‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

असम विवि के कुलपति का विद्यार्थियों से संवाद, नेट परीक्षा उत्तीर्ण, नई विभागाध्यक्ष व वानिकी के विद्यार्थियों को प्राथमिकता देने की मांग आदि कुमाऊं विवि के समाचार

NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ, Kumaun University Kumaon application process

असम विवि के कुलपति ने किया कुमाऊं विवि के विद्यार्थियों से संवाद
कहा-विद्यार्थियों को लक्ष्य ऊंचे रखने चाहिए अपनी ऊर्जा का सही उपयोग राष्ट्र निर्माण में करना चाहिए

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 अक्टूबर 2024 (Kumaon University News Today 16 October 2024) कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में आज विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय और एलुमनी सेल द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान असम केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव मोहन पंत ने वनस्पति विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य ऊंचे रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी में ऊर्जा होती है और इस ऊर्जा का सही उपयोग राष्ट्र निर्माण में किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रतिदिन खुद को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। 

08cafdc5391a87229e8d6015a6253d16 947970282
संवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक एवं अन्य।

उल्लेखनीय है कि प्रो. पंत कुमाऊं विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने डीएसबी परिसर के विद्यार्थियों की श्रेष्ठता की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्थान ने कई आईएएस, पीसीएस अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों को जन्म दिया है। कार्यक्रम का संचालन निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने किया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बर्गली, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. आरसी जोशी, डीएसबी के प्रो. संजय पंत, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपिका पंत, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हेम जोशी, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा, हेम भट्ट सहित वसुंधरा, पूजा गुप्ता, शिवांगी, फिजा, कोमल, अदिति जोशी व निधि आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जंतु विज्ञान विभाग की शोध छात्रा मेघा भंडारी ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा (Kumaon University News Today 16 October 2024)

नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल के जंतु विज्ञान विभाग की शोध छात्रा मेघा भंडारी ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेघा एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एसपीएस बिष्ट के निर्देशन में शोधरत हैं। इससे पहले मेघा यू-सेट 2024 परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं।

5db55e2344ce342d4afdf13ab3426586 1242453881जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एचसीएस बिष्ट, डॉ. मनोज, डॉ. हिमांशु पांडे, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दिव्या पांग्ती, डॉ. संदीप मंडोली, डॉ. दीपक मेलकानी, डॉ. सीता देवली, डॉ. उजमा सिद्दीकी, डॉ. राशि मिगलानी, डॉ. नेत्रपाल, डॉ. नगमा परवीन सहित समस्त स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने मेघा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाइयां दी हैं। इस अवसर पर विभाग में मिष्ठान भी वितरण किया गया। कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार ने भी मेघा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

प्रो. सुची बिष्ट बनीं भौतिकी विभागाध्यक्ष, कार्यभार संभाला (Kumaon University News Today 16 October 2024)

नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल के भौतिकी विभाग में आज प्रो. सुची बिष्ट ने विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें प्रो. संजय पंत का तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा होने के बाद अगले तीन वर्षों के लिए विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया प्रो. पंत अब परिसर के डीएसडब्ल्यू यानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद पर कार्यरत हैं।

59d6eef87d7ec5a09ed2a4c7981daa9a 1565977494
प्रो. सुची बिष्ट के विभागाध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देते विभागीय प्राध्यापक।

कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. रमेश चंद्र, प्रो. विमल पांडे, प्रो. सीमा पांडे, डॉ. गिरीश चंद्र, डॉ. हेमा, डॉ. निशा, डॉ. राजकुमार सहित प्रो. संजय पंत ने प्रो. सुची बिष्ट को बधाई और शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि प्रो. सुची बिष्ट वर्तमान में निदेशक योजना के पद पर भी कार्यरत हैं और इससे पहले वे निदेशक आईक्यूएसी और परिसर विभागाध्यक्ष के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं।

उत्तराखंड वन विभाग में वानिकी के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दिये जाने की मांग (Kumaon University News Today 16 October 2024)

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के वानिकी विभाग में आज वानिकी विषय से जुड़े शोधार्थियों और स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य की वन विभाग की विज्ञप्तियों में वानिकी विषय से उत्तीर्ण छात्रों को प्राथमिकता दिए जाने और महाविद्यालयों व विद्यालयी शिक्षा में वानिकी विषय को विशेष रूप से शामिल करने की मांग पर चर्चा की गयी। बैठक में कई पूर्व छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से भी भाग लिया।

(Kumaon University News Today 16 October 2024)
वानिकी विभाग के छात्र-छात्राएं बैठक में चर्चा करते हुए।

बैठक में विभिन्न राज्यों के वन विभागों में वानिकी विषय से उत्तीर्ण छात्रों को दी जा रही प्राथमिकता पर भी चर्चा की गई। जैसे जम्मू-कश्मीर और मिजोरम में वन क्षेत्राधिकारी के पद पर 25 प्रतिशत, गुजरात और कर्नाटक में सहायक वन संरक्षक के पद पर 25 से 50 प्रतिशत, उड़ीसा में 50 प्रतिशत, नागालैंड, हिमाचल और मणिपुर में 25 से 50 प्रतिशत और तमिलनाडु में वन विभाग के 100 प्रतिशत पदों पर वानिकी विषय से स्नातक छात्रों को प्राथमिकता दी जा रही है।

कहा गया कि उत्तराखंड राज्य का लगभग 46 प्रतिशत हिस्सा वनाच्छादित है। यहाँ भारतीय वन अनुसंधान संस्थान और भारतीय वन सर्वेक्षण जैसे प्रमुख संस्थान स्थित हैं। इसके बावजूद राज्य के वन विभाग की विज्ञप्तियों में वानिकी विषय से संबंधित छात्रों को प्राथमिकता नहीं मिलने और शिक्षा संस्थानों में इसे एक विशेष विषय के रूप में शामिल न किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। बैठक में डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. नंदन मेहरा, शोध छात्र योगेश त्रिपाठी, आरिफ, शाहबाज, अंबिका, निर्मला, फलक, नीलम, दीपा, कविता सहित वानिकी के स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। (Kumaon University News Today 16 October 2024)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Kumaon University News Today 16 October 2024, Kumaon University News, Kumaon University, News Today, Hindi News, 16 October 2024, Assam University’s Vice Chancellor’s interaction with KU students, passing NET exam, demand for new department head and priority to forestry students etc, Kumaon University news, DSB Campus, Visiting Professor, Alumni Cell, Assam Central University, Prof Rajiv Mohan Pant, Botany Department, Nainital, Dialogue Program, Students Interaction, National Service Scheme, Forestry, DSB Campus, Uttarakhand, Job Prioritization, Forest Department, Assistant Conservator of Forests, Forest Range Officers, Education, Physics department, New Head of Department, Prof Suchi Bisht, Prof Sanjay Pant, KUTA President, Director Planning, IQAC, NET exam, Zoology department, DSB campus, Megha Bhandari, research, USSET 2024, Vice Chancellor, SSP Bisht, SSJ University,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page