नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मई। नैनीताल निवासी डिजिटल कंटेंट निर्माता डॉली सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर नजर आई हैं। भले सामान्यतया डॉली नैनीताल के लिए बहुत पहचाना हुआ नाम न हों, लेकिन वह अपने ब्लॉग ‘स्पिल द सैस के माध्यम से देश भर के अपने करीब 1.6 मिलियन प्रशंसकों को लगातार नए फैशन ट्रेंड के साथ अपडेट करती हैं और खासकर युवा पीढ़ी में अपनी बड़ी पहचान रखती हैं। एक छोटे शहर से निकल कर कम समय में 29 वर्ष की उम्र में प्रसिद्धि की ऊंचाई पर पहुंचना बड़ी बात है। यह भी पढ़ें : युवक को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, फिर…
2023 के फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन 29 वर्षीय डॉली सिंह ने डिजाइनर जोड़ी-अबू जानी व संदीप खोसला द्वारा तैयार एक प्राचीन सफेद पहनावा पहना। उसके पहनावे में सामने की ओर मोतियों के अलंकरण के साथ एक लिपटी हुई स्कर्ट थी। इस पहनावे में वह एक परी या अपने नाम के अनुरूप डॉल या गुड़िया जैसी लग रही थी। यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर लंबे समय से बनाता रहा शारीरिक संबंध, गर्भपात भी कराया, फिर महंगा पड़ा शादी से इंकार
डॉली ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से कोर्स किया है। इसके बाद वह ब्लॉगिंग के जरिए नित नये फैशन ट्रेंड्स को सामने रखती हैं। डॉली ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की श्रृंखला “भाग बेनी भाग” में स्वरा भास्कर की दोस्त कापी कपाड़िया के चरित्र को निभाया है। ‘मॉडर्न लव मुंबई में भी उनकी भूमिका थी। यह भी पढ़ें : विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल….
डॉली इंटरनेट पर अपनी मम्मी से प्रेरित राजू की मम्मी, साउथ दिल्ली गर्ल, गुड्डी भाभी, जीनत, श्री, बुधवार जैसे रोचक और लोकप्रिय किरदारों के माध्यम से साथ देश की सबसे लोकप्रिय और चर्चित कंटेंट क्रिएटर्स में से एक बन गई हैं। हाल में उनके कोलगेट और लेज के विज्ञापन भी बहुत चर्चित रहे हैं। यह भी पढ़ें : स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरवर्ग, विराट कोहली को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले बाबा नीब करौरी व उनके कैंची धाम के बारे में सब कुछ
डॉली के माता-पिता राजकुमार और राजबाला नैनीताल के मॉल रोड स्थित अपना बाजार में नैनीताल की पहचान व स्मारक सामग्री मानी जाने वाली मोमबत्तियां और अन्य उपहार की वस्तुओं की दुकान चलाते हैं। डॉली सिंह के बचपन का काफी हिस्सा भी नैनीताल में बीता है। अपने बचपन के दौर में उन्होंने यहां खुद मोमबत्तियां भी बनाई हैं। यह भी पढ़ें : हद है, शादी के 27 साल बाद पत्नी की ‘पर्सनल लाइफ’ बनी पति के लिए मुसीबत, पत्नी के दोस्त पति को धमका रहे, पत्नी भी कर रही पति से मारपीट
अपने पिछले दौर को याद करते हुए वह बताती हैं कि तब उनके पास केवल दो जोड़ी कपड़े थे लेकिन आज पूरा वार्डरोब है, जिसके जरिए वह अपने फॉलोवर्स को नए-नए फैशन ट्रेंड्स बताती हैं। नैनीताल की उनकी दुकान पर अब उनके कई प्रशंसक उनके ब्रांड नाम की मोमबत्ती खरीदने भी पहुंचते हैं। यह भी पढ़ें : पत्रकारिता को किया कलंकित, कथित पत्रकार रंगदारी लेने के आरोप में गिरफ्तार, पहले से जेल भी जा चुके, पत्रकार होने पर संदेह
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।