Crime

दोहरा हत्याकांड: महिला और बच्चे का शव बरामद होने से हड़कंप….

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

Thumbnail imageनवीन समाचार, गरुड़ (बागेश्वर), 6 फरवरी 2023। बागेश्वर जनपद के गरुड़ क्षेत्र के दूरस्थ गांव में दोहरे हत्याकांड की घटना हुई है। हड़कंप मचाने वाली इस घटना मेंएक ही स्थान पर कुछ दूरी पर एक महिला और एक बच्चे के दो शव मिलने पर सनसनी फैल गई है। संभावना जताई जा रही है कि मृतक मां-बेटा हो सकते हैं। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिए हैं। मृतकों की शिनाख्त एवं किसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, इसकी जांच शुरू की जा रही है। यह भी पढ़ें : भाजयुमो से कांग्रेस में आए चर्चित नेता की गोलियों से भूनकर हत्या, हड़कंप मचा

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर ग्राम पिंगलों के ग्रामीणों को निकटवर्ती हैगाड़ गधेरे में एक महिला का शव दिखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बैजनाथ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। लगभग 40 वर्ष की अज्ञात मृतका के पेट में चाकू मारने के निशान मिले हैं। उसका चेहरा पत्थरों से बेरहमी से कुचला गया है। यह भी पढ़ें : सौतेले पिता नाबालिग बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा परेशान, महिला को पति के नंबर पर आ रहे अश्लील संदेश…

इसके कुछ घंटों के बाद ही एक लगभग नौ वर्षीय बालक का शव भी ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि जिस स्थान पर अज्ञात महिला का शव मिला, उस स्थान से दो-तीन खेत ऊपर एक बालक का शव भी बरामद किया गया है। उसके शरीर पर कोई निशान नहीं है। बताया कि दोनों अज्ञात शव मां बेटे के हो सकते हैं। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके से एक चाकू भी बरामद किया है। यह भी पढ़ें : पत्नी के अवैध संबंधों के कारण गई पति की जान….

घटना की सूचना मिलते ही एसपी हिमांशु कुमार वर्मा और सीओ शिवराज सिंह राणा भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि घटना की सभी कोणों से जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार है। उन्होंने कहा कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 22 वर्षीय युवक की सिर में करीब से सटाकर गोली मारकर हत्या

Murder in Roorkee: किसान की गोली मारकर हत्या।नवीन समाचार, हरिद्वार, 10 जनवरी 2023। हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालेकी युसूफपुर गांव में मंगलवार को एक किसान के 22 वर्षीय युवा बेटे की सिर में बेहद करीब से सटाकर गोली मारी गई है जो सिर को फाड़ते हुए पीछे से बाहर निकल गई। लोगों ने गोली की आवाज तो सुनी है लेकिन गोली मारते हुए किसी कोे नहीं देखा है। ऐसे में पुलिस के लिए आरोपितों के हुलिए को पहचानने में मशक्कत करनी पड़ेगी। यह भी पढ़ें : जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल ने सील किया एक अवैध निर्माण

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे ग्राम बालेकी युसूफपुर में यहीं रहने वाले 22 वर्षीय युवक विवेक कुमार पुत्र सूरज उर्फ अरविंद अपने खेत में गन्ना छीलने के लिए गया था। तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ देर बाद गांव की ही निवासी एक महिला खेत में गन्ना छीलने पहुंची तो युवक का शव खून से लथपथ देखकर घबरा गई। महिला ने इसकी जानकारी आसपास के खेतों में कार्य रहे लोगों और युवक के परिजनों को दी। यह भी पढ़ें : डोकोडेमो : बिना रिस्क के 25 दिन में रुपए डबल ! घर बैठे ऑनलाइन रुपए कमाने का अनूठा वैश्विक कॉन्सेप्ट..!

सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गन्ने के खेतों की घेराबंदी कर कांबिंग भी की गई। अलबत्ता गोली मारने वालों का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक के पिता ने कुछ युवकों से पूर्व में चली आ रही रंजिश की बात बताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में 45 वर्षीय अधेड़ की पार्टी के बाद हृदयाघात से मौत…

बताया गया है कि विवेक घर का इकलौता चिराग था। अभी वह बीए की पढ़ाई कर रहा था और खेती के कामकाज में पिता का हाथ बंटाता था। सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले उसके पिता और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता सूरज ने बताया कि उसके बेटे की डेढ़ साल पहले दो अलग-अलग गांव के युवकों से कहासुनी हुई थी। इसके बाद से रंजिश चल रही थी। उनका कहना था कि रंजिश रखने वाले युवक आपराधिक किस्म के हैं और उसके बेटे को देख लेने की धमकी भी दे चुके हैं। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए एसओजी समेत चार टीमें लगाई गई हैं। ये अलग-अलग दृष्टिकोण से हर पहलू की जांच कर रही हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : फॉलोअप: पुलिस कर्मी की पत्नी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, हत्यारे के लिए चाय बनाने गई थी महिला, तभी किए गए हथौड़े से प्रहार…!

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 नवंबर 2022। हल्द्वानी में दो दिन पूर्व पुलिस कर्मी की पत्नी ममता बिष्ट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ममता के सिर पर हत्यारे के द्वारा हथौड़े जैसे भारी हथियार से उसकी मौत होने तक प्रहार करने के साथ हत्यारे के साथ हुए संघर्ष का भी इशारा हुआ है। साथ ही घर से जिस तरह हत्यारा नगदी व आभूषण निकालने के बावजूद नहीं ले गया, उसके बाद माना जा रहा है कि हत्या घर में अच्छी तरह से घुसा था। मृतका उसके लिए रसोई में चाय बनाने गई थी। इस दौरान ही संभवतया पीछे से उस पर हत्यारे ने हथौड़े से वार किए। मृतका ने उससे खुद का बचाने के लिए संघर्ष किया। इस कोशिश में उसके हाथ एवं शरीर के अन्य अंगों पर भी चोटें आईं। यह भी पढ़ें : बड़ी घटना : दिनदहाड़े 48 वर्षीय व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बचाव में आई पत्नी को भी किया अधमरा

पुलिस मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन व परीक्षण करने के साथ घटना स्थल वाली गली के बाहर लगे इकलौते सीसीटीवी को भी खंगाल रही है। प्राथमिक जांच में सीसीटीवी में कई लोग दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ऐसा व्यक्ति नजर नहीं आया है, जिस पर पुख्ता संदेह किया जा सके। दो दिनों की जांच के बाद पुलिस यह मान चुकी है कि हत्या लूट के इरादे से नहीं बल्कि सुनियोजित षडयंत्र के तहत की गई। यह भी पढ़ें : घर में चल रही देह व्यापार की मंडी का खुलासा, 5 युवकों के कब्जे से 3 युवतियां मुक्त कराई

इसके अलावा पुलिस अब सुपारी किलिंग के नए एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस मान रही है कि हत्या सुनियोजित थी और हत्यारे को ममता पहले से जानती थी। इसीलिए ममता ने न सिर्फ उसके लिए दरवाजा खोला, बल्कि चाय-पानी के लिए रसोईघर तक गई। यह भी माना जा रहा है कि इस हत्या के पीछे वास्तविक अपराधी कोई और है, जिसने योजनाबद्ध तरीके से हत्यारे से बड़ी धनराशि देकर हत्या करवाई। इसी कारण हत्यारा सामान व नगदी तक पहुंचने के बावजूद पूरी नगदी व आभूषण नहीं ले गया। यह भी पढ़ें : एसएसजे विवि के पहले कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने दिया त्यागपत्र

उल्लेखनीय है कि इस घटना पर प्रदेश के डीजीपी ने भी संज्ञान लिया है और डीआईजी को भी कड़े निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि एक पुलिस कर्मी की हत्या के जरिए अपराधियों ने नैनीताल व उत्तराखंड पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में दिन दहाड़े बड़ी वारदात, पुलिस कर्मी की पत्नी की घर में घुसकर हत्या

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 नवंबर 2022। हल्द्वानी में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहा ऊधमसिह नगर जनपद के बाजपुर थाना क्षेत्र के बन्नाखेड़ा चौकी में तैनात एक सिपाही की पत्नी की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। यह भी पढ़ें : नैनीताल में पिछले दिनों हुई बाइक, टीवी, मंगलसूत्र, लैपटॉप आदि की चोरियों का खुलासा

घटना के समय महिला घर में अकेली थी। वारदात का पता बच्चों के स्कूल से घर पहुंचने पर चला। शव रसोई के अंदर खून से सना हुआ मिला है, जबकि अलमारी का लॉकर खोलकर ज्वेलरी निकाली गई है। इसलिए पुलिस हत्या को लूट के इरादे से जोड़कर देख रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल बैक में नौकरी-नई नियुक्तियों का सुनहरा अवसर, यहां देखें कैसे करे आवेदन…

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी में आरक्षी के पद पर तैनात शंकर बिष्ट की पत्नी 35 वर्षीय ममता बिष्ट हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कालोनी में बच्चों के साथ रहती थी। गुरुवार की सुबह उनके दोनों बच्चे सरस्वती एकेडमी स्कूल में पढ़ने चले गए थे और ममता घर पर अकेली थी। यह भी पढ़ें : अंकिता के माता-पिता पहुंचे नैनीताल हाईकोर्ट, की मामले की सीबीआई जांच की मांग

पड़ोसियों के अनुसार, दोपहर 11 बजे एक बार उन्हें चीखने का आवाज सुनाई दी थी। लेकिन उन्हें लगा कि पड़ोस में मकान का काम कर रहे मजदूर हल्ला मचा रहे होंगे। आगे दोपहर ढाई बजे सिपाही का बेटा कपिल व बेटी रिया स्कूल से घर पहुंचे तो मां नहीं मिली। बेटे ने पिता को सूचना दी और स्कूटी लेकर थाने में शिकायत करने चला गया। यह भी पढ़ें : ऐसी भी मजबूरी, दुष्कर्म पीड़िता ने नाबालिग अवस्था में हुए दुष्कर्म के मामले को खारिज करने की गुहार लगाई…

इसी बीच रिया को रसोई में मां खून से सनी हुई अचेत पड़ी मिली। मां की लाश देखकर रिया ने शोर मचाकर पड़ोस की एक महिला को बुलाया। साथ ही पिता को फोन कर मां की मौत की जानकारी दी। इस पर आरक्षी शंकर बिष्ट तत्काल घर पहुंचे, साथ ही सूचना पर मुखानी पुलिस के अलावा एसपी क्राइम डा जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया था। यह भी पढ़ें : बड़ा मामला : लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बरार ने तीन व्यवसायियों से 50-50 लाख की रंगदारी मांगी

पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया लूट के इरादे से हत्या की आशंका है। जबकि मृतका के पति का कहना है कि ज्वेलरी घर में ही है। पुलिस सभी कोणों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है। जिससे महिला की मौत हुई। वारदात के बाद डॉग स्क्वॉयड व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। यह भी पढ़ें : श्रीराम सेवक सभा के 15 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव में 16 प्रत्याशी मैदान में, जानें क्या हैं समीकरण

एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने बताा कि घर के दो मंजिले में अलमारी का लॉकर तोड़कर ज्वेलरी निकाली गई है। लेकिन निकाली गई ज्वेलरी घर की बेडरूम में मिली हैं। हत्या की वजह लूट के इरादे से हो सकती है। पुलिस की चार टीमें आरोपितों की तलाश में लगा दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हैवानियत ! पति ने पत्नी को गोबर में डुबो-डुबोकर मार डाला

Bengal: One killed in land dipute | बंगालः जमीन विवाद में पत्नी की हत्या,  पति घायल | Patrika Newsनवीन समाचार, रुद्रपुर, 1 अक्तूबर 2022। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय में एक पति ने अपनी पत्नी को गोबर के दलदल में डूबा डुबाकर मार डाला है। बेदर्दी युवक ने मां को बचाने का प्रयास कर रहे बच्चों की भी पिटाई की, और हत्या करने के बाद फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से करनई बलिया उत्तर प्रदेश निवासी आजाद राजभर शिमला पिस्तोर नशे का आदी है। शुक्रवार की रात्रि करीब एक बजे उसका अपनी 40 साल की पत्नी रानी से किसी बात पर विवाद हो गया। इस पर वह अपनी पत्नी रानी को खींचकर घर के पास ही गोबर के दलदल के पास ले गया, और उसे तब तक गोबर के दलदल में डुबाता रहा, जब तक उसकी जान नही चली गई।

महिला के चीखने पर आजाद का पुत्र सूरज अपने भाई बहनों के साथ पहुंचा और मां को बचाने लगा तो पिता ने बच्चों की पिटाई कर दी और फरार हो गया। बच्चो को रोता देख आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसपी सिटी मनोज कत्याल, कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली, तथा हत्यारोपित पति की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की मृतका के पुत्र सूरज की तहरीर पर आजाद राजभर के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 30 वर्षीय युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या…

नवीन समाचार, गदरपुर, 5 अगस्त 2022। गदरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की बाइक सवार दो युवकों ने काफी देर तक चली बहस के बाद अचानक सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्ट के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्यारों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहरा वजीर गांव में शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक किराना स्टोर पर 30 वर्षीय जसवीर सिंह नामक युवक पहुंचा था और किराना स्टोर के स्वामी से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उससे बहस करने लगे। बहस के दौरान बाइक सवार एक युवक ने तमंचे से जसवीर पर फायर झोंक दिया इससे जसवीर लहूलुहान हो गया। किराना स्वामी ने भी शोर मचा दिया। इस पर दोनों आरोपित फरार हो गए।

वहीं गोली चलने की इस घटना से गांव में अचानक दहशत फैल गई। ग्रामीण एकत्र हुए और खून से लथपथ जसवीर सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने जसवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि हत्यरों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

उन्होंने बताया की मृतक और आरोपितों के बीच काफी देर तक बातचीत चल रही थी और कुछ देर बाद उनके बीच कहासुनी हुई। इस दौरान बाइक सवार युवक ने जसवीर को गोली मार दी। हालांकि वह यह नहीं बताया कि बहस किस बात को चल रही थी। हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अभी-अभी: नैनीताल जनपद के एक रिजॉर्ट कर्मी की चाकुओं से गोदकर हत्या…

नवीन समाचार, कालाढुंगी, 3 अगस्त 2022। जनपद नैनीताल के कालाढूंगी स्थित एक रिसोर्ट के किचन में काम करने वाले एक अधेड़ कर्मचारी की चाकुओं से गोदकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र की बेलपडाव चौकी अंतर्गत पवलगड़ में स्थित बक सेंट कॉर्बेट रिट्रीट नाम के रिसोर्ट में किचन कुक का कार्य करने वाले 54 वर्षीय गिरीश चंद्र त्रिपाठी पुत्र दिनेश चंद्र त्रिपाठी की देर शाम किसी ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी के लिए रिसॉर्ट के मैनेजर मोहन मसीह सहित सभी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के शरीर पर चाकू के वार के करीब 30 निशान मिले हैं। इसका अर्थ यह है कि उसे बेहद बेदर्दी से और बेहद आक्रोश में मारा गया है। उधर, मृतक के भाई हेम चन्द्र त्रिपाठी का आरोप है कि रिसॉर्ट स्वामी ने मैनेजर मोहन मसीह से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस विभाग से उचित करवाई की मांग की है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : इकलौते बेटे की मौत, दोस्तों पर संदेह, मुकदमे की तैयारी…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जुलाई 2022। बीती 19 जून कोकानून की पढ़ाई की तैयारी के साथ टैक्सी चला कर परिवार का निर्वहन कर रहा नगर का एक कथित तौर पर बाइक दुर्घटना का शिकार हो गया था। उपचार के बाद दो दिन पूर्व 30 जून को उसकी मौत हो गई। इस मामले में उसके दोस्त संदेह के घेरे में आ गए हैं। मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले में जल्द अभियोग पंजीकृत कर सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा के लिंजोटी निवासी व वर्तमान में स्टाफ हाउस मल्लीताल निवासी 24 वर्षीय पंकज गैड़ा पुत्र सुरेश सिंह गैंड़ा खुद की टैक्सी चलाने के साथ ही डीएसबी परिसर से स्नातक कर एलएलबी की तैयारी भी कर रहा था। उसके पिता टूरिस्ट गाइड हैं। वह अपने पिता की तीन संतानों में इकलौता बेटा था। बताया गया है कि 19 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे पंकज अपनी बाइक से व उसके दोस्त दूसरी बाइक से हल्द्वानी से नैनीताल को निकले थे।

दोस्तों के अनुसार ज्योलीकोट से एक किमी पहले पंकज की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस पर उसे एम्बुलेंस से हल्द्वानी भेजा गया और वहां हालत बिगड़ने पर बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां 30 जून की रात उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि शाम साढ़े सात बजे दुर्घटना होने के बावजूद उन्हें इसकी जानकारी उसके दोस्तों की जगह उनके पड़ोसी के माध्यम से रात दो बजे मिली।

दोस्तों ने दावा किया कि तीनों ने रास्ते में शराब पी थी। पंकज के साथ दुर्घटना कैसे हुई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। उनका यह भी कहना था कि उनके पास पंकज के घर वालों का नंबर नहीं था। नंबर जुटाकर उन्होंने रात दस बजे घटना की जानकारी दी। उधर परिजनों का यह भी कहना है कि यदि बाइक हादसे की शिकार हुई तो बाइक क्षतिग्रस्त क्यों नहीं हुई। बाइक में एक खरोंच तक नहीं आई है। तल्लीताल के थना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने कहा कि मामले में पुलिस तथ्यों के आधार पर अभियोग पंजीकृत करने की तैयारी में है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : अभी-अभी छात्रों के गुटीय संघर्ष में एक छात्र की हत्या

नवीन समाचार, बाजपुर, 25 मई 2022। बुधवार अपराह्न छात्रों के दो गुटों के बीच छिड़े खूनी संघर्ष में एक छात्र की मौत होने का बड़ी घटना सामने आई है। पहुंची ने पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मुंडिया तिराहा के किनारे स्थापित एक जूस की दुकान पर अचानक मुंह पर कपड़ा बांधे आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने ग्राम रामनगर निवासी विशाल पुत्र रमेश चंद को घेर लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगे। जब तक आसपास के दुकानदार कुछ समझ पाते हमलावर विशाल को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गए।

व्यापारियों की मदद से बुरी तरह घायल विशाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई विक्रम धामी, एसआई राकेश कथायत, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी आदि पुलिस बल के साथ घटनास्थल व सरकारी अस्पताल पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की तैयारी की।

दूसरी ओर पुलिस की ओर से हमलावरों की तलाश भी तेज की गई, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पाए। बताया गया है कि यह घटना दोराहा बाजपुर के पास स्थित मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत कक्षा-12 के छात्रों के दो गुटों में पिछले करीब चार माह से चल रही रंजिश के फलस्वरूप हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रों के दो गुट पूर्व में कई बार भिड़ चुके हैं। आज की घटना भी इसी गुटीय संघर्ष का नतीजा रही। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अभी-अभी गोलीकांड में भाजपा के मंडल महामंत्री की मौत

ऊधमसिंह नगर में खनन पट्टे के विवाद में भाजपा मंडल महामंत्री की गोली मारकर हत्यानवीन समाचार, पंतनगर, 14 मई 2022। अपराधियों ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद का जैसे नाम खराब करना तय कर लिया है। शनिवार को जनपद के शांतिपुरी क्षेत्र में बड़ी वारदात होने की जानकारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शांतिपुरी में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में भारी गोलीबारी हुई है। इसमें भाजपा के पंतनगर मंडल के महामंत्री शांतिपुरी नंबर तीन निवासी 35 वर्षीय संदीप सिंह कार्की पुत्र जगत सिंह कार्की की गोली लगने से मौत हो गई है। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है।

बताया गया है कि संदीप के नाम पर खनन का पट्टा था, जिसमें जाने के लिए संदीप के खेतों से रास्ता है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह संदीप अपनी पत्नी को लेकर रुद्रपुर से शांतिपुरी पहुंचा। जहां पर पड़ोस में रहने वाले ललित मेहता ने खनन पट्टे को जाने वाले मार्ग को रोक दिया था। इसका पता चलते ही संदीप वहां पहुंचा और रास्ता खोलने लगा। यह देख ललित मेहता अपने भाई और पिता के साथ वहां पहुंच गया, और दोनों के बीच विवाद हो गया।

इस पर ललित मेहता ने संदीप के सीने पर असलहा सटाकर फायर कर दिया। जिससे संदीप लहुलुहान हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ ही पजिन भी पहुंच गए। तत्काल संदीप को घायलावस्था में पहले किच्छा के सरकारी अस्पताल और वहां से गंभीर हालत को देखते हुए रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हत्यारोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। कहा कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सनसनीखेज खुलासा: 19 साल के लड़के ने दो तमंचे हाथ में ले अपने ही सीने और सिर पर गोली मारकर की आत्महत्या

नवीन समाचार, गदरपुर, 6 अप्रैल 2022। मंगलवार सुबह एक 19 वर्षीय पंचर बनाने वाले लड़के की हत्या की खबर प्रकाशित हुई थी। अब इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि युवक ने ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। इतने पर तो विश्वास किया भी जाए पर पुलिस का कहना है कि लड़ने ने खुद को दो तमंचों से दो गोलियां, एक सीने पर और एक सिर में चलाई। इससे उसकी मौत हुई।

पुलिस ने घटनास्थल से दो तमंचे व कारतूस के दो खोखे बरामद किए हैं।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के मोबाइल में मिली आडियो रिकार्डिंग में भी वह खुद को खत्म करने की बात कह रहा है। बकौल अपर पुलिस अधीक्षक रिकार्डिंग में वह अपनी कब्र पिता के साथ बनवाने और मां के पास रखे पैसों से ही अंतिम विदाई करने की बात कह रहा है। उन्होंने बताया कि यह हत्या नहीं आत्महत्या है। मृतक फरमान ने दो तमंचों से एक साथ अपने सिर व सीने पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। शव के निकट दो तमंचे व चलाई गई गोली के खोखे भी बरामद हुए हैं।

मृतक फरमान के एक साथ दो तमंचे चलाकर आत्महत्या करने पर सवाल उठ रहे हैं। एक तमंचे से सिर और दूसरे से सीने पर गोली चलाए जाने को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। घटनास्थल पर लोगों में चर्चा थी कि गोली लगने के बाद असंतुलित मनुष्य कैसे दूसरे तमंचे से स्वयं को एक और गोली दाग सकता है। हालांकि यह पुलिस जांच का विषय है। वहीं जहां मृतक के स्वजन व पुलिस आडियो की आवाज फरमान की मान रहे हैं। दूसरी ओर लोगों का कहना है कि यह आवाज मृतक की ही थी, यह साबित कैसे हो पाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज वारदात

नवीन समाचार, गदरपुर, 5 अप्रैल 2022। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद में मंगलवार की सुबह-सुबह एक 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एनएच-74 पर पंचर बनाने का काम करने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 19 वर्षीय फरमान पुत्र मरहूम जहूर अहमद गदरपुर के गांव मसीत का रहने वाला था और उसकी गांव के पास ही एनएच-74 पर चांद मुस्लिम नाम के होटल था और यहीं होटल के सामने वह बाइक की पंचर की दुकान में पंचर बनाता था, और यहीं अपने छोटे 16 वर्षीय भाई अकील के साथ दुकान पर ही रहता था। मंगलवार की सुबह जब फरमान की मां रफीकन झाड़ू लगाते हुए दुकान पर पहुंची तो वहां उसने खून से लथपथ बेटे को देखा तो वह चीख पड़ी।

इसके बाद ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि फरमान चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। शव में गोली मारे जाने के निशान मिले है। एक पंचर लगाने वाले मात्र 19 वर्षीय युवक की इस तरह गोली मारकर हत्या क्यों की गई, यह बड़ा सवाल है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा से नैनीताल के लिए सवारियां लेकर निकले टैक्सी मालिक का जंगल में शव मिला, हत्या किए जाने के संकेत…

jagranनवीन समाचार, खटीमा, 7 मार्च 2022। अल्मोड़ा से नैनीताल बुकिंग पर आए एक टैक्सी मालिक का खटीमा के निकट चकरपुर के जंगल में शव मिला है। मृतक के सिर पर गहरे घाव हैं, तथा मौके पर अत्यधिक खून फैला हुआ था। जबकि मृतक के जूते शव से करीब 10 मीटर दूर इधर-उधर पड़े हुए मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है और हत्या के दौरान उसने हत्यारों से खूब संघर्ष किया होगा। साथ ही जंगल में राजमार्ग किनारे मृतक की टैक्सी कार भी मिली है।

सोमवार सुबह जंगल में शव देखे जाने की स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी, एसएसआई देवेंद्र गौरव मौके पर पहुंचे, और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर शव को अपने कब्जे में ले लिया, तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ग्राम काछुला पोस्ट ऑफिस धौलछीना निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र बिष्ट पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह बिष्ट अल्मोड़ा में रेस्टोरेंट के साथ अपनी इनोवा कार को टैक्सी के रूप में खुद ही चलाता था। उसके पास मिले मोबाइल नंबरों से पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। इस दौरान उसके भाई नंदन बिष्ट ने पुलिस को बताया कि वह गत पांच मार्च को यानी दो दिन पूर्व अल्मोड़ा से नैनीताल के लिए सवारियों की बुकिंग को लेकर निकला था। इसके बाद वह यहां कैसे पहुंचा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : भयावह : पत्नी ने पति को गुप्तांग काटकर बेदर्दी से मार डाला….

10 साल से पति-पत्‍नी के बीच नहीं होता था सेक्‍स, पत्‍नी ने प्राइवेट पार्ट  ही काट डाला | Ghaziabad: 'Denied physical relation for 10 years', woman  chops off husband's penis - Hindi Oneindiaनवीन समाचार, पिथौरागढ़, 17 फरवरी 2022। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दिगास गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक पत्नी ने अपने पति का गुप्तांग काटकर उसे तड़पाया और आखिर में मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्रीय जनता में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंगास गांव निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र राम बीती 13 फरवरी को चुनाव प्रचार करने के बाद शराब के नशे में देर रात घर लौटा तो उसका अपनी पत्नी सुनीता के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान गुस्से में सुनीता ने ब्लेड से जितेंद्र राम का गुप्तांग काट दिया, इस कारण अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मृतक की बेटी ने अपने चाचा को दी। इसके बाद सूचना पाकर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और सुनीता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अपने कृत्य को लेकर महिला ने बताया कि अपने पति की रोज-रोज की प्रताड़ना व मारपीट से तंग आकर उसने ब्लेड से उसका गुप्तांग काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर महिला ने यह कदम क्यों उठाया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कलयुगी पुत्र ने अपनी सगी मां को पीट-पीट कर मार डाला

नवीन समाचार, चमोली, 29 जनवरी 2022। चमोली जिले में देवाल ब्लॉक के मानमती गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। राजस्व पुलिस ने हत्यारोपित बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय मानमती गांव निवासी आरोपित कलम राम पुत्र मेहरवान राम घेस गांव में मजदूरी करता है। गत 27 जनवरी की शाम पांच बजे किसी बात पर कलम राम की अपनी मां चंपा देवी से बहस हो गई। मां ने उसे समझाया तो कलम राम को गुस्सा आ गया और वह मां को डंडे से मारने लगा। कलम राम ने इतना मारा कि चंपा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मां की हत्या करने के बाद आरोपित घर से फरार हो गया था।

शनिवार को राजस्व पुलिस ने उसे लौसरी गांव के पास से दबोच लिया। नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट ने बताया कि कलम राम के भाई की पत्नी उर्मिला देवी की ओर से दी गई तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित को मेडिकल व कोरोना जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दो युवकों व 80 वर्षीय वृद्धा सहित एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हत्या से हड़कंप

कारोबार को लेकर घटना को अंजाम देने की चर्चा है।नवीन समाचार, नानकमत्ता, 29 दिसंबर 2021। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में बुधवार को मां-बेटी सहित एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार के वार से निर्मम हत्या कर दी गई। इससे जनपद में हड़कंप मच गया है। मृतकों में दो महिलाएं और दो युवक शामिल हैं। पुलिस को मां-बेटी का शव घर पर तथा अंकित नाम के युवक और उसके ममेरे भाई उदित के शव नदी किनारे झाड़ियों में मिले हैं। सभी के शरीर पर धारदार हथियारों से चोट के निशान हैं। प्रथमदृष्टया हत्या का मामला मानकर मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में नानकमत्ता के वार्ड 6 निवासी 28 वर्षीय अंकित रस्तोगी पुत्र शिवशंकर रस्तोगी की नानकमत्ता बाजार में आशीर्वाद ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उसकी नानी 80 वर्षीय छन्नो देवी पत्नी हजारी लाल और मामा अनिल रस्तोगी का बेटा 24 वर्षीय उदित रस्तोगी निवासी कस्बा शाही बरेली उत्तर प्रदेश वार्ड 6 में रहते थे। उदित शिव शंकर के दुकान में सोने की कारीगरी का काम करता था।

बताया गया है कि बुधवार को घर में उदित की मां 55 वर्षीय आशा रस्तोगी पत्नी शिव शंकर रस्तोगी व आशा की मां छन्नो देवी की लाश मिली, जबकि अंकित व उदित के शव ग्राम शिददा स्थित देवा नदी के किनारे मिले हैं। दोनों महिलाओं व दोनों युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं। घटना से क्षेत्र में खलबली मची हुई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। शवों को कब्जे में ले लिया है। कारोबार को लेकर घटना को अंजाम देने की चर्चा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : चार शादीशुदा बच्चों के बावजूद खुद से 30 साल छोटी हल्द्वानी की युवती से शादी की, अब हत्या के बाद पत्नी गायब

नवीन समाचार, बिजनौर, 27 नवंबर 2021। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के बढ़ापुर के गांव धरमूवाला में एक 57 वर्षीय व्यक्ति प्रीतम सिंह पुत्र बुध सिंह की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि प्रीतम सिंह ने एक वर्ष पूर्व ही खुद से 30 वर्ष छोटी हल्द्वानी की बचुली देवी नाम की युवती से दूसरी शादी की थी। उसकी मौत के बाद बचुली देवी अपनी पहले पति से छह वर्ष की बेटी के साथ फरार बताई जा रही है। बचुली हल्द्वानी में कहां की है, यह साफ नहीं है। मृतक के पुत्र कैलाश की तहरीर पर पुलिस ने सौतेली मां बचुली देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थानाध्यक्ष अनुज तोमर ने बताया कि प्रीतम सिंह के पहली पत्नी मुन्नी देवी से एक पुत्र व चार पुत्रियां हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। प्रीतम जहां रहता था, उसके ऊपर के मकान में उसका पुत्र कैलाश रहता था। करीब चार वर्ष पूर्व पहली पत्नी की मौत के बाद प्रीतम ने करीब एक वर्ष पहले बचुली देवी से शादी कर ली थी, जिसकी पहले से करीब पांच साल की बेटी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धरमूवाला में शुक्रवार सुबह प्रीतम का शव उसके कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। प्रीतम यहां अपनी पत्नी व छह वर्ष की पुत्री के साथ रहता था। घटना के समय पत्नी व बच्ची घर पर नहीं मिली। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष मंडावर अनुज तोमर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया, तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ नगीना सुमित शुक्ला ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस को मृतक के सिर में चोट के निशान मिले। पुलिस उसकी दूसरी पत्नी व पुत्री की तलाश कर रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : युवक का सिर व एक हाथ कटा नग्नावस्था में शव मिलने से सनसनी..

यहां मिला हाथ और सिर कटा युवक का शव, हिरासत में दोस्त, जानिए क्‍या है पूरा मामलानवीन समाचार, काशीपुर, 24 नवंबर 2021। उत्तराखंड के काशीपुर महानगर में बुधवार को एक सिर व हाथ कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। इस तरह उसकी पहचान छुपाने का हत्यारों ने भरसक प्रयत्न किया था, किंतु उसके हाथ में खुदे ‘वीके’ शब्द से और पेट में हुए ऑपरेशन के निशान से मृतक की शिनाख्त जोशी का मझरा धीमरखेड़ा निवासी 21 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लिया लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आईटीआई जोशी का मझरा धीमरखेड़ा निवासी विशाल कुमार गत 18 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसके परिजनों ने पुलिस में विशाल की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए उसके दो दोस्तों पर विशाल को फोन कर बुलाने की बात कही थी। तभी से वह अपने घर नहीं लौटा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इधर बुधवार को लोहिया पुल के पास राजपुरा नदी किनारे एक युवक का सिर व एक हाथ विहीन शव मिला। शव की शिनाख्त विशाल के पिता ने अपने पुत्र के रूप में की।

मृतक नगर निगम में सफाई कर्मी के पद पर काम करता था, और दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शव के सिर व एक गायब की खोजबीन की जा रही है। युवक की हत्या किन कारणों से की गई है, इसका खुलासा शीघ्र ही किया जाएगा। माना जा रहा है कि उसे मौत के घाट में उतारने वालों में उसके घर से बाहर मिलने वाले नजदीकी शामिल हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

नवीन समाचार, खटीमा, 11 नवंबर 2021। घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग की गोली लगने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मृतक की बहू ने पुलिस को तहरीर देकर छह लोगों पर ससुर की गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्या का कारण जमीनी विवाद हो सकता है। विधायक डा. प्रेम सिंह राणा ने भी थाने में पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वनगवा खटीमा निवासी रजविंदर कौर पत्नी कुलवंत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसके ससुर 60 वर्षीय जंगीर सिंह उसके मायके ध्यानपुर में रहकर खेती करते थे। जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। आरोपित कई बार मारपीट कर चुके हैं और उनका मकान भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। आरोपितों के खिलाफ कई बार शिकायत पत्र दिया था।

इधर मंगलवार की रात उनके ससुर घर के बाहर सो रहे थे। तभी रात करीब साढ़े दस बजे गोली की आवाज उसे व उसकी बहन को सुनाई दी। आवाज सुनकर खिड़की से झांक कर देखा तो छह सात आरोपित ससुर के चारों तरफ से घेर कर खड़े थे। इनमें से एक आरोपित के हाथ में तमंचा तो दूसरे आरोपित के हाथ में बंदूक थी। बाद में आरोपित फरार हो गए। उसकी बहन लखविंदर ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। पुलिस के आने पर वह अपनी बहन के साथ घर से बाहर निकली तो देखा उनके ससुर के जांघ पर गोली लगी थी और वह खून से लथपथ थे।

एंबुलेंस से ससुर को सरकारी अस्पताल नानकमत्ता पहंचाया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र आर्या ने बताया कि ध्यानपुर में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें दोनों पक्षों को निरुद्ध भी किया गया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है कि वृद्ध को आखिर कैसे गोली लगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पति की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला, मृतका पर ही संदेह…

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 20 अक्टूबर 2021। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के एक घर में पति का खून से लथपथ शव छत पर और पत्नी का शव फंदे से लथपथ मिला है। पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर मान रही है कि अज्ञात कारणों से महिला ने सोते हुए अपने पति की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या करने और खुद भी फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली होगी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जानकारी ली जा रही है।

रुद्रपुर में महिला ने पति को मौत घाट उतारने के बाद खुद फंदे पर लटककर की खुदकुशीप्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नंबर 22 गुरुद्वारे वाली गली में 33 वर्षीय सुनील दिवाकर का खून से लथपथ शव छत पर और उसकी पत्नी 28 वर्षीय गीता दिवाकर का शव निचले तल में फंदे पर लटका हुआ मिला।

पुलिस का मानना है कि मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा। जिसके बाद गीता ने छत पर सोये अपने पति की किसी धारदार हथियार से हत्या की होगी और फिर खुद भी नीचे कमरे में आकर फंदे से लटक गई होगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में अभी पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र मे सनसनी का माहौल है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 15 वर्षीय नाबालिग के नग्नावस्था में मिले शव मामले में खुलासा, ममेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद की थी हत्या !

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 7 अक्टूबर 2021। बुधवार को हल्द्वानी के इंदिरा नगर में रेलवे पटरी के पास अपने जन्मदिन से अगले दिन जंगल में नग्नावस्था में मिली 15 वर्षीय 8वीं कक्षं की छात्रा की मौत के मामले में कुछ नए खुलासे हुए हैं। बताया गया है कि हत्यारोपित इंदिरा नगर का ही रहने वाला 19 वर्षीय दानिश मृतका का ममेरा भाई है और वह मृतका से एकतरफा प्रेम करता था।

मृतका द्वारा उससे प्रेम संबंध अस्वीकार करने पर आरोपित ने अपने दोस्त 18 वर्षीय जीशान के साथ मिलकर उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। यह बात भी प्रकाश में आई है कि हत्या से पूर्व मृतका के साथ ममेरे भाई ने दुष्कर्म भी किया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बृहस्पतिवार को मामले का खुलासा किया कि घटना के दिन 30 सितंबर को मो. दानिश पुत्र मो. दिलशद निवासी वार्ड 31 मोहम्मदी चौक इंदिरा नगर ने जीशान पुत्र नसीम अंसारी निवासी मीनार के सामने इंदिरा नगर की मदद से निदा को अपने प्रेम संबंध का वास्ता देकर बुलाया और फिर उससे जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

इसके बाद जीशान से भी शारीरिक संबंध बनाने को कहा। मना करने पर उसके हाथ पकड़कर जीशान से भी जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनवाए। इस पर निदा ने इस घटना की जानकारी अपनी मां से कहने और दोनों को जेल भिजवाने की बात कही तो दोनों ने उसके दुपट्टे से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसका शव गंदे नाले में तथा कपड़े व मोबाइल दूसरी जगह झाड़ियों में फेंक दिए। बताया कि इस मामले में पुलिस की तीन टीमों ने लगभग सवा सौ सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

यह बात भी कही जा रही है कि हत्यारोपित स्मैक के नशे के आदी थे। मृतका उनसे नशा छोड़ने को कहती थी। घटना के दिन यानी 29 सितंबर को जंगल में दानिश व किशोरी के बीच झगड़ा होने की बात भी सामने आ रही है। इसके बाद दोनों युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो वे मृतका के साथ आखिरी बार घूमते मिले। इसके बाद ही उन्हें गिरफ्त में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वे टूट गए और उनकी ही निशानदेही पर मृतका का शव बरामद हुआ।

पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की हत्या के लिए धारा 302, दुष्कर्म के लिए धारा 376 व नाबालिग होने के कारण पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी की नग्वावस्था में मिली लाश, कारण में दो युवकों से एक तरफा प्रेम कहानी की चर्चा

uttarakhand news: 16 year old girl nude body found, was missing since September 29नवीन समाचार, हल्द्वानी, 6 अक्टूबर 2021। उत्तराखंड के हल्द्वानी के इंदिरा नगर क्षेत्र के जंगल में रेलवे लाइन के पास बुधवार को नग्नावस्था में एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी की लाश मिली। किशोरी का कल ही जन्म दिन था। मृतका गत 29 सितंबर से गायब थी। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर ही किशोरी का शव जंगल से बरामद किया। उसके गले में एक दुपट्टा लिपटा हुआ मिला है। माना जा रहा है कि इसी से उसका गला घोंटा गया होगा। 

पुलिस के अनुसार युवकों ने कबूल किया है कि वह दोनों निदा खान नाम की नाबालिग से प्रेम करते थे और उन्होंने ही प्रेम संबंध से इन्कार करने पर नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 29 सितंबर को 15 वर्षीय किशोरी निदा खान घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके लड़की की खोजबीन आरंभ की तो बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी अलमारी बनाने का कार्य करने वाले दो युवकों का नाम सामने आया।

पुलिस ने दोनों पर सख्ती दिखाई तो वे टूट गए। उनका कहना है कि उन्हें मृतक लड़की से प्रेम था। लड़की ने जब स्वीकार नहीं किया तो उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार सुबह नाबालिग का शव रेलवे लाइन के समीप जंगल से बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ सिटी शांतनु परासर ने बताया कि एकतरफा प्यार की कहानी प्रतीत हो रही है। जिसके चलते नाबालिग की हत्या की गई है। सीओ ने बताया कि पूरी तरह से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले की जांच जारी है। यह सवाल अनुत्तरित हैं कि दो युवक एक ही किशोरी से प्रेम करने का दावा करते हैं, और साथ मिलकर उसकी हत्या कैसे कर देते हैं। वह उनके साथ कैसे आ गई है जब उन्हें उसकी हत्या करने का मौका मिल गया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : मां-बेटी के खून से सने शव मिलने से सनसनी

नवीन समाचार, जसपुर (ऊधमसिंह नगर), 17 अगस्त 2021। यहां उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत जसपुर में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। यहां कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम भोगपुर में घर से बैंक जा रही मां-बेटी की रास्ते में तीन लोगों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक दोनों महिलायें मां बेटी हैं, इस दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जसपुर कोतवाली के ग्राम भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर आज सुबह दो महिलाओं के खून से लथपथ शव पाये गये। दोनों की धारदार हथियारों से निर्ममता से हत्या की गई है। दिन निकलते ही इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है। ग्राम भोगपुर फार्म निवासी जीत कौर 75, अपनी बेटी परमजीत कौर 35 और नवासी नैना 8 वर्ष के साथ जसपुर में बैंक के काम से आ रहे थे। बताते हैं कि ग्राम बढ़ियावाले के पास किसी ने उनकी धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी। मां की हत्या होने के बाद 8 वर्षीय बेटी दौड़ कर अपने घर पहुंची। मृतका की छोटी बेटी बलविंदर कौर ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते गांव के ही 3 युवकों ने उसकी मां और बहन की हत्या की है। मां और छोटी बेटी के पूर्व पति से हुए झगड़े में परमजीत कौर भी भेंट चढ़ गई। 

एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी मौके पर पहुँच कर जांच में पता चला कि माँ बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। और जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत के साथ ही आक्रोश व्याप्त है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : शादीशुदा बेटी की मां 65 वर्षीय वृद्ध पर बना रही थी शादी करने का दबाव ! हत्याकांड का हुआ हैरान करने वाला खुलासा

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 जुलाई 2021। नैनीताल पुलिस ने रविवार को लालकुआं के नरूला होटल में मृत मिली महिला के हत्याकांड का हैरान करने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने महिला के साथ कमरे में मिले अल्मोड़ा के द्वाराहाट निवासी 65 वर्षीय वृद्ध पान सिंह के इकबालिया बयान के आधार पर बताया है कि मृतका उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी, जबकि वह बाल-बच्चेदार व्यक्ति था। उसकी पत्नी का निधन भी हो चुका है, इसलिए उसने समाज में बदनामी की डर से शराब के नशे में दोनों के बीच हुए विवाद के बाद पहले उसे लात-घूंसे मारे और फिर गला दबाकर हत्या कर दी, और खुद ही होटल के रिसेप्सन पर सूचना दी कि उसे कुछ हो गया है, वह कोई हरकत नहीं कर रही है।

उल्लेखनीय है कि समाज में बदनामी के डर की बात कर रहा आरोपित दूसरे की पत्नी को, वह भी तब, जबकि वह अपनी 19 वर्षीय बेटी की शादी-कन्यादान कर चुकी थी, दो रात से अपने साथ होटल के कमरे में रखे हुए था, और न जाने कब से उससे संबंध बनाए हुए था। यदि यह सही तो समाज के समक्ष बड़ा प्रश्न उठता है कि जब यह प्रौढ़-बुजुर्ग हो रही पीढ़ी ऐसी बेशर्म हो गई है तो वह अपने बच्चों व आने वाली पीढ़ियों को कैसी शिक्षा देगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हरेला पर मायके जाने को निकली महिला का होटल में मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

नवीन समाचार, लालकुआं (नैनीताल), 18 जुलाई 2021। रविवार सुबह आमपड़ाव में युवक के बाद अब लालकुआं से एक दुःखद समाचार है। यहां रेलवे स्टेशन के चौराहे के पास स्थित एक होटल के कमरा नंबर 108 में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है। महिला की शिनाख्त घोड़ानाला वर्मा कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय हेमा पत्नी ओमप्रकाश के रूप में हुई है। मृतका की 19 वर्षीय एक पुत्री का विवाह हो चुका है, जबकि एक 17 वर्षीय बेटा भी है।

बताया गया है कि वह दो दिन पूर्व हरेले के पर्व पर अपने मायके जाने के लिए निकली थी। लेकिन यहां कमरे में द्वाराहाट-अल्मोड़ा निवासी पान सिंह नाम के व्यक्ति के साथ दो दिनों से ही ठहरी हुई थी। कमरा पान सिंह के नाम पर ही बुक किया गया था। सूचना मिलने पर सीओ प्रमोद शाह सहित होटल में पहुंची लालकुआं पुलिस को उसके कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिलने की बात सामने आ रही है। जबकि मृतका की जीभ बाहर निकली हुई थी। पुलिस इस मामले में द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है, और साक्ष्य एकत्र कर रही है। महिला के पति ने भी उसकी हत्या किए जाने की शिकायत की है, इस पर पुलिस ने उसके साथ कमरे में ठहरे पान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लया है। एक विवाहिता पुत्री की मां के इस तरह होटल के कमरे में मृत मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने भी घटना की गंभीरता को समझते हुए मौका मुआयना किया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बिग ब्रकिंग : रुद्रपुर में दो सगे भाइयों की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, हत्या का आरोप नैनीताल जिले में तैनात दरोगा के भाई पर….

-रुद्रपुर के प्रीतनगर गांव में खेत की मेड को लेकर दोहरा हत्याकांड, भारी पुलिस बल मौके पर
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 15 जून 2021। रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के किच्छा रोड स्थित प्रीतनगर गांव में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारोपित नैनीताल जनपद के काठगोदाम थाने में तैनात दरोगा का भाई बताया जा रहा है। घटना में गोली लगने से एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतकों के परिजन शव उठाने से पहले आरोपित की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़ गए, इससे तनाव बढ़ गया। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। बाद में किसी तरह पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ला गई है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य जमा करने के लिए बुलाई गई है। मौके से 315 बोर के पांच कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लंका मलसा निवासी अजीत सिंह और राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू की बहन के खेत ग्राम प्रीतनगर में एक दूसरे से सटे हुए हैं। मंगलवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे अजीत सिंह के बेटे गुरकीर्तन सिंह (30) और गुरपेज सिंह (28) धान की रोपाई के लिए खेत तैयार कर रहे थे। उन्होंने राकेश मिश्रा की जमीन के बगल में मेढ़ बना दी। इसी बीच राकेश मौके पर पहुंचा और मेढ़ को अपने खेत की ओर देखकर बबूला हो गया। उसने अपनी जमीन की तरफ मेढ़ बनाने का विरोध किया। आक्रोशित राजेश घर गया और आकर देख लेने की धमकी दे दी। वापस लौटते ही वह अपने दो भतीजों शिवम और शुभम के साथ हाथ में राइफल लेकर पहुंचा। उसने खेत में काम कर रहे गुरपेज को सड़क में बुलाकर ताबड़तोड़ गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर गुरकीर्तन सिंह मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने उसे भी गोली मार दी। गुरकीर्तन की मौके पर मौत हो गई। जबकि गुरपेज ने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इधर, घटना के बाद एसएसपी डीएस कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार एक्सक्लूसिव’: हल्द्वानी में व्यवसायी की हत्या, देश की टॉप-50 में चुनी गई पुलिस कप्तान को मिली उसी रात हत्यारों से चुनौती

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 मार्च 2021। हल्द्वानी में बीती रात्रि एक व्यवसायी की उसकी दुकान के पास ही अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। मृतक भगीरथ सुयाल की पत्नी मनीरथ सुयाल ने हल्द्वानी पुलिस कोतवाली में अभी-अभी तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि 38 वर्षीय भगीरथ सुयाल की नवाबी रोड स्थित कलावती कॉलोनी चौराहे पर ऑटो पार्ट्स की दुकान है। हर रोज की तरह बीती रात्रि करीब 11 बजे भगीरथ दुकान बंद कर घर को आ रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। इस सूचना के बाद एक ओर पुलिस कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, वहीं पुलिस टीमें मौके को रवाना हो रही हैं। ऐसे में कोतवाल, सीओ, एसपी आदि कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। 

उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही नैनीताल जिले की एसएसपी बेहतर पुलिसिंग व कानून व्यवस्था की स्थिति के लिएदेश की टॉप-50 पुलिस कप्तानों में चुनी गई हैं, और हल्द्वानी में ही कैंप करती हैं। ऐसे में इसी रात्रि हत्यारों की यह वारदात पुलिस कप्तान को चुनौती देने की तरह है।

यह भी पढ़ें : बड़ी वारदात: साला पत्नी-बच्चों को साथ ले गया, कुछ देर बाद किसी ने सिर में मार दी गोली…

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 01 मार्च 2021। रुद्रपुर के भदईपुरा निवासी युवक रिंकू यादव पुत्र भान सिंह यादव की घर पर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उल्लेखनीय बात यह भी है कि मृतक के परिजनों को घटना के 12 घंटे बाद इसकी जानकारी मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रिंकू के सिर पर गोली मारकर हत्या की गई है। प्रथम द्ष्टया पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका है। इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के पर्दाफाश के लिए पुलिस की तीन टीम लगी है, जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था और पत्नी निशु यादव, पुत्री मानसी और पुत्र मानस के साथ रहता था। रविवार को रिंकू का हल्द्वानी के अंबेडकर नगर निवासी साला दीपक आया और अपनी बहन निशु और दोनों बच्चों को ले गया। रात 10 बजे पत्नी निशु ने पति रिंकू से फोन पर बात की। इस दौरान रिंकू ने पड़ोस में ही रहने वाले रिश्ते के भाइयों को अपने पारिवारिक विवाद की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद रिंकू का फोन नहीं लगा। इधर, सोमवार सुबह भी पत्नी निशु ने उसे दोबारा फोन मिलाया तो फोन नहीं लगा। इस पर रिंकू के साले दीपक और अन्नू व अन्य परिजन सोमवार शाम को रुद्रपुर पहुंचे। रिंकू के घर का मुख्य गेट अंदर से बंद था। इस पर दीवार फांदकर वह घर के अंदर पहुंचे। अंदर रिंकू की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। उसके सिर में गोली मारी गई थी। सूचना मिलने पर एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें : जंगल में मिले युवक-युवती के शव, प्रेमी-प्रेमिका होने व हत्या किए जाने की जताई जा रही संभावना, शिनाख्त नहीं

नवीन समाचार, हरिद्वार 28 फरवरी 2021। हरिद्वार में हिल बाईपास पर रविवार को देर शाम जंगल में एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को निकाल कर अपने कब्जे में लेने के प्रयास में जुट गई। अंधेरा होने के कारण पुलिस को मौके पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संभावना है कि हत्या करके उनके शव फेंके गए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता। पूरी जांच पड़ताल और पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। शव मिलने की सूचना पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह व चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं।
वहीं दूसरी ओर चर्चा ये भी है कि युवक और युवती प्रेमी युगल हैं। पुलिस का कहना है कि पहली प्राथमिकता शव की शिनाख्त कराने की है। शव की शिनाख्त होने पर ही घटना की जानकारी सामने आएगी।

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में बेरोजगार हो पहाड़ लौटे युवक ने गांव के 9 साल के बच्चे को सोते हुए बैट से पीटकर मार डाला…

नवीन समाचार, कपकोट (बागेश्वर), 27 जनवरी 2020। जनपद का कपकोट क्षेत्र लगातार आपराधिक घटनाओं के लिए सुर्खियों में आ रहा है। बुधवार को यहां मडुवे के बिस्कुटों के लिए देश भर में प्रसिद्ध हुए मुनार क्षेत्र के तल्ला सूपी गांव में एक 20 साल के युवक मंगल राम पुत्र जयमल राम ने अपने ही गांव के नौ साल के मासूम राकेश पुत्र कैलाश राम की उसी के बल्ले से सिर पर चोट मारकर तब हत्या कर दी, जब वह सो रहा था। उसने इतनी बड़ी घटना को क्यों अंजाम दिया, इसका कोई सही जवाब नहीं मिल पा रहा है। पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही हत्यारे को गिरफ्तार करने का दावा तो किया, पर कारण नहीं बताया।
इधर बताया जा रहा है कि आरोपित युवक कोरोना काल में नौकरी छूटने पर गांव आया था। कोरोना का दौर गुजरने के बाद वापस दिल्ली भी गया था, लेकिन बात नहीं बनने पर वापस लौट आया। इस पर वह मानसिक रूप से भी परेशान व विकृत हो गया था। संभवतया बच्चे ने उसे इसे लेकर ही चिढ़ाया था। इस कारण वह उसके भाई को कोई प्रलोभन देकर दरवाजा खुलवाकर घर में घुसा और उसे धक्का मारकर दूर हटाने के बाद बच्चे की सोते हुए उसके ही बैट से पीटकर हत्या कर दी तथा खिड़की से बाहर निकलकर भाग गया। घटना के बाद से क्षेत्र में हर कोई सन्न है, तथा ऐसी घटना को लेकर भयग्रस्त हैं।

यह भी पढ़ें : काठगोदाम में युवक की हत्या मामले में मुड़ सकती है कहानी….

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 दिसम्बर 2020। काठगोदाम के चांदमारी में बृहस्पतिवार देर शाम एक ढाबा संचालक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब यह जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस की हत्या के संबंध में थ्योरी बदल भी सकती है। उल्लेखनीय है कि मामले में पुलिस ने मृतक अमित कुमार की पत्नी निकिता व उसके पिता को कल हिरासत में लिया था। लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पुलिस इस दिशा में बहुत आगे नहीं बढ़ पा रही है। पुलिस को यह तथ्य स्थापित करने में काफी कठिनाई हो रही है कि मृतक की पत्नी, पिता या छोटा भाई कैसे उसकी गोली मारकर हत्या करवा सकते हैं, और हत्या घर के पास ही क्यों करवाएंगे। वहीं, दूसरी ओर पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस मामले में कुछ अन्य लाइनें भी मिल रही हैं। कुछ संदिग्ध भी पुलिस की रडार पर हैं, और पुलिस उन तक पहुंचने जा रही है। हालांकि जिस दबंगई से युवक की हत्या उसके घर के पास की गई है, उसके बाद हत्यारों के शातिर होने का अंदाजा स्वयं ही हो जाता है।  हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
सूचना पर एसएसपी समेत थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
उल्लेखनीय है कि 31 वर्षीय सलड़ी में चाय-पकौड़ी का ढाबा चलाने वाले अमित कुमार पुत्र मंगल प्रसाद निवासी चांदमारी की बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसके व चार माह से उसे छोड़कर, उसके घर से चार घर छोड़कर रहने वाली पत्नी निकिता के घर के बीच सीने में दांयी ओर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दुकान से घर पहुंचने ही वाला था कि घर के पास ही अज्ञात हमलावरों ने उसके सीने में गोली मार दी। इससे आशंका व्यक्त की जाने लगी कि किसी पुरानी बड़ी रंजिश की वजह से उसे गोली मारी गई होगी।

प्रारंभ में इस मामले में यह तथ्य अधिक गंभीरता से उभर कर आया कि मृतक अमित ने करीब 10 वर्ष पूर्व अपने घर के बगल में ही चार घर छोड़कर रहने वाली निकिता से प्रेम विवाह किया था। दोनों की 8 वर्ष की बेटी भी है। 9 वर्ष 8 माह साथ रहने के बाद करीब तीन-चार माह पहले अमित व निकिता के बीच विवाद हुआ। इसके बाद निकिता अपने मायके चली गई और उसने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट व प्रताणित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। इस मामले में मृतक व उसके पिता जेल में रहे व कथित तौर पर पुलिस ने मृतक के पिता की पिटाई थी की। इस मामले में मृतक के परिवार ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप भी लगाए। इधर वारदात के बाद मृतक के पिता व बहन शालिनी ने निकिता पर हत्या का संदेह जताया। कहा कि निकिता ने अमित को न छोड़ने की बात कही थी इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी निकिता व उसके पिता को हिरासत में लेकर जांच शुरू की और अन्य कई कोणों से भी मामले की जांच शुरू की, तथा मौके से गोलियों के खोखे सहित अन्य फॉरेंसिक सबूत भी इकट्ठे किए और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। लिहाजा यह तथ्य जम नहीं रहा है कि जब निकिता की शिकायत पर अमित व उसके पिता जेल भी चले गए तो क्या फिर भी निकिता अपने पति की हत्या कराने जैसा कदम उठा सकती है ?

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में विवाहिता की गला रेतकर हत्या, एसएसपी भी पहुंचे मौके पर..

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 अगस्त 2020। बीती रात्रि हल्द्वानी के दमुवाढुंगा स्थित मित्रपुरम कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुछ माह से किराये के घर में अपनी पत्नी व बेटे के साथ रहने वाला ई रिक्शा मैकेनिक के रूप में कार्य करने वाला मूल रूप से किच्छा ऊधमसिंह नगर का रहने वाला नरेश गंगवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे घर पहुंचा, तो घर के बाहर से कुंडी लगी हुई थी। कुंडी खोलकर अंदर गया तो उसकी चीख निकल गई। उसकी 36 वर्षीया पत्नी का गला रेता गया था और उसका खून से सना शव अंदर पड़ा था, और घर में बेटा भी नहीं था। नरेश की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस के अधिकारियों के साथ ही एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और पड़ताल शुरू करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने नरेश के तीन साल के बच्चे को पड़ोस से सुरक्षित बरामद किया। क्षेत्र में हत्या की ऐसी वारदात से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।

यह भी पढ़ें : यूपी में हत्या कर सड़क किनारे फेंकी गयी युवती की शिनाख्त नैनीताल जनपद निवासी के रूप में हुई, हत्यारा…

नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।

नवीन समाचार, रामनगर, 11 मार्च 2020। बीती छह फरवरी को यूपी के रामपुर की सिविल लाइन्स कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का शव पनवड़िया के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर पर चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई थी। तब पुलिस मृतका की पहचान नहीं कर सकी थी, बावजूद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध उसकी हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया था। इधर बुधवार को मृतका की शिनाख्त नैनीताल जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के गंगोत्री विहार कानिया निवासी प्रियंका अधिकारी (24) पुत्री खुशाल अधिकारी के रूप में हो गई है। मृतका दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थी। परिवार ने ग्राम बसई ओखलढूंगा निवासी रिश्तेदार व हरीश नाम के कथित दोस्‍त पर उसकी हत्या का शक जताया है। रामनगर के कोतवाल रवि सैनी ने मृतका के कानिया निवासी प्रियंका अधिकारी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में दिल्ली में पहले ही एक मुकदमा दर्ज है। बताया गया है कि हरीश पर प्रियंका का अपहरण करने का मामला दिल्ली पुलिस में दर्ज है। हरीश ही प्रियंका को अपने साथ ले गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब प्रियंका का शव अज्ञात युवती के तौर पर रामपुर में सड़क किनारे मिली थी, तब उसके सिर पर चोट थी और चेहरा खून से सना हुआ था। इससे पुलिस ने माना कि किसी ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की है, लेकिन जब शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो पता चला कि चेहरा ठीक है। वहां सिर्फ खून जमा होने से चेहरा नजर नहीं आ रहा था। अलबत्ता, पुष्टि हुई कि उसकी सिर में चोट करके हत्या की गई है। आगे पुलिस की जांच एवं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हत्या करने के कारणों का सही पता लगने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा जिले में मिला नैनीताल जिले के 8 दिन पूर्व गायब युवक का शव, रिश्तदार पर हत्या का शक

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 मार्च 2020। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से आठ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता एक युवक-किदवई नगर निवासी 25 वर्षीय साजू खान पुत्र हाफिज खान का शव अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा थाना क्षेत्र में मिला है। उसके हाथ और पैरों में घाव के निशान हैं जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। वह 23 फरवरी को रात करीब आठ बजे परिजनों को बिना बताए घर से चला गया था। कुछ दिन तक परिजन उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 27 फरवरी को उसके पिता ने बनभूलपुरा थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से बनभूलपुरा थाना पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी इसी दौरान 29 फरवरी को अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक युवक का शव बरामद हुआ। शिनाख्त के लिए लमगड़ा थाना पुलिस ने आसपास के जिलों में भी पूछताछ की। इधर मृतक की शिनाख्त साजू के रूप में हुई। बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि एक टीम अल्मोड़ा भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उसकी हत्या की आशंका भी जता रही है। सूत्रों के अनुसार 25 फरवरी को साजू अपने एक रिश्तेदार के साथ देखा गया था। पूछताछ के लिए पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर सकती है।

यह भी पढ़ें : बिना किसी सबूत 110 सीसीटीवी कैमरे छान नैनीताल पुलिस ने आखिर खोज निकाले जिंदा जलाई टीवी एक्ट्रेस के हत्यारे, मिला इतना सा इनाम..

-बीती 30 जनवरी को पति ने साथी की मदद से गला घोंटकर की गई हत्या
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 फरवरी 2020। बीती 30 जनवरी को थाना कालाढूंगी क्षेत्र के ग्राम बैलपोखरा क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव अत्यधिक जली हुई अवस्था में बरामद हुआ था। इस मामले में हत्यारे कोई सबूत नहीं छोड़ गए थे, बावजूद नैनीताल पुलिस ने महिला के हत्यारों को खोज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मृतका की पहचान टीवी अदाकारा अनीता के रूप में हुई है। वह कुछ टीवी सीरियलों में काम कर चुकी थी, तथा इधर फिल्मों में अभिनय के लिए मुंबई जाना चाहती थी। इससे पहले ही उसके पति ने अवैध संबंधों के शक में अपने दोस्त की मदद से उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इस पूरी तरह से ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कालाढुंगी के थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत, उप निरीक्षक भूपाल राम पौरी, दिनेश चन्द्र जोशी, जगदीप नेगी, नरेन्द्र कुमार, लखविन्दर, अशोक काम्बोज, आरक्षी प्रकाश, हरीश बिष्ट, रविंद्र सिंह, एसओजी हल्द्वानी के आरक्षी त्रिलोक सिंह, जितेन्द्र कुमार, अनिल व किशन शामिल हैं।

इनाम की धनराशि काफी कम : इस सफलता पर पुलिस की टीम को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक-अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार के द्वारा इस घटना के अनावरण के लिए 10,000 रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। ईनाम की राशि पुलिस टीम द्वारा किये गए कार्य के मुकाबले काफी कम है, और टीम के सदस्यों को बेहद मामूली धनराशि ही मिल पाएगी। ऐसा इसलिए कि प्रदेश में पुलिस कर्मियों को बड़े से बड़ा कार्य करने पर ईनाम में बेहद कम धनराशि का ही प्राविधान है।

इस तरह खाक छान कर हत्यारों तक पहुंची नैनीताल पुलिस
नैनीताल जनपद के एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि महिला का शव मिलने के बाद उन्होंने स्वयं अन्य उच्चाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आगे पुलिस ने घटना के संबंध में थाना कालाढूंगी पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर शव के शिनाख्त एवं हत्यारों की पहचान के लिए मौके पर एफएसएल व डाग स्क्वाड की टीमों को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन किये गए। टीमों के द्वारा सर्वप्रथम घटनास्थल के पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, जिसमें दिखा कि घटना के समय एक कार घटना स्थल पर चूनाखान की तरफ से आयी तथा वही कार लगभग 20 मिनट बाद वापस चूनाखान की तरफ गयी। इससे गाड़ी का एक हल्का सा खाका प्राप्त हुआ। टीमों द्वारा चूनाखान तथा कमोला-धमोला पर रोड पर लगे कैमरों को चेक किया गया किन्तु यह कार वहां जाती नहीं मिली। सीसीटीवी की इन वीडियो फुटेज में दिख रही कार की पहचान हेतु कार एक्सपर्ट तथा स्थानीय मैकेनिकों को दिखाया गया। उनके द्वारा उस कार की पहचान सफेद रंग के अतिरिक्त अन्य किसी रंग की लम्बी सैडान, होण्डा सिटी या होण्डा अमेज कार होने की संभावना जताई गई। इस पर पुलिस टीम ने पूरे क्षेत्र में निवास करने वाले सफेद रंग के अलावा लम्बी सैडान कार के मालिकों की सूची तैयार की गयी। आगे कालाढूंगी से रामनगर के बीच करीब 30 किमी की दूरी में लगे लगभग 110 सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर कार का नंबर यूके04एए-6946 होना तथा यह कार चकलुवा निवासी रमनजीत सिंह की होने का पता चला। रमनजीत से पूछताछ करने पर बताया कि यह कार 30 जनवरी को उसका जीजा धर्मपुर चूनाखान निवासी कुलदीप पुत्र जोगेंद्र सिंह मांग कर ले गया था। इस पर कुलदीप को 11 फरवरी को गडेरी नदी के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ करने पर बताया कि दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर में रहने वाला मूलतः एकता कालोनी गली नं0 02 अबोहर फिरोजपुर पंजाब निवासी रवींद्र पाल सिंह आहूजा उर्फ राजू पुत्र कश्मीर सिंह से उसकी दोस्ती है। रविंद्र अपनी पत्नी से बहुत परेशान था। दिनांक 30 व 31 जनवरी की रात्रि को रवींद्र व कुलदीप ने रस्सी से उसका गला घोटकर मारकर उसे बैलपोखरा क्षेत्र में जला दिया था। इस पर पुलिए ने रवींद्र को भी खड़खड़ी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास से 11 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि रवींद्र की पत्नी अनीता टीवी शो व अन्य कार्यक्रमों में कार्य करती थी। रवींद्र को शक था कि अनीता के कश्मीर निवासी एक व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध थे। रवींद्र द्वारा काफी समझाने के बाद भी वह नही मानी। इधर दिसंबर 2019 में वह मुम्बई जाकर फिल्मों में काम करने की बात करने लगी थी। इस पर रवींद्र ने अनीता की हत्या करने की योजना बनाई। गयी। रवींद्र ने अपनी पत्नी को बताया कि मुम्बई में कुलदीप की जानने वाली एक महिला है, जो इस तरह की ट्रेनिग कराती है उससे बात कराकर उसे मुम्बई भिजवा देगा। योजना के तहत कुलदीप को योजना में शामिल कर रवींद्र ने 24 जनवरी को कुलदीप से अनीता की हत्या करने हेतु एक रस्सी, 5-6 लीटर जला हुआ मोबिल आयल व एक कार का इन्तजाम करने को कहा गया, और इसके ऐवज में कुलदीप की पत्नी के खाते में 2000 रुपए डाले। योजना के अनुसार 30 जनवरी की रात्रि 11 बजे रवींद्र अपनी पत्नी के साथ रामनगर पहुंचा। यहां पर कुलदीप उसको कार के साथ मिला। रोडवेज स्टेशन के पास रवींद्र ने अनीता की चाय में नींद की गोली डालकर उसे पिला दी। रात्रि लगभग 12.30 बजे तीनों कार में बैठकर कालाढूंगी की तरफ आए। रात्रि करीब डेढ़ बजे जब अनीता बेहोश हो गयी तो चूनाखान के पास रवींद्र ने डिग्गी से रस्सी निकालकर अनीता का गला घोंट कर हत्या कर दी तथा उसकी लाश को बैलपोखरा जाने वाली रोड पर लाकर खेत में जला हुआ मोबिल आयल डालकर आग लगा दी व गाड़ी में बैठकर कुलदीप के घर आ गये। दूसरे दिन रविन्द्र वापस दिल्ली चला गया।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : दो हत्याएं, दोनों के खुलासे पर आरोपितों के परिवारों में असंतोष..

101 वर्षीय सन्यासी की हत्या के मामल में आरोपित की पुत्री ने लगाया पुलिस पर फंसाने का आरोप
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 फरवरी 2020। बीती 31 जनवरी को कैंची धाम के पास जंगल में 101 वर्षीय सन्यासी बाबा केशर नाथ गिरि की हत्या के मामले में नैनीताल पुलिस ने मंदिर में ही रहने वाले निकटवर्ती निगलाट निवासी 60 वर्षीय सेवादार तीरथ सिंह रावत को हत्यारोपी के रूप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में अब आरोपित की पुत्री गिरिजा मेहता ने पुलिस की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा कर दिया है। गिरिजा ने इस मामले में डीएम को ज्ञापन सोंपकर कहा है कि घटना के दिन अज्ञात लोगों ने बाबाजी तथा उनके 60 वर्षीय पिता को बुरी तरह से मारापीटा। पुलिस ने इस घटना में उनके पिता व भाई का जांच के नाम पर उत्पीड़न किया। दोनों को जबर्दस्ती जुर्म कबूलने के लिए आधी रात्रि में घर से जबर्दस्ती उठाकर अमानवीय तरीके से मारपीट की गई, तथा दिन में भूखा-प्यासा रखा गया। दावा किया कि दो फरवरी को रात्रि के एक बजे भवाली खाने में उसने स्वयं और उसके मामा-मामी ने देखा कि नशे की हालत में थाने के अधिकारी व पुलिसकर्मी जबरन जुर्म कबूलने के लिए उसके पिता व भाई को लात-घूंसों से मार रहे थे। मना करने के साथ उनके साथ भी यहां तक कि बंदूक की बट को सामने कर गाली गलौच की गई तथा महिलाओं के लिए बेहद अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया। दावा किया कि पिता को कोई नशीला पदार्थ खिलाकर जुर्म कबूलवाया गया। कहा कि उसका पूरा परिवार भवाली पुलिस के साथ जांच में सहयोग करने को तैयार है, परंतु उनके साथ ऐसा व्यवहार न किया जाए। पत्र की प्रति एसएसपी को भी भेजी गई है।

 

यह भी पढ़ें : 101 वर्षीय सन्यासी की हत्या का हुआ खुलासा…. हमने पहले ही इशारा कर दिया था

 

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 7 फरवरी 2020। टांडा के जंगल में संजय वन के पास एक युवक का शव मिला है। युवक के सिर व गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, मगर शिनाख्त नहीं हो सकी है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से गोदकर हत्या की गई है। युवक के जेब से शिनाख्त के लिये कोई कागजात और आइडी नहीं बरामद हुई। जिससे शव की शिनाख्त हो सकी, लेकिन शरीर पर चोट के निशान देखते वक्त युवक की गर्दन के पीछे सिर के बालों से छिपा हुआ ‘प्रियंका’ के नाम का टैटू खुदा हुआ मिला है। उम्मीद की जा रही है कि अब इस नाम से ही मृतक की शिनाख्त और हत्या का खुलासा हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि संजय वन के पास टांडा के जंगल में एक फैक्ट्री का बस चालक बुधवार को सुबह शौच करने गया था। तभी उसे वहां करीब 27 साल के एक युवक का शव पड़ा मिला। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह, एएसपी देवेंद्र पींचा, सीओ प्रमोद कुमार, एसओ थाना पंतनगर अशोक यादव तथा सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय मौके पर पहुंचे। युवक के सिर के पीछे व गर्दन के दाहिने तरफ धारदार हथियार के चोट के निशान थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, मगर युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। एसएसपी ने बताया कि घटना देर रात की हो सकती है। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : 101 वर्षीय सन्यासी की हत्या का हुआ खुलासा…. हमने पहले ही इशारा कर दिया था

-कथित भक्त ने ही बाबा द्वारा शराब पीने पर फटकारने पर लकड़ी से वार किया, जिससे हो गई थी सन्यासी की मौत
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 फरवरी 2020। जनपद के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के पास जंगल में स्थित एक मंदिर में तपस्या करने वाले 103 वर्षीय सन्यासी व द्वितीय विश्व युद्ध के सेनानी रहे बाबा केशर नाथ गिरि की की गत 30 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मंदिर में ही रहने वाला उनका साथी निकटवर्ती निगलाट निवासी तीरथ सिंह भी घायल बताया गया था। अब पुलिस ने खुलासा किया है कि बाबाजी का साथी व खुद को बाबाजी का भक्त बताने वाले तीरथ पाल ने ही सन्यासी केशर नाथ गोस्वामी की हत्या की थी। उल्लेखनीय है कि हमने हत्या के दिन ही इसका इशारा किया था। अन्य समाचार माध्यमों की तरह नहीं लिखा था कि हत्यारे सन्यासी के साथी को भी घायल कर गए। बल्कि लिखा था कि साथी को भी घटना में चोटें आई हैं।
बुधवार को जनपद के एएसपी राजीव मोहन ने सीओ भवाली अनुषा बडोला के साथ पत्रकार वार्ता कर खुलासा किया कि हत्या मामूली विवाद में हुई। उन्होंने आरोपित तीरथ सिंह के बयानों के आधार पर दावा किया कि तीरथ सिंह को बाबा ने शराब पीने पर नाराज होकर सिर पर लकड़ी मार दी थी और धक्का देकर बाहर निकाल गया था और मंदिर से चले जाने को कह दिया था। इसके बाद जब बाबा अपने कमरे में चले गए तो तीरथ सिंह ने उनके कमरे में जाकर गुस्से में लकड़ी उठाकर बाबा पर दो वार किये, जिससे बाबाजी की मृत्यु हो गई। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने खून लगी लकड़ी भी बरामद करने का दावा किया है। उसकी गिरफ्तारी एसओजी एवं एफएसएल की टीम के सहयोग से आरोपित एवं अन्य गवाहों के बिरोधाभासी बयानों एवं कॉल डिटेल व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आदि के आधार पर की गई। इस मामले में क्षेत्रीय ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया कि बाबाजी के कमरे में एक लाख रुपए से अधिक की धनराशि एवं 100 ग्राम चरस भी थी, जिसे नहीं छेड़ा गया था। इस पर पुलिस का शक बाहरी लोगों से हटा व तीरथ सिंह पर केंद्रित हुआ। गिरफ्तारी करने वाली टीम मं प्रभारी निरीक्षक भवाली आाशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनवर सिंह, उप निरीक्षक राजेश जोशी, हरीश पुरी व आशा बिष्ट शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : किंग एक्सक्लूसिव: ‘कैंची धाम’ के पास 101 साल के बुजुर्ग सन्यासी की हत्या, पुलिस की रात भर कांबिंग, पकड़ में नहीं आये हत्यारे, साथी भी घायल

-पुलिस की रात भर चलाया सर्च अभियान, एसएसपी, एएसपी भी मौके पर गए, बावजूद पकड़ में नहीं आये हत्यारे

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 जनवरी 2020। जनपद के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के पास जंगल में एक मंदिर में रहने वाले 101 वर्षीय सन्यासी को बीती बृहस्पतिवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने मरणासन्न अवस्था में मारपीट कर घायल कर दिया। उनके साथी युवक को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पहुंची खैरना पुलिस ने घायल सन्यासी और उनके साथी को तत्काल भवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पूरे क्षेत्र एवं आसपास के जंगल में हत्यारों की तलाश के लिए कॉम्बिंग-सर्च अभियान चलाया, एसएसपी सुनील कुमार मीणा एएसपी, सीओ, भवाली के थाना प्रभारी व खैरना की चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। किंतु अज्ञात हत्यारे पकड़ में नहीं आ सके हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है। शतायु सन्यासी की हत्या से रात्रि में ही पूरा क्षेत्र दहल उठा है, एवं आक्रोशित है। क्षेत्रीय लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की धमकी दी है।
बताया गया है कि कैंची धाम के पास से हरतपा की ओर जाने वाली सड़क पर जंगल में करीब तीन किमी ऊपर जंगल में एक प्राचीन मंदिर की कुटिया में 101 वर्षीय सन्यासी केशर नाथ गिरि पुत्र किशन नाथ वर्ष 2004 से तपस्या करते थे। बीती रात्रि करीब साढ़े आठ बजे संभवतया दो लोग चोरी के इरादे से उनकी कुटिया में आये और सन्यासी के साथ मारपीट की। घटना में उनके साथी तीरथ सिंह थापा (55) भी घायल हुए। दोनों के ही सिर में चोट बताई गई है। बताया गया है कि जनवरी 2018 में भी यह लोग कुटिया में आए थे। खैरना चौकी प्रभारी आशा बिष्ट ने बताया कि रात्रि नौ बजे उन्हें घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद घायल सन्यासी को भवाली के अस्पताल पहुंचाया गया और रात भर जंगल में सर्च अभियान चलाया। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया, नैन सिंह बिष्ट, हिमांशु कनवाल, कमल कनवाल, भुवन तिवारी, जगदीश तिवारी आदि भी पुलिस के साथ सर्च अभियान में साथ रहे। उन्होंने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की है। इधर पुलिस मामले को नशेड़ियों की करामात और चरस के नशे के लिए हुए संघर्ष का परिणाम मानकर भी चल रही है। इस संबंध में कुछ नशेड़ियों पर पुलिस को शक है।
द्वितीय विश्व युद्ध के सेनानी रहे थे सन्यासी
नैनीताल। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत सन्यासी केशर नाथ गोस्वामी सेना में रहे थे। वे द्वितीय विश्व युद्ध के सेनानी भी थे। उनके पैर में गोली लगने का निशान भी था। वे बताते थे कि यह निशान 1962 के युद्ध में गोली लगने का था। उनका मूल गांव बागेश्वर जिले के गरुड़, सोमेश्वर के पास था।

यह भी पढ़ें : अपडेट : सितारगंज से घूमने आये अल्मोड़ा के युवक की हत्या ! 13 साथी हुए गिरफ्तार…

नवीन समाचार, धानाचूली, 28 जनवरी 2020। बीती 26 जनवरी की रात सितारगंज से दोस्तों के साथ घूमने आए जागेश्वर-अल्मोड़ा निवासी राजेश भट्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में राजस्व पुलिस दूसरे दिन भी कुछ खास नहीं कर पाई है। अलबत्ता, राजस्व पुलिस ने पूछताछ के बाद राजेश के सभी तेरह साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। राजस्व पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे जांच को और मजबूती मिल सके।
बताया गया है कि 26 जनवरी की रात सितारगंज निवासी

युवाओं का एक दल मुक्तेश्वर और डोल आश्रम घूम वापस लौट रहा था, लेकिन इससे पहले युवाओं की टोली ने धारी तहसील के मटियाल गांव के समीप शराब पी व खाना खाया, मगर इस बीच उनके साथ आए साथी राजेश की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। पास ही झाडियों में खून के निशान, बचा हुआ खाना, मृत युवक का मफलर भी मिला पर साथ आए युवाओं ने उसकी मौत खाई में गिरने के चलते होना बताया। पूछताछ में राजेश के सभी साथियों के बयानों में विरोधाभास पाया गया, जिसके चलते राजस्व पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे प्रकरण में राजस्व उपनिरीक्षक हेमचंद्र पलडिया का कहना है कि हत्याकांड के पीछे सभी तेरह लोगों की संलिप्तता प्रतीत हो रही है सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच आगे बढ़ेगी।

 

यह भी पढ़ें : नाजिम हत्याकांड का सबक : महिलाओं को कभी न सताओ, अवैध संबंधों का अंत हमेशा बुरा ही…

पुलिस की गिरफ्त में नाजिम की हत्यारोपी प्रेमिका व उसका हत्यारा।2

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 जनवरी 2019। दो दिन पूर्व हल्द्वानी के लघु व्यवसायी नाजिम हत्याकांड का जिस तरह से खुलासा हुआ है उससे दो बड़े सबक निकले हैं। एक-महिलाओं को कभी सताना, कभी उनका उत्पीड़न नहीं करना चाहिए। वैसे भी महिलाओं ही क्या, किसी को भी निर्बल समझकर नहीं सताना चाहिए। क्योंकि जब सताये गए व्यक्ति के सब्र का पैमाना छलकता है तो फिर अपना भला-बुरा भी नहीं देखता। दूसरे-किसी भी महिला-पुरुष के बीच अवैध संबंधों का हश्र बेहद बुरा होता है। इतना बुरा कि उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। नाजिम हत्याकांड में भी यही हुआ है। दो भाइयांे ने अपना प्यारा भाई खो दिया है। एक नवविवाहिता शादी के 37 दिन के भीतर बेवा हो गई है। दो बच्चियांे से उनकी मां और एक शादीशुदा व्यक्ति की पूरी गृहस्थी बिखर गई है।
दो दिन पूर्व हल्द्वानी के लघु व्यवसायी नाजिम की गोली मारकर हत्या हो गई। उसकी महिला मित्र एवं एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा है। अब जो बातें घटना के कारणों के तौर पर साफ हो रही हैं, उनके अनुसार आरोपित 12 व 14 वर्षीयों की मां-महिला जब खुद 14 वर्ष की थी, तब से मृतक नाजिम के संपर्क में थी। महिलाओं की कुर्तियां आदि बेचने वाला नाजिम महिला का पूरा खर्चा उठाता था। समझा जा सकता है, खर्चा यूं ही नहीं उठाता होगा। महिला उससे गर्भवती होकर कई बार गर्भपात भी करा चुकी थी। अपने पति से अलग हो तलाक ले रही थी। उल्टे नाजिम एक माह पहले खुद शादी करने के बावजूद उससे संपर्क-संबंध बनाए हुए था। उसका 30-50 हजार रुपए की कमेटी का लेनदेन भी नाजिम की ओर था। दूसरी ओर महिला अपना दुःख अपने पिता के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहते वहां के उपनल कर्मी राधेश्याम से बांटती थी। शादीशुदा राधेश्याम को लगा अपने पति व प्रेमी से अलगाव झेल रही महिला की जिंदगी में उसके लिए भी जगह बन सकती है। वह भी महिला के प्रेम में जबर्दस्ती घुस रहा था। उसकी मदद से महिला चार महीने से नाजिम की जान लेने की योजना बना रही थी। चार महीने पहले राधेश्याम ने एक दिन महिला के हाथ में वही तमंचा दे दिया, जिससे नाजिम की हत्या की गई, कि इससे महिला ही नाजिम की हत्या कर दे। महिला ने हाथ में तमंचा लिया। वह काफी भारी था। महिला हिम्मत नहीं कर पाई और एक चाकू ले आई और तय किया कि चाकू से नाजिम की हत्या करेगी। बीच में भी कई बार उसने हत्या की कोशिश की। धमकी भी दी कि या तो वह खुद को मार डालेगी, अन्यथा उसे मार डालेगी। फिर भी नाजिम मानने को तैयार नहीं हुआ। आखिर दो दिन पहले महिला ने राधेश्याम की मदद से उसकी हत्या करवा ही दी।

यह भी पढ़ें : अपडेटेड : नाजिम की हत्या में प्रेमिका व एक अन्य गिरफ्तार, यह थे दोनों के संबंध, इस कारण की गई हत्या

-पुलिस ने 11 घंटे के भीतर किया भीमताल रोड पर चंदादेवी के पास शुक्रवार अपराह्न हुए नाजिम हत्याकांड का खुलासा
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जनवरी 2019। नैनीताल पुलिस ने बृहस्पतिवार अपराह्न भीमताल थाना क्षेत्र में भीमताल-रानीबाग के बीच चंदादेवी के जंगल में हुई नाजिम नाम के हल्द्वानी के लघु व्यवसायी की हत्या का 11 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मामले में मृतक की प्रेमिका व एक अन्य युवक को हत्या में प्रयुक्त 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में दोनों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।
शुकवार अपराह्न थाना भीमताल में नाजिम हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार अपराह्न करीब सवा तीन बजे दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या करने की दुस्साहसिक वारदात के बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एएसपी राजीव मोहन व सीओ भवाली के निर्देशन में थाना प्रभारी भीमताल कैलाश जोशी व उप निरीक्षक राजेंद्र रावत के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर हत्याकांड के अनावरण का प्रयास किया गया। 11 घंटे के भीतर ही दोनों टीमों एवं एसओजी के अधिकारियों व कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से शुक्रवार की रात्रि ही 10.10 बजे आरोपित राधेश्याम पुत्र सोहन लाल निवासी कल्याणपुरा वाल्मीकि कॉलोनी नवाबी रोड हल्द्वानी को घटना में प्रयुक्त 315 बोर के तमंचे, एक कारतूस, खून से सने कपड़ों एवं उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या यूके04एक्स-4608 के साथ तथा महिला आरोपित को शुक्रवार की सुबह 7.05 बजे हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया। पूरे मामले में महिला का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। आरोपित महिला के हवाले से बताया गया है कि मृतक महिला का पहले उत्पीड़न लेकिन अपना निकाह हो जाने के बाद उपेक्षा कर रहा था। शादी से पहले मृतक रियाज महिला का भरण-पोषण भी करता था, लेकिन बाद में महिला व उसकी बेटियों के लिए कथित तौर पर गलत शब्दों का भी प्रयोग करता था। दोनों के बीच कुछ पैंसे का लेनदेन भी था। घटना के दौरान मृतक व आरोपित महिला घटनास्थल चंदादेवी पर काफी देर बात कर रहे थे। दूसरे आरोपित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में स्वच्छक के तौर पर कार्यरत राधेश्याम से महिला की पुरानी जान-पहचान थी। महिला ने ही उसे रियाज के साथ चंदादेवी जाने की बात बताई थी। इस पर आरोपित राधेश्याम पहले ही मौके पर पुलिस जैसी खाकी वर्दी में पहुंच कर वाहनों की चेकिंग करने लगा था। उसने स्कूटी पर आ रहे रियाज पर महिला को वाहन-हेलमेट की चेकिंग के बहाने रोका, और करीब एक-डेढ़ घंटे तक तक वह सड़क पर वाहनों के न गुजरने का इंतजार करते हुए बातें-बहस करता रहा, और मौका देखकर उसे करीब से कनपटी पर गोली मार दी। आरोपित राधेश्याम के अनुसार वह दो वर्ष से महिला को चाहता था। नाजिम शादी के बाद भी महिला से मिलना जारी रखे हुए था, जोकि उसे खटकता था। इस कारण ही उसने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधी नगर इलाके से खरीदे तमंचे से नाजिम की हत्या कर दी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, आरक्षी धर्मेंद्र मेहता, भरत सिंह, चंदन सिंह, दीवान सिंह, पूनम राणा, पुष्पेंद्र रावत, बृजेश सिंह, जगदीश सिंह, एसओजी प्रभारी दिनेश पंत, कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला, रियाज अख्तर व अनिल गिरि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : चंदादेवी हत्याकांड: बचाने का ड्रामा करने वाली प्रेमिका ने ही मरवाया था नाजिम को !

-प्रेमी का निकाह होने से थी खफा, अपने नये प्रेमी से करवाई हत्या
-अपनी 13-14 साल की दो बेटियां हैं, लकवाग्रस्त पति से चल रहा है तलाक का मामला

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 जनवरी 2019। चंदादेवी के जंगल में बृहस्पतिवार अपराह्न युवक नाजिम की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में जो महिला घायल-मरणासन्न युवक को अस्पताल लेकर गई, वह बड़ी ही शातिर निकली है। असल में पूरी वारदात महिला द्वारा ही अंजाम दी गई है। वह युवक को मौके पर लाने, उसे गोली मरवाने से लेकर उसे बचाने तक का ‘त्रिया चरित्र’ दिखाते हुए ड्रामा कर रही थी। पुलिस व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की अपनी 13-14 साल की दो बेटियां हैं, और उसका अपने लकवाग्रस्त पति से तलाक का मामला चल रहा है। इधर 37 दिन पहले प्रेमी नाजिम का निकाह होने से वह इतनी खफा हो गई थी कि उसने अपने राधे नाम के नए प्रेमी से अपने पुराने प्रेमी की हत्या करवा दी। राधे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बचने की कोशिश में बीमारी का झांसा देकर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गया, जहां से सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस शुक्रवार को किसी भी समय घटना का पूरा खुलासा कर सकती है।
अब पुलिस व सूत्रों के हवाले से छनकर आ रही जानकारी के अनुसार मृतक नाजिम हल्द्वानी के पटेल चौक में पिछले करीब चार साल से महिलाओं के कपड़ों की दुकान चलाता था। यहीं करीब चार साल पहले उसकी पहले से शादीशुदा, परंतु टांडा में रहने वाले शादी के बाद लकवाग्रस्त हुए पति से अलग बनभूलपुरा में अपने मायके में अपनी दो बेटियों के साथ रहने वाली इसी महिला से संपर्क हुआ। महिला उसके पीछे ही पड़ गई और अपने पति से तलाक लेकर नाजिम से निकाह कराने का दबाव बनाने लगी। नाजिम इसके लिए तैयार नहीं था। इधर 27 नवंबर को उसने रामपुर निवासी फौजिया से निकाह कर लिया, जो कि इन दिनों मायके गई हुई थी और उसे दूसरे गौने पर शनिवार को लौटना था। लेकिन इसी बीच बृहस्पतिवार दोपहर महिला अपने घर से नैनीताल कोर्ट जाने की बात कहकर निकली और नाजिम को साथ लेकर भीमताल रोड पर चंदादेवी के जंगल में आ गई और करीब तीन घंटे उसके साथ रही। इसी दौरान नोंकझोंक होने पर उसने चुपचाप अपने दूसरे-नए प्रेमी बताये जा रहे युवक को बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या करवा दी। गोली स्कूटी पर बैठे नाजिम की दांयी कनपटी पर आंख के पास लगी, जिससे खून का फव्वारा उसकी स्कूटी व जमीन पर फूट पड़ा। इस दौरान वह काफी देर तक मरणासन्न नाजिम को अपनी गोद में लिये स्कूटी में बैठी और आने-जाने वाले लोगों से मदद की गुहार लगाने का ड्रामा भी करती रही। इस बीच किसी ने उसकी व मरणासन्न नाजिम की स्कूटी पर खून से लथपथ फोटो भी खींच ली, जो यहां प्रस्तुत है। यहां से एक बुलेरा चालक द्वारा मदद करने पर वह नाजिम को हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल के लिए लेकर चली और इस दौरान उसने नाजिम के भाई को नाजिम के हादसे में घायल होने की सूचना दी। इस दौरान काठगोदाम पुलिस के रोकने पर उसने नाजिम को अपना शौहर तो अस्पताल में अपना 10 साल से प्रेमी बताया, जबकि अस्पताल पहुंचे नाजिम के परिजनों ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कड़ी पूछताछ की। इस दौरान पहले तो महिला पुलिस को भी गुमराह करती रही। उसने पुलिस जैसी खाकी वर्दी में आए युवकों द्वारा उन्हें भीमताल से आते हुए चेकिंग के लिए रोके जाने और उससे छेड़छाड़ कर नाजिम को गोली मारने की बात कही। लेकिन मुंह ढका न होने के बावजूद हत्यारों को न पहचानने की बात कही। यहीं से पुलिस ने उसके साथ सख्ती से पूछताछ शुरू की तो देर रात्रि वह टूट गई और सारी सच्चाई बयां कर दी कि वह अपना पति छूटने और नाजिम द्वारा भी निकाह कर लेने से खासी नाराज थी, इसलिए उसने ही उसकी हत्या करवाई। मामले में देर रात्रि शौहर की मौत की खबर सुनकर अपने मायके से अपनी बहन व जीजा के साथ कार से आ रही नाजिम की बीवी फौजिया के साथ भी लामाचौड़ के पास युवकों द्वारा पिस्टल दिखाने की घटना सामने आ रही है, जिससे लग रहा है कि हत्यारे नाजिम की बीवी को भी मारना चाहते थे।

 

यह भी पढ़ें : नवीन समाचार ब्रेकिंग (4.15 PM) : चंदादेवी के पास स्कूटी सवार युवक को गोली मारी

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जनवरी 2019। शांत पहाड़ में नए वर्ष में गोली की गूंज सुनाई दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रानीबाग-भीमताल रोड पर चंदादेवी के पास एक स्कूटी सवार युवक को गोली मारी गई है। काठगोदाम के थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी युवक को हल्द्वानी के एक नैनीताल रोड स्थित निजी चिकित्सालय में लाया गया है। घटनास्थल चंदादेवी से हल्द्वानी की ओर सागौन के जंगल से गुजरते हुए सड़क के मोड़ पर बांई ओर मौके पर घायल व्यक्ति की खून से सनी सफेद रंग की यामाहा फैसियनो स्कूटी संख्या यूके04एए 7471 एवं खून पड़ा हुआ है। भीमताल थाने के पुलिस कर्मी मौके पर सबूतों की सुरक्षा के दृष्टिगत बने हुए हैं।

घटना अपराह्न करीब तीन बजे की बताई जा रही है। पुलिस को करीब सवा तीन बजे घटना की जानकारी मिली। घायल को लहूलुहान अवस्था में हल्द्वानी के निजी अस्पताल ले जाया गया है, जहां अपुष्ट सूत्रों के अनुसार घायल ने दम तोड़ दिया है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार एक महिला के साथ आ रहे हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी नाजिम पुत्र रियासत नाम के व्यक्ति को अन्य स्कूटी सवार दो युवकों ने गोली मारी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें :खाई में पड़ा है महीनों पुराना, महिला का कंकाल, कल निकालेंगे, हत्या की आंशका !

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 दिसंबर, 2019। नगर के हिमालय दर्शन क्षेत्र में सड़क से करीब 350 फिट नीचे खाई में करीब 35 वर्षीय महिला का सड़ा-गला, जंगली जानवरों द्वारा नोंचा गया शव देखा गया है। पुलिस एवं एसडीआरएफ बल शव मौके पर पहुंचे, किंतु अंधेरा घिरने के कारण अब उसे सोमवार को सड़क तक लाने के लिये अभियान चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत माह इसी स्थान पर गाज़ियाबाद निवासी एक विकलांग महिला सैलानी भी खाई में गिर गई थी। उसे नैनीताल पुलिस ने बचाया। बाद में उसके मायके वालों ने उसके ससुरालियों पर उसे खाई में धकेलने का आरोप लगाए थे। इस मामले में महिला की हत्या किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई भुवन चंद्र मासीवाल ने बताया कि शव कंकाल मात्र है, और किसी बाहरी महिला का तथा 2-3 माह पुराना लगता है। सोमवार सुबह उसे खाई से निकालने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ट्रिपल मर्डर से दहला पिथौरागढ, मृतकों के गुप्तांग भी काट गए हत्यारे

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 27 अक्तूबर 2019। ठीक दीपावली के दिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक तिहरे हत्याकांड की सनसनीखेज व दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिला मुख्यालय से लगे मढ़धुरा नाम के गांव से गांव के एक घर से तीन लोगों की खून से लथपथ लाशें बरामद हुई हैं। शवों को चाकू से बुरी तरह से गोदा गया है। इसमें भी बड़ी व उल्लेखनीय बात यह है कि तीनों शवों के गुप्तांग भी काटे गए हैं। शव नेपाली मूल के मजदूरों के बताये गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही मौका मुआयना कर हत्याकांड के कारणों की जांच भी प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह एक महिला अपनी कुंद हुई दराती में धार लगाने के लिए पास के एक घर पहुंची। उसने गृह स्वामियों को आवाज लगाई तो कोई आवाज नहीं आई। इस पर उसने घर के भीतर झांकने का प्रयास किया तो घर का दरवाजा स्वयं खुल गया और अंदर एक के बाद एक खून से लथपथ तीन शव बरामद हुए। उसके शोर मचाने पर अन्य लोग और बाद में पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि तीनों को चाकू से गोंदा गया है। शवों के गुप्तांग भी काटे गए हैं। ऐसे में मामला यौन हिंसा से जुड़ा होने का अंदेशा हो रहा है। संभावना है कि हत्या एक-दो दिन पूर्व की होगी।

यह भी पढ़ें : मात्र 25 हजार के लिए दोस्त ने ली दोस्त की जान, भाइयों पर भी फायर झोंके पुलिस पहुंची हत्यारे हमलावरों तक

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जुलाई 2019। रामनगर के मालधनचौड़ में बीती शाम महज 25 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में कार सवार 10 से अधिक युवकों ने टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही उसके दो भाइयों को भी गोली मारकर घायल कर दिया था। मामले में आरोपितों में से एक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है, जबकि अन्य के भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में पहुंचने की संभावना है। एसपी-अपराध एवं यातायात रचिता जुयाल ने बताया कि मामले में आरोपित नामजद हैं, और पुलिस की जद में हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया गया है कि पुलिस ने चार-पांच लोगों को मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
बताया गया है कि मृतक संतपाल व काशीपुर निवासी अंकित आपस मे अच्छे दोस्त थे। दोनों एक साथ ही घूमते थे। संतपाल ने अंकित से बाइक खरीदने के लिए 25 हजार रुपये उधार लिए थे, और जल्द पैसे लौटाने की बात कही थी। दोस्ती की वजह से अंकित ने उसे पैसे दे भी दिए। लेकिन अंकित ने अपने पैसे मांगे तो संतपाल आज-कल में देने की बात कहता रहा। पैसों को लेकर दोनों कर बीच अनबन होने लगी। उधार लिये 25 हजार रुपए वापस न मिलने पर दोस्त ने ही दोस्त की जान ले ली।

उल्लेखनीय है कि काशीपुर में टैक्सी चलाने वाले मालधनचौड़ नंबर आठ गोपालनगर निवासी संतपाल (29) पुत्र राम सिंह पर शनिवार शाम करीब छह बजे मालधनचौड़ में रामनगर आने वाली रोड पर दो कारों से आए 10 से अधिक युवकों ने घेरकर पहले मारपीट की। सूचना पर रामनगर में राजमिस्त्री का काम करने वाला उसका भाई बलवंत (25) और बाद में दूसरा भाई जोगेंद्र भी मौके पर पहुंचे और भाई को बचाने का प्रयास करने लगे, तब कार सवार युवकों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। दो गोली संतपाल के सीने में लगी और एक गोली बलवंत की जांघ में लगी। जबकि जोगेंद्र को जेब में मोबाइल होने की वजह से गोली छूते हुए निकल गई उसकी जांघ में छर्रे लगे। घटना के बाद कार सवार भाग गए। पुलिस ने भी कार सवारों का पीछा किया, लेकिन कार सवार नहीं मिले। गंभीर रूप से घायल संतपाल को पुलिस ने काशीपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं बलवंत को उसका साथी दिनेश बाइक से रामनगर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। तीसरे भाई जोगेंद्र ने भी मेडिकल कराया है। इसी विवाद में यह गोलीकांड व हत्याकांड हुआ है। सीओ ने मौके पर ही पुलिस की दो टीमें बनाकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

अज्ञात हत्याओं से सम्बंधित पुराने समाचारों के लिए इस लाइन को क्लिक करें ….

राज्य के सभी प्रमुख समाचार पोर्टलों में प्रकाशित आज-अभी तक के समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें इस लाइन को…

नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply