नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मार्च 2024। रविवार की नैनीताल जनपद के खासकर भीमताल विकासखंड में रविवार दोपहर भारी ओलावृष्टि हुई। ऐसा लगा जैसे आसमान से गोलाबारी हो रही हो। इससे भीमताल विकासखंड के जंगलियागांव, मलुवाताल, अल्चौना, अमिया, डहरा सहित अनेक गांवों में खेतों में खड़ी मटर, आलू, प्याज व गेहूं की खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
बागवानी को भी भारी नुकसान (Hail Fell like Bombs, Farmers broke their backs)
साथ ही बागों में खिल रहे आड़ू व पुलम आदि के फूल तक गिर गये हैं, इससे पहले बारिश न होने से फसलों के सूखने से मायूस किसान अब इससे भी बड़ी परेशानी में फंस गये हैं। अब आसमान से गोलों की तरह बरसे ओलों से किसानों की बची फसल भी लगभग समाप्त हो गई है। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने सरकार व विभागीय अधिकारियों से कास्तकारो को इस ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआयना करा कर उचित मुआवजा देने की माग की है। (Hail Fell like Bombs, Farmers broke their backs)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Hail Fell like Bombs, Farmers broke their backs)