‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

राज्य स्थापना दिवस पर सीएम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से इंकार के बावजूद नैनीताल जनपद में ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ भी तय…

Uttarakhand Map

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 नवंबर 2024 (Despite CMs refusal Cultural program in Nainital) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्य स्थापना दिवस पर सल्ट में हुई बस दुर्घटना के दृष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित न करने की घोषणा के बीच नैनीताल जनपद में इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं, जिसमें सांसकृतिक कार्यक्रम भी तय बताये गये हैं। रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की अध्यक्षता में इस हेतु बैठक आयोजित हुई। देखें विडिओ सीएम ने क्या कहा :

(Despite CMs refusal Cultural program in Nainital)6 से 12 नवंबर तक सप्ताह भर मनाई जाएगी राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (Despite CMs refusal Cultural program in Nainital)

प्रशासनिक विज्ञप्ति से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक के बाद श्री चौहान ने बताया राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ 6 से 12 नवंबर तक सप्ताह भर मनाई जाएगी। इस दौरान विद्यालयों, कॅालेजों, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 6 नवम्बर को स्वच्छता कार्यक्रम, 7 नवम्बर को उत्तराखंड प्रवासी कार्यक्रम, 8 विभिन्न को खेल प्रतियोगिताएं, 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर नैनीताल के डीएसए मैदान में सुबह 7 बजे से मैराथन दौड़, सुबह 8 बजे चिड़ियाघर रोड स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलकारियों व शहीदों की गौरव गाथा के कार्यक्रम किए जाएंगे।

इसके पश्चात नैनी झील में नौकायन-सेलिंग रिगाटा, डीएसए मैदान में विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी के स्टॉल एवं मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां, छोलिया, विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों, फूड स्टॉल, कृषि, लखपति दीदी, विरासत प्रदर्शनी और स्टार नाइट का आयोजन किया गया जाएगा।

10 और 11 नवम्बर को कृषि कल्याण, बाल विकास के तहत आगनबांडी केंद्रों में कार्यक्रम और 12 नवम्बर को इगास पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक-अपराध हरबंस सिंह, एसडीएम केएन गोस्वामी, पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी व लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना आदि मौजूद रहे। (Despite CMs refusal Cultural program in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Despite CMs refusal Cultural program in Nainital, Nainital News, Rajya Sthapana Diwas, Shok, Bus Accident, Cultural programs on the State Foundation Day, Despite the CM’s refusal to perform cultural programs on the State Foundation Day, cultural programs were also scheduled in Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page