सनसनीखेज मामला: पति ट्रेन की पटरी पर और पत्नी घर में मृत मिली
-पति द्वारा पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने और फिर खुद आत्महत्या करने की बात कही जा रही
नवीन समाचार, हरिद्वार, 28 मार्च 2024 (Husband Suicide @ Train Tracks-Wife found @ Home)। पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में बंद करने के बाद पति द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लक्सर में ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा लक्सर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची जीआरपी लक्सर ने शव को कब्जे में लेने के साथ मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों का नंबर लेकर उनसे संपर्क किया तो पता चला कि मृतक ज्ञान प्रकाश निवासी दवाई पूर्व थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश अपनी पत्नी के साथ देहरादून में चकशाह नगर स्थित नेहरू कॉलोनी में रहता था, तथा पुताई का कार्य करता था।
मृतक के परिजनों ने देहरादून में रहने वाले मृतक के फूफा को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद मृतक के फूफा ने मृतक के कमरे में जाकर देखा गया तो उसका कमरा बंद था। इसकी जानकारी उसने पुलिस व आसपास के लोगों को दी। कमरा खोलने पर मृतक ज्ञान प्रकाश की पत्नी रामबेटी कमरे में मृत अवस्था में पाई गयी, मृतका के गले पर गला घोंटने के निशान है। (Husband Suicide @ Train Tracks-Wife found @ Home)
शक की वजह से कर दी पत्नी की हत्या ! (Husband Suicide @ Train Tracks-Wife found @ Home)
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि दोनों की शादी को सात वर्ष हुए थे। आसपास के लोगों के अनुसार दोनो में अक्सर कहासुनी होती रहती थी। आसपास के लोगों के अनुसार दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। ज्ञान प्रकाश अपनी पत्नी पर शक करता था। प्रथम दृष्टया पुलिस ने पाया कि मृतक ज्ञान प्रकाश ने अपनी पत्नी की हत्या की और फिर फरार हो गया। इसके बाद लक्सर जाकर ज्ञानप्रकाश ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
महिला की मौत के मामले में अभियोग दर्ज (Husband Suicide @ Train Tracks-Wife found @ Home)
ऐसे में प्रथमदृष्टया लग रहा है कि मृतक ज्ञान प्रकाश ने अपनी पत्नी की हत्या करने के उपरांत लक्सर जाकर स्वयं आत्महत्या किये जाने की बात प्रकाश में आयी। घटना के संबंध में मृतका के पति ज्ञानप्रकाश के फूफा बलराम पुत्र रामचंद्र निवासी बेलरायां थाना तिकुनिया जिला लखीमपुर खीरी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमे अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। मृतका के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। (Husband Suicide @ Train Tracks-Wife found @ Home)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Husband Suicide @ Train Tracks-Wife found @ Home)