‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

डीएसबी परिसर की बबीता व शौकीन का लोक सेवा आयोग से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन, विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखी गईं समस्याएं…

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2024 (DSB campus students selected as Asst Professor)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के समाजशास्त्र विभाग के दो विद्यार्थियों बबीता आर्य तथा शौकीन का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से समाज शास्त्र विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है। बबीता और शौकीन दोनों नेट जेआरएफ हैं। बबीता जागर विषय पर विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति जोशी के निर्देशन में तथा शौकीन डॉ. प्रियंका रूवाली के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे है।

(DSB campus students selected as Asst Professor)
सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित बबीता आर्य व शौकीन।

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सीमा चौहान एवं समाजशास्त्र विभाग की प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका रुवाली, डॉ. सरोज पालीवाल तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय पुरातन सेल अध्यक्ष डॉ.बी एस कालकोटी, उपाध्यक्ष डॉ.एसएस सामंत आदि ने उन्हें बधाई एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

कूटा ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर रखीं प्राध्यापकों की समस्याएं (DSB campus students selected as Asst Professor)

17d1e521105ab77a6baa9178068a1621 1533033456नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा ने उत्तराखंड विधान सभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से शिष्टाचार भेंट कर मां नंदा-सुनंदा का चित्र भेंट किया और उन्हें शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने यूजीसी के नियमानुसार उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के रूप में 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके प्राध्यापकों को 15वां वेतन स्तर व संविदा अतिथि शिक्षकों को 57,700 प्रतिमाह देने तथा उच्च न्यायालय ने निर्णयानुसार संविदा-अतिथि शिक्षकों के रूप में 10 वर्ष कार्य कर चुके शिक्षकों का नियमितीकरण करने का शासनादेश जारी करने की मांग की।

इसके अलावा अवकाशकालीन कर्मियों को पूर्व की तरह ग्रीष्म तथा शीत अवकाश 60 दिन करने अथवा अन्य राज्य कर्मचारियों की भांति 31 दिन का उपार्जित अवकाश देने व पुरानी पेंशन योजना फिर से प्रारंभ करने का अनुरोध भी किया। इसके अलावा नैनीताल शहर की सड़कों के गड्ढे भरवाने के आदेश करने का भी अनुरोध किया। शिष्टमंडल में कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ विजय कुमार तथा भाजपा के नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट व उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट इत्यादि भी शामिल रहे। (DSB campus students selected as Asst Professor)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (DSB campus students selected as Asst Professor, Kumaon University, Assistant Professor, DSB campus Nainital, Assistant Professor, Babita Arya, Shaukeen, Selected for the post of Assistant Professor, Problems, Speaker of the Assembly, Ritu Khanduri,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page