उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

Filmy Gossip : ‘मैने प्यार किया’ फेम भाग्यश्री को हुआ नैनीताल से प्यार !

0

Filmy Gossip

-यहां दो दिन ‘काफल’ वेब सिरीज की शूटिंग में हुईं शामिल
जब सलमान से भाग्यश्री को जबरदस्ती Kiss करने को कहा गया, तब दबंग स्टार ने  किया कुछ किया, और बंद हो गई.. - When Salman Khan Was Asked To Catch and  Smoochनवीन समाचार, नैनीताल, 15 नवंबर 2023 (Filmy Gossip)। अभिनेता सलमान खान के साथ 80 के दशक में सुपर हिट फिल्म ‘मैने प्यार किया’ से बड़े पर्दे पर पदार्पण करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री नैनीताल पहुंचीं और नैनीताल की खूबसूरती देख नगर की प्रशंषक हो गयीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर नैनीताल की नैनी झील का वीडियो भी अपनी स्टोरी पर शेयर की है (Filmy Gossip)।

(Filmy Gossip) मैने प्यार किया' फेम भाग्यश्री को हुआ नैनीताल से प्रेम - हिन्दुस्थान समाचार
नैनीताल में भाग्यश्री।

बताया गया है कि भाग्यश्री नगर में चल रही ‘काफल’ नाम की वेब सीरीज की शूटिंग के लिये नैनीताल आयी थीं। उन्होंने यहां दो दिन शूटिंग की और इसके बाद वह वापस मुंबई लौट गयी हैं। हालांकि उनके नैनीताल आगमन को उनके कार्य में संभावित व्यवधान पड़ने के दृष्टिगत गुप्त रखा गया था।

उल्लेखनीय है कि काफल में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की बेटी आरुषि निशंक, उत्तराखंड के ही सिने अभिनेता हेमंत पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काफल का शुभारंभ किया था।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। 

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : पहाड़ के व्यंजन ‘झोली भात’ की खटास और मिठास अब फिल्म में दिखेगी…

पहाड़ के व्यंजन 'झोली भात' के नाम से बन रही फिल्म - हिन्दुस्थान समाचारनवीन समाचार, नैनीताल, 12 मार्च 2023 (Filmy Gossip)। उत्तराखंड के प्रमुख व्यंजनों में एक ‘झोली-भात’ नाम से एक हिंदी लघु फिल्म बन रही है। फिल्म का निर्देशन उत्तराखंड के ही निवासी मनीष मेहता ने किया है और इसकी शूटिंग हल्द्वानी सहित नैनीताल और अल्मोड़ा जनपद में कई स्थानों पर हुई है। यह भी पढ़ें : 4 माह पूर्व ब्याही गई पुत्री ने पिता पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप

नवोदय मीडिया व ईजा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस लघु फिल्म में मुंबई में स्थापित पहाड़ के ही कलाकार कुणाल पंत व अंकिता परिहार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अल्मोड़ा निवासी रंगकर्मी बिमला बोरा, कमलेश पांडे, ममता वाणी भट्ट, नवीन चंद्र, रवि पाठक और रामनगर निवासी ललित बिष्ट व वंश आदि कई स्थानीय कलाकारों ने भी अभिनय किया है। यह भी पढ़ें : सनसनीखेज खुलासा: 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 150 से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद पकड़ा गया 75 वर्षीय बूढ़ी महिला का हत्यारा, निकला अल्मोड़ा का मैनेजर

फिल्म के निर्देशक एवं फिल्म की कहानी भी लिखने वाले श्री मेहता ने बताया कि झोली-भात पहाड़ का एक प्रसिद्ध व्यंजन है। इसमें खट्टेपन के साथ एक मिठास भी होती है। यह फिल्म पहाड़ के एक नवविवाहित दम्पति के रिश्तों के बीच की खटास और मिठास के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी पर आधारित है। मूल रूप से थल पिथौरागढ़ के रहने वाले फिल्म के अभिनेता कुणाल पंत हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म सिक्सर, श्रीकांत बसीर व साड्डा अड्डा आदि में अभिनय कर चुके हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip): सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पत्नी सहित पहुंचे नैनीताल

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 फरवरी 2023 (Filmy Gossip)। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सोमवार को अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ नैनीताल पहुंचे। उल्लेखनीय है कि नसीर नैनीताल के ही सेंट जोसफ कॉलेज से पढ़े हैं।

(Filmy Gossip) इससे पूर्व 41 वर्ष पूर्व वह यहां अपनी मासूम फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। इस फिल्म की काफी शूटिंग नैनीताल नगर के साथ सेंट जोसफ कॉलेज में हुई थी। इस फिल्म में नसीर पर फिल्माया गया गीत ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी।।।’ काफी प्रसिद्ध हुआ था और आज भी गुनगुनाया जाता है। यह भी पढ़ें : नैनीताल-भीमताल झीलों से  बरामद हुए शव….

इस बार भी नसीर का आज का दिन सेंट जोसफ कॉलेज में ही बीता। यहां वह अपनी पत्नी रत्ना के साथ पहुंचे और विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो और धर्मेंद्र शर्मा के साथ ही कॉलेज के पुराने कर्मचारियों से मिले और कॉलेज के ऑडिटोरियम, विज्ञान की प्रयोगशाला में अपनी पुरानी यादों से जुड़े स्थानों के साथ यादें ताजा कीं, साथ ही मेस में खाना भी खाया। उन्होंने विद्यालय कर्मियों के साथ फोटो भी खिंचवाए। यह भी पढ़ें : नैनीताल: टैक्सी में चलती मिली निजी स्कूटी सीज

उल्लेखनीय है कि नसीर सेंट जोसफ में 1978 में 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होने के पहले बैच के छात्र रहे थे। उनके बड़े भाई लेफ्टिनेंट जनरल जीमरुद्दीन शाह ने भी सेंट जोसफ कॉलेज से ही पढ़ाई की थी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : सरोवर नगरी की हसीन वादियों में शूट हुई फिल्म ‘कन्नू’ का पहला पोस्टर हुआ लॉन्च

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जनवरी 2023 (Filmy Gossip) । बीते माह सरोवरनगरी नैनीताल की हसीन वादियों में फिल्माई गई बाल श्रम पर आधारित फिल्म ‘कन्नू’ का आज पहला पोस्टर शनिवार को लांच किया गया। कन्नू पिछले 20 वर्षों से मुंबई में फिल्म लेखन, फिल्म डायरेक्शन व प्रोडक्शन का काम कर रहे और अब तक 30 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पुरस्कार प्राप्त कर चुके नैनीताल निवासी फिल्मकार संजय सनवाल द्वारा लिखी और निर्देशित की गई फिल्म है।

(Filmy Gossip) श्री सनवाल ने बताया कि फिल्म का निर्माण हेमा शर्मा ने अपनी बहन को समर्पित करते हुए किया है जिसे उन्होंने कोविड़ के दौरान खो दिया था। वह फिल्म का कांस फिल्म फेस्टिवल में नामांकित होने का इंतजार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : छात्रा से किया दुष्कर्म, फिर दी जान से मारने की धमकियां, इससे छात्रा की पढ़ाई भी छूट गई, अब न्यायालय ने नहीं दी जमानत…

बताया कि कन्नू एक ऐसे बालक की कहानी है जो प्राकृतिक आपदा में अपने मां बाप को खो चुका है और अब जंगल में स्थित एक पिकनिक स्पॉट के एक ढाबे में नौकरी कर अपना व अपनी बीमार, मृत्यु शैया पर मौजूद दादी का पेट पाल रहा है। वह अपनी बीमार दादी को नहीं खोना चाहता, इसलिए वह दादी का बड़े शहर में ले जाकर इलाज कराने के लिए पूरे जी-जान से मेहनत कर रहा है।

(Filmy Gossip) एक दिन एक सेठ अपने बच्चों के साथ उस चोटी में घूमने जाता है। कन्नू की दयनीय स्थिति को देख उसका कलेजा भर आता है और वह कन्नू को पढ़ाने व उसकी दादी का इलाज कराने का बीड़ा उठाता है। यह भी पढ़ें : नैनीताल ब्रेकिंग: जनपद में मौसम का ऑरेंट अलर्ट, डीएम ने कसे अधिकारियों के पेंच…

इस फिल्म में नैनीताल के ख्यातिप्राप्त नाट्यकर्मी राजेश आर्य, अनिल घिल्डियाल, बलजिन्दर कौर, जीकेए गौरव बब्बी, प्रीतिका तिवारी, कोमल मेहरा तथा नगर के एलपीएस नैनीताल, सेंट मेरीज कॉन्वेंट और सेंट जोसेफ कॉलेज के बच्चों ने मुख्य भूमिका निभाई है।

(Filmy Gossip) फिल्म में प्रोडक्शन मैनेजर विजय किरौला, लाईन प्रोड्यूसर गौरव सीएस बब्बी, प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव राजेंद्र बिष्ट, डीओपी कुलदीप रावत, ड्रोन कैमरा राजेंद्र बिष्ट, स्टिल फोटोग्राफर समय राज शाह, संगीतकार विदित तंवर, एडिशनल क्रिएटिव और पंच लाइन राइटर अमर ठाकुर का विशेष योगदान है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : नैनीताल में शुरू हुई फिल्म एम्बापा की शूटिंग, राजपाल दूसरी बार शूटिंग के लिए पहुंचे…

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जनवरी 2023 (Filmy Gossip)। सरोवरनगरी में इन दिनों हिंदी फीचर फिल्म एम्बापे की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म के लिए उत्तराखंड के ही पिथौरागढ़ निवासी बॉलीवुड के हास्य कलाकार हेमंत पांडे के अलावा बॉलीवुड के प्रसिद्ध, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के निवासी हास्य कलाकार राजपाल यादव मुख्य भूमिका में हैं। यह भी पढ़ें : जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल ने सील किया एक अवैध निर्माण

फिल्म की शूटिंग नगर के साथ सातताल व नौकुचियाताल में हो रही है। नगर के बलरामपुर हाउस होटल, बारापत्थर स्थित सुसाइड प्वाइंट व नैनीताल पर्वतारोहण संस्थान की साइट के साथ नैनी झील में राजपाल के नौकायन करने के कुछ दृश्य फिल्माये गए। फिल्म में सुचित्रा पिल्लई के साथ राजपाल के पुत्र भी काम कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में 45 वर्षीय अधेड़ की पार्टी के बाद हृदयाघात से मौत…

उल्लेखनीय है कि राजपाल दूसरी बार नैनीताल फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं, जबकि मार्च 2021 में भी वह मां नयना देवी के दर्शन के लिए नैनीताल पहुंचे थे। इससे पूर्व वह शतरंगी पैराशूट की शूटिंग के लिए यहां आए थे। इस फिल्म की शूटिंग नैनीताल के बोट हाउस क्लब व पंत पार्क क्षेत्र के साथ खुर्पाताल के प्राथमिक विद्यालय एवं चारखेत में हुई थी।

(Filmy Gossip) खासकर खुर्पाताल के प्राथमिक विद्यालय में राजपाल पर धोती पहने शिक्षक के रूप में दृश्य फिल्माए गए थे। इस दृश्य में एक बच्चा राजपाल की धोती उतार देता था। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : नैनीताल में हुई कान्स फिल्मोत्सव के लिए बन रही फिल्म कन्नू की शूटिंग….

नवीन नवीन समाचार, नैनीताल, 19 दिसंबर 2022। पिछले 20 वर्षों से मुंबई में फिल्म लेखन, निर्देशन व निर्माण का काम करने वाले तथा 30 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार प्राप्त कर चुके नैनीताल के निवासी फिल्मकार संजय सनवाल द्वारा फ्रांस के कान्स फिल्मोत्सव के लिए लिखी और निर्देशित की जा रही फिल्म कन्नू की शूटिंग नगर में शुरू हो गयी है।

(Filmy Gossip) बाल श्रम पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग आज नगर की नैना पीक सहित कई लोकेशन पर हुई। यह भी पढ़ें : युवक के साथ लिव-इन में रहने वाले किन्नर से सड़क पर पूर्ण नग्न होकर किया हंगामा…. लिंग परिवर्तन करा….

श्री सनवाल ने बताया कि कन्नू एक ऐसे बालक की कहानी है जो जंगल में एक पिकनिक स्पॉट में एक ढाबे में नौकरी कर अपना व अपनी बीमार दादी का पेट पाल रहा है जो मृत्यु शैया पर है। वह पहले प्राकृतिक आपदा में अपने मां-बाप को भी खो चुका है और अब अपनी बीमार दादी को नहीं खोना चाहता।

(Filmy Gossip) अपनी दादी का बड़े शहर में जाकर इलाज कराने के लिए वह पूरे जी-जान से मेहनत कर रहा है। एक दिन एक रईस बाप अपने बच्चों के साथ उस चोटी में घूमने जाता है, कन्नू की दयनीय स्थिति को देख उसका कलेजा भर आता है और वह कन्नू को पढ़ाने व उसकी दादी का इलाज का बीड़ा उठाता है। यह भी पढ़ें : पतंजलि की ऑनलाइन मीटिंग में चली अश्लील फिल्म, साजिश या कुछ और,

फिल्म में नैनीताल के ख्याति प्राप्त नाट्यकर्मी राजेश आर्य, अनिल घिल्डियाल, बलविंदर कौर, प्रीतिका तिवारी, कोमल मेहरा व नगर के लांग व्यू पब्लिक स्कूल, सेंट मेरीज और सेंट जोसफ कॉलेज के बच्चे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

(Filmy Gossip) फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर विजय किरोला, लाईन प्रोड्यूसर गौरव सीएस बब्बी, प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव देवाल चमोली की राजेंद्र बिष्ट, कुलदीप रावत, राजेंद्र बिष्ट, समय राज शाह, विदित तंवर, अमर ठाकुर, हेमा शर्मा व अन्य स्थानीय कलाकारों योगदान दे रहे हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : उत्तराखंड के दामाद बनने जा रहे हैं ‘मामाजी’, फिल्मी कलाकारों का लगा जमावड़ा…

(Filmy Gossip) Paritosh Tripathiनवीन समाचार, देहरादून, 9 दिसंबर 2022 (Filmy Gossip)। छोटे पर्दे पर ‘मामाजी’ के नाम से प्रसिद्ध हास्य कलाकार परितोष त्रिपाठी उत्तराखंड के दामाद बनने जा रहे हैं। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले ‘मिर्जापुर’ फेम परितोष पिथौरागढ़ की रहने वाली मीनाक्षी से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में शादी रचाने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें : करवाचौथ के दिन पति ने पत्नी से गलत तरीके से बनाए संबंध, साथ ही अश्लील फोटो उसके पिता को भेज दिए…

शुक्रवार को देहरादून के किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में परितोष और मीनाक्षी की हल्दी की रस्मे हुईं। इस दौरान यहां बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचे। खासकर बड़े नामों में पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी के साथ इस शादी में शामिल हुए। आगे अभिनेता से नेता बने भाजपा सांसद रवि किशन के भी शादी में शामिल होने की चचा है। यह भी पढ़ें : करवाचौथ के दिन पति ने पत्नी से गलत तरीके से बनाए संबंध, साथ ही अश्लील फोटो उसके पिता को भेज दिए…

दूल्हे परितोष त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जहां कई फिल्मी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है। इस दौरान पंकज त्रिपाठी, रवि दुबे, केतन सिंह, शान मिश्रा, गीता कपूर से लेकर गाज सहित कई फिल्मी कलाकार वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए पहाड़ की टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें : एक चौकी के प्रभारी बदले गए, कारण बताया जा रहा चौंकाने वाला

बताया गया है कि परितोष ने वर्ष 2018 में ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’ से फिल्म डेब्यू किया था। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2010 में हसी का तड़का, न बोले तुम न मैंने कुछ कहां जैसे शो में भी काम किया। वह इंडियन आइडल और सुपर डांसर में भी तड़का लगा चुके हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : कांस एवं ऑस्कर के लिए बन रही फिल्म का हुआ मुहूर्त, नैनीताल के देव होंगे मुख्य भूमिका में

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 नवंबर 2022 (Filmy Gossip)। नैनीताल निवासी फिल्म निर्माता संजय सनवाल कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए बाल मजदूरी की एक मार्मिक कहानी पर आधारित लघु फिल्म कृष्णा का निर्माण करने वाले है। फिल्म में कृष्णा का मुख्य किरदार नैनीताल के लांग व्यू पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के छात्र देव राजपूत निभाएंगे।

(Filmy Gossip) फिल्म में नगर के राजेश आर्य, अनिल घिण्डियाल के साथ बलविंदर कौर, पारस, आद्रिकाऔर रुद्र वर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। प्रस्तावित फिल्म कृष्णा कांस फिल्म फेस्टिवल के साथ ऑस्कर के लिए भी भेजी जाएगी। यह भी पढ़ें : विधायक पर भारी पड़ने जा रहा है राज्य स्थापना दिवस पर दिया बयान, मिली चुनौती…

हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनने जा रही इस फिल्म का नगर में मुहूर्त शॉट फिल्माते हुए श्री सनवाल ने बताया कि फिल्म की निर्मात्री हेमा शर्मा हैं। फिल्म में संगीत विदित तंवर का रहेगा। फिल्म के पंच राइटर अमर ठाकुर, लाइन प्रोड्यूसर गौरव सिलोरियाल, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेंद्र बिष्ट, प्रोडक्शन मैनेजर विजय किरोला, स्टिल फोटोग्राफी योगेंद्र पाल, मेकअप पूजा रावत, कॉस्ट्यूम ज्योति बिष्ट की रहेगी। 

(Filmy Gossip) फिल्म कृष्णा की शूटिंग जल्द ही नैनीताल में की जाएगी। यह भी पढ़ें : दुर्घटना पर कड़ी कार्रवाई : 30 यात्रियों से भरी बस पलटी, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी शुरू की….

बताया गया है कि फिल्म निर्माता संजय सनवाल अपनी विभिन्न फिल्मों के लिए 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उनकी हालिया फिल्म पूनम ने भारत और विदेशों में काफी पसंद की गई है। उन्हें उनकी उपलब्धियों पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नैनीताल में बनी फिल्म ‘अंतर्ध्वनि’ भी कांस फिल्मोत्सव में दिखाई जा चुकी है। जिसमें नगर के वैभव जोशी सहित अन्य कलाकार थे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : छोटे परदे के ‘अंगूरी भाभी’ वाले ‘लड्डू के भैया’, ओटीटी की अश्लीलता पर बोले…

Rohitashv Gour on Twitter: "Laddu ke bhaiya aap ekdam zero lag rahen hai  .Zero nahi hero hota hai pagli.SAHI PAKDE HAI https://t.co/uot2mzbtU6" /  Twitterनवीन समाचार, नैनीताल, 9 अगस्त 2022 (Filmy Gossip)। छोटे परदे के चर्चित शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ के पति ‘लड्डू के भैया’ यानी मनमोहन तिवारी की अहम भूमिका निभाने वाले रोहिताश्व गौड़ नगर में कल यानी 10 अगस्त से शुरू होने जा रहे तीसरे निर्मल पांडे की स्मृति में आयोजित हो रहे लघु फिल्मों में महोत्सव में भाग लेने के लिए मंगलवार को नैनीताल पहुंचे।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने परंपरागत सिनेमा के लिए खतरा बनी वेब सिरीज व ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा यह माध्यम कलाकारों को अवसर देने तथा प्रतिभा दिखाने व निखारने का बेहतर माध्यम तो बन रहा हे, पर इसकी आढ़ में कुछ लोग अश्लीलता भी परोस रहे हैं, जोकि युवा पीढ़ी के लिए नुकसानदायक है।

निर्मल पाण्डेय स्मृति न्यास द्वारा आयोजित फिल्म महोत्सव एवं निर्मल पांडे से जुड़ाव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अभिनेता निर्मल पांडे उनके अच्छे मित्र थे। वह उनसे कई बार नैनीताल चलने को कहते थे, लेकिन वह कभी आ नहीं आ पाए। आज उनकी स्मृति में आयोजित फिल्मोत्सव का आमंत्रण मिला तो निर्मल की यादो को साझा करने के लिए ही वह यहां दौड़े चले आए।

आगे अभिनय की दुनिया में भविष्य बनाने की सोच रहे युवाओं से उन्होंने कहा कि वह अपनी प्रतिभा को तराशें। कभी भी स्वयं को संपूर्ण मानने की गलती ना करें और अभिनय को हल्के में ना लें क्योंकि कलाकार कभी भी संपूर्ण नहीं हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में अभिनय से मंजिल प्राप्त करना काफी मुश्किल हो चुका है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने बताए फिल्म ‘द लेडी किलर’ की शूटिग के अनुभव, हिंदी व दक्षिण भारतीय फिल्मों के विवाद पर भी बोले…

फिल्म ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग के अनुभव बताते सिने अभिनेता अर्जुन कपूर।डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जून 2022 (Filmy Gossip) । बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि देश में किसी भी भाषा की फिल्मों के बीच किसी तरह की प्रतिद्वंद्विता नहीं है, बल्कि प्रतिद्वंद्विता जनता का बेहतर मनोरंजन करने को लेकर है। उन्होंने कहा कि भारत एक है, और मनोरंजन करने का मकसद भी एक ही है। हमें सभी भाषाओं और वहां की फिल्मों का सम्मान करना चाहिए, और बांटने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

उन्होंने माना कि समय के चक्र के अनुसार अलग-अलग चीजें पसंद की जाती हैं। आज के दौर में दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों को अधिक पसंद किया जा रहा है। हिंदी सिनेमा भी इस पर नजर रख रहा है, और उनसे सीखने का प्रयास कर रहा है। यह भी कहा कि बॉलीवुड भी दक्षिण भारतीय सिनेमा जैसा कार्य करता रहा है। हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्में एक-दूसरे की भाषाओं में डब होती रहती हैं।

नैनीताल में पिछले करीब 25 दिनों से ‘द लेडी किलर’ फिल्म की अंतिम दौर की शूटिंग के बीच अर्जुन मंगलवार को नगर के बलरामपुर हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने यहां इतनी लंबी शूटिंग पर कहा कि इसका उन्हें दुःख और खुशी दोनों है। यहां यूनिट के बाहर से शूटिंग में किसी तरह की समस्या नहीं आई। बताया कि इससे पहले 2013 में दो दिन के लिए औरंगजेब फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। अर्जुन कपूर ने क्या कहा, देखें विडियो :

इसके अलावा पिथौरागढ़ के साथ हल्द्वानी में तीन घंटे ‘संदीप और पिंकी फरार’ फिल्म की शूटिंग की थी। कहा कि नैनीताल पर्यटन के लिहाज से बेहतरीन स्थान है। फिल्मों की शूटिंग के लिए जैसा इस और इससे पूर्व ब्लर फिल्म की शूटिंग में स्थानीय लोगों और सरकार ने सहयोग किया है, वैसा मिलता रहे, तथा आवागमन में और सुविधा हो तो यहां और अधिक फिल्मों की शूटिंग होंगी। उन्होंने कहा, फिल्म यूनिटों को भी सीजन में शूटिंग करने से परहेज करना होगा।

रोमांटिक थ्रिलर है ‘द लेडी किलर’, इसमें नैनीताल को अच्छे से दर्शाया गया है
नैनीताल। अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा ‘द लेडी किलर’ फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। इसमें वह एक छोटे शहर के कैसिनोवा या प्ले ब्वॉय का चरित्र निभा रहे हैं। उनका चरित्र फिल्म की नायिका भूमि पेडणेकर के चक्कर में ऐसा फंसता है कि उसे शुरू में लगता है कि वह इन स्थितियों को संभाल लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। उनके रिश्ते में एक अलग सा खेल शुरू हो जाता है।

(Filmy Gossip) उन्होने बताया कि इस फिल्म में नैनीताल की सुंदरता का काफी अच्छे से दिखाया गया है। इसे देखकर अन्य फिल्मकार भी यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि बरेली व दिल्ली से हवाई सुविधा होने से मुंबई से देहरादून व नैनीताल आना बराबर पड़ता है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई सम्राट पृथ्वीराज

Akshay Kumar Manushi Chhillar Bollywood Movie Samrat Prithviraj banned in  Oman and Kuwait as per the reports - Entertainment News India - अक्षय  कुमार- मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' हुई इननवीन समाचार, देहरादून, 2 जून 2022 (Filmy Gossip)। कल यानी 3 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही उत्तराखंड के ब्रांड अम्बेसडर अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की जनता से अपील भी कि वह देशप्रेम, साहस एवं पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अवश्य देखें।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व उत्तर प्रदेश, व मध्य प्रदेश भी फिल्म को टैक्स में छूट दे चुके हैं। यह भी गौरतलब है कि उत्तराखंड में फिल्म थियेटर ही गिने-चुने हैं, जहां लोग फिल्में देख पाते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip)  (Filmy Gossip) : नैनीताल पहुंचे फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने आज से मनाली में शुरू की द लेडी किलर की शूटिंग
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मई 2022 (Filmy Gossip) । फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर अपनी नई फिल्म ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंच गए हैं। यहां वह नगर के मनु महारानी होटल में रुके हुए हैं। होटल पहुंचने पर होटल कर्मियों ने महाप्रबंधक नरेश गुप्ता की अगुवाई में उनका परंपरागत तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद वह अपने कक्ष में चले गए।

खास बात यह है कि होटल में उनके लिए निजी जिम बनाया जा रहा है। जिसके लिए उपकरण उनके द्वारा स्वयं लाये गए हैं। ऐसा शायद इसलिए कि होटल में जिम में उनकी निजता भंग हो सकती है। होटल में जाने के बाद से वह किसी से मिल भी नहीं रहे हैं। उनके साथ ही होटल में निर्देशक अजय बहल तथा बड़ी संख्या में फिल्म से जुड़े वरिष्ठ लोग भी रुके हुए हैं।

(Filmy Gossip) बताया गया है कि अब तक आधी यूनिट भवाली में रुकी थी। लेकिन चूंकि अब शूटिंग नैनीताल में ही होनी है, इसलिए पूरी टीम भी अब नैनीताल ही रुकेगी। आज बैठक के बाद आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अर्जुन कपूर तीसरी बार नैनीताल में फिल्म की शूटिंग के लिए रहे हैं। इससे पूर्व वह औरंगजेब तथा संदीप और पिंकी फरार फिल्मों के लिए यहां आए थे। अर्जुन के कॅरियर की दूसरी फिल्म औरंगजेब की अधिकांश शूटिंग नगर के अयारपाटा क्षेत्र में जबकि संदीप और पिंकी फरार की पिथौरागढ़ में हुई थी। हल्द्वानी बस अड्डे पर भी इसके कुछ दृश्य फिल्माये गए थे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(Filmy Gossip) ‘द लेडी किलर’ फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आ रहे हैं, जिसमें वह पहली बार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : नैनीताल में एक-दो दिनों में शुरू होने जा रही एक बड़ी फिल्म की शूटिंग, पहले ही फिल्माये जा चुके नैनीताल डिपो की बस के दृश्य

हिमांचल में फिल्मायी गई नैनीताल डिपो की रोडवेज बस का दृश्य, जिसमें नैनीताल को ‘नैनिताल’ लिखा गया है।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 मई 2022 (Filmy Gossip)। 1958 में मधुमती फिल्म से बॉलीवुड की आंखों में बसी सरोवरनगरी नैनीताल में दो दिनों के बाद एक और बड़े बैनर की फिल्म की शूटिंग होने जा रही है।

फिल्म की शूटिंग पहले मार्च माह में और फिर इधर चार मई से होनी थी, लेकिन अब इसके 17 मई से शुरू होने की उम्मीद है। शूटिंग के एक से डेढ़ माह तक चलने की संभावना है। फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े स्थानीय लोगों के अनुसार फिल्म में 15 से 20 नैनीताल व हल्द्वानी के स्थानीय कलाकार द्वितीयक भूमिका में जब भीड़ के रूप में अन्य बहुत से लोग भी दिखाई देंगे।

फिल्म की अधिकांश शूटिंग नगर के जूम लेंड, बलरामपुर होटल, सीआरएसटी, बेलवेडियर होटल, मॉल रोड स्थित लाइब्रेरी व ग्रांड होटल, अयारपाटा के एमले कॉटेज, डलहौजी हाउस व द फर्न हाउस तथा स्नो व्यू आदि स्थानों पर होने जा रही है। जूम लेंड में अभिनेता अर्जुन कपूर को एक कैमिस्ट की दुकान चलाते हुए दिखाया जाना है, इसके लिए शेट निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है, जबकि एक-दो दिनों में फिल्म की पूरी यूनिट के यहां पहुंचने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म की शूटिंग गत 19 अप्रैल से हिमांचल प्रदेश के मनाली तथा लाहुल-स्पीति के केलांग में हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म नैनीताल पर आधारित है, इसलिए हिमाचल प्रदेश में भी गत 27 अप्रैल को हिमांचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस को उत्तराखंड परिवहन निगम की नैनीताल डिपो की बस बनाकर शूटिंग की गई थी।

(Filmy Gossip) फिल्म निर्देशक अजय बहल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण दिवंगत गुलशन कुमार की टी-सीरीज कंपनी के सहयोग से उनके भाई ने भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह द्वारा कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के सहयोग से निर्मित किया जा रहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : नैनीताल में एक और बड़ी फिल्म की शूटिंग तय…

नवीन समाचार, मनोरंजन डेस्क, 12 नवंबर 2021। सरोवरनगरी लगातार बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। अब खबर है कि यहां अभिनेता अर्जुन कपूर व अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की अजय बहल के निर्देशन एवं भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह के प्रोडक्शन में ‘द लेडी किलर’ नाम की फिल्म की शूटिंग आगामी मार्च माह में होने जा रही है।

Imageअर्जुन कपूर इस फिल्म के लिए काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर इस फिल्म के लिए लिखा है : ‘इस्मे रोमांच है। रोमांस हाई। इमोशन है. सस्पेंस है !!! आपके लिए पेश है ‘द लेडी किलर’। एक रोमांचक, नर्वस प्रेम कहानी और मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म। मुझ पर विश्वास करने के लिए मेरे निर्देशक अजय बहल को धन्यवाद’

बताया जा रहा है कि अर्जुन और भूमि मार्च में नैनीताल में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगे। एक सूत्र का कहना है, कि फिल्म रूपरेखा पर तेजी से काम किया जा रहा है शूटिंग स्थल और महीने को अंतिम रूप दे दिया गया है।’ इस फिल्म के साथ भूमि और अर्जुन, पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। अजय बहल इससे पहले बी.ए. पास और धारा 375’ जैसी फिल्में कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि अर्जुन कपूर इससे पहले अभिनेता ऋषि कपूर के साथ औरंगजेब फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल आ चुके हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : पूर्व सिने अभिनेत्री व सांसद जया प्रदा को खींच लाया नैनीताल

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 20 अप्रैल 2022 (Filmy Gossip) । पूर्व सिने अभिनेत्री व रामपुर से समाजवादी पार्टी की सांसद रही जया प्रदा बुधवार को अचानक नैनीताल पहुंचीं। यहां उन्होंने नगर के मॉल रोड स्थित अल्का होटल में दिन का भोजन लिया और वापस लौट गईं। इस दौरान वह स्थानीय पुलिस के साथ ही अपने निजी सुरक्षा कर्मियों की कड़ी सुरक्षा में रहीं, और उन्होंने किसी से बात नहीं की।

अलबत्ता अल्का होटल के स्वामी वेद साह से संक्षिप्त भेंट में उन्होंने बताया कि वह रामपुर से जिम कॉर्बेट पार्क आई थीं और पास होने के कारण पहली बार नैनीताल आने का लोभ संवरण नहीं कर पाईं। यहां लंच कर वापस रामपुर लौट रही हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : सिने अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड में, की बर्फबारी में मस्ती

Akshay Kumar shooting in Mussoorie: मसूरी में मंगलवार को फिल्म की शूटिंग के दौरान दृश्य देते अभिनेता अक्षय कुमार। जागरणनवीन समाचार, मसूरी, 3 फरवरी 2022(Filmy Gossip) । सिने अभिनेता अक्षय कुमार किस्मत के बड़े धनी हैं। वह दो दिन पूर्व मंगलवार को साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंची और आज ही उन्हें यहां बर्फबारी देखने और आनंद लेने का मौका मिल गया। ऐसे मौके का अक्षय कुमार ने भी भरपूर आनंद लिया और फोटो खिंचवाए व वीडियो बनवाए। देखें अक्षय कुमार का ऐसा ही एक वीडियो:

उल्लेखनीय है कि मूलतः हिमाचल प्रदेश को आधार रखकर बनाई जा रही अक्षय कुमार की इस नई फिल्म की शूटिंग सेंटजार्ज कालेज, बार्लोगंज और ओकग्रोव स्कूल में हो रही है।यहां बच्चों के साथ अक्षय कुमार की बातचीत के दृश्य फिल्माए गए। फिल्म की अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह भी मसूरी पहुंची हैं। यहां 12 फरवरी तक मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग होने की संभावना है।

बताया गया है कि निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म मनोवैज्ञानिक अपराध पर आधारित है। इससे पूर्व बीते दो वर्षों में यहां अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और जान अब्राहम सहित कई सितारों की फिल्मों बेब सीरीज और टीवी सीरियलों की शूटिंग भी मसूरी में हो चुकी हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : नैनीताल पहुंचे इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरुणिता

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 दिसंबर 2021 (Filmy Gossip)। इंडियन आइडल का सीजन-12 जीतने से अधिक शो की सह प्रतिभागी अरुणिता कांजीवाल से संबंधों को लेकर चर्चा में चल रहे उत्तराखंड के गायक पवनदीप राजन अब नैनीताल में देखे गए हैं। वह बुधवार शाम यहां पहुंचे और नगर के सर्वप्रसिद्ध मनु महारानी होटल में ठहरे।

मनुमहारानी होटल के महाप्रबंधक नरेश गुप्ता ने बताया कि उनके साथ कुछ और लोग भी थे। उन्होंने यहां होटल में चार कमरे लिए थे। बृहस्पतिवार सुबह दोनों यहां से चले गए।

इस दौरान उनके नैनीताल आगमन की जानकारी आम लोगों को नहीं लगी। अलबत्ता होटल कर्मियों ने उन्हें पहचान लिया और उनके साथ फोटो खिंचवाए। बताया गया है कि यहां से वह देहरादून के लिए निकल गए हैं। चर्चा है कि अरुणिता ने पवनदीप के शो जीतने के लिए दुवाएं मांगी थीं। इस दुवा के पूरी होने पर यह दोनों पंचकेदार में शामिल ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : शादी की सालगिरह मनाने अल्मोड़ा पहुुंची बॉलीवुड की सबसे हसीन रणवीर-दीपिका की जोड़ी…

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अल्मोड़ा मेंनवीन समाचार, नैनीताल, 16 नवंबर 2021 (Filmy Gossip) । हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत व दिलकश जोड़ी के रूप में पहचाने जाने वाले व रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों उत्तराखंड के अल्मोड़ा के पास बिनसर व कसारदेवी में सर्दियों की गुनगुनी धूप, दमकते हिमालय व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं। वह यहां अपनी शादी की तीसरी वर्षगांठ मनाने पहुंचे हैं।

बताया गया है कि वह बीते शनिवार को अल्मोड़ा में कसारदेवी के पास स्थित डीनापानी हैलीपैड पर उतरे और यहां से कार से सीधे बिनसर स्थित रिजार्ट में पहुंचे। यहीं उन्होंने रविवार को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई, और मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे उनका वापस लौटने का कार्यक्रम है।

यहां क्लिक कर जानें बिन्सर के बारे में : बिनसर: प्रकृति की गोद में प्रभु का अनुभव

Destination Kumaon (कुमाऊं का प्राकृतिक सौंदर्य) कुमाऊं मंडल का अद्भुद ‘पाताल लोक’, जहां होते हैं 33 कोटि देवताओं के दर्शन, यहीं रखा गया था भगवान गणेश का सिर कटने के बाद धड़….

उल्लेखनीय है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके बाद वह शादी की पहली सालगिरह पर बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर और दूसरी सालगिरह पर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर गए थे। जबकि इस बार वह अल्मोड़ा आए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने बिन्सर के एक रिजॉर्ट में भी कुछ समय बिताया।

गौरतलब है कि दीपिक इससे पहले भी 2017 में उत्तराखंड आईं थीं। और यहां नरेंद्र नगर में उन्होंने काफी दिन आराम कर छुट्टियां बिताई थीं। उल्लेखनीय है कि बिन्सर एक संरक्षित वन्य जीव अभ्यारण्य के रूप में एवं बाहरी दुनिया से दूर एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है, जबकि कसारदेवी के बारे में कहा जाता है कि यहां अद्भुत चुंबकीय शक्ति शक्ति है।

(Filmy Gossip) यह स्थान स्वामी विवेकानंद की तपस्या का स्थल भी रहा है। 1960-70 के दशक में हिप्पी आंदोलन का भी केंद्र रहा और अंग्रेज हिप्पी सरीखे लोगों का भी पसंदीदा स्थल है। साथ ही इन दोनों स्थानों में हिमालय की सुंदरता का भी आकर्षण है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : फिल्मकारों के लिए ‘डेब्यू’ करने में ‘लकी’ साबित हो रहा नैनीताल, अब ऋचा चड्ढा अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म यहीं शूट करेंगी

नवीन समाचार, मनोरंजन डेस्क, 6 अक्टूबर 2021 (Filmy Gossip) । जी हाँ, फिल्मकारों के लिए ‘डेब्यू’ करने में नैनीताल ‘लकी’ साबित हो रहा है। इस कारण एक और अभिनेत्री अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म यहीं शूट करेंगी।

(Filmy Gossip) गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे, मसान, ओए लक्की…जैसी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण किरदार कर सुर्खियों में रही बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ‘कैंडी’ के बाद एक बार फिर नैनीताल शूटिंग के लिए आ सकती हैं। खास बात यह है कि इस बार वह अपने पहले प्रोडक्शन हाउस के लिए फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल आ सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अभिनेत्री तापसी पन्नू भी नैनीताल से अपने प्रोडक्शन हाउस ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ की पहली फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग नैनीताल में कर चुकी हैं। जबकि उनसे पहले अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने ‘मिसेज सीरियल किलर’ अभिनेता ने ‘ब्रीद-टू’ के लिए नैनीताल से बेब सिरीज में डेब्यू किया था] और यह सभी फ़िल्में व बेब सिरीज अच्छी चली हैं।

ऋचा ने मंगलवार को मुंबई में फिल्म पत्रकारों से कहा कि उन्हें पहाड़ों में ‘कैंडी’ की शूटिंग करने में इतना मजा आया कि वह उत्तराखंड में अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की शूटिंग करने की योजना बना रही हैं। शुचि तलाटी द्वारा निर्देशित और पुशिंग बटन स्टूडियो के बैनर के माध्यम से प्रस्तावित ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की कहानी उत्तर भारत के एक हिल स्टेशन में एक हिमालयी बोर्डिंग स्कूल की है।

ऋचा ने कहा, ‘मुझे ‘कैंडी’ की शूटिंग करना बेहद पसंद आया। न केवल इसलिए कि यह एक मनोरंजक कहानी है बल्कि उस स्थान के कारण जहां हम शूटिंग कर रहे थे। यह इतना शांतिपूर्ण और शांत था कि मुझे शहर की तुलना में ध्यान केंद्रित करना आसान लगा।’

(Filmy Gossip) उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी एक 16 साल की लड़की की उम्र और उसकी मां के साथ उसके रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। अभिनेत्री ने कहा, ‘चूंकि ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ एक हिल स्टेशन बोर्डिंग स्कूल में स्थापित है, मुझे लगता है कि उत्तराखंड एक आदर्श स्थान होगा।’ फिल्म के लिए कलाकारों के बारे में विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : ‘बिग बॉस’ में इस बार उत्तराखंड की एक मॉडल-एक्टर बेटी भी, रह चुकी हैं पत्रकार भी…

नवीन समाचार, देहरादून, 29 सितंबर 2021। कलर्स व वूट चैनलों पर दिखाए जाने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के आगामी दो अक्तूबर से शुरू होने जा रहे 15वें सीजन में उत्तराखंड की डोनल बिष्ट भी नजर आएंगी। डोनल टेलीविजन और वेब सीरीज की दुनिया का चिर-परिचित चेहरा हैं। वह पूर्व में न्यूज एंकर भी रह चुकी हैं।

(Filmy Gossip) डोनल दूरदर्शन पर चित्रहार प्रस्तुत कर चुकी हैं और सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवरों की संख्या एक मिलियन के करीब है। यहां वह ब्यूटी टिप्स देती और अपने अनुभवों को प्रशंसकों से साझा करती नजर आती हैं। साथ ही अपनी ‘हॉट एंड बोल्ड’ तस्वीरों के लिए भी चर्चा में रहती हैं। अब डोनल ने खुद इंस्टाग्राम पर बिग बॉस में शामिल होने की जानकारी साझा की है।

मूलरूप से उत्तराखंड के चमोली की रहने वाली डोनल ने पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाया है। डोनल ने डीडी नेशनल और चित्रहार (2015) को भी होस्ट किया है। डोनल सबसे पहले स्टार प्लस के टीवी शो एयरलाइंस में पत्रकार के रूप में नजर आई थीं।

(Filmy Gossip) इसके बाद उन्हें ‘ट्व्स्टि वाला लव’ में लीड रोल मिला। जिसमें वो डॉक्टर शैली के रूप में दिखीं। साल 2015-17 के बीच ‘कलश- एक विश्वास’ में डोनल ने साक्षी देओल की भूमिका निभाई। उन्होंने स्टार प्लस, लाइफ ओके जैसे कई चैनलों के डेली सोप्स में काम किया है।

उन्हें चर्चा साल 2017-18 में आए शो ‘एक दीवाना था’ और ‘लाल इश्क’ से मिली। डोनल ‘रूप-मर्द का नया स्वरूप’ और ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में भी नजर आ चुकी हैं। अब वह सलमान खान की होस्टिंग में ‘जंगल में संकट’ की थीम पर शुरू हो रहे बिग बॉस 15 का हिस्सा होने जा रही हैं, उनके साथ अधिनेता प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज, अभिनेत्री शमिता शेट्टी और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट भी नजर आएंगे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : गायिका नेहा कक्कड़ को पुलिस ने प्रशंसकों से बचाया व खुद फोटो खिंचवाए

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 सितंबर 2021। याद पिया की आने लगी, लंदन ठुमकदा, सेकेंड हैंड जवानी, धतिंग नाच, टुकुर टुकुर, कर गई चुल, काला चश्मा व ऊह ला ला जैसे आज के दौर के गीतों से युवाओं के बीच प्रसिद्ध हुई पार्श्व गायिका शुक्रवार को अचानक अपने परिवार के साथ नैनीताल पहुंच गईं।

(Filmy Gossip) बताया गया है कि नैनीताल के प्राकृतिक सौंदर्य के मोहपाश में बंधे उनके पति रोहनप्रीत, भाई टोनी कक्कड़ तथा माता-पिता सहित परिवार के कई सदस्य दोपहर करीब 12 बजे नगर में पहुंची। यहां प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया और घेर लिया व फोटो खिंचवाने की जिद करने लगे।

नगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे में उन्होंने उन्हें फोन किया। इसके बाद वह मल्लीताल पुलिस कोतवाली पहुंच गईं। हालांकि यहां भी पुलिस कर्मी उनके प्रशंसक निकले, जिन्होंने उनके साथ फोटो खिंचवाए। बाद में उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य भेजा गया।

(Filmy Gossip) उल्लेखनीय है कि नेहा मूलतः उत्तराखंड के ही ऋषिकेश की रहने वाली हैं, इसलिए उनके लिए नैनीताल नयां नहीं है। वह यहां पहले भी आती रही हैं। इस बार उनके यहां नैनी रिट्रीट होटल में तीन दिन तक ठहरने की जानकारी है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : नैनीताल में फिल्म शूटिंग के लिए पहुंचे कई कलाकार

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अगस्त 2021 (Filmy Gossip) । मुंबइया फिल्मोद्योग की फिल्मों की शूटिंग के पसंदीदा स्थल नैनीताल के अयार जंगल कैंप में इन दिनों एक फीचर फिल्म की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के लिए कई कलाकार यहां पहुंचे हैं।

(Filmy Gossip) इनमें मिंटो फ्रेश, सेंटर फ्रेश च्युइंगम के चर्चित गार्ड द्वारा ही बैंक लूटने वाले विज्ञापन में ध्यान आकर्षित करने वाले कलाकार राजकुमार कन्नौजिया व रमेश गोयल तथा उत्तराखंड निवासी हेमंत पांडे सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।

इनमें से राजकुमार नगर के बॉलीवुड कलाकार इदरीश मलिक के साथ मीडिया से मुखातिब हुए और नगर में रंगमंच के कलाकारों के साथ मुलाकात की और नगर में कलाकारों की प्रतिभा और यहां की सुंदरता को देखते हुए यहां रंगमंच के साथ फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं बताईं।

(Filmy Gossip) कहा कि इससे यहां के कलाकारों को मुंबई जाने की जगह यहीं अच्छा रोजगार मिल सकता है। इदरीश मलिक ने बताया कि अगले तीन दिन नैनीताल में ही शूटिंग होनी है। कुछ और कलाकार भी नैनीताल आ रहे हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : 22 मार्च 2020 के बाद सरोवरनगरी में लौटी सिनेमा की रौनक

undefinedडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अगस्त 2021(Filmy Gossip) । जी हां, 22 मार्च 2020 को देश में कोरोना की महामारी बढ़ने के बाद लगाए गए कोविड कर्फ्यू के बाद से नगर में फिल्म थियेटर में फिल्मों का संचालन ठप था। जो अब फिर से शुरू हो गया हैं।

नगर के एकमात्र सिनेमा हॉल कैपिटॉल में बृहस्पतिवार से फिल्म का प्रदर्शन प्रारंभ हो गया है। सिनेमा हॉल के लीज स्वामी अमित साह ने बताया कि आज से थियेटर में अक्षय कुमार अभिनीत आज ही रिलीज हुई फिल्म ‘बेलबॉटम’ का प्रदर्शन प्रारंभ हुआ है।

(Filmy Gossip) पहले दिन पहले शो में 45 दर्शकों ने फिल्म देखी, अलबत्ता दूसरे व तीसरे शो में केवल 18 व 11 दर्शक ही थियेटर में फिल्म देखने को मौजूद रहे। इसका कारण लोगों में थियेटर के खुलने के प्रति जानकारी का अभाव बताया जा रहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Filmy Gossip) : तापसी ने नैनीताल में मनाया अपना जन्म दिन, साथियों ने गाया ‘हम भी अगर तापसी होते…’

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अगस्त 2021। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इस वर्ष अपना 34वां जन्मदिन नैनीताल के रामगढ में अपनी बहन शगुन पन्नू (पुच्ची) और अन्य कलाकारों के साथ मनाया। इस मौके पर उनके साथी कलाकार उनका जन्म दिन मनाते हुए ‘हम भी अगर बच्चे होते..’ की तर्ज पर गा रहे हैं, ‘हम भी अगर तापसी होते, बाल हमारे होते कर्ली-कर्ली, और खाने को मिलते लड्डू, और दुनिया कहती हैप्पी बर्थडे पन्नू’https://instagram.com/stories/taapsee/2630596314968408902?utm_medium=share_sheet

अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने नैनीताल के करीब एक रिजॉर्ट में सुबह के सूर्याेदय को देखते हुए अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए प्रोत्साहित करने वाले शेर के साथ अपने जीवन के नए साल कुछ अलग करने का संकल्प लिया है। तापसी ने लिखा है, ‘पिछला हफ्ता कठिन, मुश्किल वाला रहा है,

(Filmy Gossip) लेकिन इस सूर्योदय और इस नए साल के साथ मैं फिर से यह देखने की ताकत जुटाऊंगी कि मेरे लिए जीवन में क्या है, क्योंकि ‘उठो तो ऐसे उठो, फख्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज करे’ इस पोस्ट पर उनकी बहन सहित कई फिल्मी कलाकार एक से बढ़कर एक संदेश दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि तापसी इन दिनों, में दो सप्ताह से नैनीताल में अपने प्रोडक्शन ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ के बैनर तले बन रही फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग के लिए आई हुई हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

नैनीताल से संबंधित फिल्मों के पूर्व में ‘नवीन समाचार’ में प्रकाशित समाचार पढ़ने को यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग