख रुपए व 3692 कैसीनो चिप्स तथा 8 ताश की गड्डियां भी बरामद किये गये हैं। जनपद के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर पूरे घटनाक्रम का अनावरण किया।
श्री मीणा ने बताया कि सोमवार की शाम पुलिस को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि ज्योलीकोट चौकी क्षेत्र के डोलमार के पास स्थित होटल रिवर व्यू में एक साथ अवैध रुप से कैसीनो व जुआ खेला जा रहा है तथा शराब परोसी जा रही है।
सूचना मिलने पर एसएसपी मीणा ने जनपद के पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर, ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार व एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी के साथ संयुक्त रूप से होटल रिवर व्यू में छापामारी की।
छापेमारी में दिखा कि होटल के एक पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कैसीनो व जुआ खेला जा रहा था। साथ ही वहां ग्राहकों को होटल कर्मियों व बार बालाओ द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। होटल कर्मी होटल में कैसीनो व जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस नहीं दे पाये। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जबकि पुलिस ने अवैध रूप से भागने का प्रयास कर रहे जुआ व कैसीनो खेल रहे 21 युवक व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार कर लिया।
उनके विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम व आबकारी अधिनियम की धारा धारा 60/68 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मौके से जुए के फड से लगभग 4 लाख रुपये, जुआ खेल रहे लोगो के पास से 1 लाख, 68 हजार 90 रुपये, 3667 गोल व 25 आयताकार कैसीनो, 8 ताश की गड्डी, अलग-अलग ब्रान्ड की 12 बोतल शराब व चार वाहन सहित अन्य सामग्री बरामद की गयी है। चारों वाहन सीज कर दिये गये हैं। एसएसपी ने इस सफलता पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह हुये गिरफ्तार
नैनीताल। गिरफ्तार किये गये लोगों में सूरज पाल गुप्ता निवासी थाना इंद्रापुरम जिला गाजियाबाद, रईश अहमद निवासी कल्याणपुरी दिल्ली, ऋषभ चौधरी निवासी देवबंद जिला सहारनपुर, संदीप कुमार निवासी कनखल जिला हरिद्वार, परवेज अरोरा निवासी फरीदाबाद हरियाणा, सुमित कंसल निवासी पल्लवपुरम मेरठ, फुरकान निवासी हापुड, कपिल कौशिक निवासी तिगाँव जिला फरीदाबाद, पंकज शर्मा निवासी कल्याणपुरी दिल्ली, सुखबीर सिंह निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद,
विपिन निवासी फरीदाबाद, आकाश निवासी बल्लभगढ़, विनय कुमार निवासी बल्लभगढ़, जगत सिंह निवासी बल्लभगढ़, रमेश गुलाटी निवासी फरीदाबाद, राम गोयल निवासी बल्लभगढ़, महेश पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी बल्लभगढ़, विजेन्द्र व धर्मेंद्र निवासी सालवास जिला झज्जर हरियाणा, राकेश निवासी निवासी गुड्डा झज्जर तथा नीरज जोशी निवासी सेक्टर 5 फरीदाबाद शामिल हैं।
जबकि शराब परोस रही बार बालाओं में सभी दिल्ली निवासी जना क्षेत्री निवासी हरिनगर घंटाघर, संजना निवासी फरीदाबाद, सुभद्रा निवासी हरिनगर घंटाघर, इंदु महंत निवासी जनकपुरी, सिमरन निवासी उत्तमनगर, चिंकी सोलंकी निवासी उत्तमनगर, काजल रावत निवासी उत्तमनगर, अनिता निवासी फरीदाबाद, मुस्कान निवासी उत्तमनगर मोहन गार्डन, ऋतिका निवासी बुराड़ी तथा सागरपुर निवासी इकरा व रुकसार शामिल हैं।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
नैनीताल। पुलिस टीम में अधिकारियों के अलावा अपर उप निरीक्षक संदीप नेगी, आरक्षी राजेंद्र मेहरा, शिवराज राणा, अमित कुमार, सुमन राणा, संगीता, मब्बू मियां, दिनेश कार्की, कुंदन कठायत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी, भानु ओली, अनूप सिंह, सुनील टम्टा व सोबरन राणा शामिल हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : नैनीताल: भगवान के मंदिर में बड़ी चोरी
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 फरवरी 2023 (Crime Nainital)। जिला मुख्यालय में पिछले कुछ महीनों में हुईं और अब तक खुलासा न हो पाई चोरियों के मामलों में एक और मामला जुड़ गया है। बीती रात्रि चोरों ने भगवान के घर में चोरी कर ली। नगर के किलबरी रोड पर हिमालय दर्शन से आगे नकुलधार स्थित सत्यनारायण मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। यह भी पढ़ें : 15 वर्षीय 10वीं की छात्रा फंदे पर लटकी मिली….
बताया गया है कि मंदिर के लोहे के गेटों की मजबूती की वजह से चोर मंदिर को अधिक नुकसान तो नहीं पहुंचा पाए पर मंदिर के बार से चोरों ने पीतल की 15 किलोग्राम की एक बड़ी घंटी सहित करीब 20 घंटियों की चोरी कर ली है। क्षेत्रीय सभासद सहित क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वह बरसों से क्षेत्र में पुलिस गस्त की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस गस्त नहीं हो रही है। यह भी पढ़ें : पति ने नशे में पत्नी के पेट में घोंप दिया चाकू….
इसका परिणाम आज की घटना है। इससे पूर्व भी मंदिर को चोर निशाना बना चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों ने कहा है यदि जल्द इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह इस मामले में आंदोलन का रास्ता पकड़ने को बाध्य होंगे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : रात्रि में मॉल रोड से हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा…
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 फरवरी 2023 (Crime Nainital)। नगर की मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने बीते मंगलवार 14 फरवरी की रात्रि नगर के मॉल रोड से पर्यटकों को घुमाने वाली 3 महंगी साइकिलें चोरी हो गई थीं। पुलिस ने शिकायत के करीब 24 घंटे के भीतर चोरी की तीन साइकिलों को 18-20 की उम्र के तीन युवकों के कब्जे से बरामद कर लिया है।
चोरों का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण जेब खर्च चलाने के लिए चोरी की थी। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में 17-20 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस पर तीन दिन तक मामला दबाने का आरोप….
इस मामले में साइकिल मालिक असद अहमद निवासी बूचडखाना थाना तल्लीताल ने बुधवार 15 फरवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी साईकिलें उसके माल रोड पर अनामिका टूर एंड ट्रैवल्स के सामने चेन से बांधकर और ताला लगाकर खड़ी की थीं। बुधवार सुबह ताला तोडकर 3 साईकिलें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी।
इस पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 379 के तहत अभियोग पंजीकृत कर उप निरीक्षक धाम सिंह पांगती को विवेचना सोंपी गई। यह भी पढ़ें : सुबह का रोचक एवं बड़ा समाचार: नैनीताल की मॉल रोड पर खड़े हर व्यक्ति के कदमों के नीचे हैं एक लाख रुपए, जानें आपके कदमों के नीचे हैं कितने रुपए ?
इस मामले में गुरुवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर नगर कोतवाल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि गुरुवार को विवेचक एवं आरक्षी शाहिद अली ने मुखबिर की सूचना पर प्रातः करीब साढ़े पांच बजे हल्द्वानी रोड मे रूसी बाईपास के पास से स्टाफ हाउस मल्लीताल निवासी तीन व्यक्तियों-20 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र अनी राम, 18 वर्षीय गौरव आर्या पुत्र नरेन्द्र कुमार व मयंक कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र को चोरी की तीनों साईकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : 7 साल की बच्ची को खेत में ले गया युवक, लेकिन…
पूछताछ में तीनों आरोपितों बताया कि उनकी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जेब खर्च चलाने के लिए उन्होंने रात्रि में इन साईकिलो को चुराकर हनुमानगढ़ी के पास जंगल मे छुपाया था आज इन्हें बेचने के लिए हल्द्वानी लेकर जा रहे थे, तभी पकड़े गए। पुलिस तीनों को न्यायालय में पेश करने जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital): नैनीताल में गृहस्वामी गए बेटी का निकाह कराने, चोरों ने खंगाल दिया बंद घर…
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 फरवरी 2023 (Crime Nainital)। जिला मुख्यालय में बीती रात्रि एक चोरी की घटना हुई है। जिस घर में चोरी हुई है, वह करीब एक माह से बंद पड़ा था। घटना पिछले करीब एक माह के भीतर किसी दिन हुई है। यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों की परिणति: पत्नी रात्रि में चुपके से पड़ोसी के पास चली गई, पीछे से आई पति ने पड़ोसी को कुल्हाड़ी से काट डाला…
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्रानंतर्गत चार्टन लॉज क्षेत्र निवासी अमीर अहमद अपनी बेटी का निकाह कराने के लिए बीते माह 7 जनवरी को रामपुर गए हुए थे। इधर बुधवार शाम जब उनका बेटा घर लौटा तो घर के सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए थे।
बताया गया है कि घर में अल्मारी में रखी नकदी और जेवहरात भी गायब थे, और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। यह भी पढ़ें : एक और महिला को बाघ ने बनाया निवाला, तीन माह में दूसरी महिला बनी शिकार…
नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। मौका मुआयना किया गया है। मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी की धाराओं में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर और सुरागकसी कर घटना के खुलासे का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि चोर बाथरूम की खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे और घर के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बेखौफ चोरों ने रात भर खंगाला सेवानिवृत्त अधिकारी का घर, बेखौफ हो घर में खाना बनाकर खाया और नहाया भी….
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 9 फरवरी 2023। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों की एक बेखौफ घटना प्रकाश में आई है। चोर बुधवार रात्रि हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी लक्ष्मण सिंह अधिकारी के बंद घर में ताला तोड़कर घुसे। रात भर घर को खंगाला। इस दौरान भूख लगी तो घर में ही खिचड़ी बनाकर खाई, सुबह जाने से पहले बाथरूम में नहाये भी। इसके बाद जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : नैनीताल: शराब के नशे में एक को बलियानाले में धक्का दे दिया, दो आरोपित जेल भेजे, एक नाबालिग भी रहा शामिल
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच महीने पहले छह सितंबर को गृहस्वामी लक्ष्मण सिंह अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर गए थे, तब से घर पर ताला लगा था। इधर बीती छह फरवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह के साथ पुलिस को दी। यह भी पढ़ें : एक और महिला को बाघ ने बनाया निवाला, तीन माह में दूसरी महिला बनी शिकार…
मुखानी के थाना प्रभारी रमेश बोरा पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी खंगाले। इस दौरान पता चला कि चोरों ने रात में घर के अंदर भगोने में खिचड़ी बनाकर खाई और सुबह नहाया भी। इसके बाद चोर जूठे बर्तन कमरे में फेंक कर लाखों के जेवर व सामान लेकर फरार हो गए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी, अभियोग दर्ज
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जनवरी 2023 (Crime Nainital)। नैनीताल जनपद के विकासखंड धारी के बबियाड़ में एक युवक को गांव के युवक ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। गोली युवक के हाथ पर लगी है। घायल युवक ने आरोतिप के खिलाफ स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। यह भी पढ़ें : सुबह का सुखद समाचारः दो भर्ती परीक्षाओं को हरी झंडी…
तहसील धारी के राजस्व उप निरीक्षक व जांच अधिकारी प्रकाश सैनी ने बताया कि बबियाड़ निवासी महेश चंद्र ने मनोज कुमार निवासी बबियाड़ पर गोली मारने का आरोप लगाकर राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी है। गोली महेश के दाएं हाथ पर लगी है, अलबत्ता वह खतरे से बाहर है। जांच में प्रकाश में आया है कि बंदूक का लाइसेंस आरोपित के पिता के नाम पर है। लिहाजा बंदूक को सील कर दिया गया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: महिला को ह्वाट्सएप पर अश्लील संदेश भेज रहे दो लोग, महिला आयोग में शिकायत के बाद मामला दर्ज…
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि आरोपित मनोज कुमार के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चिकित्सक के बयान के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संबंधित राजस्व उप निरीक्षक को जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जांच जारी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : रेस्टोरेंट का शटर तोड़कर गल्ले से चोरी, पास का ही निकला आरोपित….
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जनवरी 2023 (Crime Nainital)। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में बीती रात्रि शटर काटकर गल्ले में रखी रकम उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर निकट के ही निवासी एक आरोपित को सीसीटीवी फुटेज की मदद से चिन्हित करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह भी पढ़ें : कलयुगी चाचा ने बनाया नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार, बच्चे को जन्म देने पर हुआ खुलासा….
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के ओक लॉज निवासी मोहम्मद फईम शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपने गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में स्थित रेस्टोरेंट में अपने कर्मचारियों के साथ काम निपटाकरघर चले गए थे। लेकिन रात्रि करीब ढाई बजे क्षेत्र में तैनात चौकीदार ने उन्हें रेस्टोरेंट का शटर कटा होने की जानकारी दी।
(Crime Nainital) इस पर मो. फईम वहां पहुंचे तो शटर कटा होने के साथ दुकान के गल्ले में रखे रुपये गायब मिले। इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। यह भी पढ़ें : नैनीताल : नगर पालिका ने पूर्व पालिका कर्मी से खाली कराया कब्जा
(Crime Nainital) सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालीं तो चोरी करने वाले युवक की पहचान पास ही गाड़ी पड़ाव क्षेत्र के निवासी देव जाटव के रूप में हुई। इस पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380, 457 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बताया गया है कि आरोपित पूर्व में भी एक दुकान से शराब और नगदी चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital): नैनीताल में साहूकार की करतूत: 7 हजार देकर 27 हजार रुपए वसूले, गर्भवती महिला से की मारपीट…
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जनवरी 2023 (Crime Nainital)। सरोवरनगरी में ब्याज पर रुपए लेने वाले साहूकारों की पूर्व में कई घटनाओं के बावजूद बेरोकटोक मनमानी चल रही है। अब सामने आए ताजा मामले में आरोप है कि साहूकार उधार दिए गए 7 हजार रुपयों के बदले 27 हजार रुपए वसूल चुका है और फिर 54 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
(Crime Nainital) इसके बाद भी उसने ब्याज लेने व्यक्ति की गर्भवती पत्नी से मारपीट कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : निजी चिकित्सालय में फिल्म गब्बर जैसी शर्मनाक हरकत, 7 माह के मृत बच्चे को गंभीर बताते हुए
(Crime Nainital) प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरवुड क्षेत्र निवासी बसंती देवी के पति हरीश राम ने मल्लीताल निवासी एक युवक से ब्याज पर सात हजार रुपये लिए थे। इसके एवज में उसने दो दिन पूर्व ही 20 हजार रुपये और पूर्व में 7 हजार रुपए यानी कुल 27 हजार रुपए दे दिए हैं। इसके बावजूद आरोपित युवक 54 हजार रुपए और मांग रहा है। न दे पाने पर उसने जमानत के तौर पर दिए गए चेक से सात हजार रुपये बैंक से निकाल लिए।
(Crime Nainital) इधर, मंगलवार को जब उसकी पत्नी चेक के माध्यम से निकाली गई रकम पर विरोध जताने गई तो आरोपित ने उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की। यह भी पढ़ें : फिर सिर उठाने लगा कोरोना, अब एक पुलिस कर्मी के बिना किसी ट्रेवल हिस्ट्री के कोरोना होने से हड़कंप
इस पर आरोपित ने कोतवाली पुलिस में शिकायत की। कोतवाली पुलिस घायल महिला को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची और उसका उपचार कराया। नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपों में सत्यता पाये जाने पर समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : वाहनों से पेट्रोल चोरी करते कैमरे में कैद हुए युवक
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2022। नगर में वाहनों से पेट्रोल चोरी की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। लेकिन संभवतया पहली बार चोर चोरी करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आ रहा है कि दो युवक बाइक आदि वाहनों के पास बार-बार संदिग्ध तरीके से घूमते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह इस दौरान बाइक से पेट्रोल चोरी कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : कल मां-बेटे पर हमला हुआ था, आज वहीं एक वृद्ध का आधा खाया हुआ शव बरामद…देखें वीडियो:
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो नगर के मल्लीताल मोहन-को चौराहे के पास का बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि नशे के आदी युवक इस तरह से वाहनों से पेट्रोल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस से रात्रि में गस्त कर ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : सुबह-सुबह चोरी करता कैमरे में कैद हुआ चोर
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 नवंबर 2022। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में सुबह-सुबह चोरी करता हुआ एक चोर कैमरे में कैद हुआ है। चोरी वह भी दूध के चार पैकेटों की। पर दिल में चोर हो तो चोरी चार पैकेट दूध की क्या और हिम्मत बढ़ जाए तो डकैती क्या ? यह भी पढ़ें : छात्रा पर युवक डाल रहा धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव, जलाकर मार डालने की भी दे रहा धमकी
बताया गया है कि नगर के हरिनगर क्षेत्र में कई दिनों से दुकानों के बाहर रखे दूध की चोरी हो जा रही थी। तीन चार दिनों से रोज यहां स्थित रिहान भाई की दुकान से रोज दूध चोरी हो रहा था। यह भी पढ़ें : केएमवीएन ने अपने कार्मिकों को दिया एक और तोहफा
इधर शनिवार सुबह करीब छह बजकर 37 मिनट पर सूरज भाई की दुकान से चोर दुकान में सीसीटीवी लगे होने की जानकारी से अन्जान फिर से दूध चोरी कर रहा था, तभी वह कैमरे में कैद हो गया। स्थानीय लोगों ने यह वीडियो उपलब्ध कराकर चोर की पहचान में सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : फिर तोड़े गए किलबरी रोड पर वाहनों के शीशे
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 नवंबर 2022 (Crime Nainital)। नगर के किलबरी रोड क्षेत्र में फिर से असामाजिक तत्वों के द्वारा सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
(Crime Nainital) बताया गया है कि यहां सोमवार रात्रि यहां हंस निवास क्षेत्र से लगी किलबरी रोड पर खड़ी भूपेंद्र अधिकारी की स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके04जेड-7996 के पीछे के और सैनिक स्कूल के पास कुंदन रौतेला की बाइक के साइड के शीशे तोड़ दिए गए। यह भी पढ़ें : महज इतने के लिए की गई पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या ! इससे ज्यादा के तो पुलिस टीम को मिल गए ईनाम !
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में अब तक उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं सहित करीब आधा दर्जन लोगों के वाहनों के शीशे इसी तरह तोड़े जाने और चोरी का प्रयास किए जाने की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाम लगा पाने में असफल रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 2 पिकअप में ठूंस कर ले जाये जा रहे 11 गौवंशीय पशु मुक्त कराए, तीन पशु तश्कर गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 31 अक्तूबर 2022। नैनीताल जनपद की थाना बेतालघाट पुलिस ने दो छोटी सी पिकअप वैन में ठूंस कर ले जाये जा रहे 11 वाहनों को छुड़वाने में सफलता पाई है। मामले में तीन पशु तश्करों को पकड़ा गया है, और उनके विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। यह भी पढ़ें : दिल्ली की कुमाऊं गली में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर की बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकुओं से गोंदकर हत्या
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि खैरना-बेतालघाट मार्ग पर स्थित पाणाकोट से तीन व्यक्ति पिकअप संख्या यूके04सीबीबी-3008 में 5 भैंस व दूसरी पिकअप संख्या यूके18सीए-5739 में 6 भैंस यानी कुल 11 बेजुवान जानवरों को ठूंस-ठूंस कर ले जा रहे है।
इस पर बेतालघाट के थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों पिकअप को रुकवाकर उनमें सवार आजम पुत्र बब्बन खान, निवासी गैस गोदाम रोड खताडी नैनीताल, वसीम पुत्र शकील निवासी केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर व मोहम्मद नौशाद पुत्र शकूर अहमद निवासी कालाढूंगी बंदोबस्ती नैनीताल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 जानवरों को आजाद करवाया।
यह भी पढ़ें : देर रात्रि दोपहिया पर सवार तीन सवारियां हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर खाई में गिरीं…
(Crime Nainital) तीनों आरोपितों के विरुद्ध थाना बेतालघाट में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा धारा 11 (घ) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में आरक्षी दीपक सिंह, जीवन मेहरा व रामकृपाल शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल के मल्लीताल में चोरों के होंसले बुलंद, दो घरों में घुसे
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अक्तूबर 2022। जिला मुख्यालय के मल्लीताल क्षेत्र में चोरों के होंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में चोरी व चोरी के प्रयास की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना नगर के चार्टन लाज क्षेत्र निवासी व्यवसायी शैलेंद्र बिष्ट के घर में हुई है। यहां चोर ताला तोड़कर उनके घर के भीतर घुस गया। संयोग से उनके किरायेदार छात्र हर्षित को इसका आभास हो गया। हर्षित उसे देखने बाहर निकला तो चोर भाग खड़ा हुआ।
‘नवीन समाचार’ के माध्यम से दीपावली पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश दें मात्र 500 रुपए में… संपर्क करें 8077566792, 9412037779 पर, अपना संदेश भेजें saharanavinjoshi@gmail.com पर… यह भी पढ़ें :
(Crime Nainital) वहीं दूसरे मामले में मल्लीताल रूकुट कंपाउंड में जो चोर गुलदार से आमना-सामना होते बचा, वह यहां रहने वाले गोविंद बिष्ट, भगवत बिष्ट के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसा, और किरायेदार ललित सकलानी के कमरे से नकदी और अन्य सामान ले उड़ा। यह चोर सीसीटीवी फुटेज में भी करीब साढ़े बारह बजे रात्रि घर के भीतर घुसते और लौटते हुए एक थैले में कुछ सामान लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें : धामी सरकार एक और पूर्व नौकरशाह पर शिकंजा कसने की तैयारी में, शासन ने दी मुकदमा दर्ज करने की अनुमति
(Crime Nainital) बताया गया है कि इस दौरान गृह स्वामी घर पर ताला लगाकर गांव गए हुए थे। लौटने पर उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला। अलबत्ता घर में अलमारी और अन्य कीमती सामान पर चोर हाथ साफ नहीं कर पाया।
(Crime Nainital) उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी किलबरी रोड व चार्टन लॉज क्षेत्र में चोरी की घटनाएं होने की कई घटनाएं होती रही हैं। पुलिस सभी मामलों में चोरों को जल्द पकड़ लेने का दावाा कर रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital): अधिवक्ताओं की कारें असामाजिक तत्वों के निशाने पर ! सप्ताह भर में ही एक और अधिवक्ता की कार का शीशा तोड़ा
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 अक्तूबर 2022 (Crime Nainital)। नगर के किलबरी रोड क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां जारी हैं। एक बार फिर यहां एक और अधिवक्ता विनायक पंत की कार के शीशे तोडे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
(Crime Nainital) इस मामले में अधिवक्ता ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उन्होंने किलवरी रोड पर सड़क किनारे अपनी कार खड़ी की थी। जब वह कार लेने गए तो कार के शीशे टूटे हुए मिले। पुलिस ने तहरीर पर पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : नवविवाहिता बहु से 65 वर्षीय ससुर ने किया दुष्कर्म….
(Crime Nainital) अधिवक्ता का यह भी कहना है कि उन्होंने घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस को फोन पर सूचना दी, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि पुलिस मामले में संज्ञान नहीं ले रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पिछले 12 अक्टूबर को भी यहां एक अन्य अधिवक्ता महेंद्र रावत की कार में इसी तरह तोड़फोड़ की गई थी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : नैनीताल : अधिवक्ता की कार में तोड़फोड़, इसी स्थान पर पूर्व में दो वाहनों के भी तोड़े गए थे शीशे
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अक्तूबर 2022। नगर के किलबरी रोड पर सिद्धेश्वर मंदिर के पास बीती रात्रि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता महेंद्र रावत की कार में तोड़फोड़ की घटना हुई है। श्री रावत ने बताया कि वह अक्सर अपनी कार को उच्च न्यायालय परिसर के पास ही खड़ी करते थे,
(Crime Nainital) लेकिन मंगलवार रात्रि उन्होंने अपनी कार किलबरी रोड पर सिद्धेश्वर मंदिर के पास खड़ी की थी। इस दौरान उनकी कार का शीशा तोड़कर अंदर से चोरी करने का प्रयास किया गया है। चोर चोरी तो नहीं कर पाए, ऐसे में उन्होंने कार का शीशा तोड़ने का प्रयास किया। देखें विडियो :
(Crime Nainital) उन्होंने बताया कि इसी स्थान पर पूर्व में भी दो वाहनों के शीशे तोड़े गए थे। श्री रावत ने मल्लीताल कोतवाली पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी है। उनका कहना है कि पूर्व में हुई घटनाओं के बाद भी यहां ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नैनीताल जैसे छोटे से नगर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्न खड़े करता है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल (Crime Nainital) : एटीएम में सेंधमारी कर रुपए निकालते कैमरे में कैद हुआ युवक, गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अक्तूबर 2022 (Crime Nainital) । नगर के मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में मंगलवार सुबह एक युवक ने एटीएम से रुपए चोरी करने का प्रयास किया। बताया गया है कि चोर युवक ने एटीएम मशीन को खोलकर रुपए निकाल भी लिए थे, अलबत्ता वह एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में खुद कैद हो गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया है। यह भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड में एक नई अपडेट: अंकिता की स्वैप डीएनए जांच की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई…
इस मामले में कोतवाली पुलिस को बैंक की ओर से तहरीर दी गई है। इस पर पुलिस अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया में है। घटना सुबह 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। एटीएम बड़ा बाजार में रामलीला मैदान के पास स्थित है। कोतवाली पुलिस अभी पूरी जानकारी देने से बच रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : नगर से चोरी हुई कार खटीमा से बरामद, नगर के ही एक युवक सहित दो गिरफ्तार
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अक्तूबर 2022। नगर के स्नोव्यू क्षेत्र से गत 5 अक्टूबर को एक कार चोरी हो गई थी। नैनीताल पुलिस ने आज इस कार को खटीमा के पास से बरामद कर लिया है। इस मामले में नगर निवासी सहित दो युवक भी पकड़े गए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 6 अक्टूबर को नगर के स्नोव्यू मल्लीताल निवासी गणेश प्रसाद पुत्र नंदन प्रसाद ने थाना मल्लीताल में आकर तहरीर दी थी कि 5 अक्टूबर को उसकी अल्टो कार संख्या यूके04टीए-8891 को किसी ने राधा चिल्ड्रन स्कूल के पास से चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत अभियोग दर्ज कर कार की तलाश की।
इधर सोमवार को उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य के नेतृत्व में इस मामले में गठित पुलिस टीम ने दो आरोपितों-हितेश शाही पुत्र किशन सिंह शाही निवासी आल्मा कॉटेज स्नोव्यू मल्लीताल व अफसर अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी इस्लाम नगर वार्ड नंबर 2 नई बस्ती खटीमा ऊधमसिंह नगर को चोरी की गई अल्टो कार के साथ झनकट खटीमा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में आरक्षी शाहिद अली, वीरेंद्र कुमार, इसरार नबी व एसओजी के अनिल गिरी शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : नैनीताल: बेटी ने घर में अवैध तमंचा रखने पर पिता को भिजवाया जेल…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अक्तूबर 2022 (Crime Nainital) । बेटी के लिए पिता से अधिक प्यारा कोई नहीं होता। वह कभी नहीं चाहतीं कि उसके पिता कभी किसी मुसीबत में फंसें। लेकिन नैनीताल में रहने वाली एक बेटी ने घर में एक अवैध तमंचा मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल शेरवानी लॉज क्षेत्र निवासी युवती अपने घर में सफाई कर रही थी। इस दौरान उसे एक बक्से में एक अवैध 315 बोर का तमंचा और चार जिंदा कारतूस मिले। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर कुछ ही देर में पहुंचे एसआई अविनाश मौर्य ने अवैध तमंचा कब्जे में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। श्री मौर्य ने इसकी पुष्टि की है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : नैनीताल : बीती रात्रि नगर में चोरी की घटना…
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 सितंबर 2022(Crime Nainital)। गुरुवार रात्रि नगर के जुबली हॉल कंपाउंड में स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि चोरों ने दुकान में रखी नकदी सहित काफी सामान चोरी कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुबली हॉल कंपाउंड स्थित भास्कर पाठक की परचून की दुकान में बीती रात्रि चोरी हुई। शुक्रवार सुबह जब वह दुकान में पहुंचे तो उन्हें अपनी दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। साथ ही दुकान में रखी नकदी व अन्य सामान गायब मिला। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। आगे तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इसी क्षेत्र में किलबरी रोड पर खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर अंदर रखा सामान चोरी कर लिया गया था। साथ ही पिछले माह सैनिक स्कूल के पास संतोष मेहरा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी, जेवहरात व बाइक चोरी हो गए थे।
(Crime Nainital) यह भी बताया गया कि उस घटना में चोर बारिश में भीगे अपने कपड़े वहीं छोड़ गया और घर से महंगे कपड़े पहन ले गया। पुलिस अभी इन मामलों का खुलासा भी नहीं कर पाई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : 4-3-5: नंदा देवी महोत्सव के दौरान नयना देवी मंदिर से 4 मिनट में 3 लाख रुपए मूल्य की 5 तोले सोने की चेन गायब….
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 सितंबर 2022। नंदा देवी महोत्सव के दौरान नयना देवी मंदिर से एक महिला की 4 मिनट के अंदर 5 तोले सोने की चेन व लॉकेट चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। टीमें इस सनसनीखेज चोरी के खुलासे में जुटी हुई है।
सामान्यतया भीड़भाड़ के क्षेत्र में कीमती सामान न ले जाने की सलाह दी जाती है, लेकिन लोग ऐसी सलाहों पर ध्यान नहीं देते, और इसका खामियाजा कभी इतना महंगा भी हो सकता है, शायद भवाली निवासी 58 वर्षीय लीला जोशी पत्नी स्वर्गीय मनोज जोशी ने भी कभी सोचा न होगा।
(Crime Nainital) और चोरों की हाथ की सफाई देखिए, लीला ने 12.39 पर नयना देवी मंदिर के अंदर ही एक फोटो खिंचवाई, जिसमें उसके गले में सोने की मोटी चेन और पैंडल युक्त पीली धातु की चेन नजर आ रही है, लेकिन बताया गया है कि जब उन्होंने माता नंदा-सुनंदा की मूर्ति के आगे एक और फोटो खिंचवाई तो गले से गायब मिली। लीला का कहना था कि इस बीच उसने एक बार माता की मूर्ति के आगे सिर झुकाया था।
(Crime Nainital) जैसे ही उन्हें करीब 3 लाख रुपए मूल्यवान सोने की चेन चोरी होने का अहसास हुआ, वह तत्काल पुलिस की मेले में बनी अस्थायी चौकी में पहुंची और अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले में टीम बनाकर जांच की बात तो कर रही है, पर घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
(Crime Nainital) उधर, इस घटना के बाद मंदिर में पंच आरती के बाद आयोजकों को लगातार भीड़ में जेबकतरों के होने से श्रद्धालुओं को आगाह करने की मुनादी करानी पड़ीं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज में हुई अभी शाम को गोलीबारी…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 अगस्त 2022। हल्द्वानी के एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार की शाम गोलीबारी की घटना की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां करीब साढ़े पांच बजे कुछ उपद्रवी युवक तलवार और तमंचा लहराते हुए आ धमके। उन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी और एक युवक को दबोच लिया। उस पर तलवार से वार कर दिया, इससे उसके चेहरे पर काफी चोट आ गई।
गोलियों की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। मौजूद छात्र व स्टाफ में भगदड़ मच गई। घायल छात्र को लहुलुहान कर गैंग के सदस्य वहां से भाग निकले। घायल छात्र को ठंडी सड़क स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालय में कुछ छात्र क्रिकेट खेल रहे थे। इस बीच अचानक शाम को शोर करते हुए महाविद्यालय के मुख्य गेट से काफी संख्या में युवक घुस आए। उनकी संख्या 30 से 40 बताई जा रही है। वहां मौजूद युवकों ने इन्हें बरेली रोड की पुराई आईटीआई क्षेत्र के आसपास के रहने वाले ‘आईटीआई गैंग’ के सदस्य होने का दावा किया है।
(Crime Nainital) बताया गया है कि उनके हाथ में तलवार और तमंचे भी थे। कॉलेज में प्रवेश करते हुए उन्होंने एक छात्र की ओर इशारा करते हुए उसे जान से मारने की आवाज भी लगाई और गैंग के एक सदस्य ने फायरिंग कर दी। करीब तीन से चार गोली चलाए जाने तथा तलवार भी लहराये जाने की बात कही जा रही है। गोली किसी व्यक्ति को तो नहीं लगी, लेकिन इससे वहां दहशत का माहौल बन गया।
इस दौरान गैंग के सदस्यों ने एमबीपीजी महाविद्यालय में ही बीकॉम फाइनल की परीक्षा पास कर चुके बरेली रोड धान मिल निवासी छात्र शिवम बिष्ट को पकड़ लिया और उस पर तलवार चला दी। तलवार की धार से शिवम के चेहरे पर नाक के पास से खून बहने लगा।
(Crime Nainital) इसके बाद उपद्रवी हंगामा करते हुए वहां से भागने लगे। इस घटना से वहां भगदड़ मच गई। फौरन पुलिस को सूचित किया गया और घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसआई विजय मेहता के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस वहां मौजूद युवकों से पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि इस घटना की कुछ युवकों ने वीडियो भी बनाई है। अब यह वीडियो पुलिस की जांच का हिस्सा बन सकती है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व आईटीआई गैंग तीन महीने पहले शीशमहल में कुछ भगवा गमछा पहले युवकों के साथ मारपीट के मामले में सुर्खियों में आया था। पहले यह मामला सांप्रदायिक दृष्टि से देखा जा रहा था। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : प्रधानाचार्य के बाद अब चोरों ने जिला न्यायालय के अधिवक्ता का घर खंगाला…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 अगस्त 2022। उत्तराखंड के एक पूर्व पुलिस महानिदेशक का कहना था कि चोरी हत्या से भी बड़ा अपराध है। क्योंकि हत्या तो दो लोगों के बीच विवाद के क्षणिक आवेश का परिणाम भी हो सकता है, लेकिन चोरी की घटना पूरे समाज को भयग्रस्त करती है।
(Crime Nainital) हल्द्वानी में चोरों के ही होंसले बुलंद नजर आ रहे हैं दो दिन पूर्व एक प्रधानाचार्य के बाद अब जिला न्यायालय नैनीताल के एक अधिवक्ता संजय त्रिपाठी के छड़ायल सुयाल स्थित आवास में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि वह 9 अगस्त को पूजा के लिए नैनीताल गए थे। आज 11 अगस्त को लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे हुए 15 हजार रुपए, एक तांबे का फिल्टर, तांबे की गगरी, 2 हेलमेट, स्टील की 20 प्लेटें, रक्तचाप मापने की मशीन, 1500 रुपए के पुराने नोट सहित करीब 30 हजार रुपए की चोरी की गई है।
(Crime Nainital) उन्होंने थाना मुखानी पुलिस में घटना की लिखित प्राथमिकी दी है। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना भी किया है, और शीघ्र घटना का खुलासा करने का भरोसा जताया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : प्रधानाचार्य के घर की दूसरी मंजिल से चोरी…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 10 अगस्त 2022। हल्द्वानी में एक प्रधानाचार्य के घर की दूसरी मंजिल से निर्माण कार्य के लिए रखे गए सीमेंट के कट्टे चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। शहर के दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि उनका घर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी से मात्र करीब 60 मीटर दूरी पर और सड़क किनारे स्थित है।
(Crime Nainital) वह घर की निचली मंजिल पर रहते हैं, फिर भी चोरों ने रात्रि में ऊपर छत में चढ़कर और वहां कमरे में रखे सीमेंट के कट्टे रात में ही नीचे उतारकर गायब कर दिए। यह दर्शाता है कि क्षेत्र में अपराधियों को पुलिस का भी खौफ नहीं है।
उन्होंने इस बारे में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया है कि आज पुलिस तिरंगा यात्रा में व्यस्त रही। कल आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर मामले को देखा जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी…
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अगस्त 2022। नैनीताल काफी हद तक अपराधों व चोरी जैसी घटनाओं से सुरक्षित शहर माना जाता है। दूसरे यहां वाहनों को अपने घर के पास खड़े करने या पार्किंग की सुविधाएं सीमित हैं, इसलिए लोग वाहनों को सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं और कई बार उनमें कीमती सामान भी छोड़ देते हैं, जो नुकसानदेह हो सकता है।
बीती रात्रि नगर में सैनिक स्कूल के ऊपर वाली रोड पर खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। नगर के मैलरोज कम्पाउन्ड मल्लीताल निवासी पवन बुधलाकोटी पुत्र भुवन चद्र बुधलाकोटी ने बताया कि उन्होंने अपनी अल्टो कार संख्या यूके01-7553 4 अगस्त को सड़क किनारे खड़ी थी।
(Crime Nainital) आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह कार में रखा सामान लेने पहुंचे तो कार का शीशा टूटा हुआ था एवं कार से महंगा चमड़े का बैग गायब था, जिसमें कपडे व गाड़ी के कागजात आदि थे। इसके अलावा काम में अन्य सामान भी बिखरा पड़ा मिला।
पवन ने इस मामले में मल्लीताल कोतवाली में तहरीर सोंपी है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर स्वीकार कर मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द घटना में संलिप्त व्यक्ति का पता लगाने का विश्वास जताया है। बताया गया है कि इसी क्षेत्र में सैनिक स्कूल के पास एक घर से भी हाल में ही चौरी की घटना हुई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे दुर्घटनाएं रोकने को लगी 30-40 रेलिंग चोरी, पुलिस ने स्थानीय कबाड़ी को किया गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जुलाई 2022। जनपद के बेतालघाट-भुजान मार्ग में बीते माह सड़क किनारे दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लगाए गई लोहे की मोटी ‘एच’ आकार की रेलिंग चोरी हो गई थीं। इससे हजारों यात्रियों की सड़क दुर्घटनाओं में जान जा सकती थी। पुलिस ने इस मामले में चोरी करने वाले एक स्थानीय कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चोरी में सम्मिलित 6 अन्य नामजद आरोपितों की तलाश जारी रखी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 20 जून को लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अनुरक्षक हरीश पुरी ने थाना बेतालघाट में लिखित तहरीर देकर कहा था कि कि बेतालघाट-भुजान मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु लगे लोहे की एच आकार की रेलिंगों को अज्ञात चोरों द्वारा दिन-प्रतिदिन चोरी कर लिया गया है। इस आधार पर थाना बेतालघाट पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक रमेश पंत को सोंपी गई थी।
इस मामले में उपनिरीक्षक थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस चोरी की घटना में शामिल आरोपित पीतांबर उर्फ तिथियां, पुत्र स्वर्गीय देवी राम, निवासी ग्राम सभा जोशी खोला, हाल निवासी बेतालघाट जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से चुराए हुए 2 लोहे की रेलिंग भी बरामद की गईं।
(Crime Nainital) घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप संख्या यूके 04 सीए 3942 को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर मुकदमे में शामिल किया है। मामले में माल की बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 की बढ़ोतरी भी की गई है।
इसके अलावा इस मामले में ग्राम चापड़ थाना बेतालघाट निवासी प्रकाश चंद उर्फ चूरियां पुत्र नौरती राम, सतीश राम पुत्र नंद राम, दीपक आर्य पुत्र स्वर्गीय नाथू राम, रवि कुमार पुत्र जगदीश चंद्र एवं ग्राम थौरना थाना बेतालघाट निवासी भुवन चंद पुत्र स्वर्गीय किशन राम व विजय कुमार पुत्र दीवानी राम को भी आरोपित बनाया गया है, और उनकी तलाश की जा रही है।
मामले में पकड़े गये आरोपित स्थानीय कबाड़ी पीतांबर ने पुलिस को बताया कि 6-7 माह पहले से डंपर चालक बेतालघाट-भुजान मार्ग पर चडयुला व हलसो कोरड के बीच में लगे लोहे के रेलिंगो को चोरी से उखाड़ कर बेचने के लिए उसकी दुकान पर लाते थे, जिन्हें वह 30 रुपए किलो के हिसाब से खरीदता था।
(Crime Nainital) यह लोग जब लगातार लोहे की रेलिंगो को चोरी कर लाने लगे तो उसे भी लालच आ गया और एक बार वह भी अपनी पिकअप लेकर चोरी करने गया। बताया कि उन्होंने इस मार्ग से लगभग 30 से 40 लोहे की रेलिंगो की चोरी की है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी महेश कुमार व राजेश कुमार भी शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में हुई अनूठी चोरी, खुलेआम घर का सारा सामान टैम्पो में भरकर, बचा तो स्कूटी में फ्रिज ले उड़े चोर, घर के पर्दे भी नहीं छोड़े
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 25 जुलाई 2022। हल्द्वानी में एक ही रात में चोरों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक फौजी और एक पत्रकार के घर के ताले तोड़ डाले। इनमें से फौजी के घर हुई चोरी में तो चोरों ने गजब का दुस्साहस दिखाया। चोरों ने फटे कपड़े छोड़कर स्कूटी सहित सारा सामान चोरी कर लिया, और खुलेआम सारा सामान सबके सामने टैम्पो में लेकर गए। एक फ्रिज टैम्पो में नही आ पाया तो उसे घर की ही स्कूटी में ले गए। घर में पर्दे तक नहीं छोड़े।
वहीं एक पत्रकार के घर से भी लाखों की नकदी और जेवरात पर अन्य चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दिलचस्प बात यह भी है कि यह घटनाएं जब हो रही थीं, पुलिस के अधिकारी अपराधों पर नियंत्रण को लेकर बैठक में विचार-विमर्श कर रहे थे। बहरहाल, पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जुलाई की रात एसपी सिटी हरबंस सिंह जहां कोतवाली, काठगोदाम, बनभूलपुरा और मुखानी एसओ व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे थे। तभी यह दो चोरियां हुईं। मुखानी थाना क्षेत्र के भगवानपुर तल्ला स्थित न्यू प्रगतिशील कॉलोनी निवासी भारतीय सेना में सैनिक के पद पर कार्यरत सुरेंद्र सिंह का घर उनके परिवार के पांच मार्च 2021 से कोटा राजस्थान में होने के कारण बंद पड़ा था।
(Crime Nainital) तभी शाम करीब साढ़े आठ बजे क्षेत्र में ठीक-ठाक चहल-पहल के बीच कुछ लोग टेंपो लेकर घर पहुंचे और घर का सामान टेंपो में भरना शुरू कर दिया। पड़ोसियों के पूछने पर चोरों ने कहा कि सामान सहित घर बिक गया है, इसलिए सामान ले जा रहे हैं।
इस बीच चोरों ने घर के पर्दे तक उतार दिए और जब टेंपो में जगह नहीं बची तो फ्रिज को स्कूटी पर लादकर ले गए। उनके जाने के बाद जब पड़ोसियों ने सुरेंद्र सिंह को फोन करके घर बिकने की बात पूछी तो वे हैरान रह गए और तब चोरी की पुष्टि हुई।
(Crime Nainital) चोरी की जानकारी पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गोविंद सिंह बड़ती और मीडिया प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मुखानी पुलिस ने छानबीन की और रविवार को छुट्टी पर घर पहुंचे फौजी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। फौजी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस स्कूटी में फ्रिज ले गए, वह भी उनकी ही थी।
उन्होंने बताया कि जब वे घर पहुंचे तो घर के मेन गेट का ताला लगा हुआ था और अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे। उनके मुताबिक फौजी ने वह स्कूटी भी अपनी होने की आशंका जताई है। चोर दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए और वहीं से सामान को बाहर भेजा।
(Crime Nainital) चोरों ने ताले तोड़ने के लिए हथौड़ी और सरिया का इस्तेमाल किया। फौजी ने किसी जान-पहचान के व्यक्ति के ही शामिल होने की आशंका जताई है। उधर पत्रकार के घर से करीब साढ़े चार लाख की नगदी, सोने की अंगूठी, सोने के दो कंगन और सोने के दो बुंदे आदि सामान चोरी हुए हैं।
एसपी सिटी हरबस सिंह ने बताया कि फौजी के घर हुई चोरी के मामले में मिली सीसीटीवी फुटेज में कुछ चोरों के चेहरे भी दिखाई दिए हैं, जिनके आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल : नैनीताल-ज्योलीकोट में कारों के बैटरी चोरों का तांडव, डेढ़ दर्जन वाहनों की बैटरियां चोरी…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जुलाई 2022। जनपद मुख्यालय के तल्लीताल थाना क्षेत्र में बीती रात्रि कारों के बैटरी चोर तांडव मचाए रहे। यहां तल्लीताल थाना क्षेत्र के शेरवुड, अयारपाटा एवं ज्योलीकोट क्षेत्र में बीती रात्रि करीेब डेढ़ दर्जन कारों की बैटरी चोरी होने की सनसनीखेज घटना हुई है।
(Crime Nainital) इससे पुलिस की सक्रियता व खासकर रात्रि गस्त पर गंभीर सवाल उठने लाजिमी हैं। सूचना के बाद तल्लीताल थाना पुलिस ने पूरे मामले को एक घटना मानते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया है, और जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि शनिवार सुबह जब वाहन चालक अपने वाहन स्टार्ट करने लगे तो वाहन स्टार्ट नहीं हुए। जांच करने पर पता चला कि उनकी बैटरी गायब थी। भलयूटी निवासी संजय बरगली ने अपनी कार नंबर UK04TA-1212, एनएस बरगली ने UK04G-0637, गिरीश चन्द्र गुरुरानी ने UK04AE-3989 प्रताप सिंह कोटलिया ने UK04W-0721 चंदन कोटलिया ने UK04AV-7634 और नंदाबल्लभ जोशी ने UA04-2869 अपने आवासों के समीप हाईवे पर खड़ी कर रखी थी।
रात्रि में अज्ञात चोरों ने उक्त सभी कारो की बैटरी चोरी कर ली। इसके बाद ज्योलीकोट एवं नैनीताल के विकास जोशी, नंदू लाल, वीरेंद्र, रवि चौहान, रंजीत, आशीष परमार, हीरा लाल, कुंदन, मंगल, एडविन, दिनेश और राकेश आदि वाहन चालकों ने तल्लीताल पुलिस को मामले से अवगत कराया और शिकायती पत्र दिया।
अब तक ज्योलीकोट के तल्ला ज्योलीकोट क्षेत्र में करीब 6 एवं नैनीताल के शेरवुड क्षेत्र में 11-12 कारों की बैटरियां चोरी होने की सूचना है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के बीच मुक्कों के साथ लहराए तमंचे ! मुकदमा दर्ज
-अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, पुलिस ने बयान भी दर्ज किए
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जुलाई 2022। नैनीताल जिले के बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित हुई चार दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों व कोच के साथ हुई कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने तमंचे लहरा दिए और आग लगाने का भी प्रयास किया। इस मामले में सोमवार को आयोजकों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट व धमकाने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आयोजक समिति बेतालेश्वर सेवा समिति के सचिव अधिवक्ता दीप रिखाड़ी ने बताया कि चार दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार रात्रि करीब 9 बजे रात्रि के भोजन के दौरान कुछ स्थानीय लोगों का किसी बात पर यहां पहुंचे खिलाड़ियों व कोच से विवाद हो गया। इस पर आयोजकों एवं पुलिस की मौजूदगी में रात्रि 12 बजे के करीब तक चली समझौता वार्ताओं के बाद विवाद सुलझा दिया गया।
लेकिन आरोप है कि आयोजकों एवं पुलिस कर्मियों के लौटने के बाद रात्रि करीब दो-ढाई बजे एक बार फिर स्थानीय युवा खिलाड़ियों के कैंप में आ गए और तमंचे लहराकर वहां आग लगाने का प्रयास किया। इस पर फिर आयोजकों ने किसी तरह उन्हें शांत कराया।
(Crime Nainital) इस मामले में सोमवार को आयोजन संपन्न होने के बाद आयोजन समिति की ओर से बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा तथा उत्तराखंड बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण व सचिव गोपाल सिंह खोलिया ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकाने, मारपीट सहित कई अन्य आरोपों में पुलिस को तहरीर दी।
इस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि इस मामले में बेतालघाट थाने के प्रभाी मनोज नयाल ने सोमवार को संबंधित लोगों के बयान भी लिए। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
नैनीताल : अभी-अभी नगर में विदेशी माउजर से फायर झोंकने की सूचना, अभी पुष्टि नहीं…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जुलाई 2022। सैलानियों से भरी सरोवरनगरी नैनीताल में अभी-अभी थोड़ी देर पहले ठंडी सड़क पर चार लोगों द्वारा विदेशी माउजर से हवा में फायर झोंकने की सूचना से हड़कंप मच गया। लेकिन घटना की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लेकिन घटना की पुष्टि नहीं हुई।
मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मौके पर लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनने की पुष्टि भी नहीं की। अलबत्ता, बताया कि कुछ लोग यहां बैठकर शराब पी रहे थे। ऐसे कोई लोग भी मौके पर नहीं मिले।
इससे पहले शाम करीब साढ़े़ पांच ठंडी सड़क पर नैना देवी मंदिर के पास चार युवकों द्वारा विदेशी माउजर से हवा में फायर झोंकने की सूचना आई थी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : हल्द्वानी में रात्रि में दो गुटों में पथराव, कई वाहन क्षतिग्रस्त, तीन लोग हिरासत में
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 जून 2022 (Crime Nainital)। हल्द्वानी गांधीनगर में बीती रात्रि शिव मंदिर के पास दो गुटों में जमकर पथराव होने का समाचार है। बताया गया है कि पुलिस के सामने भी दोनों गुटों ने पथराव किया। पुलिस ने किसी तरह हल्का लाठी चार्ज कर दोनों गुटों को भगाया, और दोनों गुटों के तीन लोगों को दबोच लिया।
(Crime Nainital) मामले में एक महिला सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पथराव में कम से कम पांच गाड़ियों के शीशे भी टूट गए है। इनके मालिकों ने भी पुलिस में अलग से अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि लगभग सवा नौ बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि गांधीनगर में दो पक्षों में झगड़े के बाद पथराव किया जा रहा है। इस पर वनभूलपुरा के उप निरीक्षक सादिक हुसैन चीता कर्मी आरक्षी मो. अतहर व मो. अजहर के साथ मौके पर पहुंची।
(Crime Nainital) वहां शिव मन्दिर गाँधीनगर के पास वार्ड नंबर 27 निवासी प्रशांत कुमार, उसका भाई अश्विनी कुमार, संजय उर्फ चीता, एकता व दूसरे गुट में 21 वर्षीय अनुराग कुमार, रवि कुमार व अमृता तथा पांच से दस अन्य अज्ञात लोग एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे।
(Crime Nainital) पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पत्थरबाजी कर रहे 25 वर्षीय प्रशांत कुमार, 21 वर्षीय अनुराग कुमार व 20 वर्षीय रवि कुमार को पकड़ लिया। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले में पुलिस ने प्रशांत कुमार, अश्विनी कुमार, संजय उर्फ चीता, एकता व उनके पांच से दस अज्ञात साथियों व दूसरे पक्ष की ओर से अनुराग कुमार, रवि कुमार, अमृता व उनके 5 से दस अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 160, 336, 337 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(Crime Nainital) इसके अलावा गांधीनगर निवासी नितिन चौधरी व एक अन्य व्यक्ति की ओर से पथराव में उसके पांच वाहनों के क्षतिग्रस्त होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : नैनीताल : छात्रा से छेड़छाड़, मारपीट व मोबाइल लूट, नाबालिग लड़का पकड़ा गया…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जून 2022 (Crime Nainital)। नगर के अयारपाटा क्षेत्र में शुक्रवार दिन में डीएसबी कॉलेज से अपने घर को जा रही थी मल्लीताल निवासी छात्रा के हाथ से अज्ञात युवक उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया, साथ ही उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को एक नाबालिग किशोर को उसके द्वारा लूटे गए मोबाइल फोन के साथ दबोचा है।।
(Crime Nainital) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 10 जून को वह कॉलेज से अपने घर लौट रही थी, तभी लैंगडेल होटल के पास रास्ते में किसी अज्ञात लड़के ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया तथा उससे मारपीट तथा छेड़खानी की तथा मौके से मोबाइल छीन कर फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली मल्लीताल में अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 354 व 323 के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
(Crime Nainital) पुलिस के अनुसार इस मामले में सूखा ताल मल्लीताल निवासी एक विधि विवादित किशोर सैंट जॉन्स चर्च के मैदान के पास से लूटे हुए मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया। इस पर पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 411 की बढ़ोतरी की है तथा किशोर को मेडिकल के पश्चात किशोर न्याय बोर्ड हल्द्वानी के समक्ष पेश किया गया है।
(Crime Nainital) पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरीश सिंह, आरक्षी राधेश्याम लोहनी, गुरजंट व होमगार्ड प्रेम कुमार शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : तीन महिलाओं के पर्स खोए, एक पर्स के साथ पकड़ा गया व्यक्ति खुद को अधिवक्ता बताने लगा..
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जून 2022 (Crime Nainital)। नगर में महिलाओं के पर्स खोने व चोरी होने की तीन घटनाए सामने आई है। एक व्यक्ति को एक पर्स के साथ पकड़ लिया गया है।
(Crime Nainital) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को तल्लीताल में गाजियाबाद निवासी नेहा गुप्ता का पर्स एक व्यक्ति उठाकर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर राहगीरों व पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान व्यक्ति स्वयं को अधिवक्ता बताकर बैग सड़क में गिरा होने की कहानी बताने लगा। इस पर पुलिस उसे थाने ले आई। जबकि नेहा के पति सौरभ गुप्ता ने पुलिस को उसके खिलाफ तहरीर दी।
(Crime Nainital) एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि पकड़े गये आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी किया गया पर्स व सामान बरामद कर लिया गया है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
(Crime Nainital) इसके अलावा भी तल्लीताल क्षेत्र में एक छात्रावास में रहने वाली वैष्णवी साह का पर्स खो गया। बाद में बैग बस स्टेशन के पास मिल गया, लेकिन उसमें रखे साढ़े तीन हजार रुपये गायब हो गए। इसके अलावा दिल्ली निवासी रेशमा का पर्स भी खो गया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital): ‘नवीन समाचार एक्सक्लूसिव’-बड़ी घटना: तहसील से महत्वपूर्ण रजिस्टर चोरी, नाटकीय अंदाज में मिला
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जून 2022 (Crime Nainital)। जिला-मंडल मुख्यालय परिसर में स्थित तहसीलदार नैनीताल कार्यालय से संबंधित एक महत्वपूर्ण स्थायी अभिलेख का रजिस्टर बुधवार रात्रि दरवाजा तोड़कर चोरी हो गया। इससे पुलिस एवं प्रशासनिक मशीनरी में रात्रि में ही हड़कंप मच गया।
(Crime Nainital) गनीमत रही कि कुछ घंटों के बाद यह रजिस्टर पास ही में स्थिति परिवार न्यायालय के सोफे पर पड़ा मिल गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद इसे बरामद कर लिया है, तथा शीघ्र ही रजिस्टर को चुराने वाले को पकड़ लेने के भरोसा जताया है।
(Crime Nainital) प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे के आसपास अज्ञात व्यक्ति तहसील कार्यालय में दरवाजा तोड़कर घुसा और भीमताल क्षेत्र के भूमिधरी जमीनों के दाखिल खारिज व खतौनी आदि से संबंधित आर-6 रजिस्टर को चोरी कर ले गया।
(Crime Nainital) रात्रि करीब 10 बजे चौकीदार से सूचना मिलने पर तहसीलदार नवाजिश खलीक सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और चौकीदार की सूचना पर तल्लीताल थाने में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।
(Crime Nainital) इधर गुरुवार को लगभग एक बजे यह रजिस्टर परिवार न्यायालय के सोफे पर यह रजिस्टर पड़ा मिल गया। सूचना मिलने पर पहुंची तल्लीताल थाना पुलिस ने रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया। चर्चा है कि स्थायी अभिलेख में छेड़छाड़ करने के बाद इसे वापस छोड़ा गया होगा।
(Crime Nainital) बहरहाल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने कहा कि मामले में जांच चल रही है। जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे, तद्नुसार कार्रवाई की जाएगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : नैनीताल में इसी वर्ष हुई डकैती की घटना के आरोपितों के खिलाफ जारी हुआ वारंट
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मई 2022 (Crime Nainital)। तल्लीताल थाने के अंतर्गत इसी वर्ष साथ हुई कार की चोरी-डकैती के मामले में थाना पुलिस ने दो आरोपितो के विरुद्ध न्यायालय से वारंट प्राप्त कर लिया है।
(Crime Nainital) वारंट भारतीय दंड संहिता की धारा 395, 412, 34 व 120बी के तहत वांछित आरोपित आवास विकास कालोनी सिकन्दरा आगरा उत्तर प्रदेश निवासी प्रियांक वर्मा पुत्र भूपेंद्र प्रताप सिंह व दोरेश कुमार सिँह उर्फ गौरव पुत्र राकेश कुमार सिंह के विरुद्ध न्यायालय से भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत जारी किया गया है।
(Crime Nainital) वारंट के अनुसार आरोपितों को आगामी 6 जून तक उपस्थित होने को कहा गया है। थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने कहा कि यदि आरोपित तय समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नही करते हैं तो न्यायालय से उनके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी कराकर नियमानुसार कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
(Crime Nainital) उल्लेखनीय है कि गत अप्रैल को हुई हरियाणा के साथ पांच लोगों द्वारा भवाली रोड पर कार लूट-डकैती की घटना हुई थी। पुलिस इस मामले में तीन आरोपितों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो लोग फरार हैं। अब पुलिस का उनकी गिरफ्तारी के लिए शिकंजा कसना शुरू हो गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : अजब हाल: नैनीताल में आधे घंटे की बारिश के दौरान बाइक गायब
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 10 मई 2022 (Crime Nainital)। सामान्यतया नगर में बाइक चोरी की घटनाएं रात्रि में सड़क किनारे खड़ी बाइकों के साथ होती हैं, लेकिन सोमवार शाम करीब सात बजे जब नगर में करीब आधे घंटे के लिए अचानक तेज बारिश आई, उस दौरान पास ही में बाइक मालिक की मौजूदगी में बाइक चोरी की घटना होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हैरत की बात यह भी घटना का करीब 18-20 घंटे गुजरने के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चला है।
(Crime Nainital) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडेन गैस में कार्यरत अजितेष बिष्ट उर्फ अज्जू का दावा है कि वह सोमवार शाम करीब सात बजे अपनी पल्सर 220 बाइक संख्या यूके04एक्स-9935 से बारापत्थर की ओर जा रहा था। धामपुर बैंड के पास अचानक बारिश आने से बाइक को वहीं सड़क किनारे छोड़ कर वह गैस गोदाम चला गया, और बारिश रुकने के बाद देखा तो बाइक गायब थी।
(Crime Nainital) अजितेश ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि तभी से पुलिस बाइक को ढूंढने का प्रयास कर रही है, किंतु बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : कोतवाली के पास ही रहने वाला निकला हाईकोर्ट के चिकित्सक के घर व शनि मंदिर में चोरी करने वाला
-पुलिस ने किया गिरफ्तार
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मई 2022 (Crime Nainital) । पुलिस एक महीने से भी अधिक समय पहले हुई जिस चोरी के खुलासे के लिए परेशान थी, उसे कोतवाली के पास ही रहने वाले चोर ने अंजाम दिया था। यही नहीं, उसने ही दो दिन पहले शनि मंदिर के चढ़ावे पर हाथ साफ किया था।
(Crime Nainital) नगर की बीएसएनएल कालोनी में गत 26 मार्च को उच्च न्यायालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत डॉ. गणेश शंकर के घर में घुसकर पर्स व अन्य सामान चोरी हो गया था। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा कर दिया है।
(Crime Nainital) मल्लीताल के कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक हरीश सिंह के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले कोतवाली के पास ही गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में रहने वाले 19 वर्षीय देव जाटव पुत्र रघुवीर एवं मूलतः नेपाल एवं वर्तमान में रिक्शा स्टैंड मल्लीताल के पास रहने वाले सागर गुरुंग पुत्र काजीमान गुरुंग को मेट्रोपाल होटल कंपाउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
(Crime Nainital) उनके पास से चोरी के 2030 रुपए एवं पीड़ित के आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति व घटना में ताला तोड़ने के लिए प्रयुक्त जमूरा भी बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 454 व 380 के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
(Crime Nainital) आरोपित देव जाटव द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने ही गत 30 अप्रैल की रात्रि में ठंडी सड़क स्थित शनि देव मन्दिर में दान पात्र का ताला तोड़कर उसमे से चढ़ावे के पैसे भी चुरा लिए थे जो उसने खर्च कर दिए हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी तारा कंबोज व जगदीश प्रसाद भी शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : नैनीताल: शनि मंदिर के दान पात्र से चढ़ावा चोरी
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मई 2022 (Crime Nainital)। नगर के ठंडी सड़क स्थित शनि देव मंदिर में दानपात्र से चढ़ावा चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मंदिर प्रबंधन की ओर से इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है।
(Crime Nainital) मंदिर के व्यवस्थापक हेम जोशी की ओर से बताया गया है कि रविवार रात्रि चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर नगदी गायब कर दी है। मंदिर के अन्य ताले तोड़ने का भी प्रयास किया गया है। यह भी कहा है कि क्षेत्र में लगातार अराजक तत्वों की सक्रियता बढ़ रही है।
(Crime Nainital) लिहाजा उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गश्त किए जाने की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह की ओर से बताया गया है कि मामले में जांच की जा रही है। करीब 350 रुपए का चढ़ावा चोरी होने की बात प्रकाश में आया है। मंदिर एवं आसपास के सभी सीसीटीवी लंबे समय से बंद बताए गए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : चाचा ने भतीजे से की मारपीट, साथ ही झोंक दिया फायर
नवीन समाचार, कालाढूंगी, 16 अप्रैल 2022 (Crime Nainital) । नैनीताल जनपद के कालाढूंगी में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई के खिलाफ अपने पुत्र पर जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Crime Nainital) थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार को राजेश्वर सिंह पुत्र स्वर्गीय बलराज सिंह निवासी नया गांव चंदन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि शनिवार को उसका पुत्र अमृत सिंह अपने खेत में आवारा जानवरों से रखवाली कर रहा था, इस दौरान उसके भाई राजदीप सिंह ने अमृत सिंह यानी अपने भतीजे के साथ मारपीट की और अपनी लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की नीयत से उस पर फायर झोंक दिया।
(Crime Nainital) गनीमत रही कि गोली अमृत को नहीं लगी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और विवेचना उपनिरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट को दी गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : नैनीताल : अवैध बंदूक व कारतूसों के साथ एक गिरफ्तार
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अप्रैल 2022 (Crime Nainital) । तल्लीताल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध बंदूक व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार की देर शाम एसएसपी सहित उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर लगातार चलाए जा रहे निरीक्षण व सतर्कता अभियान के तहत थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर अपनी टीम के साथ यह सफलता मिली।
(Crime Nainital) निरीक्षण के दौरान रूसी बाइपास पुल के पास से एक व्यक्ति को एक अल्टो-800 कार संख्या यूके04क्यू-6224 से एक 12 बोर की अवैध पोनिया बंदूक व 12 बोर के ही तीन अवैध तीन कारतूस ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति की पहचान 30 वर्षीय हिंदेश्वर मोमी पुत्र हरिकिशन मोमी निवासी वामदेवपुर धमोला थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल के रूप में हुई।
(Crime Nainital) उसके विरुद्ध थाना तल्लीताल में अवैध शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत दो अभियोग पंजीकृत किया गया। शनिवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद जोशी, आरक्षी राजकुमार व चीता मोबाइल आरक्षी शिवराज राणा शामिल रहे। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : नैनीताल में जेबकतरे ! रिक्शे की लाइन में लगे सैलानी का पर्स गायब
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अप्रैल 2022 (Crime Nainital)। ऐसा लगता है कि सरोवरनगरी में सीजन की शुरुआत होने से पहले ही जेबकतरे सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को नगर के मल्लीताल रिक्शा स्टेंड पर एक सैलानी का करीब 10 हजार रुपयों एवं चालक लाइसेंस जैसे जरूरी कागजातों से भरा पर्स गायब होने का मामला प्रकाश में आया है।
(Crime Nainital) पुलिस की कोशिशों के बावजूद कई घंटों बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इससे नगर में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
(Crime Nainital) प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे दिल्ली निवासी पर्यटक ने मल्लीताल रिक्शा स्टेंड बूथ से रिक्शे का टिकट खरीदा और पर्स को जेब में रखा। किंतु रिक्शे में बैठकर कुछ ही दूर आगे चलने पर उन्हें अपना पर्स गायब होने का आभास हुआ।
(Crime Nainital) इस पर उन्होंने रिक्शा वापस लौटाकर पर्स ढूंढने का प्रयास किया व रिक्शा स्टेंड पुलिस चौकी को सूचना दी। इस पर पुलिस तत्काल ही सक्रिय होकर पर्स की तलाश में जुटी। लेकिन उप निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक खोए पर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई है। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : दिन दहाड़े हाईकोर्ट के पास घर में चोरी
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मार्च 2022 (Crime Nainital)। शनिवार को नगर में दिनदहाड़े चोरी की घटना प्रकाश में आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत डॉ. गणेश शंकर पुत्र गोविंद राम मल्लीताल स्थित बीएसएनल के टाइप 3 भवन में रहते हैं।
(Crime Nainital) शनिवार को वह अपने कार्य पर और राजकीय पॉलिटेक्निक में शिक्षिका के पद पर कार्यरत उनकी पत्नी अंजली आज प्रातः साढ़े नौ बजे अपने घर से ऑफिस के लिए निकले थे। दिन में लगभग साढ़े 12 बजे जब वह वापस आए तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा बच्चे के पर्स से लगभग चार हजार रुपए तथा सोने की अंगूठी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई थी।
(Crime Nainital) उन्होंने मल्लीताल कोतवाली में इसकी लिखित शिकायत की। इस पर कोतवाली मल्लीताल में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : कैमरे में चोरी करते कैद हुआ बच्चा
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मार्च 2022 (Crime Nainital) । सरोवरनगरी में एक बच्चा पहले बाल सुलभ शैतानी में छोटी-मोटी चोरियों के बाद अब आदतन चोरी करने लगा है। वह सीसीटीवी में एक दुकान के बाहर से फ्रूटी की पूरी पेटी चोरी करता हुआ कैद हुआ है।
(Crime Nainital) बताया जा रहा है कि यह वीडियो मल्लीताल स्थित हरिप्रिया जनरल स्टोर के सीसीटीवी का सुबह करीब पौने सात बजे का है, जिसमें बच्चा दुकान के बाहर से फ्रूटी की पूरी पेटी ले जाता साफ नजर आ रहा है। फ्रूटी के डीलर शीतल तिवारी ने बताया कि नगर में हमेशा से सुबह सामानों की आपूर्ति कर दुकानों के बाहर रखी जाती हैं। बाद मंे दुकान खुलने पर दुकान स्वामी सामान अंदर रख लेते हैं।
(Crime Nainital) लेकिन इधर काफी समय से दुकानों के बाहर रखा सामान गायब हो रहा है। खासबर इधर हाल में बनारसी पान भंडार एवं हॉल एंड कोल्ड कैफे की दुकानों से भी फ्रूटी एवं अन्य सामग्री चोरी हुई थी। जबकि आज यह बच्चा सीसीटीवी में कैमरे में कैद हुआ है। उन्होंने पुलिस को भी इसकी जानकारी देकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए जाने की आवश्यकता जताई है। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Crime Nainital) : महिला के घर के बाहर गोली लगने से युवक की मौत के मामले में कुछ-कुछ साफ़ हुई स्थिति…
-घर के अंदर से बरामद हुआ मृतक का बैग व लैपटॉप आदि, वसीयत में अपनी संपत्ति महिला व उसकी बेटियों के नाम करने का जिक्र
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 मार्च 2022 (Crime Nainital) । नगर के मल्लीताल गोपाला सदन क्षेत्र में बीते शुक्रवार यानी चार मार्च को एक युवक का सीने में गोली लगने से खून से लथपथ शव मिला था। इस मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
(Crime Nainital) ‘नवीन समाचार’ ने पूर्व में इस मामले में एक एक्सक्लूसिव खुलासा किया था कि गोली दिल के पास सटाकर चलाई गई थी और गोली उसके दिल और गुर्दे को फाड़ते हुए बाहर निकल गई थी, अब इस मामले एक और नया खुलासा हुआ है, जिसके बाद युवक की मौत की कहानी कुछ-कुछ साफ होती नजर आ रही है।
(Crime Nainital) मामले के विवेचनाधिकारी हरीश सिंह ने बताया कि मृतक सौरभ का सूटकेश, लेपटॉप, पेन ड्राइव, हार्ड ड्राइव और अन्य सामान महिला के पास से बरामद हुआ है। साथ ही बैग में पुलिस को सौरभ द्वारा करवाया गया वसीयतनामा और लेपटॉप में कई वीडियो भी मिले हैं। दो लोगों की गवाही के साथ नोटरी कराए गए वसीयतनामे में युवक पूरे होशो हवाश में अपनी चल-अचल और अर्जित संपत्ति महिला और उसकी बेटियों के नाम करने की बात कर रहा है।
(Crime Nainital) यह यह भी कह रहा है कि महिला ने उसे पढ़ाई के लिए चार लाख रुपए दिए थे, जिसे वह लौटा नहीं पाया। यह सारा सामान महिला ने पुलिस को उपलब्ध कराते हुए दावा किया है कि तीन मार्च की शाम जब वह अपने घर लौटी तो कोई व्यक्ति यह सामान उसके घर के बाहर छोड़ गया था। गौरतलब है कि तीन मार्च की रात्रि ही मृतक सौरभ के महिला के घर आया था और चार मार्च की सुबह उसका शव महिला के घर के बाहर मिला था।
(Crime Nainital) पुलिस का यह भी मानना है कि सौरभ को महिला के शादीशुदा और दो बेटियों की मां होने की भी पूरी जानकारी थी। वह महिला को पाना चाहता था। लेकिन महिला द्वारा उसका नंबर ब्लॉक कर दिए जाने से वह बेहद आहत था। इस कारण वह अपने घर से कनाडा जाने की झूठी कहानी बताकर यहां आत्महत्या करने की बात सोचकर ही तमंचा लेकर और महिला व उसकी बेटियों के नाम पर वसीयतनामा बनाकर आया था।
(Crime Nainital) यह अलग बात है कि उसकी वसीयत का तभी कुछ अर्थ है, जब महिला उससे कुछ लेना चाहे और मृतक के पिता ने पहले ही उसके नाम कोई पैतृक संपत्ति दी हो या उसने कोई संपत्ति अर्जित की हो। अलबत्ता, चूंकि अब तक मृतक के परिवार की ओर से पुलिस में कोई तहरीर भी नहीं दी गई है, जबकि पूर्व में वह हत्या की बात कह रहे थे। लेकिन घटना के चार-पांच दिन के बाद भी उनकी ओर से भी लौटकर कोई तहरीर नहीं दी गई है। ऐसे में पुलिस की कहानी ही मजबूत लगती जा रही है।
(Crime Nainital) उल्लेखनीय है कि नगर के मल्लीताल गोपाला सदन क्षेत्र में शुक्रवार को आईबी के अधिकारी अनिल पांडे के घर के बाहर 26 वर्षीय सौरभ पांडे पुत्र रामलखन पांडे निवासी हनुमानगढ़ मार्केट, थाना सिंघानिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान, मूल निवासी गोला गोरखनाथ लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश का शव पड़ा मिला था।
(Crime Nainital) शव के पास मृतक का मोबाइल फोन, 315 बोर का तमंचा और कारतूस के खोखे तथा उसके पास करीब 6 हजार रुपए की नगदी भी मिली थी। इस मामले यह खुलासा भी हुआ है कि मृतक का करीब चार वर्ष से नगर के एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट कॉलेज में संगीत की 49 वर्षीय शिक्षिका से संगीत के एक ऑनलाइन माध्यम से संपर्क था।
(Crime Nainital) महिला की ओर से पुलिस को बताया था कि मृतक ने उससे पूर्व में करीब चार लाख रुपए लिए थे, किंतु न लौटाने पर महिला ने उसका नंबर ब्लॉक कर उससे बात करनी बंद कर दी थी। इस कारण वह पांच दिन पूर्व महिला से मिलने नगर में आया था। यहां उसने स्कूटी भी किराये पर ली थी। दो दिन पूर्व महिला से बाजार में मिलने के बाद वह उसके घर तक पहुंच गया।
(Crime Nainital) रात्रि साढ़े तीन बजे तक वह महिला से ऑनलाइन चौटिंग करता रहा। चैटिंग में उसका आखिरी शब्द ‘सॉरी’ था। इसके बाद सुबह उसका गोली लगने से मृत शरीर मिला, लेकिन घर के भीतर और आसपास किसी ने भी गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। सीने पर गोली मारने को लेकर भी मौत की गुत्थी हत्या व आत्महत्या में उलझी हुई थी।
(Crime Nainital) आगे शनिवार को उसके भाई कौत्स पांडे, चचेरे भाई अमित एवं रिश्तेदारी में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता सहित चार लोगों के आने के बाद पोस्टमार्टम से पहले शव को अस्पताल लाकर एक्सरे किया गया। जिसमें शरीर के भीतर कोई गोली नहीं होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद तीन चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान परिजनों ने कहा कि उन्हें महिला से संबंधों की जानकारी थी।
(Crime Nainital) वह लैपटॉप और सूटकेश लेकर यहां आया था और उसे शनिवार को ही नौकरी के लिए कनाडा जाना था। यह सामान भी तब तक नहीं मिला था। उन्होंने सौरभ द्वारा आत्महत्या किए जाने से इंकार करते हुए उसकी हत्या किए जाने का आरोप भी लगाया। बताया जा रहा है कि यह सामान ही किसी होटल के बजाय अब मृतका के घर से मिला है।
(Crime Nainital) इधर कोतवाल प्रीतम सिंह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि पुलिस पहले दिन से मामले को आत्महत्या का बता रही है।
(Crime Nainital) गौरतलब है कि मृतक के भाई कौत्स पांडे के अनुसार सौरभ भोपाल से जेनेटिक एंड ब्रीडिंग विषय पर पीएचडी कर रहा था। सौरभ का चयन कनाडा की एक निजी कंपनी में हुआ था और पांच मार्च को उसे कनाडा के लिए रवाना होना था। उन्होंने बताया कि सौरभ घर से भोपाल में पीएचडी संबंधित काम पूरा करने की बात कहकर निकला था, तब उसके पास दो ब्रीफकेस और लैपटॉप भी था।
(Crime Nainital) उसके नैनीताल आने की जानकारी परिवार में किसी को नहीं थी। वह नैनीताल कब और कैसे पहुंचा इस बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं है। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : डीआईजी ऑफिस के पास दुकान में चोरी ! आगजनी…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 28 फरवरी 2022। जिला-मंडल मुख्यालय में बीती रात्रि कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक यानी डीआईजी आवास के पास एक दुकान में चोरी और आगजनी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
(Crime Nainital) क्षेत्रीय सभासद मनोज साह जगाती ने डीआईजी आवास के पास इस तरह की घटना होने पर चिंता जताते हुए बताया कि दुकान से करीब 50 हजार रुपए से अधिक का सामान और करीब 4 हजार रुपए की नगदी गायब हुई है। साथ ही दुकान में आग भी लगाई गई है। देखें घटना का वीडियो:
बताया गया है कि नगर के अयारपाटा क्षेत्र में नैनी रिट्रीट होटल के पास दीप्ति जोशी की दुकान है। दुकान स्वामी ने शीघ्र ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन शुरू होने के दृष्टिगत दो-तीन दिन पूर्व ही करीब 50 हजार रुपए का सामान दुकान में रखा था। इस कारण दुकान में चोरी से अधिक नुकसान हुआ है। चोर दुकान तोड़ने के लिए प्रयुक्त सब्बल वहीं छोड़ गए हैं। दुकान में आग भी लगाई गई है।
दूसरी ओर नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने घटना को आपसी रंजिश का संभावित मामला बताते हुए चोरी की घटना से इंकार किया है। कहा कि गुटखे के पैकेज जलाए गए हैं। मामले में जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर दुकान में नुकसान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 427 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।