उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

Gumshuda : 43 वर्षीय व्यक्ति 2 दिन से गुमशुदा, मदद की गुहार…

0

Gumshuda

Gumshuda

नवीन समाचार, द्वाराहाट, 4 जनवरी 2024 (Gumshuda)। अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट नगर के देवपुरी निवासी 43 वर्षीय कमल रावत पुत्र धन सिंह रावत 2 दिन से घर से लापता है। परिवार ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी है, तथा आम जन से भी उनकी तलाश में मदद करने की गुहार लगायी है।

Gumshudaबताया गया है कि पुलिस की पड़ताल में वह सीसीटीवी फुटेज में भिकियासेंण की ओर जाते देखे गये हैं। उनके परिवार जनों ने उनका पता बताने वाले को उचित ईनाम देने की बात कही है। उनके बारे में कोई भी जानकारी 9917171765 नंबर पर दी जा सकती है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें.. यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : पूर्व पुलिस अधिकारी का बेटा पिछले 5 दिनों से लापता (Gumshuda), 1 साल का बेटा, बेटी व पत्नी कर रहे इंतजार…

नवीन समाचार, टिहरी, 13 दिसंबर 2023। बीती 8 दिसंबर को पत्नी से बात करने के बाद से टिहरी के पड़िया गांव के निवासी अजय भंडारी लापता (Gumshuda) चल रहे हैं। अजय सेवानिवृत्त एएसपी भरत सिंह भंडारी के बेटे हैं। बुधवार को उनकी कार स्यांसू पुल के पास से मिली है, जबकि अजय का कोई पता नहीं चला है। इससे परिजनों में चिंता और बढ़ गयी है। लिहाजा उन्होंने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, लापता (Gumshuda) होने से पहले अजय ने अपनी पत्नी से बात भी कही थी।

अजय भंडारी लापताप्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के पड़िया गांव निवासी सेवानिवृत्त एएसपी भरत सिंह भंडारी का बेटा अजय भंडारी बीती 8 दिसंबर को कार से देहरादून से टिहरी के लिए निकला था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे उसकी कार ने लच्छीवाला टॉल प्लाजा और रात करीब 9.30 बजे डोबरा चांठी पुल से उप्पू की तरफ जाते हुए दिखाई दी।

इसी दौरान उसने अपनी पत्नी से फोन पर भी बात की थी। अजय की पत्नी के अनुसार अजय ने बताया था कि ‘मैं घर आ रहा हुं, हम लोग साथ में हैं’, लेकिन किस के साथ हैं, इस बारे में उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया। उसके बाद से अजय लापता (Gumshuda) चल रहा है। जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की,लेकिन कुछ पता नहीं चला।

इधर आज जब परिजन खोजबीन करते हुए स्यांसू पुल के पास पहुंचे तो वहां पर अजय की कार खड़ी मिली। परिजनों ने देहरादून के पटेलनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उधर, लापता (Gumshuda) अजय भंडारी के घर में सभी लोग चिंतित हैं। अजय भंडारी के घर में उसका एक साल का बेटा, बेटी और पत्नी के साथ माता-पिता हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Gumshuda) वन विभाग के अधिकारी घर पर मोबाइल छोड़कर 5 दिनों से लापता, परिजन, पुलिस व वन विभाग तलाश में जुटे…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 दिसंबर 2023। वन विभाग के एक अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी पिछले छह दिनों से लापता (Gumshuda) चल रहे हैं। उनके परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी (Gumshuda) की तहरीर देकर उनकी तलाश करने की मांग की है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

रुद्रपुर में तैनात हल्द्वानी के ...पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात लगभग 55 वर्षीय वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे बीती 29 नवंबर को अपने ऊंचापुल हल्द्वानी स्थित घर पर मोबाइल छोड़कर अचानक लापता (Gumshuda) हो गए थे। परिजनों द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

इसके बाद परिजनों ने मुखानी थाने में उनकी की शिकायत की। इसके बाद से परेशान उनके परिजनों के साथ ही वन और पुलिस विभाग की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटे है। परिजन उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी उनके बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

बताया गया है कि पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है। सीसीटीवी कैमरों की जांच में वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे को ऑटो से काठगोदाम की ओर जाते देखा जा रहा है। पुलिस अब संबंधित ऑटो की तलाश में जुट गई है।

परिजनों के साथ ही ‘नवीन समाचार’ भी आपसे अपील करता है कि यदि लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडेय के विषय में कुछ भी पता चलता है या फिर वह कहीं नजर आते हैं तो तुरंत नीचे दिए नंबरों पर संपर्क करें:-8979134611 / 9536277668 पर। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Gumshuda) बीए एलएलबी की छात्रा का 7 माह से सुराग भी नहीं लगा पायी पुलिस, माता-पिता कर सकते हैं भूख-हड़ताल

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 नवंबर 2023 (Gumshuda)। इस वर्ष 24 अप्रैल को नगर के कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान में बीए एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा 18 वर्षीय ऋतिका चंदेल गायब (Gumshuda) हो गयी थी।

Ritika Chandel Gumshudaदेश-प्रदेश में पुलिस खोई हुई बालिकाओं व महिलाओं को ढूंढने के प्रति अति सतर्क व सक्रिय नजर आती है, किंतु नैनीताल पुलिस 7 माह बाद भी इस छात्रा को वापस उसके परिजनों तक लौटाना तो दूर छात्रा का सुराग तक पता नहीं लगा पायी है। ऐसे में छात्रा के माता-पिता बेहद व्यथित हैं और उन्होंने अपनी बेटी की तलाश के लिये नैनीताल पुलिस को जगाने के लिये भूख हड़ताल पर बैठने का इरादा भी जताया है।

उल्लेखनीय है कि ऋतिका चंदेल 24 अप्रैल की सुबह घर से कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान जाने के लिये निकली थी, लेकिन शाम को घर वापस नहीं लौटी। वह संस्थान भी नहीं पहुंची थी। पूरी रात तलाशने के बाद अगले दिन उसके पिता धर्मा चंदेल व माता नूरी चंदेल मल्लीताल कोतवाली पहुंचे और सीसीटीवी के माध्यम से उसकी तलाश शुरू हुई तो वह नगर के एक युवक के साथ बुर्का पहन कर जाती दिखी।

परिजनों के अनुसार इस पर पुलिस ने उसे बालिग बताते हुये कुछ दिनों में घर लौट आने का विश्वास दिलाते हुये रोके रखा। यही नहीं, तीसरे दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे रही। आखिर जनपद के तत्कालीन एसएसपी व सीओ आदि उच्चाधिकारियों से मिलने के बाद एक पुलिस कर्मी को उसके पिता के साथ बरेली तक भेजा गया।

वहां से पुलिस कर्मी बैरंग लौट आया, जबकि माता-पिता सीसीटीवी देखते हुए लखनऊ तक पहुंचे। तब तक घटना के 5 से अधिक दिन बीत जाने के कारण सीसीटीवी कैमरों की फुटेज न मिल पाने व अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें भी आखिर बिना बेटी के वापस लौटना पड़ा। तब से ऋतिका के माता-पिता के साथ उसके अन्य भाई-बहन भी हर पल रो रहे हैं और उसके घर वापस लौटने की बाट जोह रहे हैं।

इधर माता-पिता ने ‘नवीन समाचार’ से कहा कि उनका बेटी के दीपावली व भैयादूज पर भी न लौटने से बेहद बुरा हाल है। अब वह बेटी की तलाश के लिये भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। साथ ही उन्होंने कहा, उन्हें बेटी की कुशलता का पता भी चल जाये तो वह संतोष कर लेंगे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Gumshuda : कॉलेज की महिला प्रोफेसर 2 दिन से गायब…

नवीन समाचार, रामनगर, 4 सितंबर 2023 (Gumshuda)। रामनगर के डिग्री कॉलेज में कार्यरत एक महिला प्रोफेसर के गायब (Gumshuda) होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया है कि महिला प्रोफेसर रामनगर में अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थीं, लेकन रास्ते से ही लापता हो गई हैं। पुलिस ने प्रोफेसर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि सर्विलांस से उनके फोन की अंतिम लोकेशन काशीपुर मिली है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।

Gumshuda रिश्तेदार के साथ गायब हुई महिला फिल्मी अंदाज में लौटी घर, जानिए क्या है  पूरा मामला - Missing woman with relative returned home in filmy style, know  what is the whole matter |प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः पिथौरागढ़ निवासी ऋचा पुनेठा नगर के डिग्री कालेज में वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर हैं। वह अविवाहित हैं और रामनगर में किराये के घर में रहती हैं। वह दो दिन पूर्व दो सितंबर की सुबह करीब आठ बजे घर से कालेज के लिए निकली थी।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो.एमसी पांडे ने बताया कि ऋचा पुनेठा की बीते शनिवार को सुबह आठ बजे से दस बजे तक की पाली में परीक्षा ड्यूटी थी। जब वह ड्यूटी के लिए कॉलेज नहीं पहुंची तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इस उनकी गुमशुदगी की जानकारी उनके परिजनों को दी गई। इसके बाद उनके पिता नीलांबर पुनेठा ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि महिला प्रोफेसर की अंतिम लोकेशन काशीपुर क्षेत्र में मिली है। पुलिस टीम को संभावित जगहों पर उनकी तलाश के लिए भेजा गया है। आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Gumshuda : 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा गायब, अज्ञात के विरुद्ध भगाने का अभियोग दर्ज

नवीन समाचार, भवाली, 11 अगस्त 2023 (Gumshuda)। भवाली के श्यामखेत निवासी एक नाबालिग छात्रा पिछले तीन दिनों से गायब (Gumshuda) है। उसके पिता ने भवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गत दिवस अकेले घोड़ाखाल गई थी, तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। गुमशुदा बालिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भवाली में 10वीं कक्षा में पढ़ती है। पिता ने अज्ञात व्यक्ति पर उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है।

नगर कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि पिता की तहरीर पर भवाली कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Gumshuda :7 माह की गर्भवती, 2 बच्चों की मां, शादी के 7 साल बाद प्रेमी संग फरार, नाबालिग भी 4 दिन से गायब…

नवीन समाचार, थराली, 12 अगस्त 2023 (Gumshuda)। उत्तराखंड के चमोली जनपद के थराली क्षेत्र से गायब (Gumshuda) हुई एक नाबालिग लड़की का तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर थराली थाना पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। उधर, देवाल में 7 माह की गर्भवती तथा दो बच्चों की मां का शादी के 7 वर्ष बाद प्रेमी के साथ फरार होने का मामला भी सामने आया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 9 अगस्त को थराली नगर क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई। बताया जा रहा है कि वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन तब से घर नहीं लौटी है। थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए देवाल के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश पंवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जो हर संभावित क्षेत्र में लड़की की तलाश कर रही है।

वहीं देवाल विकासखंड के एक गांव की विवाहिता शादी के सात वर्ष बाद दो बच्चियों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला 7 माह की गर्भवती भी बताई गई है। मामले में पीड़ित पति ने थराली थाने में एक तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, देवाल ब्लॉक के एक गांव के शख्स ने थराली थाने में एक तहरीर दी है।

जिसमें उन्होंने बताया है कि 7 साल पहले उसका विवाह हुआ था। उसकी दो बेटियां हैं। जबकि, उसकी पत्नी 7 माह की गर्भवती भी हैं। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाहिता एक युवक के साथ भाग गई है। मामले में थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि महिला एवं युवक की तलाश प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही दोनों को खोज लिया जाएगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Gumshuda) : नैनीताल से हल्द्वानी के लिए निकली युवती तीन दिन से गुमशुदा…

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 मार्च 2023 (Gumshuda)। तीन दिन पूर्व नैनीताल से हल्द्वानी के लिए निकली एक युवती गुमशुदा हो गई है। युवती के भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : नैनीताल जनपद की दो लड़कियों का नाम लड़कों के रूप में हुआ दर्ज, डीएम ने प्रदान किया प्रमाण पत्र…

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के स्टाफ हाउस निवासी सागर कुमार आर्या की बहन पूजा आर्या बीते तीन माह से उनके घर पर ही रह रही थी। बीती दो मार्च यानी तीन दिन पूर्व वह माता-पिता से मिलने की बात कहकर हल्द्वानी के लिए निकली थी। लेकिन रविवार को तीन दिन गुजरने के बावजूद उसका कुछ पता न चलने पर उसके भाई ने कोतवाली पुलिस में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: रानीखेत के बुजुर्ग चार दिन से गायब (Gumshuda) , मदद की गुहार…

(Gumshuda)नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 फरवरी 2023। रानीखेत के वाटिका कॉलोनी चिलियानौला निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग हल्द्वानी से चार दिन से गायब (Gumshuda) हैं। इससे उनके परिजन परेशान हैं। बुजुर्ग मोहन राम की पत्नी कमला देवी ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को प्राथमिकी देकर बताया कि उनके पति गत 10 फरवरी की अपराह्न साढ़े तीन बजे अपने भाई के सुभाषनगर स्थित घर से निकले थे। तब से उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। यह भी पढ़ें : कई आईएएस, पीसीएस व सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले

उनके बारे में कोई भी सूचना मोबाइल नंबर 7453083615 व 8213634932 पर दी जा सकती है। बताया है कि संभवतया वह वह मानसिक रूप से कुछ कमजोर होने के कारण घर का रास्ता भूल गए हों। इसलिए तब से घर नहीं पहुंचे हैं।  कोतवाली पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी हुई है।  (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : घर से कॉलेज के लिए निकली 21 वर्षीय छात्रा गायब (Gumshuda), खोज में मदद की गुहार…

(Gumshuda) ब्रेकिंग : कॉलेज जाने को घर से निकली युवती संदिग्ध हालातों में लापतानवीन समाचार, अल्मोड़ा, 22 जनवरी 2023। घर से कॉलेज जाने के लिए निकली एक 21 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितिथियों में लापता (Gumshuda) हो गई है। परिजनों की ओर से इस मामले में राजस्व पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। यह भी पढ़ें : 8वीं कक्षा की छात्रा पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची अस्पताल, निकली 12वीं के छात्र की हरकत से 9 माह की गर्भवती…

पट्टी मबड़ा के राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रानीखेत के ग्राम गगोड़ा निवासी जीवन सिंह नेगी की 21 वर्षीय पुत्री सुनीता नेगी शनिवार 21 जनवरी की सुबह 9 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन तब से वह घर वापस नहीं लौटी है। उसका मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है। यह भी पढ़ें : सुबह-सवेरे डोली उत्तराखंड में धरती

इसके बाद परिजनों ने हर संभव स्थान पर उसकी खोज की, किंतु उसका कुछ पता नहीं चला है। परेशान होकर परिजनों ने राजस्व पुलिस में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए उसे तलाशने में मदद की गुहार लगाई है। तहरीर पर राजस्व पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज क उसकी तलाश शुरू कर दी है। उसके बारे में कोई भी जानकारी उसके पिता जीवन नेगी को 9720130226 व राजस्व उप निरीक्षक को 9456545621 पर दी जा सकती है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Gumshuda) :19 वर्षीय छात्रा तीन दिनों से गायब (Gumshuda)

नवीन समाचार, भवाली, 6 जनवरी 2023 (Gumshuda)। भवाली से कॉलेज के लिए निकली एक छात्रा पिछले तीन दिनों से गायब (Gumshuda) है। तीन दिनों से परिजन उसे तलाश रही है, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने नियमानुसार उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है। यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर में बड़े स्तर पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, दो महिला संचालकों सहित 11 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 4 जनवरी को नगर की एक 19 वर्षीय छात्रा घर से कॉलेज गई थी, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी। इस पर उसके परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदारों से छात्रा की संभावित मौजूदगी के स्थानों पर उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। यह भी पढ़ें : युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी प्रेम विवाह की सजा, पत्नी ने भी नहीं दिया साथ, अब मिली उम्रकैद की सजा…

इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार छात्रा की आखरी लोकेशन हल्द्वानी में मिली है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के नशा मुक्ति केंद्र से एक व्यक्ति दो दिनों से गायब (Gumshuda), तलाशने में मदद की गुहार..

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 जनवरी 2023। हल्द्वानी के हीरानगर स्थित नशा मुक्ति केंद्र से एक वृद्ध मंगलवार की दोपहर गायब (Gumshuda) हो गए हैं। तभी से परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। किंतु पिछले दो दिनों से उनका कोई पता न चलने पर परिजन परेशान हो गए हैं। उन्होंने हीरानगर पुलिस चौकी में भी उनकी तलाश करने में मदद करने की गुहार लगाई है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई-आंदोलन, कितने सही-कितने गलत और जिम्मेदार कौन ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः ग्राम व पोस्ट हैड़ाखान निवासी करीब 60-65 वर्षीय खीम सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। परिजनों ने इस पर उनकी चिकित्सा के लिए हल्द्वानी के हीरानगर स्थित निर्वाण नशा मुक्ति केंद्र से मदद मांगी। इस पर नशा मुक्ति केंद्र की टीम उन्हें लेने हैड़ाखान पहुंची और वहां से उन्हें लेकर अपने संस्थान में लाई।

उनके पीछे-पीछे खीम सिंह के परिजन-बेटे भी आ रहे थे। यह भी पढ़ें : निजी चिकित्सालय में फिल्म गब्बर जैसी शर्मनाक हरकत, 7 माह के मृत बच्चे को गंभीर बताते हुए थमा दिया सवा दो लाख का बिल…

परिजनों की ओर से बताया गया है कि हल्द्वानी में जुलूस की वजह से वह जाम में फंसने की वजह से थोड़ी देर में निर्वाण पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें संस्था के लोगों ने उन्हें बताया कि यहां पहुंचते ही दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह गायब (Gumshuda) हो गए।

इतनी जल्दी उनके गायब (Gumshuda) होने से परिजन सन्न रह गए और उनकी तलाश की किंतु मंगलवार की पूरी रात्रि और इधर बुधवार पूरे दिन तलाशने के बावजूद उनका कुछ भी पता नहीं चला है। यह भी पढ़ें : नैनीताल में साहूकार की करतूत: 7 हजार देकर 27 हजार रुपए वसूले, गर्भवती महिला से की मारपीट…

लिहाजा उन्होंने पुलिस के साथ आम लोगों से भी उन्हें तलाशने में मदद की गुहार लगाई है। बताया कि गोरे रंग के खीम सिंह लाल रंग की टोपी, भूरे रंग की जैकेट व सफेद पैजामा पहने हुए थे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नैनीताल: 19 वर्षीय युवक चार दिनों से गायब (Gumshuda)

सनी वाल्मीकिनवीन समाचार, नैनीताल, 22 नवंबर 2022। नगर के तल्लीताल क्षेत्र का एक युवक गत 19 नवंबर से यानी बीते तीन दिन से गुमशुदा है। परिजनों की शिकायत पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है, और युवक की खोज शुरू करने की बात कही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल से पार्टी कर वापस लौट रहे दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त, दरोगा व युवती सहित 3 की मौत, शादी की खुशियां भी मातम में बदलीं..

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरभट्टी के निकट दुर्गापुर की नई सरकारी कॉलोनी में रहने वाला 19 वर्षीय सनी वाल्मीकि पुत्र किशोर गत 19 नवंबर को किसी काम से बाजार गया था, लेकिन तब से घर वापस नहीं लौटा है। तमाम जगह पूछताड़ के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा। इसके बाद युवक के परिजनों ने तल्लीताल थाने में उसके लापता होने की प्राथमिकी दी। परिजन जंगलों में भी उसे तलाश रहे हैं। यह भी पढ़ें : रिश्ते के नाना ने मात्र 100 रुपए के लिए की थी हत्या, सनसनीखेज खुलासा

बताया गया है कि उसके बांये हाथ में उसका नाम सनी गुदा हुआ है। तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि परिजनों की शिकायत परयुवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उसके मोबाइल की सीडीआर निकालकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : महिला 10 दिनों से गायब (Gumshuda), पति के निधन के बाद से थी परेशान

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 नवंबर 2022। हल्द्वानी में एक 46 वर्षीय महिला गीता नेगी पत्नी स्व. सुरेन्द्र सिंह तेजी निवासी मल्ला गोरखपुर, नवाबी रोड गत 2 नवंबर यानी पिछले 10 दिनों से गायब (Gumshuda) हैं। इससे उनके परिजन परेशान हैं। पुलिस में उनकी गुमशुदगी इसके एक दिन बाद 3 नवंबर को ही दर्ज करा दी गई थी, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। यह भी पढ़ें : प्रमुख होटल व्यवसायी की कार दुर्घटना में मौत, सीएम ने भी जताया शोक

इधर, बताया गया है कि शनिवार को किसी ने परिजनों को सूचना दी कि उन्हें शहर के देवलचौड़ क्षेत्र में देखा गया, लेकिन वहां ढूंढ-खोज करने पर उनका कहीं पता नहीं चल पाया। इस पर परिजनों ने आमजन से उन्हें तलाशने में मदद की गुहार लगाई है। वह सफेद सूट व लाल रंग की सलवार पहने हुए थीं। यह भी पढ़ें : नैनीताल : सुबह-सुबह चोरी करता कैमरे में कैद हुआ चोर

बताया गया है कि गुमशुदा महिला के पति का कुछ समय पूर्व निधन हो गया था, तभी से वह अपना मानसिक संतुलन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रही थी। उनके बारे में कोई भी जानकारी उनके पुत्र नमन के मोबाइल नंबर 8954239123 व 9027031617 पर दी जा सकती है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दो महिलाओं, किशोरी व युवती गायब (Gumshuda) , पुलिस तलाश में…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 9 नवंबर 2022। प्रदेश सरकार और पुलिस महिलाओं और लड़कियों व बच्चों की गुमशुदगी के प्रति जितनी अधिक गंभीर हुई है, उतने ही इनके गायब (Gumshuda) होने के अधिक मामले प्रकाश में आ रहे हैं। हल्द्वानी शहर के 4 अलग-अलग क्षेत्रों से एक किशोरी, एक युवती और दो महिलाओं के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने चारों मामलों में गुमशुदाओं की तलाश शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : भूकंप के झटके के बीच खुद को बचाने के लिए छत से कूदी युवती…

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मित्र कॉलोनी दमुवाढूंगा मल्ला निवासी भुवन चंद्र ने अपनी पत्नी रेशमा के लापता होने की प्राथमिकी काठगोदाम थाने में दर्ज कराई है। बताया है कि रेशमा गत एक अक्टूबर से यानी करीब 40 दिनों से लापता है। भुवन ने पत्नी की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

(Gumshuda) दूसरे मामले में काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार निवासी एक व्यक्ति ने अपने 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री की 7 अक्टूबर की शाम 8 बजे घर के बाहर से लापता होने की काठगोदाम थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज कराई है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड हाईकोर्ट के नैनीताल से संभावित स्थानांतरण के विरोध में निकला जुलूस, शामिल हुए विभिन्न संगठनों के लोग

तीसरे मामले में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के निवासी व्यक्ति का कहना है कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री गत सात अक्टूबर से अपने साथ दो तोले के जेवर और कुछ नगदी लेकर लापता हो गई है। वहीं चौथे मामले में लाइन नंबर 16 कब्रिस्तान गेट बनभूलपुरा निवासी घनश्याम कश्यप का कहना है कि उसकी भाभी बरेली रोड स्थित केनरा बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी,

(Gumshuda) जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है। परिजनों ने संबंधित थानों की पुलिस से गुमशुदाओं को ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस ने चारों मामलों में गुमशुगदी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : घर से स्कूल को निकली छात्रा बीते 10 दिनों से गायब (Gumshuda) ….

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 अक्तूबर 2022। प्रदेश में अंकिता हत्याकांड के महिलाओं के गायब (Gumshuda) होने के मामलों में बरती जा रही अधिक गंभीरता के बीच जिला मुख्यालय में एक छात्रा के बीते 10 दिनों से गायब (Gumshuda) होने का मामला प्रकाश में आया है। यह भी पढ़ें : हाथ में फटा पटाखा, महंगे उपचार के बाद भी काटना पड़ गया हाथ

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के ब्रेसाइड निवासी अंकिता आर्या नाम की छात्रा गत 19 अक्तूबर को घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन तब से उसका कुछ भी पता नहीं चला है। अपने तमाम रिश्तेदारों सहित अन्य सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बावजूद असफल रहने पर उसके परिजनों ने मल्लीताल कोतवाली पुलिस से उसकी गुमशुदगी की शिकायत देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अब 15 वर्षीय किशोरी गायब (Gumshuda) , महिला पर आरोप…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 29 सितंबर 2022। प्रदेश में बहुचर्चित अंकिता भंडारी की गुमशुदगी के बाद हत्या के बाद बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं अब हरिद्वार जनपद के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी के गायब (Gumshuda) होने की सूचना से चिता बढ़ गई है।

बताया जा रहा है कि गांव से किशोरी को एक महिला बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परिजनों ने आरोपित महिला के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में शिकायत की, इस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 24 सितंबर को घर से बिना बताए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। लापता बच्ची की सब जगहों पर तलाश की गई मगर कुछ पता नहीं चला।

ऐसे में फिर मोहल्ले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें शमा नाम की महिला किशोरी को अपने साथ ले जाती हुई नजर आई। पिता ने आरोप लगाया कि महिला ही बहला-फुसलाकर उसकी बेटी को कहीं लेकर चली गई है। पिता ने अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जतायी है।

कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित महिला के बारे में भी गहनता से पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपित महिला को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : काठगोदाम से गायब (Gumshuda) हुई युवती, अंकिता हत्याकांड के बाद पुलिस ने दिखायी सक्रियता, तो हुआ चौकाने वाले खुलासा…

-सगाई के बाद प्रेमी के पास भागी युवती, कर ली शादी, मंगेतर पर लगाया मारपीट का आरोप
नवीन समाचार, काठगोदाम, 29 सितंबर 2022। गत 26 सितंबर यानी 3 दिन पूर्व घर से कॉलेज जाने की बात कह घर से निकली और तब से गायब (Gumshuda) युवती पुलिस ने अल्मोड़ा से बरामद कर ली है।

युवती का कहना है कि परिजनों ने उसकी शादी हल्द्वानी के युवक से कर दी, लेकिन वह उसे मारता पीटता था। इससे तंग आकर वह घर से भाग कर अल्मोङा अपने प्रेमी राजेंद्र के पास चली गई और अब उसने राजेंद्र से विवाह कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में गुमशुदा 32 वर्षीय युवती के भाई प्रवेश चंद्र पुत्र मोहन चन्द्र निवासी बेङीखत्ता दमुवाढूगां ने थाना काठगोदाम में प्रार्थना पत्र देकर अपनी बहन के अपहरण का आरोप लगाते हुए उसकी जान का खतरा बताते हुए कहा था कि उसकी बहन घर से एमएड कॉलेज ऊधमसिंह नगर जाने की कहकर गई थी और वापस नही आयी।

(Gumshuda) जिस आधार पर 27 सितंबर एसएसपी नैनीताल ने अधीनस्थों को उसकी सकुशल बरामदी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। प्रदेश में इसी तरह के एक मामले में अंकिता की गुमशुदगी के बाद हत्या होने के मामले को देखते हुए इस मामले में पुलिस ने बेहद सक्रियता से कार्य किया।

इस पर काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी व आरक्षी मनोज तिवारी की टीम ने युवती को अल्मोङा से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में गुमशुदा युवती ने बताया कि उसके परिवार वाले उसकी शादी देवेंद्र निवासी प्रेमपुर लौश्याली से करना चाहते थे।

(Gumshuda) उससे सगाई भी कर दी थी, तथा उस पर शादी के लिये दबाव बनाते थे, जबकि उसका मंगेतर देवेंद्र उसे काफी परेशान और मारपीट करता था। इसलिए वह अपने प्रेमी के पास चली गई और उससे शादी कर ली। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रिजॉर्ट की महिला रिसेप्सनिस्ट गायब (Gumshuda), पूरा रिजॉर्ट सील, 4 कर्मी हिरासत में

-राजस्व पुलिस से मामले की जांच लक्ष्मण झूला थाने को सौंपी
गंगा भोगपुर स्थित रिसार्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।नवीन समाचार, ऋषिकेश, 22 सितंबर 2022। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के चीला बैराज मार्ग पर स्थित एक रिसोर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट युवती अंकिता की संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी के मामले को राजस्व पुलिस ने जांच लक्ष्मण झूला थाने को दूसरे दिन हस्तांतरित कर दी है। इसके बाद पुलिस ने रिसोर्ट में कार्यरत 4 कर्मचारियों को अपने हिरासत में लेने के उपरांत रिसॉर्ट को सील कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व क्षेत्र गंगा भोपगुर स्थित वनंन्तरा रिसार्ट में ग्राम श्रीकोट पट्टी नांदलस्यूं पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी चीला बैराज मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित एक रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कुछ समय से काम कर रही थी।

(Gumshuda) रिसोर्ट के संचालक ने राजस्व पुलिस में रिसेप्शनिस्ट अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट गत 20 सितंबर को दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती के पिता ने भी किसी अनहोनी की आशंका के चलते और रिसॉर्ट संचालक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसके खिलाफ भी शिकायत दी थी।

युवती के परिजनों को रिसार्ट संचालकों ने नहीं बल्कि युवती के एक मित्र ने लापता होने की जानकारी दी। यह युवक पुष्प वर्तमान में जम्मू में है, जिससे युवती अंकिता की अक्सर मोबाइल पर बात होती थी। मगर, 18 सितंबर की सायं से अंकिता का मोबाइल स्विच आफ आ रहा था। संपर्क नहीं होने पर उसने अंकिता के पिता को मोबाइल स्विच आफ होने और रिसार्ट से लापता होने की जानकारी दी।

(Gumshuda) जबकि रिसार्ट की ओर से अंकित नाम के व्यक्ति की ओर से 19 सितंबर की सायं को अंकिता के पिता को फोन कर जानकारी देने की बात कही जा रही है। यह सभी बातें भी परिजनों के गले नहीं उतर रही हैं।

इस मामले में गुरुवार को ग्रामीणों ने इस रिसोर्ट का घेराव भी किया। इस बीच मौके पर लक्ष्मण झूला पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने रिसोर्ट के चार कर्मचारियों को अपनी हिरासत में ले लिया। गुमशुदा के भाई अजय सिंह भंडारी ने बताया कि उसकी बहन की अंतिम बार बातचीत उनके मित्र जम्मू निवासी से और शनिवार की सुबह उनसे एवं रविवार को अपनी मां से भी हुई थी, उस समय तक वह बिल्कुल ठीक-ठाक से बात कर रही थी।

(Gumshuda) रविवार के बाद से उसका मोबाइल ऑफलाइन हो गया। इस मामले में राजस्व पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को यह मामला लक्ष्मण झूला पुलिस को सौंप दिया है जिसने मामले को हाथ में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के जनपद में एसडीएम के बाद अब एक और अधिकारी ड्यूटी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता…

टनकपुर के उचौलीगोठ में तैनात सीएचओ ड्यूटी के दौरान लापता हो गए हैं।नवीन समाचार, टनकपुर, 16 सितंबर 2022। मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा चंपावत जिले में एसडीएम के बाद एक और अधिकारी अचानक से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। इससे संबंधित अधिकारी एक बार फिर से सकते में आ गए है। जनपद के टनकपुर के उचौलीगोठ में तैनात एक स्वास्थ्य अधिकारी ड्यूटी करते-करते लापता हो गए हैं। टनकपुर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर के उचौलीगोठ कम्यूनिटी हेल्थेनस सेंटर में तैनात सीएचओ यानी कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर 32 वर्षीय संजय शर्मा पुत्र जगवीर शर्मा निवासी विष्णुपुरी कालोनी बीती 15 सिंतबर को ड्यूटी के दौरान ही रहस्यमयी तरीके से कहीं लापता हो गए। तब से तीन दिन बीत गए, मगर उनका पता नहीं चल सका है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि शर्मा 15 सितंबर को उचौलीगोठ स्थित हेल्थनेश सेंटर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर चाबी कार्यालय में रखी और किसी को बिना बताए गायब (Gumshuda) हो गए। बताया कि उस दिन उन्होंने शाम को टनकपुर के पीएनबी एटीएम से 11 हजार रुपये की धनराशि भी निकाली। तब से उनका पता नहीं चला है।

कोतवाल ने बताया कि फिलहाल उनका मोबाइल बंद आ रहा है। उचौलीगोठ के ग्रामीणों का कहना है कि संजय को ई-रिक्शे से टनकपुर की ओर आते देखा गया था। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से परेशान चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चंपावत के सदर एसडीएम अनिल चन्याल भी बिना बताए कहीं चले गए थे। हालांकि प्रदेश भर में हल्ला मचने के बाद वह चंपावत लौट आए थे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : चंपावत के एसडीएम 24 घंटे से लापता !

नवीन समाचार, चंपावत, 12 सितंबर 2022। चंपावत से बड़ा समाचार है। यहां सदर एसडीएम अनिल चनियाल करीब 24 घंटे से लापता हैं। आखिरी बार उन्हें सार्वजानिक तौर पर बीते शनिवार को देखा गया था। सोमवार को डीएम की मीटिंग में उनकी गैरहाजिरी पर उनके लापता होने का मामला खुला। चंपावत कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है। इस जानकारी से स्थानीय प्रशासन, पुलिस से लेकर शासन स्तर तक हड़कंप मचा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार एसडीएम रविवार की शाम से ही अपने घर से लापता हो गए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने शनिवार की सुबह अपने कार्यालय में पंत जयंती मनाई और रविवार की दोपहर बाद उन्होंने अपने गनर मोहन भट्ट को तथा शाम को अपने कुक रमेश राम को छुट्टी देकर घर भेज दिया था। अलबत्ता उनके लापता होने की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई, जब सुबह चालक और गनर वाहन लेकर पूल्ड आवास स्थित उनके कमरे में पहुंचे तो वे वहां नहीं मिले। शाम तक भी उनका कहीं सुराग नहीं लगा।

एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि उनके सरकारी और निजी वाहन घर में ही खड़े मिले हैं। उनका सरकारी फोन कमरे में ही पड़ा हुआ मिला है, जबकि निजी फोन बंद है। अंतिम लोकेशन चंपावत में ही मिली है। उनके काफी लंबे समय तक ऑफिस न पहुंचने और कोई संपर्क न होने पर उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। उनकी खोज के लिए पुलिस प्रशासन की तीन टीमें लगा दी हैं।

पुलिस ने उनके कुक, गनर और विभाग के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह भी बताया जा रहा है कि  वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से काफी परेशान दिख रहे थे। 9 सितंबर को उन्होंने अपनी फेसबुक पर  ‘Tracking and long drive is also a peace of mind…’  नाम से पोस्ट भी अपडेट की थी।

(Gumshuda) शनिवार को एसडीएम किसी को कुछ बताये बिना कहीं चले गए हैं। वह अपना सरकारी फोन अपने कमरे में रखा छोड़ गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने एक पत्र अपनी टेबल पर छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि ‘ये सरकारी नंबर आपदा में जमा करवा देना।’

सूत्रों का कहना है की उन्होंने अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया था लेकिन अवकाश न मिलने से काफी परेशान थे। चन्याल का निजी आवास हल्द्वानी के दमुआढूंगा में है। उनका परिवार हल्द्वानी में ही रहता है। चम्पावत में चन्याल अकेले ही रहते हैं। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में चन्याल के परिजनों से भी उनके बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : शहर की दो युवतियां घर से लाखों के जेवहरात व नगदी लेकर गायब (Gumshuda) , युवकों के साथ जाने का शक…

Delhi: Missing for over 2 years, two girls found living together at Jaipurनवीन समाचार, रुद्रपुर, 10 सितंबर 2022। शहर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से दो युवतियां लापता हो गई हैं। बताया गया है कि वह अपने साथ 75 हजार की नकदी तथा लाखों के जेवरात भी ले गई हैं। उनके परिजनों ने पीलीभीत और खीरी के दो युवकों पर उन्हें बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप में किराये पर रहने वालेएक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री आठ सितंबर की सुबह घर से 50 हजार की नकदी, सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के कान के झाले व एक जोड़ी चांदी के पायल ले गई है। पता चला है कि उसकी पुत्री को पीलीभीत निवासी संजीव ले गया है। संजीव अपने जीजा के साथ वार्ड नंबर तीन ट्रांजिट कैंप में रहता है। पीड़ित ने पुलिस से पुत्री की बरामदगी की मांग की है।

वहीं इसी क्षेत्र के निवासी एक अन्य 21 वर्षीय युवती भी आवास विकास में कोचिंग क्लास जाने की बात कहकर घर से निकली थी। दोपहर तक जब वह घर नहीं आई तो उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन वह बंद था। खोजबीन करने पर पता चला कि उसे ग्राम महमूदपुर खीरी यूपी निवासी ज्ञान सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल बहला फुसलाकर ले गया है। यह युवती भी अपने साथ चार सोने की चूड़ी, सोने का गले का हार, सोने के कुंडल, नाक की नथ व 25 हजार की नकदी ले गई है।

ट्रांजिट कैंप के थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि दोनों युवतियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम लगाई गई है, जल्द ही उन्हें बरामद कर आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 19 वर्ष की युवती चार दिन से गायब (Gumshuda), परिजनों की किसी खतरे की आशंका…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2022। नैनीताल जनपद के ताड़ीखेत ब्लॉक के दियालेख गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवती 4 दिन से गायब (Gumshuda) है। परिजनों का कहना है कि उसने डरी-सहमी स्थिति में अज्ञात नंबर से फोन कर जसपुर पहुंचने की बात बताई है। इस कारण उसके परिजन उसकी सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं, और पुलिस से उसकी तलाश करने की गुहार लगाई हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर और सर्विलांस के माध्यम से युवती की तलाश शुरू कर दी है।

ताड़ीखेत ब्लॉक के दियालेख गांव निवासी ललित मोहन की ओर से खैरना चौकी में दिए गए पत्र के अनुसार बीते गुरुवार यानी 18 अगस्त को उसकी बहन घर से खैरना बाजार गई थी पर शाम तक घर नहीं लौटी। चिंता होने पर उसकी खोजबीन की, रिश्तेदारों से भी संपर्क साधा पर उसका कुछ पता नहीं लगा। जबकि शुक्रवार 19 अगस्त को उसकी बहन ने अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर खुद के काशीपुर व जयपुर के आसपास होने की बात बताई। वह काफी डरी सहमी हुई लग रही थी।

लिहाजा उसके भाई ललित मोहन ने अपनी बहन को किसी तरह का खतरा मानते हुए पुलिस से सुरक्षित खोजबीन किए जाने की मांग की है। इस पर खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने कहा कि लड़की बालिग बताई गई है। उसके प्रपत्रों तथा मोबाइल नंबर की सीडीआर जांच आदि के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बेतालघाट की 20 वर्षीय युवती हल्द्वानी से 4 दिन से गायब (Gumshuda)… ढूंढने में मदद की गुहार…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अगस्त 2022। नैनीताल जनपद के बेतालघाट विकासखंड के ग्राम कांडा की मूल निवासी व वर्तमान में अमरावती कालोनी-तृतीय तल्ली बमौरी हल्द्वानी में रहने वाली युवती बीते 4 दिनों से गायब (Gumshuda) है। हल्द्वानी कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है, तथा उसे ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।

बताया गया है कि 20 वर्षीय सुमन पुत्री देव सिंह पास के ही गांव के निवासी हल्द्वानी में कृषि विभाग में कार्यरत रमेश जोशी के साथ उनके अमरावती कॉलोनी-तृतीय स्थित घर पर पारिवारिक सदस्य के रूप में रहती थी और बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती थी। इधर 3 अगस्त से उसकी परीक्षाएं चल रही थी।

बीती 16 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे वह घर के सीसीटीवी कैमरे में घर का गेट बंद होने की वजह से काले रंग के सलवार सूट में दीवार फांदकर जाती नजर आई है। वह श्री जोशी द्वारा उपयोग के लिए दिए गए मोबाइल को घर पर ही छोड़ गई है, अलबत्ता मोबाइल में 13 अगस्त को कॉल किए गए सभी नंबरों को डिलीट कर गई है।

इस कारण उसे ढूंढना भी मुश्किल पड़ रहा है। गुमशुदा सुमन के बारे में कोई भी जानकारी श्री जोशी के मोबाइल नंबरों-9412926324, 8006657059 पर दी जा सकती है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने आई दो सगी बहनें बच्चों सहित लापता…

Bageshwar: उत्कृष्ट कार्य के लिए रेंजर श्याम सिंह करायत सम्मानितनवीन समाचार, रामनगर, 18 अगस्त 2022। रक्षाबंधन पर्व पर रामनगर की रेलवे कॉलोनी में अपने भाइयों को राखी बांधने मायके आईं दो सगी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। इसके बाद दोनों ही अपने मायके से ससुराल जाने की बात कहकर निकली थीं, लेकिन वहां पहुंची नहीं। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर की रेलवे कॉलोनी में रहने वाली दया का विवाह देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम नरेंद्रपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद यूपी से एवं उसकी दूसरी बहन शालू का विवाह कुलवंत सिंह निवासी ग्राम सोदासपुर जिला मुरादाबाद के साथ हुआ था। दोनों बहनें रक्षाबंधन का पर्व मनाने 11 अगस्त को रामनगर आई थी। 12 अगस्त को अपने घर में ससुराल जाने की बात कहकर निकली थीं। लेकिन वहां नहीं पहुंचीं।

दोनों ही महिलाओं के ससुराल पक्ष के लोगों ने गुरुवार को भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट के साथ रामनगर कोतवाली पहुंचकर कोतवाल अरुण कुमार सैनी से वार्ता करते हुए उन्हें सकुशल बरामद करने की मांग की है। बताया कि शालू अपने दो बच्चों आठ साल की बेटी और छह साल के बेटे को भी ले गई है। कोतवाल ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को सकुशल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : काठगोदाम की 14 वर्षीय बच्ची गुल्लक के 5 हजार रुपए लेकर 3 दिन से गायब (Gumshuda) …

Young Woman With No Money Is Looking In Empty Piggy Money Bank. Stock  Photo, Picture And Royalty Free Image. Image 73895402.नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 अगस्त 2022। काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में 3 दिन से घर से लापता है। उल्लेखनीय बात यह भी किशोरी अपने साथ अपने गुल्लक से करीब 5 हजार रुपए भी साथ लेकर गई है। इस मामले में लापता किशोरी के भाई ने काठगोदाम थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।

कॉलटैक्स की रहने वाले 14 वर्षीय गुमशुदा लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि बीती 6 अगस्त की सुबह उसकी बहन अचानक घर से लापता हो गई। इस दौरान घर में गुल्लक टूटी पड़ी हुई मिली। गुल्लक में रखे पांच हजार रुपए गायब (Gumshuda) थे। इसके बाद परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू की। सहेलियों और रिश्तेदारों में भी जब उसकी खबर नहीं मिली तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने किशोरी के भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि किशोरी का रंग गोरा, चेहरा गोल, नाक पर तिल का निशान व उसकी लंबाई करीब पांच फीट है। वह हरे रंग की फ्राँक व सफेद पैजामा पहने हुए थी। उसके पास हरे रंग का बैग भी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कमरा किराए पर देने से पहले सत्यापन जरूर कराएं, यहां किरायेदार नाई घर की बेटी को भगा ले गया…

boy run away with land lord daughter 2nd time | मकान मालकिन की खूबसूरत बेटी  पर आया युवक का दिल, पहले किराए पर लिया घर फिर बनाया ये प्लान | Patrika Newsनवीन समाचार, लालकुआं, 4 अगस्त 2022। पुलिस हमेशा कहती है कि किसी को भी घर किराये पर देने से पहले उसका सत्यापन करा लें। लोग ऐसा नहीं करते हैं, और बाद में पछताते हैं। नैनीताल जनपद के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में सामने आई घटना सबक है, जिसके बाद शायद लोग किराया प्राप्त करने के लालच में किरायेदार का सत्यापन कराने से इंकार नहीं करेंगे।

यहां हाथीखाना संजयनगर क्षेत्र में खुद को बिहार निवासी दिल्लू ठाकुर बताने वाले व्यक्ति ने करीब एक वर्ष पहले कमरा किराये पर लेकर हेयर ड्रेसर की दुकान खोली थी। अब पता चला है कि वह दुकान मालिक की 20 वर्षीय जवान बेटी को भगा ले गया है। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है, और दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्लू 31 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे दुकान मालिक की 20 वर्षीय बेटी को भगा ले भागा। उसके सभी संभावित स्थानों तथा बजरी कंपनी में रहने वाले उसके भाई-भाभी से भी पूछताछ व तलाश करने के बाद मां ने पुलिस की शरण ली। अब उन्हें बेटी की चिंता सता रही है कि वह कहीं उनकी बेटी को कोई नुकसान न पहुंचा दे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : यूपी से बरामद हुई पिछले माह गायब (Gumshuda) हुई विवाहिता

नवीन समाचार, भीमताल, 29 जुलाई 2022। एक माह पूर्व नगर से लापता हुई विवाहिता को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से के अमरोहा जिले से सकुशल बरामद कर लिया है।

विदित हो कि बीती 22 जून को ब्लॉक रोड भीमताल निवासी एक व्यक्ति ने भीमताल थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस पर महिला की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही पुलिस टीम कुछ सुराग हाथ लगने पर उत्तर प्रदेश जा पहुंची, और वहां ग्राम बायखेड़ा हसनपुर जिला अमरोहा से विवाहिता को सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार महिला से पूछताछ की जा रही है कि वह अमरोहा कैसे पहुंची। फिलहाल महिला के सकुशल मिलने से परिजन खुश हैं। उसे बरामद करने वाली पुलिस टीम में एसआई शंकर नयाल, कास्टेबल प्रकाश चंद्र व कांस्टेबल विनीता शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कैंची धाम जाने की बात कह कर निकली महिला गुमशुदा

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जून 2022। मेरठ उत्तर प्रदेश से नैनीताल जनपद के कैंची धाम जाने को कहकर निकली एक महिला पिछले कुछ दिनों से गुमशुदा है। उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि 37 वर्षीय दीपाली वर्मा घर से गायब (Gumshuda) होने से पूर्व कैंची धाम मंदिर जाने की बात कर रही थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं। कहीं मिलने पर उनके बारे में जानकारी मोबाइल नंबर 9897982033 पर दी जा सकती है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल: रात्रि में गायब (Gumshuda) हुई 17 वर्षीय नाबालिग

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जून 2022। नगर के नारायण नगर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बीती रात्रि से गायब (Gumshuda) है। पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

बताया गया है कि 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी गुरुवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे अचानक बिना बताए जाने कहां चली गई। परिजनों ने रात्रि में हर जगह उसे तलाशा, लेकिन कहीं कुछ भी पता न चलने पर पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने नाबालिग की तलाश कर दी है, किंतु प्रारंभिक जांच में भी किशोरी के गायब (Gumshuda) होने का कोई कारण पता नहीं चला है।मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि किशोरी के चप्पल नैनी झील किनारे मिले हैं। इस आधार पर जल पुलिस के सहयोग से उसकी तलाश में नैनी झील में अभियान चलाया जा रहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अपनी नैनीहाल भवाली आई 17 वर्षीय किशोरी सुबह हुई गायब (Gumshuda) , शाम को मिली फोन की लोकेशन

नवीन समाचार, भवाली, 31 मई 2022। नगर में अपनी मां के साथ नैनीहाल आई एक 17 वर्षीय किशोरी मंगलवार सुबह गायब (Gumshuda) हो गई थी। इस पर उसकी मां ने भवाली कोतवाली में उसके गायब (Gumshuda) होने की सूचना दी। पुलिस ने पड़ताल की तो किशोरी की लोकेशन दिल्ली में मिल गई है। इसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल भवाली के लल्ली मंदिर निवासी महिला पुष्पा देवी का ससुराल भतौली दातागंज बदायूं उत्तरप्रदेश में है। करीब एक माह पहले पुष्पा देवी अपने तीन बच्चों के साथ भवाली स्थित अपने मायके आई थी। इधर मंगलवार सुबह उसकी 17 वर्षीय बड़ी बेटी प्रीति अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने से परेशान होकर पुष्पा ने कोतवाली पुलिस को पुत्री की गुमशुदगी की शिकायत की।

इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। एसएसआई प्रकाश मेहरा की ओर से देर शाम बताया गया कि युवती के फोन की लोकेशन दिल्ली में आई है। वहां युवती के पिता के रहने की बात सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस से उसकी लोकेशन शेयर कर उसे ढंूढने को कह दिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हीरो-हीरोइन बनने दिल्ली-मुंबई भागे बच्चे… जानें फिर क्या हुआ…

मुंबई: एक अमीर बिगडैल लड़का? | ORFनवीन समाचार, हल्द्वानी, 7 मई 2022। बच्चों को अपना घर व अपने सबसे बड़े दुश्मन नजर आते हैं, और उन्हें लगता है कि बाहर की दुनिया जैसी फिल्मों या पर्दे पर दिखती है और वे खुद पर्दे पर आना और उसमें शामिल होना चाहते है। इस फेर में वह अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। शहर के दो किशोरों और भीमताल की एक छात्रा के साथ अपनी मनमानी करने के चक्कर में जो हुआ वह अन्य बच्चों के लिए सबक हो सकता है।

विदित हो कि गत दिनो शहर के दो किशोर उम्र के बच्चे और भीमताल की एक छात्रा गायब (Gumshuda) हो गए थे। इन्हें पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बरामद कर लिया है, लेकिन उनकी जो कहानी पता चली वह चिंताजनक है। पुलिस की पूछताछ में शहर के एचएन इंटर कालेज के 11वीं कक्षा के छात्र तीनपानी निवासी 16 वर्षीय किशोर ने बताया कि वह 16 मार्च को किशोर घर से लापता हो गया था।

(Gumshuda) उसे फिल्मों में हीरो बनने का शौक था। इसके लिए वह हल्द्वानी से मुंबई ट्रेन से बिना टिकट के गया। वहां काम नहीं मिलने पर बिना टिकट ही ट्रेन से नागपुर चला गया। वहां वह पुलिस को एक मुर्गे की दुकान पर काम करता हुआ बेहद बुरी स्थिति में मिला।

वहीं प्रेमपुर लोश्ज्ञानी से 24 अप्रैल को सुबह की सैर पर जाने के बाद से लापता हुए 15 वर्षीय नाबालिग किशोर को पुलिस ने नोएडा से बरामद किया। उसने बताया कि वह बड़ा यू-टयूबर बनने के लिए घर छोड़कर भागा था। हल्द्वानी से वह बस से दिल्ली पहुंचा और वहां से नोएडा पैदल आया। वहां उसे खाने के लिए भी परेशान होना पड़ा।

हीरानगर पुलिस चौकी के प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। संदीप घर से बिना मोबाइल के भागा था, इसलिए उसे ढूंढना कठिन था। इधर 30 अप्रैल को उसने किसी अन्य युवक के मोबाइल पर अपनी इंस्टाग्राम आइडी खोली तो उसका नंबर एक्टिवेट हो गया।

(Gumshuda) नंबर की लोकेशन ट्रेस कर वह नागपुर पहुंचे। जहां छात्र को एक मुर्गे की दुकान में काम करते हुए पाया। पूछताछ में छात्र ने बताया कि वह हीरो बनने के लिए घर से मुंबई आया। हीरो नहीं बन पाने पर वह नागपुर आ गया।

उधर भीमताल की एक छात्रा भी गत 24 अप्रैल को गायह हुई थी। उसके बारे में भी बताया गया है कि वह घर वालों से नाराज होकर चली गई थी। उसे भीमताल पुलिस बमुश्किल करीब एक सप्ताह बाद दो मई को दिल्ली से बरामद कर पाई। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : भीमताल: 10 दिन पूर्व गायब (Gumshuda) हुई छात्रा दिल्ली से सकुशल बरामद

नवीन समाचार, भीमताल, 2 मई 2022। भीमताल पुलिस ने सोमवार को शहर से बीती 24 अप्रैल को गायब (Gumshuda) हुई पॉलीटेक्निक की छात्रा को दिल्ली से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि भीमताल से पॉलीटेक्निक कर रही छात्रा घरवालों से किसी बात पर नाराज होकर दिल्ली चली गई थी। वहां से उसे सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सोंप दिया गया है।

उन्होने बताया कि प्रमोद सिंह चौरसिया निवासी जीतपुर लामाचौड़ हल्द्वानी ने गत 24 अप्रैल को अपनी पुत्री कृतिका के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी तलाश के लिए उप निरीक्षक राजकुमारी व सिपाही लेखराज कांबोज को जिम्मेदारी सोंपी, जिन्होंने उसे खोज निकाला।

नैनीताल जिले में सोमवार को 4 नए कोरोना केस मिले। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है। राज्य में आए 18 नए केसों में 11 देहरादून मिले हैं। चौथी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण में जुटा हुआ है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : मदद की गुहार: जंगल में घास काटने गई महिला का पिछले करीब 32 घंटों से कोई सुराग नहीं

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अप्रैल 2022। जनपद के कोटाबाग विकासखंड के पट्टी अमगड़ी के ग्राम ओखलढुंगा निवासी एक महिला पिछले करीब 30 घंटों से गायब (Gumshuda) है। बताया गया है कि करीब 43 वर्षीय महिला शांति देवी पत्नी नवीन चंद्र जोशी निवासी ग्राम ओखलढूंगा सोमवार सुबह करीब 10 बजे घास काटने के लिए अकेले पास के जंगल की ओर गई है।

दिन में 12 बजे तक वापस न लौटने पर उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। वन विभाग को भी सूचना दी। इसके बाद शाम से वन विभाग की टीम भी पूरे वन क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। गुमशुदा महिला के ‘नवीन समाचार’ के पाठक परिजनों ने बताया कि यह वन क्षेत्र रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क की सीमा से लगे गर्जिया वन क्षेत्र में है।

(Gumshuda) उस ओर से भी उनकी तलाश की जा रही है, किंतु उनके बारे में किसी तरह का सुराग नहीं लग पाया हैं बताया गया है कि एक दिन पूर्व ही उनके घर में भतीजी की शादी थी। वह लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी। जंगल में पूरा ढूंढने के बाद परिजन उम्मीद कर रहे हैं कि वह आसपास के अन्य आबादी क्षेत्र में भी हो सकती हैं।

इसलिए परिजनों ने स्थानीय लोगों ने उन्हें तलाशने में मदद करने एवं सूचना मिलने पर उन्हें सूचित करने की गुहार लगाई है। उनके बारे में उनके पुत्र रवि जोशी सहित अन्य परिजनों के मोबाइल नंबरों 7895070875, 9917359139, 9012806235, 8755245631, 7895641552 पर सूचना दी जा सकती है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सुबह की सैर पर घर से निकला 15 वर्षीय बालक 24 घंटों से गायब (Gumshuda) 

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 25 अप्रैल 2022। शहर के छडायल चौराहा, प्रेमपुर लोसज्ञानी क्षेत्र से एक 15 वर्षीय बालक सुजल कुमार पुत्र संजय कुमार पिछले 24 घंटे से अधिक समय से गायब (Gumshuda) है। तब से उसका कोई पता नहीं चला है। बताया गया है कि सुजल 24 अप्रैल की सुबह की सैर पर घर से निकला था, और तभी से घर नही पहुँचा है।

उसके परिजनों ने थाना मुखानी ने बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दे दी है और आमजन से भी बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई है। बच्चे के बारे में कोई भी जानकारी 05946-260755,  9410762948 व 918057344588, पर दी जा सकती है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल: 24 वर्षीय युवती का दो दिनों से कोई पता नहीं

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मार्च 2022। नगर के एक कैफे में कार्य करने वाली युवती के दो दिनों से गायब (Gumshuda) होने की सूचना है। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर उसकी गुमशदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बताया गया है कि मूलतः भनोली जिला अल्मोड़ा निवासी 24 वर्षीय युवती पूजा पुत्री जगदीश चंद्र नगर के मल्लीताल क्षेत्र में रहती थी ओर यहीं एक कैफे में काम करती थी। वह बीती 15 मार्च की सुबह रोज की तरह कैफे गई थी, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटी। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों व रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन, उसका पता नहीं चल सका।

इस पर उन्होंने मल्लीताल कोतवाली में पूजा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और उसे ढूंढने की गुहार लगाई। उपनिरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह भी पता चला है कि जिस कैफे में युवती काम करती है, वहां काम करने वाला एक युवक भी गायब (Gumshuda) हुआ है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : विवाहिता 8 दिनों से गुमशुदा…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 16 मार्च 2022। धारी ब्लॉक के देव नगर की एक विवाहिता पिछले 8 दिनों से गायब (Gumshuda) है। पत्नी का कहीं भी पता न लगने पर देवनगर निवासी राजेंद्र सुयाल ने अपनी पत्नी के गायब (Gumshuda) होने की गुमशुदगी राजस्व पुलिस में दर्ज कराई है।

राजेंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी 8 मार्च से घर से लापता है। कानूनगो राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दो बच्चों के पिता पर युवती को भगा ले जाने का आरोप, घर से स्कूल के काम के लिए निकली नाबालिग छात्रा लापता

नवीन समाचार, रामनगर, 16 मार्च 2022। नगर के निकटवर्ती ग्राम पटरानी में दो बच्चों के पिता पर एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगा है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर सोंपने के साथ ही महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को शिकायती पत्र सोंपकर शीघ्र ही पुत्री को उसके चुंगल से छुड़ाने की गुहार लगाई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

ग्राम पटरानी निवासी पीड़ित ने अपने ही गांव के रहने वाले ललित कुमार पर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर तथा डरा-धमका कर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। कहा है कि ललित कुमार शादीशुदा है तथा दो बच्चों का बाप है। वह पुत्री के साथ किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है तथा उसका मानसिक व शारीरिक शोषण भी कर सकता है।

घर से स्कूल के काम के लिए निकली नाबालिग छात्रा लापता

काशीपुर। घर से स्कूल के काम के लिए निकली नाबालिग छात्रा लापता हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम प्रतापपुर निवासी जसवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 मार्च को उसकी 15 वर्षीय पुत्री मनदीप कौर स्कूल के काम के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। कई रिश्तेदारों से संपर्क करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : महिला पांच दिनों से गायब (Gumshuda) 

नवीन समाचार, लालकुआं, 27 फरवरी 2022। कोतवाली क्षेत्र के बिंदूखत्ता स्थित विकासपुरी खैरानी निवासी एक महिला बीते पांच दिनों से गायब (Gumshuda) है। महिला का पता नहीं चलने पर उसके पुत्र नंदन राम आर्य ने लालकुआं पुलिस कोतवाली में तहरीर देकर उसकी मां को खोजने की गुहार लगाई है।

महिला के पुत्र नंदन सिंह आर्य ने कहा है कि उसकी 48 वर्षीय मां सरस्वती देवी बीती 22 फरवरी की दोपहर को अचानक घर से गायब (Gumshuda) हो गई थी। काफी तलाश करने और रिश्तेदारों में खोजने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

उसने अपनी मां के साथ कोई अनहोनी होने कि आशंका जताते हुए कोतवाली पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उसे ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल-अनूठा मामला : सगाई के बाद साथ रह रहे प्रेमी-प्रेमिका गायब (Gumshuda) …

उत्तराखंड: प्रेम विवाह के दो साल बाद दूसरे नाबालिग प्रेमी के साथ भाग गई  युवती - News Nukkad

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 फरवरी 2022। नैनीताल में सगाई के बाद अचानक प्रेमी जोड़ा लापता हो गया। युवती के परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है, लेकिन शादी तय होने के बाद एकाएक दोनों का लापता हो जाना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के एक युवक का कोटाबाग निवासी युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों की ओर से पहले इसका विरोध किया गया, लेकिन दोनों की जिद के आगे बाद में परिवार राजी हो गए। इसके बाद पिछले महीने शादी तय कर सगाई की रस्म पूरी कर ली गई, और दोनों पक्षों में विवाह की तैयारियां शुरू हुईं, लेकिन बीती 19 फरवरी को एकाएक युवती व युवक लापता हो गए।

(Gumshuda) परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद गुरुवार को युवती के पिता मल्लीताल कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र दिया, और आरोप लगाया कि उनकी पुत्री को युवक भगाकर ले गया है।

यह भी कहा कि वर्तमान में वह युवक के घर पर ही रह रही है। युवती के परिजनों की ओर से विवाह किए जाने की बात कही गई तो उन्हें धमकियां देना शुरू कर दिया गया। युवती के पिता के अनुसार भविष्य में उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो, इसके लिए वह कानूनी तौर पर विवाह करना चाहते हैं। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि फिलहाल युवती की फोटो समेत अन्य विवरण मांगा गया है। इसके बाद खोजबीन की जाएगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नगर की गायब (Gumshuda) , दोस्त के साथ बरामद नाबालिग किशोरी के मामले में बलात्कार की धारा भी जुड़ी

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 फरवरी 2022। नगर के मंगावली निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी गत दिवस गायब (Gumshuda) हो गई गई थी। सोमवार को तल्लीताल थाना पुलिस उसे एक युवक के साथ दिल्ली से पकड़ कर ला गई हैं। युवती को मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। खास बात यह है कि मामले में बलात्कार एवं पॉक्सो अधिनियम की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गायब (Gumshuda) हुई नाबालिग किशोरी ने 18 फरवरी को पुलिस में तहरीर देकर कहा था कि उसकी पुत्री 17 फरवरी को घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी, तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया था, और मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक बबीता को दी गई थी।

विवेचना में नाबालिग के परिजनों के बयानों से पता चला कि वह किसी लड़के के साथ बातचीत करती थी और उसके साथ ही कहीं चली गई है। इस पर थाना पुलिस की ओर से तत्काल टीम गठित कर उसके फोन की लोकेशन के आधार पर उसे गुड़गांव दिल्ली से उसके दोस्त 19 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र शंभू प्रसाद निवासी देघाट अल्मोड़ा के साथ बरामद किया गया।

(Gumshuda) पीड़िता के बयान के आधार पर इस मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 366 376 (3) व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है, तथा धारा 365 हटा दी गई। इस प्रकार आरोप है कि किशोरी का जबर्दस्ती विवाह करने के लिए अपहरण किया गया था और उसके साथ बलात्कार भी किया गया।

(Gumshuda) इसके बाद आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया तथा नाबालिग को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया है कि आरोपित किशोर नगर के चीना बाबा मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट में काम करता है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद जोशी, महिला उप निरीक्षक बबीता व आरक्षी अमित कुमार शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : घर से कोचिंग को निकली नाबालिग लापता (Gumshuda), अपहरण का मुकदमा दर्ज

नवीन समाचार, रुड़की, 30 नवंबर 2021। कंप्यूटर सेंटर गई एक 13 वर्षीय नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में गायब (Gumshuda) हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसके फोन नंबर की कॉल डिटेल खंगाल रही है, साथ ही उसके संपर्क में रहने वाले परिचितों से भी पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय नाबालिग गत 26 नवंबर की दोपहर सुनहरा रोड पर स्थित कंप्यूटर सेंटर में कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन शाम करीब साढ़े चार बजे तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसे फोन किया तो उसका फोन नहीं मिला। इस पर अनहोनी की आशंका पर कंप्यूटर सेंटर जाकर पूछताछ की तो बताया गया कि वह कंप्यूटर सेंटर आई ही नहीं थी।

अन्यत्र भी ढूंढने पर उसका कोई पता नहीं चला तो पुलिस को मामले में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई। एसएसआई संतोष कुमार पैथवाल ने बताया कि नाबालिग के लापता होने के मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द सकुशल बरामद करने के पूरे प्रयास चल रहे हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : घर से नगदी-जेवहरात लेकर स्कूल से गायब (Gumshuda) हुई नाबालिग छात्रा

नवीन समाचार, बाजपुर, 13 नवंबर 2021। दोराहा बाजपुर निवासी कक्षा-11 की एक नाबालिग छात्रा के घर से नकदी व जेवरात लेकर स्कूल से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में परिजनों ने एक युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का शक जाहिर करते हुए नामजद तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर पुलिस नामजद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद छात्रा की ढूंढ-खोज में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक दोराहा निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर कहा है कि 11 नवंबर को कक्षा 11 में पढ़ने वाली उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी स्कूल गई थी लेकिन तब से लापता है। छात्रा घर में रखे करीब 10 हजार रुपये व सोने की अंगूठी, कान की बालियां अपनी बैंक की पासबुक सहित अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गई है।

(Gumshuda) रिश्तेदारों में ढूंढ-खोज करने के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया है। यह भी कहा है कि उसकी बेटी को संभवतया गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया होगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ लखीमपुर कांड का आरोपी-गृह राज्य मंत्री का बेटा, उत्तराखंड में मिली लोकेशन

नवीन समाचार, लखनऊ, 8 अक्टूबर 2021। दिन से लगातार बेगुनाही का दावा करने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस का सामना करने से डर गए हैं।

आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच ने रिजर्व पुलिस लाइन में बयान दर्ज कराने का नोटिस दिया था। ये नोटिस उनके घर के बाहर चस्पा किया गया था। मगर, वे अब तक नहीं पहुंचे। इसी बीच, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आशीष की लोकेशन भारत-नेपाल बॉर्डर पर मिली है। वे अपने दोस्त अंकित दास के साथ फरार हैं। अंकित दास पूर्व कांग्रेसी नेता अखिलेश दास का भतीजा है। पुलिस का कहना है कि अभी हम फरार नहीं कह सकते हैं। अगर वे नहीं आते हैं तो कोर्ट की प्रोसेस पूरी करेंगे।

इधर, आशीष के चचेरे भाई अमित मिश्रा ने कहा कि भागने की कोई बात नहीं है। आशीष एसआईटी के सामने पेश होंगे। आज नहीं तो शाम तक वे एसआईटी के सामने पहुंचेंगे। वहीं, हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कुछ ही देर बाद सुनवाई होगी। यूपी सरकार को स्टेटस दाखिल करना है। इसमें गिरफ्तारी, एफआईआर, जांच आयोग की डिटेल देनी है। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान CJI एनवी रमना की बेंच ने रिपोर्ट तलब की थी।

उत्तराखंड और नेपाल में लोकेशन, पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस का कहना है कि हम आशीष की तलाश कर रहे हैं। उसकी पहली लोकेशन नेपाल थी, जबकि सुबह की लोकेशन उत्तराखंड के बाजपुरा में बताई गई। लखीमपुर खीरी पुलिस ने नेपाल और उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया है। दरअसल, लखीमपुर में 3 अक्टूबर को हिंसा के बाद सियासत गरमा गई थी। यहां राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित किसान परिवारों से मिलने पहुंच रहे हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल के ‘लवर्स प्वाइंट’ के पास से देर शाम गायब (Gumshuda) हुआ युवक, मचा हड़कंप

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अक्टूबर 2021। मंगलवार को लखनऊ से आए सैलानियों के समूह में से एक व्यक्ति शाम घिरने के बाद ‘लवर्स प्वॉइंट’ के पास से अचानक गायब (Gumshuda) हो गया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस को भी 112 सूचना दी गई। इस पर नगर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल एवम प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नैनीताल सहित पुलिस तथा अग्नि शमन यूनिट टीम खोज एवं बचाव हेतु घटना स्थल पर पहुंची।

यहां लखनऊ से आए रवि कुमार, आदर्श शुक्ला, अक्षम अंसारी व मसाब अली ने बताया कि वह लोग लखनऊ से घूमने आये थे। इस बीच उनका साथी अभिमन्यु लवर्स पॉइंट अचानक कहीं खो गया। इस पर टीम ने खोज एवं बचाव अभियान चलाया।

(Gumshuda) सुखद रहा कि टीम ने बमुश्किल टिफिन टॉप के पास भटके खोए हुए अभिमन्यु से संपर्क स्थापित कर लिया, और उसे कोतवाली पुलिस एवं उसके साथियों के सुपुर्द कर दिया। खोज-बचाव टीम में चन्दन राम आर्य, जवाहर सिंह, भोपाल सिंह, कुलदीप कुमार, जगत सिंह, मनोज भट्ट व महमूद अली आदि शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दो नाबालिगों सहित तीन सगी बहनें एक युवक के साथ पिछले 10 दिनों से गायब, (Gumshuda) अल्मोड़ा में मिली लोकेशन

नवीन समाचार, रामपुर (यूपी), 29 सितंबर 2021। रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र से एक युवक के साथ दो नाबालिगों सहित तीन बहनें पिछले 10 दिनों से गायब (Gumshuda) हैं। पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए उनकी लोकेशन उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मिली है। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की आठ बेटियां हैं। इनमें से तीन बेटियां नौ दिन से लापता हैं। अब तक उनके परिजन पुलिस के पास जाने के बजाय खुद ही अपने स्तर से ही तीनों की तलाश करते रहे। इस दौरान गांव और आसपास क्षेत्र में तीन बहनों के गायब (Gumshuda) होने की बात आग की तरह फैल गई। चर्चाएं होने लगी कि तीनों बहनों का एक ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग था और तीनों उसके साथ कहीं चली गई हैं।

इस चर्चा के सार्वजनिक होने पर परिजन थाने पहुंचे और पिता की ओर से पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की। अजीमनगर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र मिला है। तलाश की जा रही है।

तीनों के उत्तराखंड के अल्मोड़ा में होने की जानकारी मिली है। प्रार्थना पत्र में गायब (Gumshuda) तीन बेटियों में एक 14 और दूसरी 12 साल की है। तीसरी की शादी पहले भी हो चुकी है। परिजन तीनों बहनों का युवक से प्रेम संबंध होने से इन्कार कर रहे हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : होटल कर्मी चार दिन से गायब (Gumshuda), गुमशुदगी दर्ज

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 14 सितंबर 2021। नगर के मल्लीताल क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाला युवक गत चार दिनों से गायब (Gumshuda) है। उसके परिजनों ने मल्लीताल कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लमगड़ा अल्मोड़ा निवासी बालम सिह नगरकोटी ने मल्लीताल कोतवाली में अपने बेटे हरीश नगरकोटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा कि उनका बेटा मल्लीताल स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था और लगातार उनके सम्पर्क में रहता था। लेकिन गत 10 सितंबर से उसका कोई फोन नही आया। जब परिजनों द्वारा भी उसे सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उसका फोन बंद मिला।

इसके बाद परिजन नैनीताल पहुंचे ओर रेस्टोरेंट स्वामी से पूछताछ की तो पता चला कि वह 4 दिनों से रेस्टोरेंट भी नही आया है। इस पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस से उनके बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है। इस पर कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है फिलहाल अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : घर से स्कूल गई और नैनीताल के लिए निकली बताई जा रही छात्रा दो दिन से गायब (Gumshuda) 

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 अगस्त 2021। शहर के यातायात नगर चौकी क्षेत्र से गत 15 अगस्त को स्कूल को निकली एक छात्रा अचानक लापता हो गई है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है। परिजनों के अनुसार किशोरी के साथियों ने नैनीताल जाना बताया है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 15 अगस्त के दिन रामपुर रोड मानपुर पश्चिम से छात्रा सुबह 8 बजे स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन अब तक वह घर नहीं लौटी है। परिजनों ने काफी खोजबीन की। उसकी कुछ साथियों ने पूछताछ में नैनीताल जाना भी बताया, लेकिन वहां पर भी कोई पता नहीं चला।

इसी बीच छात्रा की मां के मोबाइल में अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई, जिसने छात्रा के बारे में पूछा, लेकिन कुछ देर बाद वह नंबर भी स्विच ऑफ हो गया।छात्रा की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस खोजबीन में जुट गई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : मायके जाने के लिए निकली विवाहिता नैनीताल से गायब (Gumshuda) 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अगस्त 2021। एक विवाहिता के मुख्यालय से गायब (Gumshuda) होने का समाचार है। विवाहिता अपने मायके अल्मोड़ा जाने के लिए निकली थी। उसके नैनीताल तक पहुँचने की बात प्रकाश में आ रही है, लेकिन यहां के बाद उसका मोबाइल बंद आ रहा है। इससे परिजनों में चिंता व्याप्त हो गई है। महिला के पति ने मल्लीताल कोतवाली में उसकी गुम होने का प्रार्थना पत्र दिया है। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम बगड़ मल्ला पंगोट निवासी रमेश सिंह की पत्नी गुड्डी देवी (40) शुक्रवार की सुबह घर से अपने मायके अल्मोड़ा जाने के लिए टैक्सी से नैनीताल आई, लेकिन शाम तक अपने मायके नहीं पहुंची।

(Gumshuda) इस पर उसकी तलाश की गई तो टैक्सी वाले ने उसके नैनीताल पहुचने की पुष्टि की, लेकिन इसके बाद वह कहां गई, इसका कोई पता नहीं चला। हर ओर ढूंढ-खोज कर निराश होने पर उसके पति ने मल्लीताल कोतवाली में गुगशुदगी दर्ज कराने और तलाशने में मदद करने की गुहार लगाई। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : पूर्व सैनिक स्कूटी सहित पांच दिनों से गायब (Gumshuda), 4-8 वर्ष की बच्चियों सहित परिजन परेशान

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून 2021। भीमताल के निकट मूलतः विनायक निवासी एक 40 वर्षीय पूर्व सैनिक दिनेश रौतेला गत 10 जून यानी पिछले पांच दिन से अपनी हरे रंग की हीरो मेस्टो स्कूटी संख्या पीबी08सीडब्लू-2959 के साथ गायब (Gumshuda) हैं।

उनके इस तरह गायब (Gumshuda) होने से उनके भाई, पत्नी, चार व आठ वर्ष की दो बेटियों के साथ ही अन्य परिजन व रिश्तेदार परेशान हैं। समाचार लिखे जाने के दौरान भी परिजन भीमताल पुलिस के साथ उनकी तलाश में जंगलों और सीसीटीवी की खाक छान रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमशुदा दिनेश रौतेला गत वर्ष मार्च 2020 में सेना से सेवानिवृत्त होकर कठघरिया हल्द्वानी में अपने परिवार सहित रह रहे थे। लेकिन इधर गत 6 जून को अपने मूल घर विनायक आये थे। 9 जून को वह अपनी स्कूटी से छोटा कैलाश धाम गए थे। अगली सुबह तड़के 4 बजे उन्होंने अपने भाई को फोन कर उन्हें घर ले जाने को कहा। इस पर उनके भाई उन्हें लेने गए और छोटा कैलाश से जंगलियागांव तक लेकर आए।

लेकिन यहां पहुंचने के बाद वह किसी तरह गायब (Gumshuda) हो गए और तब से उनका कुछ भी पता नहीं चला है। बताया गया है कि इस दौरान वह मानसिक रूप से भी कुछ अस्वस्थ लग रहे थे। भीमताल पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही परिजनों के साथ उनकी तलाश शुरू कर दी है। उनके बारे में कोई भी सूचना भीमताल थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 9411112872 तथा उनके भाई जितेंद्र रौतेला के नंबर 9012354784 व 8218594958 पर दी जा सकती है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : घर से दवा लेने गई महिला 2 बच्चों सहित 6 दिन से लापता

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 04 जून 2021। जनपद के कालाढुंगी के निकट राईखत्ता निवासी प्रताप सिंह पुत्र बुद्धि चंद्र की पत्नी बबली देवी (30 वर्ष) अपने 11 वर्षीय पुत्र बादल व 4 वर्षीय पुत्रीय हंशिका के साथ पिछले 6 दिनों से लापता है। प्रताप सिंह ने गत कालाढुंगी थाने में इस बारे में लिखित तहरीर देकर कहा है कि उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ गत 30 जून को घर से ग्राम धुलिया से दवाई लेने की बात बोल कर गई थी।

(Gumshuda) लेकिन अब तक वापस नही आई है। उसने व उसके परिवार वालों ने बबली व दोनों बच्चों को काफी तलाशा मगर उनका कही भी कोई सुराग नही मिला है। लिहाजा उसने पुलिस से पत्नी व बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर उन्हें तलाश करने की गुहार लगाई है। इस पर कालाढुंगी पुलिस का कहना है कि महिला की तस्वीर व जानकारी सभी थानों को भेजी गई है, तथा उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका को बहुत दूर जाने की बात कह निकला छात्र नेता दो दिन से लापता, अंतिम लोकेशन नैनीताल में मिली….

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मार्च 2021। फेसबुक पर अपनी प्रेमिका को मार्मिक प्रेम पत्र और परिजनों से क्षमा मांगकर दो दिन पूर्व दिल्ली से लापता हो गये एक छात्र नेता की अंतिम लोकेशन नैनीताल के ज्योलीकोट में मिली है। इसके बाद ज्योलीकोट चौकी और नैनीताल की तल्लीताल थाना पुलिस छात्र नेता की तलाश के लिए सक्रिय हो गयी है।

(Gumshuda) प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से धारी-बबियाड़ का रहने वाला लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि छात्र नेता पप्पू शर्मा हल्दूचौड़ के बच्ची धर्मा में अपने रिश्तेदारों के साथ रह कर पढ़ाई करता है। इधर कुछ दिन से वह अपने परिजनों के साथ दिल्ली में रह रहा था। इस बीच शुक्रवार दोपहर तीन बजे वह घर जाने की बात कहकर दिल्ली से हल्द्वानी को रवाना हुआ, लेकिन तब से वह न तो अपने गांव पहुंचा और न ही हल्दूचौड़।

(Gumshuda) इधर शनिवार की शाम उसके द्वारा फेसबुक पर अपनी प्रेमिका के द्वारा धोखा दिए जाने पर बहुत दूर जाने की बात लिखी। साथ ही अपने मम्मी, पापा, भाई व बुआ सहित दोस्तों व भाई बहनों से क्षमा मांगते हुए प्रेमिका को हमेशा खुश रहने की दुआ की। अलबत्ता बाद में यह पोस्ट भी डिलीट कर दी गई। इसके बाद छात्र नेता के परिजन उसकी तलाश में जुट गए हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। थाना तल्लीताल प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि छात्र नेता की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : कॉलेज से लौटते हुए गायब (Gumshuda) हुई प्रथम वर्ष की छात्रा.. 2 दिन से पता नहीं

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 फरवरी 2021। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की मेडिकल चौकी के हिमालय फार्म वार्ड नंबर 12 से महिला डिग्री कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा देने निकली बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा लापता हो गई है। इसके बाद से उसके परिजनों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा मुस्कान सोमवार सुबह 9 बजे अपने घर हिमालय फार्म से महिला डिग्री कॉलेज के लिए निकली थी। उसने 10:30 बजे परिजनों को फोन पर प्रयोगात्मक परीक्षा देकर वापस आने की जानकारी दी थी।

(Gumshuda) इसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है। हर जगह खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने कोतवाली आकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। वही एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पुलिस टीम लापता छात्रा की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उसका मोबाइल सर्विलांस में लगाया गया है। जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 64 वर्षों से अपने एक सिपाही को नहीं ढूंढ पाई पुलिस, मृत घोषित भी नहीं किया, कई प्रधानमंत्रियों से गुहार लगाते बूढ़ा हो गया बेटा

नवीन समाचार, रामनगर (नैनीताल), 22 दिसंबर 2020। आजादी के बाद दिल्ली पुलिस में शामिल रामनगर निवासी एक सिपाही पिछले 64 वर्षों से लापता है। उस वक्त डेढ़ साल का उसका बेटा भी अब पिता को तलाशते बुजुर्ग हो चुका है। परिवार तत्कालीन प्रधानमंत्री से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री और विभाग के अफसरों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक पता नहीं लग पाया है कि वह जिंदा भी हैं या नहीं।

नैनीताल जिले के रामनगर तहसील के ग्राम सांवल्दे पूर्वी नई बस्ती के रहने वाले प्रकाश आर्य के अनुसार उनके पिता लक्षीराम पुत्र स्व. गंगाराम 1947 में दिल्ली पुलिस की फर्स्ट बटालियन में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। वर्ष 1956 से आज तक उनके बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रकाश आर्य बताते हैं कि पिता के गायब (Gumshuda) होने के समय बहन चंद्रा पांच साल की थी जबकि उनकी उम्र डेढ़ वर्ष थी।

(Gumshuda) मां वेदवती देवी जिनकी 2007 में मौत हो चुकी है, वह पिता के बारे में कभी भी सही बात नहीं बता पाईं। प्रकाश का कहना है कि दिल्ली पुलिस से बार-बार पिता के बारे में जानकारी मांगी गई, लेकिन सही जानकारी नहीं मिली। विभाग बस इतना ही बताया कि उनका बेल्ट नंबर 1969 है। पिता का रिकॉर्ड 1954 तक विभाग के पास मिला, उसके बाद उनकी पोस्टिंग सीआईडी विभाग में की गई, तब से न तो दिल्ली पुलिस और न ही सीआईडी विभाग कुछ बता पाया है।

(Gumshuda) कहा कि पिता की तलाश और जांच-पड़ताल के लिए उन्हें अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। प्रकाश बताते हैं कि पिता को तलाशने के लिए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी पत्र लिखा था। तत्कालीन पीएम ने संबंधित विभाग को पिता को तलाशने को कहा था, लेकिन विभाग कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाया।

(Gumshuda) उन्होंने प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 107 के तहत सात साल बाद लापता हुए व्यक्ति को मृत घोषित किया जा सकता है। लेकिन गुमशुदा सिपाही को अब तक मृत भी घोषित नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : शादी की दूसरी सुबह ही गायब (Gumshuda) हुआ दूल्हा, पुलिस को दो संदिग्धों की तलाश

नवीन समाचार, काशीपुर, 7 नवम्बर 2020। काशीपुर में शादी के दूसरे दिन ही दूल्हे के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का समाचार है। गुमशुदा दूल्हे के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बरामदगी की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

(Gumshuda) प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कुमाऊं कालोनी निवासी हबीब अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पुत्र फईम अहमद का विवाह गत चार नवम्बर को यूपी के जिला मुरादाबाद के स्यौहारा पीलकपुर निवासी शकीना पुत्री खुर्शीद अहमद के साथ धूमधाम से हुआ था। शादी के दौरान दुल्हा फईम सहित पूरा परिवार खुश था। लेकिन शादी की अगली सुबह ही फईम संदिग्ध परिस्थितियों में घर लापता हो गया।

(Gumshuda) वह अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ गया है। परिवार वालों ने उसकी रिश्तेदारों सहित अन्य जगहों पर तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को उसके पिता लईक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर फईम की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। उसके फोन की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

(Gumshuda) काशीपुर के दो नंबरों पर युवक की आखिरी बातचीत हुई है, इसमें से एक नंबर के बारे में घर वालों को भी पता नहीं है। और इस नंबर पर उसकी काफी लंबी बातचीत हुई है। पुलिस इस नंबर के जरिए उस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें (Gumshuda) : तीन बच्चों को छोड़ लाखों की नगदी व जेवर लेकर घर से गायब (Gumshuda) हुई सैनिक की पत्नी

नवीन समाचार, हल्दूचौड़ (नैनीताल), 12 सितंबर 2020 (Gumshuda) हल्दूचौड़ निवासी एक सैन्य कर्मी की पत्नी अपने पति के संयुक्त खाते से लाखों रुपए की नगदी व गहने लेकर और तीन बच्चों को घर पर ही छोड़कर बिना बताए घर से फरार हो गई है। 24 घंटे बाद भी पत्नी का अता पता ना चलने के बाद पीड़ित पति ने लालकुआं पुलिस कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी को ढूंढने तथा पैसों व गहनों की बरामदगी करने की गुहार लगाई है।

(Gumshuda) प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ दौलिया डी-क्लास निवासी बालकिशन तिवारी ने शुक्रवार की देर शाम लालकुआं कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे उसकी पत्नी घर से करीब 40 हजार रुपए की नगदी और सोने के 5 तोले गहने लेकर घर में किसी को बिना बताए घर से कहीं चली गई है।

(Gumshuda) इसके बाद उसकी पत्नी ने उसके एसबीआई बैंक के संयुक्त खाते से बृहस्पतिवार को ढाई लाख और शुक्रवार को एक लाख 15 हजार रुपए निकाल लिए। पत्नी को तलाशने के बावजूद जब वह वापस नहीं लौटी तो सभी रिश्तेदारों ने स्थानीय कोतवाली पहुंचकर पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी।

(Gumshuda) बताया जा रहा है महिला स्कूटी से घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में गुमटी के पास सड़क पर छोड़ गई। पीड़ित पति का कहना है कि उसके 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। मां के चले जाने के बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की ढूंढ-खोज शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल (Gumshuda): महिला दो वर्षीय बेटे के साथ चार दिन से गायब (Gumshuda) 

नवीन समाचार, नैनीताल, अगस्त 2020 (Gumshuda) नगर के मल्लीताल पुलिस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सूखाताल की एक महिला के चार दिन से अपने दो वर्षीय बेटे के साथ लापता होने का समाचार है। महिला के पति के द्वारा कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई गई उसकी गुमशुदगी के अनुसार सूखाताल निवासी राधिका देवी पत्नी भोला दत्त अपने दो वर्षीय बच्चे बबली के साथ बीती 26 अगस्त को अचानक घर से लापता हो गई।

(Gumshuda) परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस से उसे खोज करने की गुहार लगाई है। मल्लीताल कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मो. उस्मान ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है। यूपी में महिला की मौजूदगी का पता चल रहा है। महिला का पति वहां रवाना हो गया है।

यह भी पढ़ें (Gumshuda) : नैनीताल निवासी मुंबई में कार्यरत जूनियर कलाकार का एक माह से गायब (Gumshuda) होने की गुमशुदगी दर्ज..

-पुलिस ने कहा, उसके द्वारा अपनी मां को संपर्क करने की सूचना
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अगस्त 2020 (Gumshuda)  मुंबइया फिल्म उद्योग में जूनियर कलाकार के रूप में कार्यरत नैनीताल निवासी राहुल मेहरा पिछले कई दिनों से लापता है। परिजनों ने इस संबंध में तल्लीताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

(Gumshuda) नगर के लकड़ीटाल तल्लीताल निवासी कृष्ण कुमार मेहरा ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र राहुल मेहरा को बचपन से ही अभिनय का शौक था। वह चार साल से मुंबई में है, और इस दौरान सोनी टीवी के धारावाहिक कृष्णा और पोरस सीरियल में जूनियर कलाकार के रूप में नजर भी आया। इधर नवंबर 2019 में वह घर आया था और कुछ समय बाद वापस लौट गया था। इन दिनों वह मुंबई के नाला सोपारा में रहता था।

(Gumshuda) कोरोना काल में काम न होने पर उसने घर आने के लिए 17 जून का टिकट बुक किया था लेकिन 16 जून को उसने परिजनों को बताया कि वह अभी नहीं आ सकता है क्योंकि उसे कहीं काम मिलने वाला है। लेकिन इसके बाद से राहुल का फोन बंद है और उससे संपर्क नहीं हो रहा है। उसके दोस्तों को भी उसके बारे में कुछ पता नहीं है।

(Gumshuda) उसकी मां संतोष मेहरा का कहना है कि फिल्म उद्योग में नियमित रूप से काम न मिलने पर राहुल कैटरिंग आदि का काम भी करता था। इधर तल्लीताल के थाना प्रभारी विजय मेहता ने कहा कि युवक का कुछ सुराग लगा है। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद उसके द्वारा इस बीच अपनी मां से संपर्क करने की सूचना मिली है।

37 वर्षीय युवक की दोनों किडनियां खराब, 62 वर्षीय मां देना चाहती है किडनी, खर्चे के लिए मदद की गुहार…

यह भी पढ़ें (Gumshuda) : तल्लीताल से वृद्ध महिला की पेंशन के 25 हजार व लॉकर की चाबी युक्त पर्स ले भागा युवक

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जुलाई 2020। नगर की पाइंस स्थित पूल्ड हाउसिंग कॉलोनी टाइप-3 निवासी अजय कुमार ने बुधवार को तल्लीताल थाना पुलिस में अपनी वृद्ध मां के गुम हुए पर्स की गुमशुदगी दर्ज कराई है। अजय का कहना है कि उसकी मां मल्लीताल से पेंशन लेकर रिक्शे से तल्लीताल पहुंची थी। (Gumshuda) वहंा लेक ब्रिज चुंगी के सामने वह पानी लेने गई, तभी उनका पर्स गिर गया। पर्स में पेंशन के 25 हजार रुपए व लॉकर की चाबी थी।

(Gumshuda) उनका कहना है कि पर्स को बादामी रंग की पेंट व फुल स्वेटर पहने कोई लड़का ले गया है। उनका कहना है कि चुंगी सहित आसपास के होटलों व अन्य स्थानों पर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनसे पड़ताल करके उसकी मां के पर्स की तलाश की जाए। तल्लीताल के वरिष्ठ आरक्षी शिवराज राणा ने कहा कि संभवतया बाहरी युवक पर्स लेकर भागार है। उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें (Gumshuda): पौड़ी से नैनीताल को चला होटल कर्मी पांच दिन से गायब (Gumshuda) 

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जुलाई 2020 (Gumshuda) नगर के मल्लीताल गाड़ी पड़ाव स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाला 27 वर्षीय युवक राजदीप सिंह उर्फ राजू पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम भंवरिया मल्ला पोस्ट ऑफिस जाखनी जिला पौड़ी गढ़वाल गायब (Gumshuda) हो गया है। रेस्टोरेंट्स स्वामी डीएस पटवाल ने मल्लीताल कोतवाली में उसकी गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है।

(Gumshuda) होटल स्वामी के अनुसार राजू पिछले कई वर्षों से रेस्टारेंट में कार्य करता था। इधर लॉक डाउन में घर जाने के बाद वह बीती 28 जून को घर से वापस काम पर आ रहा था, लेकिन तब से नैनीताल नहीं पहुंचा है। लटवाल ने कोतवाली पुलिस से उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ढूंढने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें (Gumshuda) : 16 वर्षीया किशोरी 5 दिन से गायब (Gumshuda) , मदद की गुहार

नवीन समाचार, कालाढूंगी, 12 जून 2020 (Gumshuda)  निकटवर्ती ग्राम बरहैनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी कुमारी गायत्री बीती 8 जून से गायब (Gumshuda) है। उसकी माता नन्नी देवी पत्नी वीर पाल ने शुक्रवार को कालाढूंगी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराकर उसे ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।
बताया है कि वह बीती 8 जून सोमवार को शाम 4 बजे किसी को बिना बताए घर से कही चली गई है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नही चल रहा है।

यह भी पढ़ें (Gumshuda) : नैनीताल : लॉक डाउन लागू होते गायब (Gumshuda) हुआ युवक, 6 दिन से कोई सुराग नहीं

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मार्च 2020 (Gumshuda)  नगर का एक युवक, 47 वर्षीय हरीश चंद्र पुत्र खेम चंद्र निवासी हरिनगर 25 मार्च को लॉक डाउन लागू होने के दिन से गायब (Gumshuda) है। तब से 6 दिन गुजर जाने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला है। उसके भाई रमेश चंद्र ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तल्लीताल थाने में दी है। बताया कि हरीश काफी मेहनती था।

(Gumshuda) सहारा इंडिया में एजेंट के रूप में कार्यरत था, साथ ही दुकानों में सामान की सप्लाई भी करता था। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लागू होने के दिन से वह काम पर नहीं जा पाने से परेशान था। इसी दौरान उसका उसकी पत्नी से मामूली विवाद हो गया था, जिसके बाद वह 25 मार्च की शाम तीन बजे बिना बताये कहीं चला गया।

(Gumshuda) तब से उसे हर संभावित स्थान पर तलाश लिया गया है, किंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उसके दो छोटे बच्चे हैं। बच्चे, पत्नी, भाई सभी उसके गायब होने से परेशान हैं। उन्होंने उसे ढूंढने में मदद की तथा उससे घर लौटने की गुहार लगाई है। इधर पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : बच्चों संग गायब (Gumshuda) होकर नेपाल पहुंच गई नैनीताल की ननद-भाभी

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 फरवरी 2020 (Gumshuda)  बीती 8 फरवरी को नगर के तल्लीताल क्षेत्र से दो बच्चों के साथ भाभी-ननद के लापता होने का मामला सामने आया था। इधर उनके नेपाल पहुंचने की सूचना आई है। तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि उनके नेपाल में होने की सूचना पर परिजन नेपाल रवाना हो गए हैं।

(Gumshuda) उल्लेखनीय है कि रविवार को नगर के कृष्णापुर तल्लीताल निवासी हरीश चंद्र थापा पुत्र चक्र बहादुर थापा ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कहा था कि उसकी बहु 25 वर्षीया सुनीता देवी पत्नी धर्मेंद्र थापा रविवार सुबह 10 बजे अपनी 2 वर्षीया बेटी वान्या, ननद 24 वर्षीया दिया व ननद की डेढ़ वर्ष की बेटी नीताक्षी के साथ शनिवार सुबह 10 बजे घर से अस्पताल बच्ची को दिखाने के लिए गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी।

(Gumshuda) पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि परिजनों को गुमशुदाओं के नेपाल में होने की सूचना मिली है। इसके बाद परिजन नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग