Astha

कैंची धाम में दिन तक 30 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान, खतरे का अलर्ट भी…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अप्रैल 2023। (Estimate of 30 thousand tourists to reach Kainchi Dham by the day) हाल के दौर में बड़ी आस्था का केंद्र बने बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में शनिवार को सप्ताहांत पर 30 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यहां सुबह मंदिर के गेट खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु कैंची कस्बे से मंदिर की ओर जाने वाली पुलिया पर तथा आगे मंदिर के अहाते में खड़े नजर आए। यह भी पढ़ें : हजारों श्रद्धालुओं ने कैंची धाम में दर्शनों से की नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत, बिना पर्व उमड़े 15 हजार श्रद्धालु..  देखें वीडियो:

इतनी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने से भविष्य में कोई भगदड़ मचने जैसी संभावना पर बड़ी दुर्घटना की आशंका भी जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि इतनी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने के बावजूद अभी यहां खैरना चौकी व भवाली थाने के सीमित संख्या में पुलिस कर्मी ही व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी बौनी साबित हो रही हैं। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: अभी-अभी बड़ा हादसा, 3 की मौत, एक घायल

खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने दिन तक कैंची धाम में 30 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने के अनुमान की पुष्टि की है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : एसएसपी ने पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply