‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

राज्य स्थापना की स्वर्ण जयंती : नैनीताल में दिखी महिला शक्ति की झांकी, मोदी ने कही बड़ी बात, पांडे जी को मिला राष्ट्रपति पदक, ब्लॉक प्रमुख ने किया लोकार्पण

Uttarakhand Map

-यह उत्तराखंड की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने और ‘उत्कृष्ट उत्तराखंड’ के निर्माण का वर्ष: रेखा आर्य

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 नवंबर 2024 (Golden Jubilee of Uttarakhand Establishment Day) उत्तराखंड राज्य स्थापना की स्वर्ण जयंती का पर्व जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में गत दिनों अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के मर्चूला में हुई 36 जानें लेने वाली भीषण दुर्घटना के कारर्ण बिना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अपेक्षाकृत संक्षिप्त एवं सादगीपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश की काबीना मंत्री रेखा आर्या ने नगर के चिड़ियाघर रोड स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

98fc678aa7e9567d0022b93756ba582a 1396447680उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि यह दिन उत्तराखंड के संघर्ष और बलिदान को नमन करने का है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष उत्तराखंड की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने और ‘उत्कृष्ट उत्तराखंड’ के निर्माण का वर्ष है। हमारी सरकार सतत विकास की दिशा में कार्य कर रही है और इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

साथ ही उन्होंने आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। छोटे राज्य के लिए राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गौरव का विषय है और यह राज्य की दूरदर्शिता को दर्शाता है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों और लखपति दीदियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और पशुपालन व उद्यान सहित विभिन्न विभागों तथा अन्य संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, जिलाधिकारी वंदना सिंह, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीडीओ अशोक पांडे, राजनीतिक दलों के कई नेताओं और राज्य आंदोलनकारियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने किया प्रदेश की लोकभाषाओं से भावी पीढ़ियों को जोड़ने का आह्वान

इस अवसर पर नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संदेश का प्रसारण किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लोगों को अपनी लोकभाषाओं से अपनी भावी पीढ़ियों को जोड़ने एवं सैलानियों को उत्तराखंड आने पर स्थानीय उत्पादों को खरीदने और यातायात नियमों का पालन करने सहित कई बड़े संदेश दिये।

महिला शक्ति की दिखी झांकी

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन प्रभारी मंत्री, विधायक, डीएम आदि के साथ दिखी महिला शक्ति की झांकी।नैनीताल। राज्य स्थापना दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की काबीना एवं जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, स्थानीय विधायक सरिता आर्य, जिलाधिकारी वंदना सिंह के साथ ही पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा के साथ प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी प्रमुख रूप से शामिल रहीं और उनके साथ बदलते उत्तराखंड में महिला शक्ति की बढ़ती झांकी भी दिखाई दी।

हिमालयन फूड फेस्टिवल में दिखे पहाड़ी व्यंजनों के फ्यूजन

नैनीताल। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर डीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में पर्यटन विभाग एवं नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हिमालयन फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नगर के नमः नैनीताल, शेरवानी हिल टॉप नैनी रिट्रीट व अनुपम रेस्टोरेंट सहित अनेक प्रतिष्ठानों के द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक मोटे अनाज मडुवा से बने केक, गुलाब जामुन, चुवे से बनी खीर, पहाड़ी शिकार सहित कई नये व्यंजन प्रस्तुत किये गये। आयोजन में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, महासचिव वेद साह, रमनजीत सिंह, रुचिर साह, विशाल सक्सेना सहित कई होटल स्वामी उपस्थित रहे। देखें वीडिओ :

डीएसबी परिसर में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

183c3ec742e96e8b29bb53773b4404cc 616302052नैनीताल। डीएसबी परिसर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आरसी जोशी और प्रो. हरीश बिष्ट ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान के कारण ही राज्य का गठन संभव हो पाया और अब इसे विकसित करना हमारी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में अल्मोड़ा बस दुर्घटना में मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. संजय घिल्डियाल, डॉ. श्रीश मौर्य, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. शिवांगी, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. शशि पांडे, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. भूमिका, हरदेश, प्रभा, हिमानी, हर्ष, हेम जोशी, गणेश बिष्ट, नंदा बल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, कुंदन और अजय सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे। (Golden Jubilee of Uttarakhand Establishment Day, Uttarakhand News, Nainital News, Uttarakhand Establishment Day, Uttarakhand Foundation Day)

राज्य स्थापना दिवस पर सेवानिवृत्त अधिकारी पांडे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक दूरसंचार गिरिजा शंकर पांडेय को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल के हाथों राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरिजा शंकर पांडेय ने 1985 में पुलिस रेडियो मुख्यालय से अपनी सेवा प्रारंभ की और उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहने के बाद उत्तराखंड में सहायक रेडियो अधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार के पदों तक कार्य किया।

राज्यपाल से राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करते गिरिजा शंकर पांडे।
राज्यपाल से राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करते गिरिजा शंकर पांडे।

उल्लेखनीय है कि श्री पांडे मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के खोल्टा मोहल्ला के निवासी हैं। उनकी पत्नी प्रो. वीना पांडेय कुमाऊं विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में प्राध्यापक हैं। वर्तमान में वह नैनीताल जनपद के भीमताल में निवास कर रहे हैं। (Golden Jubilee of Uttarakhand Establishment Day, Uttarakhand News, Nainital News, Uttarakhand Establishment Day, Uttarakhand Foundation Day)

ब्लॉक प्रमुख ने राज्य स्थापना दिवस पर किया कई विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास (Golden Jubilee of Uttarakhand Establishment Day)

नैनीताल। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भीमताल विकासखंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने ग्राम पंचायत बानना में आंगनबाड़ी भवन सहित कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बताया कि इस केंद्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख ने राजकीय इंटर कॉलेज की चारदीवारी और मैदान समतलीकरण के कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने ग्राम पंचायत के अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि बच्चों के लिए सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण तैयार करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

(Golden Jubilee of Uttarakhand Establishment Day)उन्होंने बच्चों के माता-पिता और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को नशे से दूर रखें और उनकी रुचि के अनुसार उन्हें सही दिशा में प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके सशक्तिकरण से समाज और देश मजबूत होगा। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कमलेश आर्य, तारा पलड़िया, पूरन भट्ट, बीडीसी प्रकाश चंद्र, यशपाल आर्य, उप प्रधान चंद्र प्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, प्रेम मेहरा, लक्ष्मी दत्त, हरीश पलड़िया, ईश्वरी दत्त, प्रताप जीना, खीमानंद पुजारी, संजय पलड़िया, गणेश आर्य, प्रकाश शर्मा, कुंदन जीना, कमल कुल्याल, कृष्णा, सीडीपीओ डॉ. रेनू मार्तोलिया और ग्राम विकास अधिकारी मोहन आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Golden Jubilee of Uttarakhand Establishment Day, Uttarakhand News, Nainital News, Uttarakhand Establishment Day, Uttarakhand Foundation Day, Reka Arya Speech, State Movement Martyrs, Himalayan Food Festival, Uttarakhand State Formation, 38th National Games, Sustainable Development, Banana Village Development, Anganwadi Center Inauguration, Dehradun News, Uttarakhand Achievements, Women Empowerment, Children Education, Police Medal Award, President Police Medal, Uttarakhand Cabinet Minister, Golden Jubilee of State Establishment, women power, Glimpse of women power seen in Nainital, Modi said something big, Pandey ji got President’s Police medal, President’s Police medal, Block Pramukh inaugurated Aaganbadi Kendra,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page