‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

बैंक कॉलोनी के पास घर में घुसकर लॉकर से आभूषणों की चोरी का प्रयास करने वाली युवती ने अब किया बैंक के पास एक और चोरी का प्रयास, पकड़ी गयी

0
Mahila Giraftar

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 जून, 2024 (Haldwani-Girl arrested in 2nd attempt of theft)। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में बैंक कॉलोनी में एक युवती के एक घर में घुसकर लॉकर खोलकर चोरी का प्रयास करने का समाचार ‘नवीन समाचार’ ने आपको दिया था। देखें पूर्व समाचार:

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/young-woman-entered-a-house-to-steal-in-daylight/

अब ताजा समाचार यह है कि यही युवती अब एक बैंक के पास एक और चोरी करती हुई पकड़ी गयी है। इसके बाद बुलाये गये उसके माता-पिता का कहना है कि आदतन चोर है। ऐसी हरकतें करती रहती है।

बैंक से रुपये निकालकर लौट रही महिला का पर्स छीना (Haldwani-Girl arrested in 2nd attempt of theft)

Haldwani-Girl arrested in 2nd attempt of theft girl caught stealing in Haldwaniपहली बार में चोरी की असफल कोशिश कर फरार हुई चोर युवती ने गुरुवार को दूसरा प्रयास नैनीताल रोड पर किया। यहां एक महिला दोपहर करीब 12 बजे तिकोनिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये निकालकर लौट रही थी। तभी घात लगाये खड़ी चोर युवती ने महिला के हाथ से रुपयों से भरा पर्स लूट लिया और भाग गयी। महिला भी शोर मचाते उसके पीछे दौड़ी और लोगों की मदद से चोर युवती को पकड़ लिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपित युवती को को कोतवाली ले आई। यहां महिला ने कानूनी चक्करों में न फंसने के कारण उसके विरुद्ध कोई ऑपचारिक शिकायत नहीं की। अलबत्ता पुलिस ने युवती के माता-पिता बुलाये। उनका कहना था कि वह भी बेटी की आदत से परेशान हैं। बेटी आदतन चोर है। दोनों ने पुलिस के सामने हाथ जोड़े और वहां से चले गए।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच में यह बात भी सामने आयी है कि इसी युवती ने बुधवार को मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया नंबर एक विकास नगर की बैंक कॉलोनी के एक घर में घुस कर लॉकर से आभूषण चोरी करने का प्रयास किया था। तब वह आभूषण और अपनी स्कूटी छोड़कर भाग गई थी। पुलिस का कहना है यदि इसी युवती ने मुखानी में चोरी की कोशिश की थी तो मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। अब मुखानी पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है कि क्या इसी युवती ने बुधवार को मुखानी क्षेत्र में चोरी का प्रयास किया था। (Haldwani-Girl arrested in 2nd attempt of theft)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Girl arrested in 2nd attempt of theft, Haldwani, Arrest, Giraftari, Chori, Chor, Girl Thief, Theft, Girl tried to steal jewellery from locker, Theft attempt near Bank)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page