‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

इग्नू ने शुरू किया नया पाठ्यक्रम, कुमाऊं विवि में परीक्षा के कुछ घंटे पहले तक आवेदन, परीक्षा परिणाम व खेल प्रतियोगिताओं के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ, Kumaun University Kumaon application process

इग्नू ने शुरू किया ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन’ में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (Kumaon University-IGNOU Admission Exam-Results)

Kumaon University-IGNOU Admission Exam-Results, Jaiv Vividhtaनवीन समाचार, नैनीताल, 8 अगस्त 2024 (Kumaon University-IGNOU Admission Exam-Results)। इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक राष्ट्र को आपदाओं के प्रति सुरक्षित और लचीला बनाने के वादे के तहत ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन’ में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के आधार पर विकसित किया गया है और जुलाई 2024 सत्र से उपलब्ध है।

इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी के हवाले से क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. ललित तिवारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील उत्तराखंड राज्य के लिए यह कार्यक्रम अत्यधिक उपयुक्त है। यह पाठ्यक्रम प्राकृतिक व मानव-जनित आपदाओं के खतरों को कम करने के लिए तैयार किया गया है।

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षार्थियों की करियर संभावनाओं को बढ़ाते हुए देश को सुरक्षित और अधिक लचीला बनाना भी है। छात्रों के अलावा सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के पदाधिकारी, सैन्य, अर्धसैनिक, पुलिस, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा कर्मी, राहत कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद आदि के लिए भी यह पाठ्यक्रम उपयोगी होगा। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आगामी 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा के कुछ घंटे पहले तक कर सकेंगे कुमाऊं विवि की परीक्षा के लिये आवेदन (Kumaon University-IGNOU Admission Exam-Results)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने वार्षिक पद्धति के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की मुख्य वार्षिक परीक्षा की आगामी 9 अगस्त से प्रस्तावित सुधार परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल तथा समर्थ पोर्टल को आगामी 8 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक के लिये खोल दिया है। इस प्रकार परीक्षार्थी परीक्षा के कुछ घंटों पूर्व तक भी परीक्षा के लिये आवेदन कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि पहले इस हेतु पोर्टल को 1 अगस्त तक के लिये खोला गया था। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से विवि की वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट एसी डॉट इन के माध्यम से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने को कहा है।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Kumaon University-IGNOU Admission Exam-Results)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने गुरुवार को बीए-समाजशास्त्र के तृतीय वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं का विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति की अनुशंसा के अनुरूप विषय विशेषज्ञों द्वारा पुर्ननिरीक्षण कराने के उपरांत परीक्षाफल घोषित कर दिया है।

इसके अलावा परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, कम्यूटर एप्लिकेशन, साइबर लॉ, योग व होटल मैनेजमेंट, बीलिब एंड इंफॉर्मेशन साइंस फाइनल, मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकलेशन-एलई, एमलिब एंड इंफॉर्मेशन साइंस एवं डिप्लोमा इन इंटीरियर एंड एक्सटीरियर डेकोरेशन के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

डीएसबी परिसर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं अक्टूबर में होंगी, खिलाड़ी होंगे सम्मानित (Kumaon University-IGNOU Admission Exam-Results)

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल में गुरुवार को डीएसडब्ल्यू यानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड ने परिसर में में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय हुआ कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं अक्टूबर में आयोजित की जाएंगी और इस वर्ष खेल दिवस को विशेष रूप से मनाया जाएगा।

इसके अलावा बैठक में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले परिसर के विद्यालयों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त एंटी ड्रग व एंटी रैगिंग, छात्रावा में प्रवेश और तिरंगा यात्रा रैली पर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ने और संचालन डॉ. संतोष कुमार ने किया।

बैठक में प्रो. आरसी जोशी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. रमेश चंद्र, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रीना सिंह, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. हिमांशु लोहनी, डॉ. शिवांगी चौनल, डॉ. गगन होती, डॉ. अशोक कुमार आदि शामिल रहे। (Kumaon University-IGNOU Admission Exam-Results)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kumaon University-IGNOU Admission Exam-Results, Nainital, Kumaon University, IGNOU, Admission, Exam, Exam Results, Sports competitions, Pravesh, Pariksha, parinam)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page