बदलते दौर में ठगी का नया तरीका: एआई से प्रोफेसर बेटे की रोती हुई आवाज सुनाकर महिला चिकित्सक से की साढ़े 12 लाख रुपये की ठगी
नवीन समाचार, देहरादून, 2 अगस्त 2024 (Lady Doctor cheated 12.5 lakh by Sons-AI Voice)। एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बदलते दौर में अपराधों के लिहाज से पुलिस के साथ ही समाज के हर व्यक्ति के लिये एक नई चुनौती की तरह सामने आ रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एआई की मदद से साइबर ठगों ने देहरादून के मैक्स अस्पताल की एक महिला चिकित्सक को बेटे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर साढ़े 12 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डालनवाला कोतवाली में दी गई शिकायत में मैक्स अस्पताल की चिकित्सक डॉ. दीपा निवासी डालनवाला ने बताया कि 25 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को थानाध्यक्ष बताया और कहा कि उनका बेटा दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में बेटे के तीन और साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। बेटा देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र स्थित यूपीईएस विवि में प्रोफेसर है।
फोन करने वाले ने कहा कि बेटे को जेल जाने से बचाना है तो इसके लिए रुपये देने पड़ेंगे। इस दौरान बेटे की रोते हुए आवाज भी सुनाई और जल्द से जल्द रुपये भेजने को कहा। चिकित्सक ने बताया कि खौफ में आकर आरोपियों के खाते में 90 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर और साढ़े 11 लाख रुपये बैंक जाकर आरटीजीएस के माध्यम से भेजे।
दिन भर चले घटनाक्रम के बाद शाम को बेटे को फोन किया तो पता चला कि वह विश्वविद्यालय में है और सकुशल है। बेटे ने ऐसी किसी भी घटना से इन्कार किया। इसके बाद चिकित्सक को ठगी का पता चला और पुलिस को ठगों के विरुद्ध तहरीर दी। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज नैनवाल ने बताया कि अभियोग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
एआई का इस्तेमाल करके हुई वॉयस क्लोनिंग
पुलिस के अनुसार आरोपितों ने चिकित्सक के बेटे की आवाज को एआई की मदद से सुनाया था। सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से किसी की भी आवाज की नकल करने के लिए सिर्फ तीन से पांच सेकंड का वीडियो चाहिए। साइबर अपराधी फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर सर्च कर किसी भी आवाज का सैंपल ले लेते हैं। इसके बाद वॉयस क्लोन कर उनके परिचित, रिश्तेदारों को फोन किया जाता है। आवाज की क्लोनिंग ऐसी होती है कि पति-पत्नी, पिता-पुत्र तक आवाज नहीं पहचान पा रहे हैं।
ठगी से बचाव के लिए उपाय
- अलग-अलग अकाउंट का अलग-अलग पासवर्ड रखें और एक-जैसे पासवर्ड बनाने से बचें।
- यदि दोस्त या सगे-संबंधी की आवाज में रुपये के लिए फोन आए तो एक बार खुद फोन करके पुष्टि कर लें।
- साइबर ठगी के शिकार होने पर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
सतर्कता बरतने की सलाह (Lady Doctor cheated 12.5 lakh by Sons-AI Voice)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दोस्त या रिश्तेदार बनकर मदद और इमरजेंसी के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही है। अगर आपके पास दोस्त, रिश्तेदार की आवाज में किसी नंबर से फोन आए तो एकदम घबराएं नहीं बल्कि सतर्कता से कदम उठाएं। संबंधित के पास पहले फोन कर जानकारी लें, उसके बाद मदद की सोचें। यदि अज्ञात फोन कॉल पर आवाज सुनकर ही रुपये दे दिए तो ठगी का शिकार हो सकते हैं। (Lady Doctor cheated 12.5 lakh by Sons-AI Voice)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।(Lady Doctor cheated 12.5 lakh by Sons-AI Voice, Badalta Daur, Fraud, Dehradun, AI, Artificial Intelligence, New method of cheating, in changing times: Lady doctor cheated, Cyber Fraud, Online Fraud, )