‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

हल्द्वानी गौलापार में 1 फर्जी (Farji) तरीके से चल रहे पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का खुलासा, संचालक एमडी गिरफ्तार….

0

Farji

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 28 दिसंबर 2023 (Farji)। हल्द्वानी में एक इंस्टीट्यूट के द्वारा दिल्ली के एक संस्थान के नाम पर 58 छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया, जबकि उस संस्थान से वह संबद्ध नहीं था। इनमें से एक छात्र की तहरीर पर अब पुलिस ने कॉलेज के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच भी कर रही है।

(Farji) बड़ी खबर(हल्द्वानी)फर्जी पैरामेडिकल डिग्री देने के मामले में एक गिरफ्तार.  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई।। - Uttarakhand City Newsपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा गौलापार स्थित डीपीएमआई यानी दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट के द्वारा छात्रों को पैरामेडिकल डिप्लोमा की डिग्रियां दी जा रही थीं। पुलिस के अनुसार इंस्टीट्यूट के संचालक प्रकाश मेहरा ने साल 2018 से अब तक 58 छात्र-छात्राओं को फर्जी डिग्रियां दी।

एसएसपी ने बताया कि डीपीएमआई के 2019 बैच के छात्र हिमांशु नेगी पुत्र गोपाल नेगी निवासी मुखानी हल्द्वानी ने 11 अक्टूबर 2023 को तहरीर दी कि डीपीएमआई काठगोदाम के एमडी डॉ. प्रकाश मेहरा, प्रधानाचार्य डॉ. पल्लवी मेहरा और रिसेप्शनिस्ट तनूजा गंगोला ने फर्जी डिग्रियां देकर लाखों रुपये हड़प लिए हैं। पुलिस ने पूरे मामले में डॉ. प्रकाश मेहरा, डॉ. पल्लवी मेहरा व तनूजा गंगोला पर राज्य में पंजीकरण के संबंध में लाखों रुपये हड़प लेने के आधार पर मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार आरोपित प्रकाश मेहरा ने बताया कि इंस्टीट्यूट के लिए 2018 में उन्होंने डीपीएमआई दिल्ली से फ्रेंचाइजी ली और पूर्वी खेड़ा गौलापार में डीपीएमआई कॉलेज का संचालन शुरू किया। पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्स शुरू किए। लेकिन 2019 में दिल्ली स्थित मुख्य इंस्टीट्यूट का निर्धारित शुल्क जमा न करने के कारण मुख्य इंस्टीट्यूट ने डीपीएमआई काठगोदाम को डिफाल्टर घोषित कर कार्यक्रम बन्द कर दिया। यानी डीपीएमआई काठगोदाम का अपने मुख्य डीपीएमआई दिल्ली से संबंध समाप्त हो गया।

इसके बावजूद डीपीएमआई काठगोदाम ने वर्ष 2018 के 8, वर्ष 2019 के 37 और वर्ष 2020 के 21 छात्र छात्राओं को पैरामेडिकल कोर्स का डिप्लोमा दिया। जबकि वर्ष 2021 के 30 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा देना शेष है। पुलिस के जांच में पता चला कि वर्ष 2018 में 8 छात्रों को डिग्री दी गई जो सही है। लेकिन 2019 के बाद की 58 डिग्रियां पूरी तरह से फर्जी है।

लिहाजा इस मामले में पुलिस ने एमडी 36 वर्षीय डॉ. प्रकाश मेहरा पुत्र खुशाल सिंह मेहरा निवासी पूर्वी खेडा गौलापार, काठगोदाम व गिरजा विहार, कमलुवागांजा, थाना मुखानी मूल निवासी ग्राम कैथी थाना मुन्स्यारी जिला पिथौरागढ को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। बताया जा रहा है कि डिप्लोमा कोर्स के लिए हर छात्र से करीब एक लाख रुपए लिए गए थे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : Farji : उत्तराखंड में 69 शिक्षक फर्जी दस्तावेजों वाले, 21 हजार शिक्षक जांच के घेरे में…

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अक्टूबर 2023 (Farji)। उत्तराखंड के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में करीब 3500 शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी करने की शिकायत करते हुये उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है।

इस याचिका पर शनिवार को सुनवाई करते हुये उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा कि अभी तक कितने शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच की गई है और कितने फर्जी शिक्षक अभी तक निलंबित किये गए हैं ?

इस प्रश्न पर राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि 33 हजार शिक्षकों में से लगभग 12 हजार शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच हो चुकी है। इनमें से 69 शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी पाये गये हैं। इनमे से 57 को निलंबित कर दिया है। शेष बचे 21 हजार शिक्षकों की जांच की जा रही है। इससे संतुष्ट होते हुये खंडपीठ ने मामले को अति गम्भीर बताते हुये विचाराधीन जांच को शीघ्र पूरी करने को कहा है। अब मामले में अगली सुनवाई 23 नवम्बर को होगी।

गौरतलब है कि स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी हल्द्वानी ने इस संबंध में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा कि राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में करीब साढ़े तीन हजार शिक्षक जाली दस्तावेजो के आधार पर फर्जी तरीके से नियुक्त किये गए हैं। इनमें से कुछ अध्यापको की एसआईटी जाँच की गई जिसमें खचेड़ू सिंह, ऋषिपाल व जयपाल के नाम सामने आए लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इनको क्लीन चिट दी गयी और ये अभी भी ड्यूटी पर तैनात हैं।

लिहाजा याचिका में इस मामले की एसआईटी जाँच कराने की मांग की गयी है। पूर्व में राज्य सरकार ने अपने शपथपत्र में कहा था कि इस मामले की एसआईटी जाँच चल रही है और अभी तक 84 अध्यापक जाली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी पाए गए हैं। उन पर विभागीय कार्यवाही चल रही है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Farji : करोड़ों की जमीनों के फर्जीवाड़े में अधिवक्ता गिरफ्तार…

नवीन समाचार, देहरादून, 28 अगस्त 2023 (Farji)। बीते माह देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय में जिल्दों से छेड़छाड़ और फर्जी (Farji) रजिस्ट्रियों से करोड़ों रुपए की जमीनों की खरीद फरोख्त का सनसनीखेज मामला सामने आया था। इस मामले में 15 जुलाई को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।

(Farji) पुलिस ने फ़र्जी (Farji) रजिस्ट्रियों के इस खेल का असली मास्टरमाइंड वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी को बताया है, और उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया गया है कि उससे पूछताछ में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जा सकती है।

(Farji) पुलिस ने बताया है कि ज्यादातर रजिस्ट्रियों की ड्राफ्टिंग विरमानी के चैंबर में ही होती थी। इसके बाद विरमानी इन रजिस्ट्रियों के केसों की पैरवी करवाकर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराता था। ऐसी करीब 20 से ज्यादा फर्जी (Farji) रजिस्ट्रियां कराने में विरमानी ने गिरोह की मदद की है और करोड़ों रुपये लेकर इन जमीनों को माफिया के नाम किया है।  

(Farji) एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अधिवक्ता कमल विरमानी की गिरफ्तारी के संबंध में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रार कार्यालय में जिल्दों से छेड़छाड़ और फर्जी (Farji) रजिस्ट्रियों से जमीनों की खरीद फरोख्त के मामले में 15 जुलाई को कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसकी विवेचना एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार की अध्यक्षता वाली एसआईटी कर रही है। जांच के दौरान अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इनसे पूछताछ के बाद अधिवक्ता कमल विरमानी का नाम सामने आया। विरमानी ने पिछले दिनों आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थनापत्र भी कोर्ट में लगाया था, लेकिन तब तक उसे आरोपी नहीं बनाया गया था। लेकिन, पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद शनिवार शाम को विरमानी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इमरान और रोहताश को देता था ड्राफ्टिंग

एसएसपी ने बताया कि इस मुकदमे में आरोपी सहारनपुर निवासी केपी सिंह काफी समय से विरमानी को जानता था। वह उसके पास डालनवाला की एक संपत्ति का केस लेकर आया था। इसमें विरमानी ने उसकी काफी मदद की। इसके बाद केपी सिंह सहारनपुर की कुछ रजिस्ट्रियां बनवाकर विरमानी के पास लाया। 

विरमानी को बताया गया कि यदि ये जमीनें उसके परिचितों के नाम चढ़ जाएंगी तो इसमें उन्हें करोड़ों की कमाई हो सकती है। इसके बाद पुरानी और विवादित जमीनों की फर्जी (Farji) रजिस्ट्रियों का खेल शुरू हुआ। इन सब रजिस्ट्रियों की ड्राफ्टिंग खुद आरोपी कमल विरमान अपने चैंबर में करवाता था। इसके बाद विरमानी इन्हें बनाकर वकील इमरान और मुंशी रोहताश को दे देता था।

पैरवी कर राजस्व रिकॉर्ड में कराता था दर्ज

इमरान और रोहताश इन रजिस्ट्रियों को अजय क्षेत्री, डालचंद और विकास पांडेय की सहायता से अन्य दस्तावेज के साथ रजिस्ट्रार और राजस्व रिकॉर्ड रूम में रखवा देते थे। इसके बाद विरमानी इन रजिस्ट्रियों से संबंधित केसों की पैरवी अपने स्तर से करवाकर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करा देता था। आरोपी विरमानी ने भी अपनी इस करतूत को पूछताछ में कबूल किया है।

10 करोड़ रुपये का लेनदेन एक नंबर में

पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले में एक नंबर में भी यानी खातों में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन हुआ है। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा ब्लैक में भी करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। पिछले दिनों अधिवक्ता इमरान की गिरफ्तारी पर ही 20 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन की पुष्टि हुई थी। यह मामला 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का हो सकता है।

जलाकर नष्ट किए मूल दस्तावेज

आरोपियों ने रजिस्ट्रार ऑफिस और रिकॉर्ड रूम से निकाले गए मूल दस्तावेज को जलाकर नष्ट भी किया है। पुलिस के अनुसार रजिस्ट्रियों में जो छेड़छाड़ की गई है उसकी पुष्टि के लिए दस्तावेज फोरेंसिक लैब भी भेजे गए हैं। एसएसपी ने बताया कि मामले में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनकी छानबीन के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं। इस सप्ताह कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

रिमांड पर कोट में हुई जोरदार बहस

पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता कमल विरमानी को शाम करीब साढ़े तीन बजे एसीजेएम प्रथम उर्वशी रावत की कोर्ट में पेश किया। यहां अभियोजन ने अपने तर्कों को रखकर न्यायिक हिरासत की मांग की। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी ममता मैंदोली ने बहस की। इस दौरान मुकदमे के विवेचना अधिकारी राजेश गुसाईं ने कोर्ट को बताया कि उनके पास विरमानी की गिरफ्तारी के पर्याप्त आधार हैं। सारे दस्तावेज की ड्राफ्टिंग विरमानी के चेंबर में हुई है। यही नहीं अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों ने भी विरमानी का नाम लिया है। 

इसके साथ ही विरमानी ने भी पुलिस कस्टडी में इस बात को स्वीकार किया है। इस पर बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता एसके धर और आदित्य सिंह ने अभियोजन के तर्कों को नकारते हुए अपनी दलीलें पेश की। बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि तीन दिन पहले विरमानी की ओर से सरेंडर प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया गया था।

इसके जवाब में पुलिस ने कहा था कि अभी उन्हें मुल्जिम नहीं बनाया गया है। ऐसे में तीन दिन के भीतर कौन से साक्ष्य पुलिस को मिल गए कि उन्हें एकाएक गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही सिर्फ अन्य आरोपियों के कहने मात्र से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। साथ ही यदि पुलिस के सामने विरमानी ने कोई बात कही है तो पुलिस के समक्ष दिए गए बयानों को ठोस साक्ष्य नहीं माना जा सकता है।

बचाव पक्ष ने दलील दी कि विरमानी के पास लोग सलाह लेने आते थे वकीलों का काम सलाह देना है। ऐसे में यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। दोनों ओर की बहस सुनने के बाद अदालत ने अपने फैसले को कुछ देर के लिए सुरक्षित रख दिया। थोड़ी देर बाद अभियोजन के तर्कों के आधार पर विरमानी की न्यायिक हिरासत मंजूर कर दी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल: फर्जी (Farji) आय प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में 1 जन सेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार… 

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अगस्त 2023। (Farji) फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाकर अवैध तरीके से नंदा गौरा योजना का लाभ दिलाने के आरोप में बेतालघाट पुलिस ने स्थानीय जन सेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया है। नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 24 जून 2023 को बेतालघाट की बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता सक्सेना ने तहरीर देकर बताया था कि विभागीय जांच में नंदा गौरा योजना का लाभ पाने के उद्देश्य से लगाये गऐ आय प्रमाण पत्रों के फर्जी (Farji) होने की पुष्टि हुई है। 

इस पर थाना बेतालघाट में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मामले की विवेचना उप निरीक्षक गौरव जोशी को सोंपी गई। विवेचना के दौरान इस मामले में बेतालघाट बाजार में देवभूमि जन सेवा केंद्र चलाने वाले दीपक गोस्वामी पुत्र मदन नाथ गोस्वामी निवासी ग्राम चड्यूला थाना बेतालघाट का नाम प्रकाश में आया तथा वह दोषी पाया गया।

ज्ञात हुआ कि आरोपित दीपक गोस्वामी ने आपराधिक षडयंत्र कर नंदा गौरा योजना का गलत तरह से लाभ दिलाने की नीयत से धोखाधड़ी कर लाभार्थी के परिवार के मूल आय प्रमाण पत्र में अंकित परिवार की वार्षिक आय 75 हजार रुपये की कूट रचना कर इसे 72 हजार रुपये अंकित कर फर्जी (Farji) आय प्रमाण पत्र तैयार किया। विवेचना के बाद अभियोग में धारा 120 बी की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपित दीपक को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।

उसकी निशानदेही पर लाभार्थी के फर्जी (Farji) आय प्रमाण पत्र में लगायी देवभूमि जन सेवा केंद्र की मोहर, स्टाम्प पैड व प्रिंटर आदि भी बरामद किये गये। उसकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में आरक्षी मनोज जोशी व दीपक सामंत भी शामिल रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : राजमिस्त्री ने सीबीआई का फर्जी (Farji) डीसीपी बनकर चली युवती से शादी करने की हैरतअंगेज चाल…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 3 अप्रैल 2023 (Farji)। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक व्यक्ति द्वारा सीबीआई का फर्जी (Farji) डीसीपी और खुद को पटियाला में तैनात बताकर एक युवती से सगाई करने का मामला प्रकाश में आया है। शक होने पर युवती के भाई द्वारा की गई शिकायत पर फर्जी (Farji) डीसीपी को हरिद्वार की बहादराबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

(Farji) जांच में उसके सभी दस्तावेज फर्जी (Farji) पाए गए हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज भी भेज दिया गया है। आरोपित का नाम वसीम आजम बताया गया है। हैरतअंगेज व दिलचस्प बात यह भी है कि वसीम मूल रूप से राजमिस्त्री है। यह भी पढ़ें : दो कारें आपस में टकराईं, बच्चों-महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल

(Farji)(Farji) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद निवासी एक युवती से आरोपित ने एक वर्ष पहले सीबीआई का डीएसपी बताकर सगाई की थी। लेकिन लड़की के भाई को उसकी हरकतों से उस पर शक हो गया था। शक गहराने पर लड़की के भाई ने हरिद्वार के बहादराबाद थाने में 8 दिसंबर 2022 को पुलिस में शिकायत की।

(Farji) इस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। इस शिकायत के बाद हरिद्वार पुलिस ने सीबीआई की दिल्ली और देहरादून ब्रांच से उसके दस्तावेज खंगाले तो उसके सभी दस्तावेज फर्जी (Farji) पाए गए। यह भी पढ़ें : होटल में गैर मर्द के साथ मिली पत्नी, पति ने बुलाई पुलिस

(Farji) इसके बाद पुलिस ने आज कथित फर्जी (Farji) सीबीआई के डीसीपी को सहारनपुर के बेहट से गिरफ्तार कर लिया। मामले में बहादराबाद के थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया फर्जी (Farji) अधिकारी बनकर सगाई करने वाले का नाम वसीम आजम है।

(Farji) उसके पास डीसीपी की फर्जी (Farji) आईडी, फोटो और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आरोपित ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है उसने सीबीआई के फर्जी (Farji) आईडी कार्ड से ठगी भी की है। हरिद्वार पुलिस अब उसके बारे में और भी जानकारियां जुटा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : फर्जी (Farji) डिग्री से डॉक्टरी करने वाले एक महिला व एक पुरुष फर्जी (Farji) चिकित्सक गिरफ्तार…

(Farji) Dehradun:फर्जी डॉक्टरों को डिग्री देने वाले हिस्ट्रीशीटर की संपत्तियों की  जांच, गिरफ्तारियों का दौर होगा शुरू - Fake Doctors Degree Case In  Uttarakhand Investigation Of ...नवीन समाचार, देहरादून, 8 फरवरी 2023। देहरादून पुलिस ने हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से दो फर्जी (Farji) चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने बीएएमएस यानी बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिकल एंड सर्जन की फर्जी (Farji) डिग्री बरामद की है। हालांकि दोनों चिकित्सक वर्तमान में प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे। गौरतलब है कि देहरादून पुलिस बीएएमएस की फर्जी (Farji) डिग्री के मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। यह भी पढ़ें : नैनीताल में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: ग्रीन बेल्ट में किए गए तीन मंजिला भवन पर चल रहा हथौड़ा….

(Farji) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम अशफाक और ज्योति हैं। दोनों हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार अशफाक ने मामले के मुख्य आरोपित इसलाख को बीएएमएस की डिग्री के लिए करीब सात लाख रुपए और ज्योति ने 50 हजार रुपए दिए थे। पुलिस के अनुसार दोनों सरकारी नौकरियों के आवेदन कर रहे हैं। अलबत्ता, फिलहाल दोनों आरोपित अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : फिर कोरोना ने चौंकाया, एक विद्यालय में 9 छात्र-छात्राओं सहित 16 लोग मिले कोरोना संक्रमित

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताता कि पूछताछ में आरोपित ज्योति ने पुलिस को कहा कि वह सहारनपुर जिले के छुटमलपुर में स्थित कृष्णा कालेज में रिसेप्शनिस्ट का कार्य करती थी। वहीं पर उसकी मुलाकात इमलाख से हुई। इमलाख ने 50 हजार रुपए में ज्योति को पहले 12वीं की फर्जी (Farji) मार्कशीट व डिग्री तथा साल 2017 में बीएएमएस की फर्जी (Farji) डिग्री उपलब्ध कराई थी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Farji) सुबह का सचेत करने वाला समाचार: कहीं आपने भी तो नहीं की ऐसी गलती ? अपने बच्चे के बेहतर भविष्य की चाह में महिला को जाना पड़ गया जेल…

नवीन समाचार, देहरादून, 6 फरवरी 2023। बीते दौर में लोग अपने बच्चों की जन्मतिथि में आम तौर पर छेड़छाड़ किया ही करते थे, लेकिन आज के दौर में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि से छेड़छाड़ करना भारी पड़ सकता है। एक मां अपने बच्चे को अच्छे विद्यालय में प्रवेश दिलाने की चाहत में जेल जाना पड़ गया। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के एक विद्यालय में आयोग की जांच में मिली पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर…

मामला देहरादून स्थित आरआईएमसी यानी राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का है। यहां एक महिला ने अपने बेटे के आठवीं कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिए दो बार आवेदन किया और दोनों बार अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र लगा दिए। विद्यालय ने जांच की तो दो जन्म प्रमाण पत्र लगाने का खुलासा हो गया। इस पर विद्यालय की ओर से महिला के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की गई। इस पर पुलिस ने जांच के बाद न केवल अभियोग पंजीकृत कर लिया बल्कि आरोपित महिला मालविका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह भी पढ़ें : प्यार बांटते चलो…. ‘नवीन समाचार’ की नई विशेष योजना

देहरादून की एसपी सिटी सरिता डोभाल ने के आधार पर पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना कैंट में आरआईएमसी की ओर से एक शिकायत दी गई है कि एक छात्र का कक्षा आठ में प्रवेश हुआ था। उसके प्रमाण पत्र के सत्यापन के दौरान पता चला कि उसने दो बार प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरे थे और दोनों बार आवेदन पत्र के साथ अलग-अलग तिथियों के जन्म प्रमाण पत्र लगाए गए थे।

इस संबंध में छात्र की मां मालविका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 468 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : फर्जी (Farji) डिग्री से बने चार फर्जी (Farji) चिकित्सक गिरफ्तार

चार फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, मैडिकल कॉलेज से ली थी फर्जी डिग्रीनवीन समाचार, देहरादून, 28 जनवरी 2023। उत्तराखंड पुलिस की एसओजी ने राज्य में फर्जी (Farji) कागजातों से चिकित्सक बनकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ रहे चार और फर्जी (Farji) चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व भी एक सप्ताह पहले देहरादून से एक फर्जी (Farji) चिकित्सक और दो कॉलेज संचालकों को गिरफ्तार किया गया था। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की युवती से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए उत्पीड़न की हदें कीं पार… शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, गर्भपात कराया, प्रतिबंधित मांस खिलाया, देह-व्यापार में धकेला…

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने शिकायत मिलने के बाद पिछले सप्ताह इस मामले की जांच शुरू की तो उनके हत्थे दो फर्जी (Farji) चिकित्सकों सहित उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से फर्जी (Farji) डिग्री बनाने वाले कॉलेज संचालक की गिरफ्तारी की थी। इसके बाद इस मामले की जांच जिला पुलिस को सौंप दी गई थी। यह भी पढ़ें : दरोगा ने सर्विस के लिए दी थी गाड़ी, मिली तो परखच्चे उड़े थे… करना पड़ा मुकदमा दर्ज..

अब इस मामले की जांच कर रही देहरादून पुलिस ने थाना रायपुर क्षेत्र से 4 फर्जी (Farji) चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी (Farji) डिग्री भी बरामद की गई है। इस तरह इस पूरे मामले में अब तक 6 फर्जी (Farji) चिकित्सकों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो फर्जी (Farji) डिग्री के सहारे अपना क्लीनिक चला रहे थे। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : उत्तराखंड में सर्वाधिक (30%) तेज़ी से बढ़ती मतदाताओं की संख्या व बदलती डेमोग्रेफी की जाँच के आदेश….

इसके अलावा फर्जी (Farji) चिकित्सकों की डिग्री बनाने वाले दो भाइयों में से एक भाई को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दूसरा भाई अभी भी फरार चल रहा है। इन दोनों भाइयों की संपत्ति को लेकर पुलिस अब प्रवर्तन निदेशालय को भी जानकारी साझा करने वाली है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पुलिस का फर्जी (Farji) दरोगा बनकर होटलों में दोस्तों के साथ उड़ाता था मुफ्त की मौज, एक गलती पड़ी भारी…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 25 जनवरी 2023। उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसे फर्जी (Farji) पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है जो होटलों में दोस्तों के साथ मुफ्त की मौज उड़ाता था। इस बार उसकी एक गलती उस पर भारी गई। एक होटल संचालक ने उसकी चालाकी पकड़ ली। फलस्वरूप वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है। यह भी पढ़ें : फिल्म की शूटिंग के बहाने नैनीताल की नाबालिग छात्रा की अश्लील फिल्म बनाई

हरिद्वार पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित हरिद्वार, देहरादून और मसूरी जैसी जगहों पर जाकर होटलों में दिल्ली पुलिस का फर्जी (Farji) एएसआई का कार्ड दिखाकर वहां फ्री में रुकता था और अपने दोस्तों के साथ होटल में फ्री में पार्टी भी करता था। होटल वाले जब आरोपित से पैसे मांगते थे तो वह उन्हें दिल्ली पुलिस के एएसआई होने का रौब दिखाता था

और होटल संचालक या मैनेजर को थाने में बंद करने की धमकी देता था। पुलिस ने बताया कि आरोपित हरिद्वार में पहले भी ऐसा कर चुका है। लेकिन दूसरी बार उसने एक गलती कर दी, जिससे होटल संचालक को उस पर संदेह हो गया और वह फंस गया। यह भी पढ़ें : दुःखद ब्रेकिंग : नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के पिता का निधन, शोक की लहर

दरअसल, आरोपित अपने दोस्तों के साथ बीती 25 दिसंबर को हरिद्वार के एक होटल में पहुंचा था। होटल संचालक को आरोपित ने खुद को दिल्ली पुलिस का एएसआई बताया था। आरोपित ने होटल में अपना नाम-पता हिमांशु हैप्पी निवासी 814 पाना महान गांव बवाना थाना बवाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली बताया था। पुलिस के मुताबिक 25 दिसंबर को आरोपित ने अपने दोस्तों के साथ होटल में पार्टी की और 26 दिसंबर को बिना कमरे और खाने-पीने का बिल दिए चला गया था।

इसके बाद बीती 17 जनवरी को आरोपित दोबारा हरिद्वार के उसी होटल में पहुंचा। इस बार उसने अंकित शहरावत के नाम की आईडी दिखाई, और होटल संचालक को करीब 14 हजार रुपए का चूना लगाया। इस पर होटल संचालक को उस पर शक हुआ और उसने पुलिस से शिकायत की। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में और महंगा होगा जमीन खरीदना, कैबिनेट में प्रस्ताव की तैयारी

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में हरिद्वार पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और वहां से उसे गिरफ्तार किया। हरिद्वार की नगर कोतवाल भावना कैथोला ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपित का नाम हिमांशु हैप्पी है, जो दिल्ली का ही रहने वाला है। आरोपित के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी (Farji) कार्ड भी बरामद हुई है, जबकि एक फर्जी (Farji) मैट्रो कार्ड आईडी शिवराज मीना के नाम से मिला है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : (Farji) 23 वर्षों से सरकारी शिक्षक के रूप में बच्चों का भविष्य बर्बाद करता रहा इंटर फेल, ऐसे खुला राज…

UP teacher fake degree : 800 teachers dismissed teachers in fake degree  case will be re-deployed in UP primary schools - यूपी में फर्जी डिग्री  मामले में बर्खास्त 800 शिक्षक फिर से पाएंगे तैनातीनवीन समाचार, सितारगंज, 22 जनवरी 2023। (Farji) एक इंटर फेल व्यक्ति शिक्षा विभाग में 23 वर्षों तक फर्जी (Farji) तरीके से शिक्षक बनकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करता रहा, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लग पायी। यह भी पढ़ें : 8वीं कक्षा की छात्रा पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची अस्पताल, निकली 12वीं के छात्र की हरकत से 9 माह की गर्भवती…

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरि किशोर नाम का आरोपित आनंद स्वरूप के फर्जी (Farji) नाम से 23 वर्षों तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जेल कैम्प रूदपुर, शक्तिफार्म में शिक्षक के पद पर कार्यरत रहा। इधर उसकी आनंद स्वरूप के नाम से लगाई गई बीटीसी की डिग्री जांच में फर्जी (Farji) निकली। इससे उसका राज खुल गया। यह भी पढ़ें : डोली उत्तराखंड में धरती…..

उसने आनंद स्वरूप के अनुक्रमांक से प्रमाणपत्रों की गुमशुदी दर्ज करा कर यूपी बोर्ड से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट निकाल लिए थे। अपने इस फर्जीवाड़े (Farji) का राज बचाने के लिए उसने विद्यालय में नौकरी के दौरान कभी भी अपनी फोटो नहीं खिचवाई। अपने बैंक खाते में आधार कार्ड भी लिंक नहीं किया था। वह बैंक से लेन-देन भी नगद ही करता था। यह भी पढ़ें : उफ ऐसा समाज भी, देवर ने किया भाभी से दुष्कर्म, ससुर से शिकायत की तो उसने भी किया मुंह काला…

इसके अलावा पुलिस की जांच में सामने आया है कि हरि किशन शुरू से ही शातिर दिमाग का रहा है। वह इंटर में फेल हुआ तो उसे आनंद स्वरूप नाम के युवक का अनुक्रमांक किसी के माध्यम से मिल गया। हरिकिशन ने कांठ थाना शाहजहांपुर यूपी में आनंद स्वरूप के शैक्षिक, जाति व दूसरे प्रमाणपत्र खोने की रिपोर्ट लिखाई, और यूपी बोर्ड से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी करवा लिए। यह भी पढ़ें : व्यवसायी ने किराएदार युवती के बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा !

दूसरे व्यक्ति के इन्हीं सर्टिफिकेट के माध्यम से उसने आनंद स्वरूप के नाम से वर्ष 2002-03 में बीटीसी की फर्जी (Farji) डिग्री बनवाकर नारायणपुर जसपुर का पता लिखकर उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली। 23 वर्ष तक उसकी इस हरकत को कोई नहीं पकड़ पाया। लेकिन इधर प्रदेश में अध्यापकों की शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच हुई तो आनन्द स्वरूप की बीटीसी की डिग्री फर्जी (Farji) निकली। इससे उसका राज परत-दर-परत फास हो गया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : (Farji) उत्तराखंड में 28-28 लाख रुपए देकर बने 36 डॉक्टर निकले फर्जी, फर्जी (Farji) डिग्रियां बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, भारतीय चिकित्सा परिषद तक भी जांच की आंच…

(Farji) फर्जी दस्तावेजों के आधार पर क्लीनिक चला रहे 2 बीएएमएस डॉक्टरों को एसटीएफ ने किया गिरप्तार । जागरणनवीन समाचार, देहरादून, 11 जनवरी 2023। उत्तराखंड की एसटीएफ विशेष जांच दल ने बीएएमएस की फर्जी (Farji) डिग्री तैयार कर इन्हें बेचने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का सरगना इकलाख उत्तर प्रदेश के शेरपुर मुजफ्फरनगर का रहने वाला और हिस्ट्रीशीटर है।

आरोपित वहां अपने भाई इमरान के साथ मिलकर बाबा ग्रुप आफ कालेज के नाम से मेडिकल कालेज संचालित करता है। उसका गिरोह राजीव गांधी हेल्थ एण्ड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटक के नाम से फर्जी (Farji) डिग्री तैयार कर 28 से 30 लाख रुपये में बेचता था। एसटीएफ ने उत्तराखंड में 36 ऐसे फर्जी (Farji) बीएएमएस डिग्रीधारकों को चिह्नित किया है। उन्होंने यहां भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकरण कराया हुआ है। यह भी पढ़ें : 22 वर्षीय युवक की सिर में करीब से सटाकर गोली मारकर हत्या

उत्तराखण्ड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुश अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक माह से एसटीएफ द्वारा उत्तराखण्ड में प्रैक्टिस कर रहे बीएएमएस की फर्जी (Farji) डिग्री वाले आयुर्वेदिक चिकित्सकों के सम्बन्ध में जांच की जा रही थी। इसकी प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि उत्तराखण्ड राज्य में कई आयुर्वेदिक चिकित्सक बीएएमएस की फर्जी (Farji) डिग्री धारण किये हुये हैं।

फिर भी उन्होंने फर्जी (Farji) दस्तावेज तैयार कर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड में चिकित्सा अभ्यास का पंजीकरण करा लिया है, तथा फर्जी (Farji) पंजीकरण के आधार पर उत्तराखण्ड के अलग-अलग स्थानो पर बीएएमएस डाक्टर के रूप में अपने निजी अस्पताल या क्लीनिक चला रहे हैं, और आम जनमानस के स्वास्थ व जीवन के साथ खिलवाड़ कर अवैध धन अर्जित कर रहे है। यह भी पढ़ें : नैनीताल में शुरू हुई फिल्म एम्बापा की शूटिंग, राजपाल दूसरी बार शूटिंग के लिए पहुंचे…

श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि प्रारम्भिक जांच में कई आर्युवैदिक चिकित्सकों का फर्जीवाड़ा (Farji) पाया गया और ऐसे करीब 36 चिकित्सकों को चिन्हित कर उनके संबंध में संबंधित चिकित्सा बोर्ड से सूचना मांगी गई तो ज्यादातर फर्जी आयुर्वेदिक चिकित्सकों की डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एण्ड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटक की पाई गई। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि यह डिग्रियां पूर्णतया फर्जी हैं। इन्हें बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफफरनगर के मालिक इमरान और इकलाख ने तैयार कराया है। यह भी पढ़ें : हनी ट्रैप: भारी पड़ा अन्जान महिला से वीडियो कॉल पर बात करना…

इसके बाद मंगलवार 10 जनवरी 2023 को एसटीएफ देहरादून की पहली टीम ने आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रीतम सिंह एवं मनीष अली को गिरफ्तार किया। दोनों फर्जी (Farji) बीएएमएस की डिग्री से भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में रजिस्ट्रेशन करके कमशः प्रेमनगर और रायपुर में अपने क्लिीनिक खोल कर चिकित्सा अभ्यास कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने करीब 28 लाख रुपए में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफफरनगर के मालिक इकलाख एवं इमरान निवासी गुजफ्फरनगर से प्राप्त की है।

इकलाख के बारे में जानकारी की गयी तो वह कोतवाली मुजफफरनगर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर निकला। उसने अपने भाई इमरान के साथ बरला थाना क्षेत्र मुजफ्फनगर में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के नाम से मेडिकल डिग्री कॉलेज भी खोला हुआ है जो कि बीफार्मा, बीए, बीएससी, आदि के कोर्स संचालित करता है। यह भी पढ़ें : पुलिस के प्रयासों से बदली नैनीताल के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की तस्वीर

वहीं, एसटीएफ की दूसरी टीम ने बाबा मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर में दबिश देकर इमरान पुत्र इलियास निवासी शेरपुर मुजफ्फरनगर को कॉलेज से ही गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एसटीएफ को कई राज्यों के विश्वविद्यालयों की फर्जी (Farji) बिना नाम की डिग्रियां, फर्जी (Farji) मुद्राएं एवं फर्जी (Farji) पेपर एवं कई अन्य कूट रचित दस्तावेज बरामद किए गए। इमरान ने पूछताछ में बताया कि उसने उत्तराखंड एवं कई अन्य राज्यों में सैकड़ों चिकित्सकों को इस तरह की फर्जी डिग्री लाखों रुपए लेकर दिलाई हैं।

एसटीएफ टीम के दबिश की सूचना मिलने पर इमरान का भाई इकलाख फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखंड द्वारा इन फर्जी (Farji) डिग्रियों के आधार पर उत्तराखण्ड में पंजीकृत करने तथा एसटीएफ को जांच में पत्राचार करने के उपरान्त भी सहयोग नहीं करने पर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता के संबंध में भी जांच की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : फर्जी (Farji) दस्तावेजों से नौकरी पाए 14 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज, 28919 पर अभी और लटकी है तलवार

नवीन समाचार, देहरादून, 12 जुलाई 2021। उत्तराखंड में फर्जी (Farji) दस्तावेजों के जरिए बने 14 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये सभी रुद्रप्रयाग जिले में तैनात हैं। इन फर्जी (Farji) शिक्षकों के नाम व विद्यालय हैं-कांति प्रसाद राप्रावि जैली, संगीता बिष्ट राप्रावि कैलाशनगर, मोहन लाल राप्रावि सारी, महेंद्र सिंह राप्रावि लुखंद्री, राकेश सिंह राप्रावि धारतोन्दला, माया सिंह राप्रावि जयकंडी, विरेंद्र सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल, विजय सिंह राप्रावि भुनाल गांव, जगदीश लाल राप्रावि जौला, राजू लाल राप्रावि जग्गीबगवान, संग्राम सिंह राप्रावि स्यूर बरसाल, मलकराज सिंह राप्रावि जगोठ, रघुवीर सिंह जूनियर हाईस्कूल जखन्याल व महेंद्र सिंह राप्रावि रायडी सभी जिला रुद्रप्रयाग।

उल्लेखनीय है आगे अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी लोकजीत सिंह ने बताया कि एसआईटी वर्ष 2012 से 16 तक नियुक्त शिक्षकों में से अब तक 35,722 दस्तावेजों का परीक्षण हो चुका है, जबकि 28,919 दस्तावेज चेक किए जाने बाकी हैं।

आरोप है कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने मेरठ के एक कालेज से फर्जी (Farji) तरीके से बीएड की डिग्री हासिल की थी। गृह विभाग के आदेश पर एसआईटी राज्य में फर्जी (Farji) दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच कर रही है। डीआईजी एनएस नपल्च्याल के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक व एसआईटी का नेतृत्व कर रहे लोकजीत सिंह के निर्देशन पर अब तक 80 शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी पाए गए, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में ऐसे 25 शिक्षकों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए थे। इन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए महानिदेशक (शिक्षा) को सिफारिश की गई थी। शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया है कि इनमें 14 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर चुनाव में फर्जी (Farji) दस्तावेज लगाने पर मुकदमा दर्ज..

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 08 अक्टूबर 2020। ऊधमसिंह नगर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर वर्ष 2019 में हुए जिला पंचायत चुनाव में फर्जी (Farji) दस्तावेज व झूठा शपथपत्र लगाने के आरोप में डीएम रंजना राजगुरु के आदेशों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विजय नगर दिनेशपुर निवासी त्रिनाथ विश्वास पर मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा 420 सहित अन्य धाराओ में पंतनगर थाने में जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सौमनाल की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

मामले की जांच सिडकुल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल उपाध्याय को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि कालीनगर निवासी यूथ कांग्रेस के कुमाऊं सोशल मीडिया प्रभारी किशोर कुमार हालदार ने 20 जून को चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि 23 सितंबर 2019 को त्रिनाथ विश्वास ने अपने नामांकन पत्र में जन्म प्रमाण पत्र के रूप में हाईस्कूल की फर्जी (Farji) मार्कशीट लगाई थी और चुनाव में धोखाधड़ी कर प्रतिभाग किया था।

इस चुनाव में वह विजयी हुए थे। मामले में चुनाव आयोग द्वारा जांच कराई गई। जांच में दो दिन पूर्व 6 अक्तूबर को उनकी हाईस्कूल की मार्कशीट फर्जी (Farji) पाई गई। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।

नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/BXdT59sVppXJRoqYQQLlAp को क्लिक करके जुड़ें।

यह भी पढ़ें : 10 लाख का चूना लगाने वाली चीन की महिला चार दिन यहां रही, न पुलिस-स्वास्थ्य विभाग को भनक लगी, न कोरोना जांच हुई..

नवीन समाचार, काशीपुर, 9 मार्च 2020। 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की आरोपित कोरोना प्रभावित चीन के हांगकांग की एनआरआई महिला काशीपुर स्थित अपने मानपुर स्थित आरके फ्लोर मिल के समीप स्थित मूल घर पहुंची और 18 से 22 फरवरी तक चार दिन यहां रहकर चली भी गई, मगर स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक ही न लगी।

यह भी तब पता चला, जब पुलिस उसके खिलाफ ठगी के एक मामले में दर्ज मुकदमे की जांच के लिए उसके आवास पर पहुंची। तब उसके मकान में रहने वाले किरायेदारों ने उसके चार दिन यहां रहकर चले जाने की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार भारतीय मूल की चीनी महिला रनजीत कौर पत्नी राजगिल चीन के हांगकांग में रहती है। वह यहां अक्सर आती-जाती रहती है। मानपुर निवासी बलविंदर सिंह ने उक्त महिला पर गत वर्ष कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोप लगाया था कि उसके बेटे की विदेश में नौैकरी लगवाने के नाम पर उसने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

बलविंदर ने तहरीर पर कोई कार्रवाई न होते देख काशीपुर के अपर सत्र न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट ने पुलिस को 29 जनवरी को केस दर्ज करने के आदेश दिए, पुलिस ने छह मार्च को केस दर्ज करने के बाद जब महिला के मानपुर फ्लोर मिल स्थित स्थानीय पते पर जाकर जानकारी हासिल की तब उसके मकान में रहने वाले किरायेदारों से पता चला कि महिला तो यहां 18 फरवरी को आई थी और 22 फरवरी को चली भी गई।

यानी चार दिन यहां रहकर महिला जा चुकी है। यह सुन पुलिस में हड़कंप मच गया। चार दिन रहकर जाने के बाद भी इसकी भनक न लगने से अधिकारी बेचैन हो उठे, वहीं कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी दौड़ पड़ी।एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि चीन के पासपोर्ट पर हांगकांग से एनआरआई महिला रनजीत कौर 18 फरवरी को भारत आई थी और 22 फरवरी को उसके चले जाने की जानकारी मिली है। पर वह कहां गई, यह पता नहीं चला है। किराएदारों ने यह जरूर बताया है कि वह स्वस्थ दिख रही थी। इसके अलावा कोई जानकारी वह नहीं दे सके हैं।

यह भी पढ़ें : मुंबई की एक महिला ने किया नैनीताल पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, कुमाऊं विवि की फर्जी (Farji) डिग्रियों से संबंधित है मामला

-पुलिस ने की गिरफ्तारी, दिसंबर 2018 में हुआ था कुमाऊं विवि के फर्जी (Farji) प्रमाणपत्रों से 45 भारतीयों के विदेश जाने का बड़ा खुलासा

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 फरवरी 2020। कुमाऊं विवि के दिसंबर 2018 में कुमाऊं विवि के फर्जी (Farji) डिग्रियों व अंक तालिकाओं आदि प्रमाणपत्रों से 45 भारतीयों के विदेश जाने का बड़ा खुलासा हुआ था। डिग्रियों के फर्जीवाड़े (Farji) के इस बहुचर्चित मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में फर्जी (Farji) डिग्रियां बनाने में आरोप में पुलिस ने जिन 6 महिलाओं सहित 19 लोगों को नामजद किया गया था, उनमें से मुंबई निवासी एक महिला आरोपित बृहस्पतिवार को पुलिस के बुलावे पर स्वयं मल्लीताल कोतवाली पहुंची,

जहां उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी में मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह व महिला उप निरीक्षक पुष्पा बिष्ट ने मुख्य भूमिका निभाई। कोतवाल सिंह ने बताया कि महिला को पुलिस ने दबाव बनाकर आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के फर्जी (Farji) प्रमाणपत्र व अंकतालिकाएं बनाने का मामला दिसंबर 2018 में प्रकाश आया था। इसके बाद 7 जनवरी 2019 को कुविवि के कुलसचिव डा. महेश कुमार की ओर से मल्लीताल कोतवाली पुलिस में दी गई तहरीर पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने अनुज मित्तल, गुरविंदर सिंह, सौरभ गुप्ता, अमित प्रेमजी, साहिब इकबाल सिंह, अमनिंदर सिंह, अवतार सिंह, संदीप सिंह, जिबनू राठौर, वरुण खुराना करण मेहरा, जोध्रवीर सिंह, व 6 महिलाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467 व 468 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।

इन लोगों पर कुमाऊं विवि की बीए, बीटेक मैकेनिकल, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीएससी कंप्यूटर साइंस, एमबीए फाइनेंस, फाइनेंस एंड मार्केटिंग, एमबीए आईटी, बीसीए, एमसीए, एमबीए प्रोडक्शन मैनेजमेंट, बीकॉम, एमए व बीएससी हेल्थकेयर मैनेजमेंट आदि की फर्जी (Farji) डिग्रियां बनाने के आरोप हैं, जबकि इनमें से कई कोर्स एवं डिग्रियां कुमाऊं विश्वविद्यालय के द्वारा कराई ही नहीं जाती हैं।

ऐसे आया मामला प्रकाश में

नैनीताल। विदेश जाने अथवा महत्वपूर्ण नौकरियों के लिए कुछ एजेंसियां निर्धारित शुल्क लेकर डिग्रियों की जांच करवाती हैं। ऐसी ही 2-3 भारतीय, कनाडा की वर्ल्ड एजुकेशन सर्विस और आस्ट्रेलिया की ऐसी ही एजेंसियों से कुमाऊं विवि के परीक्षा विभाग को मिली डिग्रियों में से 19 लोगों की 21 डिग्रियां जांच में पूरी तरह से फर्जी (Farji) पायी गयी थीं। यह प्रमाण पत्र कुविवि के फर्जी (Farji) लेटरहेड और फर्जी (Farji) मुहर से बनाए गए थे। इनमें पूर्व कुलपति प्रो. एचएस धामी के फर्जी (Farji) हस्ताक्षर कुलसचिव के स्थान पर किए गए थे

जबकि नियमानुसार प्रमाणपत्रों पर कुलसचिव के हस्ताक्षर होते ही नहीं हैं, बल्कि कुलपति तथा परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर होते हैं। कुमाऊं विवि ने संबंधित एजेंसियों को ईमेल के जरिये उन लोगों के पते, संपर्क सूत्र, फोन नंबर आदि की जानकारी पूछी, किंतु किसी भी एजेंसी से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद विवि की ओर से कुलसचिव डा.महेश कुमार ने 19 लोगों के खिलाफ पुलिस में नामजद तहरीर दी।

एक्सक्लूसिव: अपर शिक्षा निदेशक डा. सती की डिग्रियों की फिर जांच के आदेश

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अप्रैल 2019। कुमाऊं मंडल के अपर शिक्षा निदेशक की डिग्रियों की एक बार पुनः जांच के आदेश दिये गये हैं। उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन 1905 पर हल्द्वानी निवासी भास्कर बृजवासी ने आरोप लगाया है कि सती के द्वारा वर्ष 1989-90 में हल्द्वानी में नौकरी करते हुए अल्मोड़ा के कॉलेज से बीएडी की संस्थागत छात्रों के रूप में डिग्री तथ्यों को छुपाकर व जालसाजी से प्राप्त की गयी, तथा इस डिग्री की आढ़ पर माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक का पद प्राप्त किया है।

एसएसपी नैनीताल के 31 जनवरी 2019 को आदेश के बावजूद शिक्षा विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। पुलिस जांच में फर्जीवाड़ा (Farji) साबित हुआ है और माध्यमिक शिक्षा सचिव के द्वारा इस मामले को दबाया जा रहा है। इस शिकायत पर 5 अप्रैल को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड को जांच अधिकारी नामित करते हुए प्रकरण की जांच कर जांच आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी तब इसी शिकायतकर्ता के द्वारा इसी तरह की शिकायत पर अपर निदेशक पद से हटाकर डायट के प्राचार्च बनाये गये डा. मुकुल सती के मामले की जांच एसएसपी नैनीताल के द्वारा की गयी थी। इसके बाद एसएसपी ने 50 पेज की जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी थी। बताया गया था कि इतनी लंबी जांच रिपोर्ट के बावजूद कुछ भी साफ तौर पर नहीं बताया गया।

इसके बाद ही उनकी अपर शिक्षा निदेशक-माध्यमिक के पद पर वापसी हुई थी। इधर पूछे जाने पर डा. सती ने कहा कि कई बार उनकी डिग्री की जांच हो चुकी है, और हर बार उन्हें क्लीन चिट मिली है। बावजूद शिकायतकर्ता निजी कारणों से बार-बार अलग-अलग स्तर पर शिकायत करते रहते हैं। वे हमेशा जांच को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : डायट के प्राचार्य डा. सती पर लगे फर्जी बीएड की डिग्री के आरोपों का पूरा सच

-कोतवाली पुलिस ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं की है, अलबत्ता उपनिरीक्षक आशा बिष्ट से जांच तलब की है, आगे संबंधित विभाग को जांच संदर्भित करने की है तैयारी नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जनवरी 2019। डायट भीमताल के प्राचार्य व कुमाऊं मंडल के पूर्व अपर शिक्षा निदेशक डा. मुकुल सती की कथित अवैध बीएड की डिग्री के मामले में राज्यपाल तक पहुंची शिकायत पर मामला परीक्षण के लिए नैनीताल एसएसपी और वहां से कोतवाली को भेजा गया है। अलबत्ता नगर कोतवाल विपिन चंद्र पंत ने कहा कि मामला विभागीय नियमों से संबंधित है,

इसलिए मामले को अभी दर्ज नहीं किया गया है, बल्कि जांच तलब रखा गया है और जांच उप निरीक्षक आशा बिष्ट को सोंपी गयी है। मामले को प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शिक्षा विभाग एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय को भेजे जाने की तैयारी है।

इधर शिकायत के अनुसार डा. सती ने हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में इंटर-विज्ञान वर्ग की मान्यता मिलने पर रसायन व जीव विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में 19 जुलाई 1989 से 14 मई 1990 तक नियमित रूप से नौकरी कर अध्यापन कार्य कर रहे थे और नियमित तौर पर उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर भी कर रहे थे। ऐसे में वे इसी दौरान 100 किमी दूर कुमाऊं विवि के अल्मोड़ा परिसर से बीएड की कक्षा में 75 फीसद की उपस्थिति दर्ज करके कैसे बीएड की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं, जबकि दोनों संस्थानों के खुलने व बंद होने का समय भी एक ही है।

कुमाऊं विवि ने डॉक्टर पंत को B.Ed की डिग्री करने की बात स्वीकार की है, अलबत्ता विवि ने इस मामले में पल्ला झाड़ते हुए साफ कर दिया है कि यदि कोई भी व्यक्ति तथ्यों को छिपाता है तो वह उसकी जिम्मेदारी है। कुमाऊं विवि सीनेट सदस्य हुकुम सिंह कुंवर की ओर से शिकायती पत्र कुलाधिपति को भेजा गया था। वहां से मामला डीजीपी तक पहुंचा तो एसपी शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा मामले को एसएसपी नैनीताल को जांच के लिए भेजा गया। मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक द्वारा डिग्री मामले की जांच करवा कर रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई है।

एसएसपी ने 31 जनवरी को मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी। जिसमें कहा गया है कि डॉ मुकुल सती द्वारा 1989 में अस्थाई अध्यापक रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के पद पर कार्य कर मानदेय प्राप्त किया। जिसकी पुष्टिï उपस्थिति पंजिका व मानदेय रसीद से होती है। छह जुलाई 1990 को प्रवक्ता रसायन विज्ञान में नियुक्ति ली। बीएड की डिग्री मामले में रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि अल्मोड़ा कंसल्टेंसी कॉलेज अल्मोड़ा की सत्र 1989-90 की की उपस्थिति पंजिका उपलब्ध नहीं होने की वजह से यह नहीं कहा जा सकता कि सती द्वारा किस-किस तारीख को अल्मोड़ा कॉलेज जाकर कक्षाएं ली गई।

जब कुमाऊं विवि से इस संबंध में संपर्क साधा गया तो विवि द्वारा बताया गया कि डिग्री विवि से जारी है। विवि ने साफ किया है कि कोई भी व्यक्ति यदि तथ्यों को छिपाकर डिग्री हासिल करता है तो यह उसकी जिम्मेदारी है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि हरिदत्त इंटर कॉलेज हल्द्वानी में जुलाई 1989 से 1990 तक डॉ सती द्वारा विद्यालय से मानदेय प्राप्त किया गया है, लेकिन विद्यालय द्वारा सती का अस्थाई अध्यापक पद पर कोई नियुक्ति का आदेश उपलब्ध नहीं कराया गया है।

इसी साल सती द्वारा अल्मोड़ा से बीएड की डिग्री हासिल की गई मगर कॉलेज से उपस्थिति पंजिका उपलब्ध नहीं हुई। एसएसपी ने रिपोर्ट को संलग्न करते हुए मामले की जांच शिक्षा विभाग को रेफर कर दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि इस मामले की लोकायुक्त उत्तराखंड, प्रमुख सचिव शिक्षा से जांच हो चुकी है, जिसमें सती को क्लीन चिट मिल चुकी है। पूर्व में एसएसपी नैनीताल द्वारा भी जांच हुई मगर उसका नतीजा भी सती के पक्ष में रहा। सती का साफ कहना है कि शिकायतकर्ता के निजी स्वार्थों की पूर्ति नहीं हुई, इसलिए उसके द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हद है, कानून तोड़कर कानून की पढ़ाई कर रहे हैं केंद्रीय संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी

-एसएसजे परिसर अल्मोड़ा का मामला, पांचवे सेमेस्टर में हैं वर्तमान में, विधि संकाय एवं केंद्रीय संस्थान की ओर से नियमों में भारी हीलाहवाली

नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जनवरी 2019। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर के विधि संकाय में नियम विरूद्ध तरीके से प्रवेश करने का मामला आया है। निकटवर्ती कोसी कटारमल स्थित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार यादव ने पद पर रहते हुए नियम कानूनों को ताक में रखकर विधि संकाय में नियमित छात्र के रूप में विधि की शिक्षा ले रहे हैं।

खास बात यह भी है कि यादव ने प्रवेश के समय अपने स्वघोषित पत्र में लिखा है कि वह किसी संस्थान में कार्यरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय मंे किसी भी नियमित पाठ्यक्रम में छात्रों को विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के अनुसार वर्ष में 75 फीसद उपस्थिति होनी अनिवार्य होती है, जो कि किसी राजकीय कर्मचारी के लिए कार्य पर रहते हुए संभव नहीं हो सकता।

सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी से यह खुलासा हुआ है। खास बात यह भी है कि कुमार ने किसी भी संस्थान में कार्य नहीं करने के कॉलम को तो नहीं काटा है, किंतु प्रवेश के साथ नीचे छोटे अक्षरों में ‘एनओसी अटैच्ड’ यानी अनापत्ति संलग्न होने की बात भी लिखी है। लिहाजा दोनों बातें विरोधाभासी हैं। इस विरोधाभास पर एसएसजे परिसर की प्रवेश समिति का गौर नहीं करना भी सवाल खड़े कर रहा है।

खास बात यह भी है कि एक केंद्रीय संस्थान में नौकरी कर रहे प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार चार सैमेस्टरों की परीक्षा पास कर चुके हैं, और वे वर्तमान में पांचवे सेमेस्टर के छात्र हैं। यह भी बताया जा रहा है कि पांचवे सेमेस्टर में केवल 12 दिन उपस्थित होने के बावजूद उन्हें यूजीसी के 75 फीसद उपस्थिति के नियमों को ताक पर रखकर परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई। जबकि कई विद्यार्थियों को पूर्व में 75 फीसद उपस्थिति न होने पर परीक्षा देने से रोका जा चुका है।

यह भी बताया जा रहा है इसी संस्थान की एक महिला कार्मिक भी इसी तरह से विधि की विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत हैं। इस बावत सूचना मांगने वालों की ओर से बार काउंसिल आफ इंडिया में भी शिकायत की गई है। इस संबंध में कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की पूरी सत्यता के साथ जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

घोषणा पत्र भी हास्यास्पद नैनीताल। कोसी कटारमल स्थित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान के निदेशक की ओर से अपने प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार यादव को जो अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है उसमें लिखा गया है कि कुमार को नियमित विधि की पढ़ाई करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। अलबत्ता वह अवकाश से इसे ‘मैनेज’ कर पढ़ाई कर सकते है। लेकिन वे कैसे ‘मैनेज’ कर सकते हैं, यह नहंी बताया गया है। यानी अनापत्ति न दी जा सकने वाली परिस्थिति में भी दी गयी है।

आरोप लगाने वाले बताये जा रहे कुंवर मुकरे नैनीताल। डायट भीमताल के प्राचार्य व कुमाऊं मंडल के पूर्व अपर शिक्षा निदेशक डा. मुकुल सती की कथित अवैध बीएड की डिग्री के मामले में शिकायतकर्ता बताये जा रहे कुमाऊं विवि के सीनेट सदस्य हुकुम सिंह कुंवर आरोपों से मुकर गये हैं। उनका कहना है कि वह शिकायतकर्ता नहीं हैं। उन्हें हल्द्वानी निवासी कुमाऊं विवि के स्नातक एवं अधिवक्ता भास्कर बृजवासी ने करीब छह माह पूर्व एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें कहा गया था कि डॉ. मुकुल सती ने 1989-90 में नौकरी के साथ कुमाऊं विवि के अल्मोड़ा परिसर से संस्थागत छात्र के रूप में बीएड किया।

उन्होंने इस शिकायती पत्र को ऐसी अन्य शिकायतों की तरह ही कवरिंग लेटर संलग्न कर राज्यपाल के पास भेज दिया था। जिस पर राज्यपाल के स्तर से नैनीताल के एसएसपी एवं वहां से मल्लीताल कोतवाल को जांच के लिए कहा गया है।

डॉ. सती की B.Ed डिग्री मामले में आई 50 पेज की रिपोर्ट, नतीजा

नवीन समाचार नैनीताल 5 फरवरी 2019। डायट के प्राचार्य डॉ मुकुल सती की डिग्री के मामले में एसएसपी नैनीताल ने 50 पन्ने की जांच रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेज दी है। लेकिन इतनी लंबी रिपोर्ट के बावजूद रिपोर्ट में कुछ भी साफ नहीं है। रिपोर्ट में वही बातें कही गई हैं जो हम पहले भी कह चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अल्मोड़ा से B.Ed की डिग्री करने की बात कही है लेकिन यह साफ नहीं है यह डिग्री नियमानुसार ली गई है अथवा नहीं।

कुमाऊं विवि ने डॉक्टर पंत को B.Ed की डिग्री करने की बात स्वीकार की है, अलबत्ता विवि ने इस मामले में पल्ला झाड़ते हुए साफ कर दिया है कि यदि कोई भी व्यक्ति तथ्यों को छिपाता है तो वह उसकी जिम्मेदारी है। कुमाऊं विवि सीनेट सदस्य हुकुम सिंह कुंवर की ओर से शिकायती पत्र कुलाधिपति को भेजा गया था। वहां से मामला डीजीपी तक पहुंचा तो एसपी शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा मामले को एसएसपी नैनीताल को जांच के लिए भेजा गया। मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक द्वारा डिग्री मामले की जांच करवा कर रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई है।

एसएसपी ने 31 जनवरी को मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी। जिसमें कहा गया है कि डॉ मुकुल सती द्वारा 1989 में अस्थाई अध्यापक रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के पद पर कार्य कर मानदेय प्राप्त किया। जिसकी पुष्टिï उपस्थिति पंजिका व मानदेय रसीद से होती है। छह जुलाई 1990 को प्रवक्ता रसायन विज्ञान में नियुक्ति ली। बीएड की डिग्री मामले में रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि अल्मोड़ा कंसल्टेंसी कॉलेज अल्मोड़ा की सत्र 1989-90 की की उपस्थिति पंजिका उपलब्ध नहीं होने की वजह से यह नहीं कहा जा सकता कि सती द्वारा किस-किस तारीख को अल्मोड़ा कॉलेज जाकर कक्षाएं ली गई।

जब कुमाऊं विवि से इस संबंध में संपर्क साधा गया तो विवि द्वारा बताया गया कि डिग्री विवि से जारी है। विवि ने साफ किया है कि कोई भी व्यक्ति यदि तथ्यों को छिपाकर डिग्री हासिल करता है तो यह उसकी जिम्मेदारी है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि हरिदत्त इंटर कॉलेज हल्द्वानी में जुलाई 1989 से 1990 तक डॉ सती द्वारा विद्यालय से मानदेय प्राप्त किया गया है, लेकिन विद्यालय द्वारा सती का अस्थाई अध्यापक पद पर कोई नियुक्ति का आदेश उपलब्ध नहीं कराया गया है।

इसी साल सती द्वारा अल्मोड़ा से बीएड की डिग्री हासिल की गई मगर कॉलेज से उपस्थिति पंजिका उपलब्ध नहीं हुई। एसएसपी ने रिपोर्ट को संलग्न करते हुए मामले की जांच शिक्षा विभाग को रेफर कर दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि इस मामले की लोकायुक्त उत्तराखंड, प्रमुख सचिव शिक्षा से जांच हो चुकी है, जिसमें सती को क्लीन चिट मिल चुकी है। पूर्व में एसएसपी नैनीताल द्वारा भी जांच हुई मगर उसका नतीजा भी सती के पक्ष में रहा। सती का साफ कहना है कि शिकायतकर्ता के निजी स्वार्थों की पूर्ति नहीं हुई, इसलिए उसके द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हद है, कानून तोड़कर कानून की पढ़ाई कर रहे हैं केंद्रीय संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी

-एसएसजे परिसर अल्मोड़ा का मामला, पांचवे सेमेस्टर में हैं वर्तमान में, विधि संकाय एवं केंद्रीय संस्थान की ओर से नियमों में भारी हीलाहवाली

नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जनवरी 2019। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर के विधि संकाय में नियम विरूद्ध तरीके से प्रवेश करने का मामला आया है। निकटवर्ती कोसी कटारमल स्थित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार यादव ने पद पर रहते हुए नियम कानूनों को ताक में रखकर विधि संकाय में नियमित छात्र के रूप में विधि की शिक्षा ले रहे हैं।

खास बात यह भी है कि यादव ने प्रवेश के समय अपने स्वघोषित पत्र में लिखा है कि वह किसी संस्थान में कार्यरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय मंे किसी भी नियमित पाठ्यक्रम में छात्रों को विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के अनुसार वर्ष में 75 फीसद उपस्थिति होनी अनिवार्य होती है, जो कि किसी राजकीय कर्मचारी के लिए कार्य पर रहते हुए संभव नहीं हो सकता।

सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी से यह खुलासा हुआ है। खास बात यह भी है कि कुमार ने किसी भी संस्थान में कार्य नहीं करने के कॉलम को तो नहीं काटा है, किंतु प्रवेश के साथ नीचे छोटे अक्षरों में ‘एनओसी अटैच्ड’ यानी अनापत्ति संलग्न होने की बात भी लिखी है। लिहाजा दोनों बातें विरोधाभासी हैं। इस विरोधाभास पर एसएसजे परिसर की प्रवेश समिति का गौर नहीं करना भी सवाल खड़े कर रहा है।

खास बात यह भी है कि एक केंद्रीय संस्थान में नौकरी कर रहे प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार चार सैमेस्टरों की परीक्षा पास कर चुके हैं, और वे वर्तमान में पांचवे सेमेस्टर के छात्र हैं। यह भी बताया जा रहा है कि पांचवे सेमेस्टर में केवल 12 दिन उपस्थित होने के बावजूद उन्हें यूजीसी के 75 फीसद उपस्थिति के नियमों को ताक पर रखकर परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई। जबकि कई विद्यार्थियों को पूर्व में 75 फीसद उपस्थिति न होने पर परीक्षा देने से रोका जा चुका है।

यह भी बताया जा रहा है इसी संस्थान की एक महिला कार्मिक भी इसी तरह से विधि की विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत हैं। इस बावत सूचना मांगने वालों की ओर से बार काउंसिल आफ इंडिया में भी शिकायत की गई है। इस संबंध में कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की पूरी सत्यता के साथ जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

घोषणा पत्र भी हास्यास्पद नैनीताल। कोसी कटारमल स्थित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान के निदेशक की ओर से अपने प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार यादव को जो अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है उसमें लिखा गया है कि कुमार को नियमित विधि की पढ़ाई करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। अलबत्ता वह अवकाश से इसे ‘मैनेज’ कर पढ़ाई कर सकते है। लेकिन वे कैसे ‘मैनेज’ कर सकते हैं, यह नहंी बताया गया है। यानी अनापत्ति न दी जा सकने वाली परिस्थिति में भी दी गयी है।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page