युवती की आपत्तिजनक फोटो ली, फिर ब्लेकमेल करने लगा, युवती ने दे दी जान
नवीन समाचार, हरिद्वार, 14 अप्रैल 2024 (Girl commit Suicide due to Blackmail by Photos)। नये दौर में युवक-युवतियां शादी से पहले ही एक-दूसरे के साथ पहले इस हद तक चले जाते हैं कि दूसरा उनकी आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बना ले। बाद में यही आपत्तिजनक फोटो-वीडियो उनकी जान पर बन आती हैं।
कुछ ऐसे कारणों से उत्तराखंड के हरिद्वार में एक 20 साल की लड़की की बहुमूल्य जान चली गयी है। पुलिस को युवती की मौत के बाद उसके शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने एक युवक पर उसकी फोटो को लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट सील कर दिया गया है। आगे पुलिस परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
हरिद्वार पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस को हरकी पैड़ी से पालिका मार्किंट के पीछे जोगिया मंडी में एक युवती के फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संजीव चौहान की मौजूदगी में दुपट्टे के फंदे से लटक रहे 20 वर्षीय राखी पुत्री राजू के शव को नीचे उतारा गया। बताया गया है कि राखी के परिजन रोजाना की तरह कार्य पर गए थे, इसी दौरान उसने फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर में पिता के घर पहुंचने पर घटना का पता चल सका। (Girl commit Suicide due to Blackmail by Photos)
सुसाइड नोट में आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात लिखी है (Girl commit Suicide due to Blackmail by Photos)
मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात लिखी है। लिखा है कि युवक उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है। सुसाइड नोट सील कर दिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। (Girl commit Suicide due to Blackmail by Photos)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Girl commit Suicide due to Blackmail by Photos)