आंधी तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आने से बच्ची की मौत, यातायात व विद्युुत आपूर्ति बाधित
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जून, 2024 (Girl died after being hit by a Tree due to Storm)। उत्तराखंड में रविवार को कई क्षेत्रों में शाम को अचानक आये आधे-तूफान व बारिश ने आफत मचा दी। इससे उत्तरकाशी जनपद के डुंडा तहसील के ग्राम भटवाड़ी धनारी में अपने खेत में कार्य कर रही एक बच्ची के ऊपर एक सूखा पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर पिथौरागढ़ जनपद के राईआगर से चौकोड़़ी के बीच भारी आंधी-तूफान से सड़क पर दर्जनों पेड़ गिर गये। इससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन काफी देर बाधित रहा और क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार अपराह्न करीब 3.45 बजे डुंडा तहसील के ग्राम भटवाड़ी धनारी के पनियारा हुरलिया नामे तोक में 13 वर्षीय अंशिका पुत्री केंद्र सिंह अपने खेत में कार्य कर रही थी। उसी दौरान खड़क का एक सूखा पेड़ उस पर गिर गया। इसकी चपेट में आने से अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक भटवाड़ी धनारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे में किशोरी की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, क्षेत्र में शोक की लहर है। जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
यहां विद्युत व्यवस्था अभी भी बाधित (Girl died after being hit by a Tree due to Storm)
इधर पिथौरागढ़ जनपद के राईआगर से चौकोड़़ी के बीच रविवार शाम करीब पांच बजे से एक घंटे तक आये भारी आंधी-तूफान से सड़क पर दर्जनों पेड़ गिर गये। इससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन काफी देर बाधित रहा और क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो गयी है। समाचार लिखे जाने तक पेड़ों को हटाकर वाहनों का आवागमन तो सुचारू कर दिया गया है, जबकि विद्युत व्यवस्था अभी भी बाधित है। (Girl died after being hit by a Tree due to Storm)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Girl died after being hit by a Tree due to Storm, Girl died, Uttarkashi, Pithauragarh, Aandhi, Toofan, Tree fell due to Storm, Girl, Traffic and Electricity supply disrupted, Due to Storm)