मजदूरी करने वाले दूसरे धर्म के युवक ने खुद को होटल मालिक बताकर युवती को फंसाया, आपत्तिजनक तस्वीरें भी लीं… (Dehradun : Dharm-Vyavsay badalkar)
नवीन समाचार, देहरादून, 29 मई 2023। देहरादून निवासी दूसरे धर्म के युवक पर अपनी हिंदू के रूप में पहचान बताकर एक युवती से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करने और बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। मामले में यह बात भी सामने आई है कि आरोपित युवक मजदूरी करता है, लेकिन उसने खुद को होटल का मालिक बताया था। साथ ही खुद को इंटर मीडिएट पास भी बताया था लेकिन वह हाईस्कूल फेल निकला है। यह भी पढ़ें : बड़ा सुखद समाचार: देहरादून के बाद अब कुमाऊं मंडल के दो स्टेशनों काठगोदाम-टनकपुर से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव..
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार निकटवर्ती ग्राम मेंहूवाला खालसा निवासी फैजान नाम का आरोपित युवक केरल में मजदूरी करता है, लेकिन उसने सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान की एक युवती से दोस्ती की। खुद को हिंदू, इंटर पास और गोवा में स्थित एक होटल का मालिक बताया। युवती युवक के झांसे में आ गई और उसने युवक से शादी करने की इच्छा जताई। यह भी पढ़ें : शर्मनाक मामला: शिक्षक ने फेल करने की धमकी देकर छात्रा से मांगे निजी फोटो व वीडियो (Pithauragarh :
अच्छी बात यह रही कि इस मामले में पीड़िता के पिता अपनी बेटी को लेकर युवक के मेंहूवाला खालसा स्थित घर देखने पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि आरोपित युवक गैर हिंदू है, और उसका वास्तविक नाम फैजान है। यह भी पता चला कि वह केरल में मजदूरी करता है। उसने खुद को इंटर पास बताया था। जबकि वह हाईस्कूल फेल है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता
इस पर युवती के पिता ने युवक पर आरोप लगते हुए पुलिस को तहरीर देकर कहा कि आरोपित युवक ने सोशल मीडिया पर अपना धर्म और व्यवसाय बदलकर उसकी बेटी से दोस्ती की और बेटी की आपत्तिजनक तस्वीरें भी ली है। युवक अब उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। बेटी के विरोध करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह दुर्घटना में पति सहित दो की मौत, पत्नी घायल
कोतवाली प्रभारी इंस्पैक्टर संजय कुमार ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2018 और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (Dehradun : Dharm-Vyavsay badalkar) (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।