डीएसबी परिसर की बबीता व शौकीन का लोक सेवा आयोग से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन, विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखी गईं समस्याएं…
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2024 (DSB campus students selected as Asst Professor)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के समाजशास्त्र विभाग के दो विद्यार्थियों बबीता आर्य तथा शौकीन का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से समाज शास्त्र विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है। बबीता और शौकीन दोनों नेट जेआरएफ हैं। बबीता जागर विषय पर विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति जोशी के निर्देशन में तथा शौकीन डॉ. प्रियंका रूवाली के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सीमा चौहान एवं समाजशास्त्र विभाग की प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका रुवाली, डॉ. सरोज पालीवाल तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय पुरातन सेल अध्यक्ष डॉ.बी एस कालकोटी, उपाध्यक्ष डॉ.एसएस सामंत आदि ने उन्हें बधाई एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
कूटा ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर रखीं प्राध्यापकों की समस्याएं (DSB campus students selected as Asst Professor)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा ने उत्तराखंड विधान सभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से शिष्टाचार भेंट कर मां नंदा-सुनंदा का चित्र भेंट किया और उन्हें शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने यूजीसी के नियमानुसार उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के रूप में 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके प्राध्यापकों को 15वां वेतन स्तर व संविदा अतिथि शिक्षकों को 57,700 प्रतिमाह देने तथा उच्च न्यायालय ने निर्णयानुसार संविदा-अतिथि शिक्षकों के रूप में 10 वर्ष कार्य कर चुके शिक्षकों का नियमितीकरण करने का शासनादेश जारी करने की मांग की।
इसके अलावा अवकाशकालीन कर्मियों को पूर्व की तरह ग्रीष्म तथा शीत अवकाश 60 दिन करने अथवा अन्य राज्य कर्मचारियों की भांति 31 दिन का उपार्जित अवकाश देने व पुरानी पेंशन योजना फिर से प्रारंभ करने का अनुरोध भी किया। इसके अलावा नैनीताल शहर की सड़कों के गड्ढे भरवाने के आदेश करने का भी अनुरोध किया। शिष्टमंडल में कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ विजय कुमार तथा भाजपा के नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट व उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट इत्यादि भी शामिल रहे। (DSB campus students selected as Asst Professor)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (DSB campus students selected as Asst Professor, Kumaon University, Assistant Professor, DSB campus Nainital, Assistant Professor, Babita Arya, Shaukeen, Selected for the post of Assistant Professor, Problems, Speaker of the Assembly, Ritu Khanduri,)