उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 18, 2024

Ghatna : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गर्दन धारदार हथियार से कटी, शरीर के अन्य हिस्सों में भी मिले बुरी तरह से कटे के निशान

0

Ghatna, Dhardar Hathiyar, Dhardar Hathiyar se hamla, Hamla,

नवीन समाचार, लालकुआं, 30 अगस्त 2023 (Ghatna)। बुधवार को पीएचसी यानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के समीप एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में धारदार हथियार से गर्दन कट गई। उसे गंभीर अवस्था में पहले पीएससी लालकुआं और उसके बाद एसटीएच यानी डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया है। उसकी हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में आसपास के नवयुवक एक युवक को पकड़कर पहुंचे। उसकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी। इसके अलावा भी उसके हाथ, पेट एवं अन्य हिस्सों में भी बुरी तरह कटे के निशान बने हुए थे तथा वह बहुत ही बुरी तरह खून से लथपथ था।

गंभीर अवस्था में युवक को पीएचसी में भर्ती करते हुए उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। चिकित्सकों द्वारा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को देने पर महिला उप निरीक्षक ने छानबीन की तो पता चला युवक वार्ड नंबर 1 में किराए में निवास करता है। जिसका अपने परिजनों से संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है।

आसपास के लोगों ने बताया कि संभवत युवक द्वारा स्वयं अपनी गर्दन धारदार हथियार से काटी गई है, जिसे तुरंत ही प्राथमिक उपचार के बाद 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी स्थित एसटीएच ले जाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे ने बताया कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें Ghatna : जाम के बीच बस ने कार को मारी टक्कर, होटल कर्मी ने युवक को पीटा…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जून 2022। नगर के सूखाताल क्षेत्र में वाहनों के जाम के बीच शुक्रवार को एक कार को गलत दिशा में आ रही बस ने टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार सवार बाल-बाल बच गए। इस बीच दौरान जमकर हंगामा हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के अयारपाटा निवासी अनूप राठौर शुक्रवार सुबह अपनी कार से मल्लीताल से घर की ओर जा रहे थे। सूखाताल बस अड्डे के पास जाम के कारण वाहनों की कतार लग गई। इसी दौरान एक बस ने गलत दिशा में आकर उनकी कार को टक्कर मार दी। इस कारण कार का बोनट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। अनूप ने कोतवाली मल्लीताल में शिकायती पत्र देकर कहा है कि जब उन्होंने वाहन से उतरकर बस चालक से विरोध जताया तो बस के चालक और परिचालक ने उनके साथ अभद्रता की। नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

होटल कर्मी ने युवक को पीटा
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक होटल कर्मी पर एक युवक को पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपित होटल कर्मी के खिलाफ करवाई करने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक बीती शाम मल्लीताल के एक होटल में पर्यटकों के लिए कमरा दिलाने की बात कर रहा था। तभी किसी बात पर बहस होने पर कमरा दिखा रहे होटल कर्मी ने युवक को पीट दिया। चोटिल युवक को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में उपचार कराना पड़ा। शुक्रवार की सुबह पीड़ित युवक ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें Ghatna : संजीव आर्य ने बताया, कैसे हुआ पिता-पुत्र पर हमला, तस्वीर भी बहुत कुछ बोलती है….

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 4 दिसंबर 2021। पूर्व कबीना मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य पर शनिवार अपराह्न बाजपुर में जानलेवा हमला हुआ। संजीव आर्य ने इस पर ‘नवीन समाचार’ को बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के आसपास वह पिता यशपाल आर्य के साथ बाजपुर में समर्थकों के साथ जा रहे थे। तभी कुछ लोग काले झंडों के साथ सामने आए।

संजीव कार में दूसरी ओर बैठे पिता यशपाल आर्य को छोड़कर अनायास ही सामान्यतौर पर कार से उतरकर उनकी ओर यह कहने के मन से जाने लगे कि उनका विरोध दर्ज हो गया है। अब वह शांत हो जाएं। वह कार का दरवाजा खोलकर कुछ कदम ही आगे बढ़े भी विरोध करने आए पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा व उनके समर्थकों ने अचानक लाठी-डंडों से उन पर हमला बोल दिया।

संजीव के लिए ऐसी स्थिति जीवन में पहली बार और अप्रत्याशित तौर पर आई थी, इसलिए वह कुछ नहीं समझ सके। जबकि सोनू पंत नाम के कार्यकर्ता उनका इरादा भांप गए और संजीव को मारने के लिए बरस रही लाठियों को अपनी पीठ पर लेकर संजीव को कार के अंदर धकेल दिया। अन्य समर्थक कार्यकर्ताओं की भीड़ ने दोनों ओर से कार के साथ संजीव व यशपाल को घेर कर बचा लिया। उन्होंने बताया कि हमलावर लाठी डंडों के साथ तलवार व बिना लाइसेंस के तमंचे भी लिए हुए थे।

संजीव ने बताया कि उन्होंने पुलिस कोतवाल को रात्रि में और सुबह सूचना दी थी। कोतवाल ने पूर्ण सुरक्षा प्रबंधों का आश्वासन भी दिया था। इसके बावजूद उनकी रैली में केवल तीन पुलिस कर्मी ही मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिस्टीशीटर है। वह पिछली सरकार के दौर में आईएफएस कल्याणी पर भी तमंचा तान चुका है। इसके बावजूद उसे पूरी प्लानिंग से दो माह पूर्व छोड़ा गया।

इसी लिए वह खुलेआम घूम रहा था, पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर दूरी पर ऐसी घटना को अंजाम देने का दुस्साहस कर सका। घटना के बाद भी वह खुलेआम घूम रहा था। जब वे लोग थाने पहुंचे तो वहां कोतवाल नदारद थे। कोतवाल जब आए भी तो कार्रवाई करने को तैयार नहीं थे। बाद में बढ़ता विरोध और बाजार बंद हो जाने पर डीजीपी के स्तर से आए निर्देशों पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें Ghatna : भाजपा विधायक की गाड़ी रोकी, गनर को पीटा, वर्दी भी फाड़ डाली…

नवीन समाचार, सितारगंज, 20 अक्टूबर 2021। सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा के गनर के साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में ग्रामीणों ने गनर को पीटकर घायल कर दिया और उसकी वर्दी भी फाड़ डाली। इस मामले में घायल गनर की ओर से 6 नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ghatna बाढ़ पीड़ितों से मिलकर लौट रहे विधायक सौरभ बहुगुणा का ग्रामीणों ने रोका काफिला,गनर को पीटा-वर्दी फाड़ीप्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को भाजपा विधायक बहुगुणा अपने गनर अमित कुमार के साथ बुधवार को लौका, गोठा, गुरुनानक नगरी आदि गांवों में बाढ़ प्रभावितों से मिलने गए थे। वहां से लौटते वक्त गोठा गांव में ग्रामीण सतेंद्र ने समर्थकों के साथ विधायक का वाहन रोक दिया और ग्रामीण राजस्व गांव की मांग करने लगे।

इस पर गनर अमित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ता खाली करने की अपील करने लगे, लेकिन इसकी अनदेखी कर ग्रामीण उग्र हो गए, और उन्होंने गनर की वर्दी फाड़ डाली और मारपीट शुरू कर दी। इससे गनर घायल हो गया। आरोप है कि ग्रामीण गनर को जान से मारने की धमकी भी देने लगे। विधायक की सूचना पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने मौके पर पहुंचकर उनका वाहन निकलवाया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बारिश के दौरान घर लौट रहा युवक गायब, नाले में मिली बाइक

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अक्टूबर 2021। मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट के पास एक युवक लगातार हो रही बाइक के साथ गायब हो गया है। उसकी बाइक नाले में दिखाई दी है। बताया गया है कि स्थानीय पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर जाकर लौट आई है, जबकि ग्रामीण युवक को बिना संसाधनों के समाचार लिखे जाने तक भी मौके पर ढूंढ रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने मदद का विश्वास दिलाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपड़ा निवासी करीब 25 वर्षीय युवक मनोज कुमार आर्या ज्योलीकोट में नैन्सी कॉन्वेंट के पास सिग्नेट होटल में नौकरी करता है। शाम को उसकी राइंका नैनीताल में कार्यरत भाई से बात हुई थी। भाई ने उसे कार में साथ घर चलने को कहा था, पर उसने बाइक से ही करीब 3 किलोमीटर दूर चोपड़ा गांव जाने की बात कही थी।

लेकिन शाम 6-7 बजे तक घर न पहुंचने पर उसके परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश की तो नाले में उसकी बाइक दिखाई दी, जबकि उसका कुछ पता नहीं चला। तभी से ग्रामीण उसकी तलाश में बिना किन्ही संसाधनों के खाई में व आसपास उसकी तलाश कर रहे हैं। बताया गया कि स्थानीय पुलिस उसकी तलाश में मौके पर जाकर लौट आई। गायब युवक पूर्व ग्राम प्रधान जीवन लाल का भाई बताया गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : भीमताल : साथियों संग खेल रहे आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण !

Meerut: Women who kidnapped child reached on the pretext of survey CCTV  incident - मेरठ: टीबी-खांसी का सर्वे करने पहुंची महिलाएं, बच्चे का अपहरण कर  फरार, सीसीटीवी में कैद हुई ...नवीन समाचार, भीमताल (नैनीताल), 15 अक्टूबर 2021। नगर के नौकुचियाताल मार्ग स्थित एक होटल के पास बृहस्पतिवार को साथियों के साथ खेल रहे एक आठ वर्षीय बालक को दो अज्ञात कार सवारों के द्वारा उठाकर ले जाने से हड़कंप मच गया। बालक के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन बालक का पता नहीं चल पाया।

देर शाम परिजनों ने पुलिस को बच्चे का अपहरण होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय कुंदन पुत्र प्रदीप निवासी पांखरहा थाना और पोस्ट पांकी जिला पलामू झारखंड बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे नौकुचियाताल मार्ग स्थित एक होटल के पास अपने साथियों के साथ खेल रहा था। बच्चों ने पुलिस को बताया कि एक सफेद रंग की कार में दो लोग आए। कार में गाना बज रहा था। गाने को सुनकर कुंदन भी कार के पास पहुंचा और डांस करने लगा। इतने में एक व्यक्ति कार से उतरा और कुंदन को कार में बैठा लिया। इसके बाद वह लोग उसे लेकर चले गए। इसकी सूचना बच्चों ने पास में काम कर रहे अपने परिजनों को दी।

एसआई राजेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें परिजनों ने घटना की सूचना शाम सात बजे दी, जिसके बाद वह साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बताया कि आसपास के सभी थानों को भी सूचना दे दी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सनसनी: फंदे पर लटका मिला 28 वर्षीय महिला का शव, 6 वर्ष का बेटा भी मृत मिला

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 23 सितंबर 2021। शहर के खेड़ा क्षेत्र में दो मौतों की घटना से सनसनी फैल गई। यहां एक घर में एक 28 वर्षीय महिला और उसके छह साल के बच्चे के शव मिले। बताया गया है कि महिला का शव फंदे पर लटका हुआ जबकि बच्चे का जमीन पर पड़ा हुआ मिला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला ने ही देर रात पहले अपने बेटे की तकिये से दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद ही दोनों की मौत एवं घटना के कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनगर ट्रांजिट कैम्प निवासी मेवाराम टेलर मास्टर की 28 साल की पत्नी काजल और छह साल का बेटा कुलदीप तीन दिन पहले खेड़ा वार्ड 19 निवासी चचिया ससुर के घर आई थी। बुधवार रात को सभी ने खाना खाया और सोने चले गए। बताया जा रहा है कि देर रात काजल ने पहले अपने छह साल के बेटे कुलदीप की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने कमरे के रोशनदान में फंदा लगाया और लटक गई।

गुरुवार सुबह चचिया ससुर और अन्य परिजनों ने काजल को लटका और मासूम कुलदीप भी मृत देखा तो हल्ला मच गया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी ममता बोहरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अब कांग्रेस नेता के घर हुआ भाजपा जिलाध्यक्ष के घर जैसा धमाका, काफी नुकसान की सूचना

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 सितंबर 2021। गत दिवस भाजपा के नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर रात्रि में रहस्यमय धमाका होने से पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया था। हालांकि उसे बाद में घरेलू गैस के रिसाव से हुआ धमाका बताया गया। अब ऐसा ही धमाका 1990 के दौर में एमबी पीजी छात्र संघ के अध्यक्ष रहे कांग्रेस नेता डॉ. बालम सिंह बिष्ट के बरेली रोड मोटाहल्दू स्थित आवास पर भी भी होने की सूचना है। बताया गया है कि डॉ. बिष्ट के तीन मंजिला भवन की तीसरी मंजिल पर आकाशीय बिजली गिरने से घर की दीवारों में धमाके से दरार आने सहित काफी नुकसान हुआ है, अलबत्ता इस दौरान भूतल पर रहे उनके परिवार के सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. बिष्ट के मोटाहल्दू स्थित तीन मंजिला घर पर सोमवार की शाम लगभग 4 बजे अचानक जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी। आनन-फानन में परिवार जन एवं आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है घर पर आकाशीय बिजली गिरी। इससे मकान में दरारें आने के साथ ही बिजली के कई उपकरण भी फुक गए हैं। पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण करने के साथ ही नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : भाजपा जिलाध्यक्ष के घर मध्य रात्रि बम विस्फोट जैसा रहस्यमयी धमाका, भारतीय सेना की टीम करेगी जांच

उत्‍तराखंड में भाजपा जिलाध्यक्ष के घर ब्लास्ट, दहल गया पूरा इलाका, गेट, दरवाजे और खिड़कियां ध्‍वस्‍तनवीन समाचार, नैनीताल, 15 सितंबर 2021। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हल्द्वानी स्थित आवास पर बीती रात्रि रहस्यमयी धमाका हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री बिष्ट के हीरानगर स्थित आवास में मंगलवार देर रात करीब 12 बजे जोरदार धमाका हुआ। इससे घर का मुख्य गेट, भूतल के सभी करीब 6-7 दरवाजे व खिड़कियां उखड़ गए। धमाका से पूरा क्षेत्र भी दहल उठा। अलबत्ता, बिष्ट व उनका पूरा परिवार सुरक्षित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल के डीएम धीराज गर्ब्याल स्वयं रात्रि एक बजे के करीब स्वयं बिष्ट के घर पहुंचे।

jagranपुलिस, प्रशासनिक व फॉरेंसिक टीम ने भी वहां पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की फॉरेंसिक टीम व बम निरोधक दस्ते से घटनास्थल के नमूने ले लिए हैं। घटना में बम विस्फोट जैसी घटना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर भारतीय सेना की फॉरेंसिक टीम को भी जांच करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट रात्रि 12 बजे से करीब पांच मिनट पहले परिवार सहित सोये ही थे, और अभी उन्हें ठीक से नींद भी नहीं आई थी कि अचानक घर में बड़ा धमाका हो गया। उस समय न बारिश हो रही थी, न ही किसी और तरह का कोई अंदेशा था। किसी से बिष्ट को किसी तरह की धमकी आदि भी नहीं मिली थी। घटना के बाद थोड़ा व्यवस्थित होते ही उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। इसके तत्काल बाद डीएम धीराज गर्ब्यालय एवं पुलिस के बड़े अधिकारी तथा पुलिस की फॉरेंसिक व बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहंुचीं और पूरे घर का जायजा लेकर नमूने लिए।

इधर क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के स्थानीय प्रतिनिधि गोपाल रावत ने बताया और डीएम श्री गर्ब्याल ने भी पुष्टि की कि मामले में भारतीय सेना को किसी तरह के बम विस्फोट की संभावना की जांच के लिए लिखा जा रहा है। श्री गर्ब्याल ने बताया कि घटना का कारण कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। भूतल के सभी दरवाजे उखड़ चुके हैं। घटना के कारणों के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी
जिलाध्यक्ष के घर के आसपास के लोगों ने भी बताया कि देर रात जोरदार धमाका हुआ। लगा कि कहीं बम फटा हो। सभी बाहर निकले तो प्रदीप बिष्ट के आवास के भूतल के दरवाजे व खिडंकियां सड़क पर गिरी पड़ी थीं। किसी अनहोनी की आशंका में उनके घर की तरफ भीड़ उमड़ी। लेकिन जिलाध्यक्ष सहित उनका पूरा परिवार सही सलामत मिला। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : गेहूं पीसने की चक्की के पट्टों में फंसकर दो बच्चों की मौत, बचाने के चक्कर में बच्ची ने गंवाई जान

नवीन समाचार, हरिद्वार, 3 सितंबर 2021। हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में आटा चक्की के पट्टे में फंसकर दो बच्चों की मौत हो गई। एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।

बताया गया है कि पहले पट्टे की चपेट में एक पांच साल का मासूम आया था और उसको बचाने के लिए 14 वर्षीय किशोरी भी उलझ गई। किशोरी ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि मासूम की मौत रुड़की के एक अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा मुरादनगर गांव में चौहल सिंह सैनी की आटा चक्की में गांव के शौकीन नाम के व्यक्ति ने गेहूं पिसाने के लिए दिया था। शुक्रवार शाम को चार बजे शौकीन की 14 वर्षीय की बेटी सोनम और उसके साथ पड़ोस में रहने वाले रुस्तम अली का पांच वर्षीय बेटा अर्श व मोहल्ले के अन्य बच्चे भी आटा लेने के लिए चक्की पर गए थे। इसी दौरान पांच साल का अर्श चक्की के पट्टे की चपेट में आ गया। सोनम उसे बचाने के लिए गई तो वह भी पट्टे में उलझकर घूमने लगी। चक्की के पट्टे में उलझकर नीचे गिरने के बाद सोनम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना का पता चलते ही चौहल सिंह ने चक्की को बंद कर दिया गया है। पिरान कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शवों का पंचनामा भरा गया है। बच्चों के परिजन पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर रहे हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दावा : महिला ने खुद के सीने में मारी थी गोली…

नवीन समाचार, रामनगर, 10 जनवरी 2021। शहर के बंबाघेर इलाके में शनिवार को एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में गोली लगने की घटना से हड़कंप मच गया था। इस मामले में 30 वर्षीय महिला फूलबेबी पत्नी शकील को शनिवार रात मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को पुलिस की टीम ने महिला का बयान लिया जिसके अनुसार महिला ने दावा किया कि उसने ही खुद को गोली मारी थी। मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान के मुताबिक महिला पति से झगड़ा होने के बाद काफी दुखी हो गई थी। आवेश में आकर उसने घर में रखे तमंचे से खुद को गोली मार ली। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि पुलिस ने घर में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले ली है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं घर के अंदर तमंचा कहां से आया इसकी भी पड़ताल की जा रही है। इधर यह भी चर्चा है कि महिला अपने स्वजनों को बचाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : जनपद में महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में गोली लगने की घटना से हड़कंप

नवीन समाचार, रामनगर, 09 जनवरी 2021। शहर के बंबाघेर इलाके में शनिवार को एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में गोली लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में महिला को पहले सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। यहां से उसे मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल ले जाया गया है, जहां वह जीवन-मृत्यु के बीच में झूल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय महिला फूल बेबी पत्नी शकील अहमद मोहल्ला बंबाघेर को संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में गोली लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सघनता से जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आसपास के लोगों से जानकारी ली जा रही है। मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। महिला के बयान भी ले लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : बुजुर्ग महिला से किरायेदारों ने की अभद्रता..

नवीन समाचार, नैनीताल, 04 जनवरी 2020। नगर में एक बुजुर्ग महिला से किरायेदार परिवार के युवकों के द्वारा किराया मांगने पर अभद्रता व हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। मामले में बुजुर्ग महिला ने पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज भी सोंपी है, जिसमें आरोपित महिला की ओर बढ़ते एवं अन्य लोग उसे पीछे खींचते नजर आ रहे हैं।

बुजुर्ग महिला हेमा भट्ट पत्नी स्वर्गीय हरीश चंद्र भट्ट निवासी गुडलक हाउस आवागढ़ मल्लीताल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके घर में एलडी आहूजा अपने बेटों हिमांशु व राहुल के साथ रहते हैं। रविवार को तीनों उनके घर आए थे। इस दौरान उन्हें किराया देने को कहा गया तो उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा गाली देते व धमकाते हुए हमला करने के लिए भी आगे बढ़े। अन्य किरायेदारों ने उन्हें रोक लिया। महिला का कहना है कि वह वरिष्ठ नागरिक हैं तथा अकेले रहती हैं। किरायेदारों के ऐसे आपराधिक रवैये से आहत हैं और पुलिस से उचित कार्रवाई की अपेक्षा करती हैं। इधर मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया है।

यह भी पढ़ें : दो भाइयों की सिर फुटौव्वल में नाबालिग भतीजे ने चाचा के सिर पर दे मारी ईंट

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 दिसम्बर 2020। नगर में मंगलवार को एक परिवार में दो भाई शराब पीकर आपस में ऐसे भिड़े कि बड़े भाई का नाबालिग बेटा अपने पिता पर चाचा को हावी होते देख आपा खो बैठा और उसने चाचा के सिर पर ईंट दे मारी। इससे चाचा घायल हो गया। उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। नाबालिग भतीजे के वार से घायल चाचा के सिर में तीन टांके लगाने पड़े हैं।

यह भी पढ़ें : Breaking : काबीना मंत्री पर कांग्रेसियों ने फैंकी चूड़ियां, विधायकों पर फैंके गए संतरे, वाहनों पर कब्जा करने का प्रयास भी

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 16 दिसम्बर 2020। आंदोलन की राह पर निकले किसानों का गुस्सा उत्तराखंड के मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर में भी फैलाने की कोशिश हो रही है। इसी कड़ी में आंदोलित किसानों की आढ़ में कांग्रेसियों ने बृहस्पतिवार को उग्र होते हुए काबीना मंत्री पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में अरविंद पांडे पर चूड़ियां और किसानों ने विधायक राजकुमार ठुकराल के काफिले पर संतरों से हमला कर दिया। इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। बमुश्किल पुलिस ने किसानों को समझाकर अलग करवाया।

हुआ यह कि रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल बृहस्पतिवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर, कृषि कानून को लेकर समर्थन जुटाने व किसान कानून को लेकर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से ट्रैक्टरों के काफिले के साथ आभार रैली निकालते हुए बाटा चौक से गुजर रहे थे तभी उन्हें देख किसान आक्रोशित हो गए। किसानों ने महाराजा रणजीत सिंह पार्क से विधायक के ट्रैक्टर के काफिले पर संतरों की बौछार कर दी, और किसान पार्क से निकलकर सड़क पर आ गए और काफिले को रोक लिया। यहां किसानों ने भाजपा के झंडे फाड़ दिए और काफिले को रोककर ट्रैक्टरों पर चढ़कर आभार रैली का विरोध करने लगे। विधायक के काफिले पर हुए हमले को रोकने के लिए पुलिस ने भी पूरी ताकत झौंक दी लेकिन किसान काबू में नही आ पाए। इस दौरान मौके पर एसएसपी समेत जिले की कई अधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने ट्रैक्टर पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसानों को समझाया और रणजीत सिंह पार्क के अंदर जाने को कहा। काफी देर बाद रैली को वहां से भेजा गया।

उधर किसान आभार रैली के दौरान ही गदरपुर में मंत्री अरविंद पांडे के काफिले पर कांग्रेसियों ने चूडियां फेंकी। वहीं काशीपुर में किसान रैली के वाहनों पर कांग्रेस व आप कार्यकर्ताओं ने घेरकर उन पर कब्जा जमा लिया। बाजपुर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रुद्रपुर जा रहे किसानों को लेबड़ा पुल पर रोका गया। पुलिस व किसानों के बीच में कहासुनी हुई और जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन भी हुआ। इसी दौरान जब काबीना मंत्री अरविंद पांडे अपने आवास से काफिले के साथ रुद्रपुर के लिए निकल रहे थे, तभी नगर में कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रीत ग्रोवर ने उनकी सरकारी गाड़ी को रोककर नारेबाजी करते हुए उनकी कार की तरफ चूड़ियां फेंकी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कुछ समझते तो उन्होंने अपनी गाड़ी धीरे करवा कर चूड़ियां फेंक रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। उधर काशीपुर में कृषि बिल के समर्थन में विधायक हरभजन सिंह चीमा के नेतृत्व काशीपुर से रुद्रपुर चलो रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली में पहुंचकर भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगा कर अपना विरोध दर्ज कराया। मेयर की गाड़ी पर भी पथराव की खबर है। इस दौरान प्रभारी एसडीएम चोटिल भी हुए हैं। किसानों और भाजपा के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया।

यह भी पढ़ें : अनाथ युवक बेहोश, चेहरे पर चोट के निशान, किसी द्वारा पीटे जाने से लोगों में नाराजगी, संवेदना

नवीन समाचार, बेरीनाग, 13 दिसम्बर 2020। कमेड़ीदेवी से मलसूना मार्ग पर रविवार को हुई एक दुर्घटना में एक अनाथ युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में चोटिल होने से स्थानीय लोगों की संवेदना उसके प्रति जुड़ गई। बताया गया है कि राजू कार्की पुत्री नारायण सिंह कार्की ग्राम-पोस्ट लोथल जिला पिथौरागढ़ रविवार को कमेड़ी देवी से मलसुना की ओर जा रहा था। रास्ते में वह फ्रेश होने के लिए गाड़ी से उतरा था। इसके बाद वह बेहोश हालत में मिला। साथ ही उसके चेहरे में काफी चोट के निशान थे। वहीं उसके शरीर में अन्यत्र कोेई चोटी के निशान नहीं थे। वह अभी कुछ बताने की हालत में नहीं है। माना जा रहा है कि किसी ने इस बीच उसकी पिटाई की होगी। उसे घायल अवस्था में कांडा के चिकित्सालय लाया गया और यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 के माध्यम से बागेश्वर के लिए रेफर किया गया है। सूत्रों के अनुसार राजू अनाथ है। उसका पालन-पोषण उसकी दादी ने किया। अब उसकी दादी का भी देहांत हो चुका है।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग