हल्द्वानी से दो नाबालिग किशोरियों को भगाने के मामले में ‘लव जिहाद’ का कोण, आरोपित मामा भी कर चुका है नाबालिग हिंदू किशोरी से निकाह
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 जून, 2024 (Haldwani-Love Jihad in kidnap of 2 minor Girls)। हल्द्वानी में 13 व 15 वर्षीय दो नाबालिग हिंदू किशोरियों को मुस्लिम समुदाय का एक नाबालिग किशोर भगा ले गया था। पुलिस ने घटना के 6 दिन बाद किशोरियों को बरामद करने के साथ पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस मामले में नाबालिग किशोर का मामा इस पूरे कृत्य का मास्टरमाइंड बताया गया है। उसने ही अपने नाबालिग भान्जे से हिंदू धर्म की दो नाबालिग किशोरियों को भगाया। जबकि आगे भगाने वाले नाबालिग किशोर की उसकी बहन व जीजा ने आर्थिक व अन्य तरीके से मदद की थी।
मामा ने भी खुद नाबालिग किशोरी से शादी की थी (Haldwani-Love Jihad in kidnap of 2 minor Girls)
इस मामले में यह बड़ी बात भी सामने आयी है कि इस पूरे कृत्य का मास्टरमाइंड यानी नाबालिग का मामा खुद एक नाबालिग हिंदू किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी कर चुका है। इस मामले में उसे जेल जाना पड़ा था।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा में रहने वाले अब्दुल समी ने वर्ष 2022 में यानी दो वर्ष पूर्व एक नाबालिग हिंदू किशोरी से निकाह किया था। नाबालिग लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और नाबालिग लड़की को नारी निकेतन व आरोपित अब्दुल को जेल भेज दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद अब्दुल ने नाबालिग का पीछा नहीं छोड़ा और जेल से आने के बाद नाबालिग लड़की के बालिग होते ही उससे दोबारा उससे निहाह कर लिया।
भांजे से करवाना चाहता था ‘लव जिहाद’ (Haldwani-Love Jihad in kidnap of 2 minor Girls)
आरोप है कि इस मामले में पकड़ा गया आरोपित मामा अब्दुल समी इस मामले में भी दूसरी बार ‘लव जिहाद’ का शिकार बना रहा था। उसका भांता 16 वर्षीय नाबालिग किशोर टाइल और पत्थर लगाने का कार्य करता था और नाबालिग लड़कियों के घर के पास राजपुरा क्षेत्र में तीन साल रह चुका था और इस दौरान वह एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की कोे ‘लव जेहाद’ के तहत फंसा रहा था।
लड़के ने नाबालिग को शादी करने का झांसा दिया था। इसमें उसके मामा ने भी उसका साथ दिया। वह भांजे से नाबालिग की शादी करवाना और अपनी कहानी को ही दोहराना चाह रहा था। इस मामले में आरोपित मामा ने नाबालिग किशोर को मोबाइल व एक हजार रुपये और उसकी बहर ने 2 हजार रुपये मदद के तौर पर दिए थे। (Haldwani-Love Jihad in kidnap of 2 minor Girls)
बाद में जब लड़के और दोनों लड़कियों के रुपये खत्म हो गये तो आरोपित नाबालिग ने मोबाइल को आमिल नाम के एक युवक को एक हजार रुपये में बेचकर सिम तोड़ दिया था। जैसे ही आमिल ने मोबाइल में दूसरा सिम लगाया तो पुलिस को उनकी लोकेशन ट्रेस कर ली। इसके बाद ही वह पकड़े गये। आगे पुलिस के लिये यह देखने की बात होगी कि आरोपित ‘लव जिहाद’ का कोई गिरोह तो नहीं चला रहे हैं। सुनें कि लव जिहाद के आरोपों पर जनपद के एसएसपी ने क्या कहा:
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Love Jihad in kidnap of 2 minor Girls, Haldwani, Minor Girl, Nabalig, Love Jihad, Kidnap, Kidnapping of 2 minor Girls, Married with minor Hindu girl, Minor Hindu Girl, Hindu Girl, Girl)