उत्तराखंड निवासी पति ने UP निवासी पत्नी के साथ की क्रूरता, गुप्तांग पर गालियां लिख बनाई वीडियो, ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास
नवीन समाचार, मुरादाबाद, 14 दिसंबर 2024 (Made Video by Writing Abusive on Private Parts)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि उत्तराखंड निवासी एक सिरफिरे-सनकी व्यक्ति ने मुरादाबाद निवासी अपनी पत्नी के गुप्तांग पर गालियां लिखकर वीडियो बनायी और उसे प्रताड़ित किया। इन कृत्यों से तंग आकर महिला अवसाद में चली गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी डेढ़ वर्ष पहले 26 जून 2023 को उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर के पंतनगर निवासी युवक से हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद से उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे और उससे लग्जरी कार की मांग की।
महिला ने बताया कि उसके पिता ने शादी में 90 लाख रुपये खर्च किए थे। जिसमें 60 लाख रुपये की नकदी कार खरीदने के लिए दी थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति व ससुराल वालों ने 40 लाख रुपये की टाटा हैरियर के टॉप माडल की मांग शुरू कर दी। पीड़िता ने पति और ससुराल वालों से कहा कि उसके पिता ने 60 लाख रुपये कार के लिए दिए है। लेकिन ससुराल वाले बोले की उनका बेटा मल्टी नेशनल कंपनी में असिस्टेंट प्रेसीडेंट है।
उसे वेतन में एक करोड़ रुपये मिलते हैं। हमने अपने बेटे की शादी तुझसे सस्ते में कर दी। इसलिए तुम्हे अपने घर से 40 लाख रुपये टाटा हैरियर कार के लिए और लाने होंगे। पीड़िता का आरोप है कि मना करने पर पति व ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। कभी उसे कमरे में बंद कर देते तो कभी बाथरूम में बंद कर देते थे। कई दिनों तक उसे खाने को कुछ नहीं देते थे।
पति ने किया अमानवीय कृत्य
पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक रात उसके पति ने उसके गुप्तांग पर गालियां लिख दीं और उसका वीडियो बनाया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई।
ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
महिला का कहना है कि एक दिन उसके ससुर ने कमरे में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की। इसके बाद उसे मायके भेज दिया गया। मायके वालों ने पुलिस में शिकायत की बात कही तो पति ने दोबारा ऐसी बात न होने की बात कहकर ससुर को गाजियाबाद स्थित अपने फ्लैट पर भेज दिया। इस बीच आरोपितों ने होली के पर्व पर पीड़िता को उसके मायके भेज दिया। बाद में वापस लेने नहीं आए। काफी समय बीत जाने के बाद पीड़िता अपने मायके वालों के साथ ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला और घर से निकाल दिया।
दूसरी पत्नी बनाकर रखना चाहता है पति (Made Video by Writing Abusive on Private Parts)
पीड़िता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी तो सभी आरोपित घर में ताला डालकर फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है कि अब भी पति व ससुराल वाले 40 लाख रुपये की मांग पर अड़े हैंऔर पति का कहना है कि तुम्हें मेरी दूसरी पत्नी बनकर रहना होगा। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने रिपोर्ट दर्ज के आदेश दिए।
थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीषा सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति सहित चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। (Made Video by Writing Abusive on Private Parts)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Made Video by Writing Abusive on Private Parts, Muradabad News, Pantnagar, Crime News, Crime Against Women, father-in-law tried to rape Daughter in Law, Muradabad, Domestic Violence, Crime Against Woman, Dowry Case, Uttar Pradesh, Police Investigation, Writed Abusive Words on Private Parts, Private Part, Video, Viral Video,)