नवीन समाचार, देहरादून, 10 फरवरी 2024 (Criminal shot in Police encounter)। देहरादून पुलिस की नियमित चेकिंग के दौरान सामने आये एक संदिग्ध बदमाश को पुलिस से मुठभेड़ में गोली (Criminal shot in Police encounter) लगने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोगपुर रोड पर चेकिंग के दौरान बदमाश पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल से भागने लगा।
शक होने पर पुलिस ने संदिग्ध बदमाश का पीछा किया तो बदमाश ने जंगल की ओर पहुंचकर पुलिस पर फायर झोंक दिया। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है।
0 हजार रुपए का इनाम था (Criminal shot in Police encounter)
रानीपोखरी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में गिरफ्तार किये गये आरोपित का नाम मुस्तकीम है। वह चांदखेड़ी थाना दिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उस पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। आरोपित वर्ष 2021 में पटेल नगर थाना क्षेत्र से बच्ची के अपहरण कर दो लाख की फिरौती मांगने के मामले में वांछित है। पुलिस ने आरोपित के पास से 315 बोर का देसी तमंचा व बिना नंबर की बाइक बरामद की है। (Criminal shot in Police encounter)
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल एवं घायल बदमाश से पूछताछ की जा रही है। (Criminal shot in Police encounter)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।