अभिभावकों के लिये बड़ी खुशखबरी, अब अभिभावकों की सहमति से ही विद्यालय बढ़ा सकेंगे बच्चों की फीस
नवीन समाचार, देहरादून, 27 मई 2024 (Great news for Parents about Schools Fees)। अभिभावकों की हमेशा शिकायत रहती है कि विद्यालय हर वर्ष मनमाने तरीके से बच्चों की फीस में वृद्धि कर देते हैं। इस संबंध में एक अच्छा समाचार है। अब राज्य के निजी विद्यालय अभिभावकों की सहमति के बिना फीस में मनमानी बढ़ोतरी नहीं कर पाएंगे।
फीस बढ़ाने के लिये उन्हें पीटीएम यानी पेरेंट टीचर मीटिंग में अभिभावकों की सहमति लेनी होगी। राज्य के निजी विद्यालयों के पीपीएसए यानी प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल्स एसोसिएशन ने इस संबंध में एसोसिएशन से जुड़े प्रदेशभर के 176 विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं। आगे देखने वाली बात होगी कि आपके बच्चों के विद्यालय पीपीएसए से जुड़े यानी इन 176 विद्यालयों में शामिल हैं या नहीं, और संबंधित विद्यालय भी अपने ही संगठन के इस निर्णय पर किस हद तक अमल करते हैं।
पीपीएसए ने समझी अभिभावकों की पीड़ा (Great news for Parents about Schools Fees)
अभिभावकों को मनमानी फीस बढ़ोतरी की पीड़ा को समझते हुए पीपीएसए ने प्रदेशभर के एसोसिएशन से जुड़े सभी 176 विद्यालयों को निर्देश जारी किए है। इनमें एसोसिएशन से जुड़े देहरादून के 120 विद्यालय भी शामिल हैं। पीपीएसए ने निर्देश में कहा है कि वार्षिक फीस बढ़ोतरी के लिए प्रत्येक वर्ष नवंबर अथवा दिसंबर में शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक-पीटीएम में प्रस्ताव रखा जाए और अभिभावकों को विश्वास में लेकर उनकी सहमति होने के बाद ही नए सत्र में स्वीकृत प्रस्ताव के तहत फीस बढ़ोतरी करें तो उन्हें भी परेशानी नहीं होगी। पीपीएसए के अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने कहा कि अब पीटीएम में ही अभिभावकों की सहमति के बाद फीस बढ़ोतरी की जाएगी। (Great news for Parents about Schools Fees)
संगठन के निर्णय से अभिभावक खुश (Great news for Parents about Schools Fees)
नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक यही चाहता है कि उसकी सहमति के बाद ही फीस में वृद्धि हो। लेकिन अब तक निजी विद्यालय मनमानी फीस बढ़ाते चले आ रहे हैं, जिस कारण उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ता है। पीपीएसए के निर्णय से अभिभावक खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि राज्य के इस संगठन से न जुड़े निजी विद्यालय भी इस निर्णय को मानेंगे। (Great news for Parents about Schools Fees)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Great news for Parents about Schools Fees)