‘सा…कु…’ ऐसे शब्दों ने ले ली आंटी की बेहद वीभत्स तरीके से जान, हल्द्वानी के चर्चित मामले का सनसनीखेज खुलासा
mahila ki hatya ka khulasa, Haldwani, Haldwani News, Gorapadav, Arjunpur, Gorapadaw, Bad words took the life of aunt in a very gruesome manner, sensational disclosure of Haldwani’s famous case, shabdon ne le lee aantee kee behad veebhats tareeke se jaan, haldvaanee ke charchit maamale ka sanasaneekhej khulaasa,
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 मई 2023। हल्द्वानी के अर्जुनपुर गोरापड़ाव में गत 5 मई को हुए चर्चित नंदी देवी हत्याकांड का नैनीताल पुलिस ने करीब 12 दिन तक 19 पुलिस कर्मियों के जुटने और करीब 200 सीसीटीवी खंगालने व 200-300 लोगों से पूछताछ करने के बाद खुलासा कर दिया है। मामले में हत्या का जो कारण सामने आया है, उसके अनुसार हत्यारे का मृतका से कोई संबंध नहीं था। अलबत्ता वह पड़ोस में रहता था। उल्लेखनीय है कि मृतका का बेटा जेल में बंद है। बेटियों की शादी हो चुकी है। महिला घर में अकेली रहती थी और घर में ही दुकान चलाती थी। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा हाई प्रोफाइल दहेज-तलाक संबंधी मामला, विवाहिता के अपने आरोप, पर विवाहिता पर 100 करोड़ रुपए व विधानसभा की सीट मांगने के बड़े आरोप..
घटना के दिन वह महिला की दुकान पर बीडी का बंडल लेने आया था। उसके पास बीड़ी लेने के लिए खुले पैसे नहीं थे तो उसने नंदी देवी से उधार बीड़ी का बंडल मांगा, लेकिन नंदी देवी ने कथित तौर पर उससे कहा, ‘कहां से कु… सा… उधार मांगने आ जाते हैं।’ बस यही बात हत्यारे को खटक गई और उसने महिला का वीभत्स तरीके से खून कर दिया। जबकि वह अब भी महिला के लिए ‘आंटी’ शब्द का प्रयोग कर रहा है। शायद इसीलिए कहते हैं बिन हड्डी की यानी बिना कठोर जुबान के घाव किसी भी मजबूत हथियार से अधिक गहरे होते हैं। यह भी पढ़ें : ‘सा…कु…’ ऐसे शब्दों ने ले ली आंटी की बेहद वीभत्स तरीके से जान, हल्द्वानी के चर्चित मामले का सनसनीखेज खुलासा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 5 मई को हुए इस हत्याकांड में पुलिस ने आज जब आरोपित को पकड़ा तो उसने खुलासा किया कि महिला ने बीडी उधार मांगने पर उससे अपशब्द कहे। इस पर हत्यारोपित ने महिला से बोला, ‘बीडी का बंडल उधार नहीं देना है तो मत दो मैं जा रहा हूँ। लेकिन ऐसे अपशब्द नहीं बोलो तो वह और ज्यादा गन्दे तरीके से अपशब्द कहने लगी।’ यह भी पढ़ें : युवती का शव मिलने से सनसनी..
हत्यारोपित के अनुसार ‘नन्दी आन्टी द्वारा बोले गये अपशब्द मेरे दिल में इतनी बुरी तरह चुभ गये फिर मैं अपने कमरे में आ गया। कमरे पर नन्दी आन्टी के कहे गये अपशब्द सोच-सोच कर मुझे बहुत गुस्सा आने लगा और मैंने तय कर लिया कि मैं इस औरत को नहीं छोडूंगा और जान से मार दूँगा। चूँकि मुझे पैसों की भी तंगी थी तो सोचा कि नन्दी आन्टी के घर पर जो भी माल मिलेगा वो भी ले आऊंगा। फिर उसी कमरे में ही आन्टी को कैसे मारूंगा इस बात का प्लान सोचने लगा। यह भी पढ़ें : यहां चल रही है खरीददारी पर 80 फीसद तक की छूट, एक दिन में डिलीवरी की सुविधा भी
चूँकि उस सडक में काफी लोगों एवं वाहनों का आना जाना रहता है। इस कारण मैं रात्रि के सुनसान समय का इन्तजार करने लगा और रात्रि दो बजे करीब जब मैने देखा कि अब सब लोग सो गये हैं और गाडियों की आवाजाही भी कम हो गयी है तो मैंने अपने कमरे से चारपाई के नीचे रखा हथौडा उठाया और अपनी कमर में डालकर आन्टी के घर की ओर चला। सोचा रोड से निकलुंगा तो कोई मुझे देख लेगा इसलिए मैं अपने घर के सामने स्थित जंगल से होता हुए सीधे आन्टी के घर के सामने रोड पर निकला और वाटर पार्क वाले जंगल में जाने वाले रास्ते पर छिप गया। वहाँ से आन्टी का दरवाजा साफ दिखाई देता है। यह भी पढ़ें : दोस्तों ने ही कर दी 19 वर्षीय युवक की हत्या, युवती से अवैध संबंध बताए जा रहे हत्या का कारण
मैने आन्टी के बाहर आने का इन्तजार किया। करीब दो बजकर तीस मिनट पर मैं जंगल से निकला और रोड पार कर आन्टी की दीवार कूदकर अन्दर दरवाजे के बगल में आंगन में छिप गया। काफी देर इन्तजार करने के बाद दरवाजा खोलने की आवाज आयी मैं दरवाजे के सामने हाथ में हथौडा लेकर खडा हो गया। आन्टी ने जैसे ही दरवाजा खोला और पर्दा हटाया जैसे उनकी नजर मुझ पर पडी तो वह सकपकाकर एकदम चिल्लाई। फिर मैने एकदम से अपने हाथ में पकडे हुए हथौडे से आन्टी के सिर पर जोरदार वार किया आन्टी अपने घर के अन्दर की ओर गिर गयी फिर मैने पांच-छः बार लगातार हथौडे से आन्टी के सिर पर वार किये जिससे आन्टी चित हो गयी। यह भी पढ़ें : पहाड़ के हिस्से की गैस हल्द्वानी में अवैध रूप से बिक रही थी, हुआ भंडाफोड़, एक ट्रक सहित तीन वाहन जब्त
फिर मैंने उसके गले में पहने दुपट्टे से उसका गला गांठ लगाकर घोंट दिया फिर आन्टी को दुपट्टे के सहारे उठाकर खींचकर उसके बाहर आगन में बने टॉयलेट में ले गया और उसका सिर पानी से भरे टब में डूबाकर उसको वहीं छोड दिया और सीधे आन्टी के घर के अन्दर गया और घर से बैग, कपड़े कुछ नगदी एँव मोबाईल आदि लेकर अपने कमरें में जंगल के रास्ते होते हुए आ गया। शनिवार को गौला गेट में जुआं खेलते खेलते मैं पैसे हारने पर मैंने उक्त मोबाईल जुआ खेल रहे एक व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया था। 9 मई मंगलवार को छुट्टी थी। मैं अपने घर बरेली चला गया। यह भी पढ़ें : 10 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, माँ गिरफ्तार, झकझोर देगा मामला…
गौरतलब है कि इसी मोबाइल की वजह से हत्यारे मनोज पुरी पुत्र शंकर निवासी हररपुर मटकली तहसील नवाबगंज थाना हाफिजगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश को डिबेर तिराहा गोरापड़ाव से सुबह 9.20 बजे गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से महिला का चुराया गया सामान भी बरामद हुआ है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।