नवीन समाचार, नैनीताल, 25 फरवरी 2024 (Fagotsav in Nainital from 17th to 25th March)। नगर की सबसे पुरानी व ऐतिहासिक धार्मिक-सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा में रविवार को संस्था के द्वारा पिछले 26 वर्षों से मनाये जा रहे फागोत्सव के लिए महिला दलों के साथ बैठक हुई। बताया गया कि श्रीराम सेवक 1918 से होली का आयोजन करती आ रही है, जबकि फागोत्सव के रूप में होली महोत्सव मनाये जाने का यह 27वां वर्ष है।
अध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता तथा महासचिव जगदीश बवाड़ी के संचालन में हुई बैठक में तय हुआ कि फागोत्सव-2024 आगामी 17 मार्च को अपराह्न 2 बजे से महिला होली के साथ प्रारंभ होगा। आगे 18 मार्च को सुबह 11 बजे से तल्लीताल धर्मशाला से होली जलूस निकाला जायेगा और फागोत्सव का ऑपचारिक उद्घाटन अपराह्न 2 बजे श्रीराम सेवक सभा भवन में होगा। इस अवसर पर बाहरी महिला होल्यारों के दल प्रस्तुतियां देंगे।
टीमों के लिए नियम भी तय (Fagotsav in Nainital from 17th to 25th March)
19 मार्च को भी महिला होल्यारों की प्रस्तुतियां होगी, जबकि 20 मार्च को रंग धारण, चीर बंधन व आमला एकादशी के कार्यक्रम अपराह्न 1 बजे से, 21 मार्च को स्कूली बच्चों की प्रस्तुतिकरण, 22 मार्च को महिलाओं व पुरुषों की एकल होलियां, 23 मार्च को श्रीराम सेवक सभा के बाल कलाकारों की होली प्रस्तुतियां, 24 मार्च को रंगों से युक्त होली जलूस तथा चीर दहन एवं 26 मार्च को छलड़ी मनायी जायेगी। बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक टीम को अधिकतम 17 मिनट दिए जायेंगे तथा टीम में 10 सदस्य होने अनिवार्य होंगे। (Fagotsav in Nainital from 17th to 25th March)
बैठक में यह लोग रहे मौजूद (Fagotsav in Nainital from 17th to 25th March)
बैठक में सभा के संरक्षक गिरीश जोशी, बिमल चौधरी, बिमल साह, राजेंद्र बिष्ट, मुकुल जोशी, मिथिलेश पांडे, आशु बोरा, दिनेश भट्ट, प्रो. ललित तिवारी, सरिता त्रिपाठी खष्टी बिष्ट, रेखा जोशी, आशा बोरा, शांति, मंजू कांडपाल, तनुजा, वर्षा, सीमा पंत, विमला, अंजू, कांता, शीला, मुन्नी तिवारी, दीप्ति बोरा, कमला, गीता, मालती, कमला, कलावती असवाल, हेमलता, दीपिका बिनवाल, ज्योति साह, उर्मी, पूर्व सभासद प्रेमा अधिकारी मीनू साह, पूर्व सभासद, भारती साह, सुमन साह, डॉ. रेखा त्रिवेदी, कविता गंगोला, तारा राणा, मीनू बुधलाकोटी, रेनू, ज्योति भट्ट, मंजू भट्ट व हेमा पालीवाल आदि लोग शामिल रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fagotsav in Nainital from 17th to 25th March)