‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 26, 2024

बेहद दुःखद (Nadi men): शवयात्रा में गऐ युवक की नदी में डूबने से मौत, घर का इकलौता चिराग था, आज मृतक को जन्मदिन भी था..

0

Nadi men

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 16 जनवरी 2024 (Nadi men)। पिथौरागढ़ में शव यात्रा में गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक घर का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि मृतक का आज जन्मदिन भी था। दुर्घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।

Nadi menप्राप्त जानकारी के अनुसार गुरना के तोली गांव में बीती रात एक वृद्धा की मौत के बाद ग्रामीण शव यात्रा में रामेश्वर घाट में अंत्येष्टि के लिए गए थे। इस दौरान 20 वर्षीय सागर बिष्ट पुत्र महेंद्र बिष्ट नदी में नहाते समय डूब गया। उसे डूबता देख जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, पदम सिंह, भूपेंद्र सिंह, पवन सहित आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह आंखों से ओझल हो गया।

बाद में स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह उसे बमुश्किल नदी से निकाला गया। लेकिन ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक सागर बिष्ट का आज जन्मदिन भी था।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से, एक्स से, यूट्यूब से और हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : Nadi men : गंगनहर में 5 शव पाये जाने से हड़कंप, 1 महिला सहित 2 की ही हो पायी शिनाख्त, 3 की शिनाख्त के प्रयास जारी

नवीन समाचार, हरिद्वार, 1 अक्टूबर 2023 (Nadi men)। हरिद्वार जनपद की गंगनहर की आसफ नगर झाल से दो दिन के भीतर पांच शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इनमें से एक महिला सहित दो शवों की ही शिनाख्त हो पाई है। शवों का रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शवों की पहचान के लिए पड़ोसी राज्य यूपी के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर पुलिस से संपर्क साधा गया है। शव मिलने के बाद पुलिस हर कोण से जांच कर रही है।

मंगलौर के कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गंगनहर की आसफ नगर झाल में रविवार को एक साथ तीन शव बरामद किये। इनमें से दो शवों की शिनाख्त 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला विमला देवी पत्नी ईश्वर सिंह निवासी इंदिरा विहार रुड़की और मोहम्मद जकी अहमद पुत्र चांद अहमद निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हो गयी है।

विमला देवी बीती 27 सितंबर की शाम चार बजे गणेशपुर पुल के नीचे स्थित जाने के लिये घर से निकली थी। माना जा रहा है कि पैर फिसल जाने के कारण वह गंगनहर में डूब गई होगी। तभी से वह लापता चल रही थी। उसके पति ईश्वर सिंह ने रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

जबकि 19 वर्षीय जकी अहमद 28 सितंबर को अपने अन्य साथियों के साथ पिरान कलियर आया था और साथियों के साथ गंगनहर में नहाने के दौरान बह गया था। बताया गया है कि कलियर उर्स में अलग-अलग क्षेत्र से आये दो महिलाओं सहित कई जायरीन गंगनहर में नहाते समय डूब गये थे। जल पुलिस के जवानों ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए 14 जायरीनों को बचा लिया था। जबकि अलीगढ़ के रहने वाले मोहम्मद जकी अहमद को नहीं बचाया जा सका। तकी तेज बहाव में बह गया था।

पुलिस अन्य तीन शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार शिनाख्त की कोशिश में रखे अन्य तीनों शव करीब 35 से 40 साल की उम्र के युवकों के हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nadi men : नाले में नहाते हुये नाबालिग किशोरी की डूबने से मौत

नवीन समाचार, कालाढूंगी, 24 सितंबर 2023 (Nadi men)। नगर क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी की नाले में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(Nadi men) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद कुछ बच्चे जंगल में लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान कुछ बच्चे गड़प्पू पुल के नीचे लकड़ी बीनने के साथ ही नाले के पानी में नहाने चले गए। तभी नाले में नहा रही 16 वर्षीय किशोरी नाजिश पुत्री नजाकत निवासी मस्जिद वाली गली बरहैनी बाजपुर ऊधमसिंह नगर नाले के गहरे हिस्से में पानी में डूब गई।

(Nadi men) साथियों ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पास में मौजूद पुलिस चेकपोस्ट में लोगों ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद देर शाम शव को बाहर निकाला। परिजनों के अनुसार मृतका आठ भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी। वह अपने परिजनों के साथ प्रतिदिन गड़प्पू के जंगल में लकड़ी बीनने आती थी।

(Nadi men) शनिवार को लकड़ी बीनने के बाद गर्मी अधिक होने के कारण वह नाले में नहाने चली गयी थी। कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि परिजन शव को बरहैनी के अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nadi men : तीसरे दिन मिला परी ताल में डूबे किशोर का शव….

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2023 (Nadi men)। बीते शनिवार को नैनीताल जनपद के परी ताल में डूबे 19 वर्षीय किशोर का सोमवार को तीसरे दिन ताल की गहराई से शव बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने उसका शव बरामद किया। इसके उपरांत शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

(Nadi men) उल्लेखनीय है कि शनिवार 19 अगस्त को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले हल्द्वानी के 6 छात्र रविवार को एक साथी दिग्विजय का जन्मदिन मनाने के लिए अपने परिजनों से पास ही जाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन वह बिना बताए भीमताल से आगे चांफी से करीब 3-4 किलोमीटर की पैदल दूरी पर बेहद खतरनाक व जानलेवा माने जाने वाले परी ताल चले गए थे। लेकिन देर शाम तक उनके घर न लौटने पर जब परिजनों ने ढूंढखोज शुरू की तो पता चला कि चिन्मय नाम का एक बच्चा गायब है।

Screenshot 2023 08 21 16 55 03 75 7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44(Nadi men) सूचना के बाद बच्चों के परिजनों के साथ ही पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। बताया गया कि करीब 3 बजे ही 18 वर्षीय चिन्मय जीना पुत्र प्रताप सिंह जीना निवासी अंबा नगर बिठौरिया हल्द्वानी परी ताल में डूब गया। इससे साथ गए बच्चे घबरा गए। मामले की सूचना रात्रि करीब 8 बजे सार्वजनिक होने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुईं, लेकिन दुर्गम क्षेत्र व 3-4 किलोमीटर की पैदल दूरी पर होने कारण रात्रि करीब 11 बजे मौके पर पहुंच पाईं। लेकिन रात्रि में किशोर नहीं मिला।

(Nadi men) इसके बाद रविवार को किशोर की खोज के लिए पूरे दिन एसडीआरएफ के गोताखोरों ने मुक्तेश्वर थाना एवं धारी चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ बच्चे की खोज के लिए करीब 60 गुणा 50 फिट लंबे-चौड़े व 30 फिट से अधिक गहरे बताये जाने वाले परी ताल तथा इससे आगे नदी में खोज एवं बचाव अभियान चलाया।

(Nadi men) इस दौरान अन्य बच्चे व परिजन भी वहीं जमे रहे, लेकिन देर शाम तक किशोर का कोई पता नहीं चला। धारी चौकी के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तीसरे दिन एसडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा शव बरामद कर लिए जाने के बाद शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nadi men : पूरे दिन एसडीआरएफ के गोताखोरों के प्रयासों के बावजूद नहीं मिला परी ताल में डूबा किशोर

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 अगस्त 2023 (Nadi men)। शनिवार को हल्द्वानी के 18-19 वर्षीय 6 किशोर एक साथी किशोर का जन्म दिन मनाने गए मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर बेहद खतरनाक माने जाने वाले परी ताल गए थे। यहां एक किशोर ताल में नहाने के दौरान डूब गया। रविवार को पूरे दिन एसडीआरएफ के गोताखोरों ने किशोर को ताल में ढूंढने के लिए अभियान चलाया, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है।

(Nadi men) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले हल्द्वानी के 6 छात्र रविवार को एक साथी दिग्विजय का जन्मदिन मनाने के लिए अपने परिजनों से पास ही जाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन वह बिना बताए भीमताल से आगे चांफी से करीब 3-4 किलोमीटर की पैदल दूरी पर बेहद खतरनाक व जानलेवा माने जाने वाले परी ताल में दिग्विजय नाम के बच्चे का जन्मदिन मनाने चले गए थे। लेकिन देर शाम तक उनके घर न लौटने पर जब परिजनों ने ढूंढखोज शुरू की तो पता चला कि चिन्मय नाम का एक बच्चा गायब है।

(Nadi men) सूचना के बाद बच्चों के परिजनों के साथ ही पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। बताया गया कि करीब 3 बजे ही 18 वर्षीय चिन्मय जीना पुत्र प्रताप सिंह जीना निवासी अंबा नगर बिठौरिया हल्द्वानी परी ताल में डूब गया। इससे साथ गए बच्चे घबरा गए। मामले की सूचना रात्रि करीब 8 बजे सार्वजनिक होने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुईं, लेकिन दुर्गम क्षेत्र व 3-4 किलोमीटर की पैदल दूरी पर होने कारण रात्रि करीब 11 बजे मौके पर पहुंच पाईं। लेकिन रात्रि में किशोर नहीं मिला।

(Nadi men) इसके बाद रविवार को किशोर की खोज के लिए पूरे दिन एसडीआरएफ के गोताखोरों ने मुक्तेश्वर थाना एवं धारी चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ बच्चे की खोज के लिए करीब 60 गुणा 50 फिट लंबे-चौड़े व 30 फिट से अधिक गहरे बताये जाने वाले परी ताल तथा इससे आगे नदी में खोज एवं बचाव अभियान चलाया। इस दौरान अन्य बच्चे व परिजन भी वहीं जमे रहे, लेकिन देर शाम तक किशोर का कोई पता नहीं चला।

(Nadi men) धारी चौकी के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि देर शाम अधेरा घिरने के बाद अभियान रोक दिया गया है। सोमवार को फिर से किशोर की तलाश की जाएगी। बताया कि 12वीं कक्षा के 6 छात्र यहां जन्मदिन मनाने आए थे। सभी पहले हल्द्वानी के इंस्पिरेशन स्कूल के सहपाठी थे, लेकिन अब गायब चल रहा चिन्मय सेक्रेड हार्ट स्कूल में पढ़ता था। एक बच्चा पहले ही यहां से चला गया है, जबकि चार बच्चे व उनके परिजन भी गायब चिन्मय की तलाश में मौके के आसपास ही मौजूद रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nadi men : अपडेटेड :हल्द्वानी-ऋषिकेश में 2 लोग उफनते नालों में बहे, दोनों के शव बरामद

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अगस्त 2023 (Nadi men)। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। बारिश की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में नदी-नाले उफन रहे हैं। लोग-वाहन इन्हें जबर्दस्ती पार करने की कोशिश कर रहे हैं और इस कारण हताहत भी हो रहे हैं।

Nadi men Nainital:भारी बारिश के बाद उफान पर आया शेर नाला, तेज बहाव में गोलापुर का  ग्रामीण बहा, दर्जनों वाहन फंसे - Nainital News Sher Nala Overflow After  Heavy Rains Village Washed Away ...(Nadi men) इसी कड़ी दो घटनाएं हल्द्वानी के गौलापार में और ऋषिकेश में हुई हैं। दोनों जगह 1-1 व्यक्ति नाले में बह गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात गौलापार में उफन रहे शेर नाले को स्थानीय त्रिलोकपुर दानी निवासी त्रिलोक सिंह (52) पुत्र स्व. शिव सिंह अपने छोटे हाथी वाहन (UK04CB-7380) से पार करने का प्रयास कर रहा था।

(Nadi men) तभी नाले के बीच में छोटा हाथी का इंजन पानी में घिर जाने से बंद हो गया और त्रिलोक सिंह नाले में गिर गया और बह गया। जबकि वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति किसी तरह बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी। मंगलवार सुबह थाना अध्यक्ष भगवान सिंह महर के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीण की तलाश शुरू की। आखिर त्रिलोक सिंह का शव रैखाल खत्ता चोरगलिया के पास नाले में मिल गया है, उसके पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

(Nadi men) वहीं, ऋषिकेश में देर रात भारी बारिश के बाद उफान पर आए बरसाती नाले के तेज बहाव की चपेट में आने से एक युवक बह गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम ने युवक का शव शिवपुरी से बरामद किया है।

(Nadi men) बताया गया है कि 30 वर्षीय मृतक गौतम पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम बदल शिवपुरी, नरेंद्रनगर ब्लू हेवन किचन रस्टोरेंट में काम करता था। मंगलवार सुबह एसआई सचिन रावत की टीम घटनास्थल के आस-पास के स्थानों पर युवक की तलाश में निकली। इस दौरान नदी से युवक का शव मिला।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nadi men : सेल्फ़ी लेते हुए 20 वर्षीय युवती नदी में बही, अन्य घटना में 17 वर्षीय किशोर की भी मौत…

नवीन समाचार, देहरादून, 6 अगस्त 2023 (Nadi men)। उत्तराखंड में मॉनसून लगातार जानलेवा साबित हा रहा है। राजधानी देहरादून के पिकनिक स्पॉट सहस्त्रधारा में एक 20 वर्षीय युवती नदी में बह गई। युवती बहते हुए करीब एक किलोमीटर आगे जा पहुंची। बताया गया है कि युवती की मौत हो गई है। वह मुरादाबाद के तीर्थांकर महावीर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

(Nadi men) शनिवार शाम वह अपने दोस्त देवराज सिंह निवासी यमुना विहार दिल्ली के साथ रेलगाड़ी से देहरादून घूमने आई थी। यहां से स्कूटी किराये पर लेकर दोनों सहस्रधारा घूमने गए थे। वहां रविवार दोपहर करीब ढाई बजे दोनों सहस्रधारा के ऊपरी छोर पर नहा रहे थे। इस दौरान स्वाति एक पत्थर पर चढ़कर मोबाइल से सेल्फी लेने लगी। तभी उसका पैर फिसला और वह नदी के तेज बहाव में बह गई।

(Nadi men) इस पर उसके साथी व अन्य लोगों ने शोर मचाया। कुछ देर बाद आईटी पार्क पुलिस चौकी से टीम पहुंची और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने करीब चार बजे लगभग दो किमी दूर से स्वाति के शव को बरामद किया। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया, छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वह देहरादून के लिए निकल गए थे। उसका दोस्त बदहवास हालत में है। ऐसे में वह भी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है।

(Nadi men) वहीं डाकपत्थर में भी एक 17 वर्षीय किशोर शक्ति नहर में बह गया। उसे बचाया नहीं जा सका। उसका शव बरामद कर लिया गया है। उधर टिहरी के मरोड़ा गांव में मकान क्षतिग्रस्त होने से दो बच्चे दब गए।

(Nadi men) उधर विकासनगर के डाकपत्थर में पुल नंबर एक पर एक किशोर शक्ति नहर में डूब गया। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय आदित्य अपने दोस्तों के साथ शक्ति नहर किनारे अपनी बॉल ढूंढने गया था। तभी अचानक उसका पैर फिसला और सीधे शक्ति नहर में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ढकरानी से उसका शव बरामद कर लिया है। किशोर की पहचान आदित्य वर्धन पुत्र संजय पैनोली निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर के रूप में हुई है।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : Nadi men : नाले में पलटी बस, 35 यात्री थे सवार, देखें वीडियो सहित…

नवीन समाचार, रामनगर, 5 अगस्त 2023 (Nadi men)। उत्तराखंड के रामनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कॉर्बेट पार्क के पास धनगढ़ी क्षेत्र के नाले में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस उफनते बरसाती नाले में पलट गई। बस में कुल 35 लोग सवार थे। बस के नाले में पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। संयोग रहा कि मौके पर दो जेसीबी पहले से मौजूद थी उन्हें बचा लिया गया है। देखें वीडियो: 

(Nadi men) प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर में यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बस धनगढ़ी में एक उफनाते बरसाती नाले को पार कर रही थी। तभी अचानक यह बस नाले के पानी में बहने लगी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। इससे बस यात्री घबराकर शोर मचाने लगे, और तुरंत बस की खिड़कियों से बाहर निकलकर ऊपर आ गए। गनीमत रही कि मौके पर जेसीबी मौजूद थीं, जिसकी मदद से इन सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

(Nadi men) उल्लेखनीय है कि धनगढ़ी क्षेत्र के इस बरसाती नाले में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं। यहां एक पुल भी स्वीकृत हुआ था, जो वन विभाग और लोक निर्माण विभाग की खींचतान में रुका हुआ है। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि खासकर बारिश के दौरान यहां लोगों को सावधान रहना चाहिए।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें  Nadi men: आज हुई डरावनी बारिश में पलटी 27 यात्रियों से भरी बस, गनीमत रही कि….

नवीन समाचार, रामनगर, 31 मार्च 2023 (Nadi men)। उत्तराखंड में शुक्रवार को हो रही डरावनी बारिश के बाद शुक्रवार को रामनगर के टेड़ा में बरसाती नाला लोगों के आफत लेकर आया। इस नाले में एक बस फंस गई। काफी देर तक बस में सवार 27 यात्रियों की जान हलक में अटकी रही। बाद में यात्रियों को सकुशल निकाला गया। इसके बाद बस नाले में पलट गई। यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के लिए उत्तराखंड से भी बुरी खबर, दर्ज हुआ मुकदमा

(Nadi men) यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में पलटी, VIDEO में देखें कैसे मची मदद के लिए चीख-पुकार(Nadi men) उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में आज सुबह से बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी। इस दौरान शुक्रवार दोपहर रामनगर से यात्रियों को लेकर डॉन परेवा जा रही यात्रियों से भरी रामनगर में भारी बारिश के दौरान उफनाए टेड़ा के बरसाती नाले में तिलमठ महादेव मंदिर के समीप फंस गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि बस बहने लगी। इस दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार ने राज्य वासियों को दिया ‘बिजली का जोर का झटका’

(Nadi men) यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। जिसके बाद बस सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया बस में 27 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें Nadi men: भारी पड़ा होली का जश्न, बीटेक के दो छात्र सहित चार युवक नहाते हुए पानी में गायब…

(Nadi men)नवीन समाचार, ऋषिकेश, 9 मार्च 2023 (Nadi men)। होली के दिन उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीटेक के दो उदीयमान छात्रों की मौत से खुशियां मातम में बदल गईं। ऋषिकेश के शिवपुरी नमामि गंगे घाट में दो युवक व पटना वाटरफॉल में एक तथा जनपद टिहरी के थाना देवप्रयाग में एक यानी कुल चार युवक नहाने के दौरान डूब गये। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तीनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। यह भी पढ़ें : होली पर मस्ती-नशे से कोहराम ! अलग-अलग दुर्घटनाओं में 22 वर्षीय युवती सहित दो की मौत, 5 घायल…

(Nadi men) प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के बीटेक के दो छात्र साथियों सहित होली का जश्न मनाने ऋषिकेश की मुनीकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी आए थे। बताया जा रहा है कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर नहाते समय दो छात्र पानी की तेज बहाव में आकर डूबने लगे।

(Nadi men) जब तक साथी उन्हें बचाते वह पानी की गहराई में ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक नदी में खोज एवं बचाव अभियान चलाया। लेकिन उन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। यह भी पढ़ें : कैंसर पीड़ित की हुई मौत, लेकिन अंतिम स्नान कराते समय उठ खड़ा हुआ मृतक, पूछने लगा यह क्या कर रहे हो….

(Nadi men) एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने पानी में लापता बीटेक छात्रों की पहचान 22 वर्षीय आदित्य राज निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल और उत्कर्ष निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश के रूप में की है। उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दोनों की गंगनहर में तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। यह भी पढ़ें : पुलिस की कुतिया-कैटी ने कुछ मिनटों में किया नग्नावस्था में मिले शव के हत्याकांड का खुलासा, मिलेगा ‘‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार…

(Nadi men) उधर लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पटना वाटर फॉल में भी 1 अन्य युवक के डूबने की सूचना एसडीआरएफ को प्राप्त हुई। इस सूचना पर एसडीआरएफ की 2 टीमें आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। बताया गया है कि पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक अपने दोस्तों से साथ घूमने आया था और पैर फिसलने से नदी में डूबने से हादसे का शिकार हो गया।

(Nadi men) उसकी पहचान 30 वर्षीय शोभित यादव निवासी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीमें गुरुवार को भी सुबह से ही तीनों की तलाश में जुटी हुई हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : शारदा नदी में डूबे 8 व 10 वर्षीय दो बच्चे…

sharatha natha ma dab tha kashara 1677577275नवीन समाचार, टनकपुर, 28 फरवरी 2023। उत्तराखंड के टनकपुर में मंगलवार दोपहर शारदा नदी में नहाते हुए 8 वर्षीय दो बच्चे डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस की तैराक टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे। टीम ने बच्चों की खोज शुरू की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। बच्चों के डूबने के समाचार से परिजनों में कोहराम मच गया। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में उपनल, आउटसोर्स और संविदा कर्मचारी भी चाहें तो ले सकेंगे पेंशन

(Nadi men) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी नानी के घर टनकपुर आया 10 वर्षीय अंकित निवासी फरीदपुर बरेली व मूल निवासी भोलापुर पीलीभीत वर्तमान निवासी शारदा चुंगी टनकपुर 8 वर्षीय अमित मंगलवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे शारदा घाट के पास शारदा नदी में घूमने गये थे।

(Nadi men) इस दौरान दोनों शारदा नदी में नहाने लगे और डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने एसडीआरएफ व जल पुलिस की माध्यम से दोनों की नदी में तलाश शुरू की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें (Nadi men) : युवा नेता से हुए विवाद में नहर में कूद गई युवती, नेता ने युवती को तो बचा लिया, पर खुद की हुई मौत….

Drown, Drowning, Sinking, sinkनवीन समाचार, देहरादून, 21 फरवरी 2023 (Nadi men) । सोमवार शाम एक युवती एक युवा कांग्रेस नेता से हुए विवाद के बाद शक्ति नहर में कूद गई। उसे बचाने के लिए 28 वर्षीय शुभम भटनागर नाम का युवक भी नहर में कूद गया। उसने आसपास मौजूद लोगों की मदद से युवती को बचा लिया, लेकिन वह खुद नहर में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : अधिवक्ता न्यायालय में जिरह करते-करते अचानक गिर पड़े और हो गई मौत… हर कोई स्तब्ध

युवक से विवाद के बाद युवती ने नहर में लगाई छलांग, पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के मीडिया प्रवक्ता की डूबने से मौत(Nadi men) मृतक पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात के मीडिया प्रवक्ता भी रह चुके थे और कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे। वह एक बच्ची के पिता भी हैं। मंगलवार को एसडीआरएफ ने ढकरानी बांध परियोजना के इंटैक के पास से शव को बरामद किया, और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल में अब हैलीकॉप्टर से आ सकेंगे लोग, 4-5 हैलीकॉप्टरों के खड़े होने की सुविधा युक्त हैलीपोर्ट बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू

(Nadi men) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे शक्ति नहर पुल नंबर दो के पास शक्ति नहर के पास कांग्रेस के युवा नेता शुभम भटनागर पुत्र प्रदीप भटनागर की एक युवती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर युवती नहर में कूद गयी।

(Nadi men) तभी शुभम भी नहर में युवती को बचाने के लिए कूद गया। शुभम ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को नहर से बाहर धकेल कर बचा लिया, लेकिन खुद नहर में डूबकर लापता हो गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल में अब दो किमी के सफर के लिए 59 की जगह चुकाने होंगे 70 रुपए

(Nadi men) इसके बाद देर रात तक एसडीआरएफ की टीम शुभम को नहर में तलाशती रही, लेकिन देर रात तक शुभम का पता नहीं लग पाया। मंगलवार सुबह को शुभम भटनागर का शव एसडीआरएफ व कोतवाली पुलिस ने ढकरानी पावर हाउस के इंटैक से शुभम का शव बरामद कर लिया। शुभम भटनागर कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थे। वह पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात के मीडिया प्रवक्ता भी रह चुके थे। यह भी पढ़ें : नैनीताल : शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन सीज, चालक गिरफ्तार

(Nadi men) शुभम की मौत से कांग्रेस पार्टी से लेकर डाकपत्थर और विकासनगर में शोक की लहर है। घर का इकलौता बेटा शुभम माता-पिता के बुढ़ापे का एकमात्र सहारा था। दो वर्ष पहले शुभम की शादी हुई थी। उनकी डेढ़ वर्ष की एक बेटी है। जिसके सिर से पिता का साया छिन गया है। शुभम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

(Nadi men) माता-पिता और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में आने-जाने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। शुभम के माता-पिता को लोग ढांढस बंधाने जा रहे हैं, लेकिन घर में गूंज रही चीख पुकार से लोगों की खुद ही आंखें छलक आ रही हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें (Nadi men) : छात्र को भारी पड़ी नदी में अठखेलियां, मौत…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 12 फरवरी 2023 (Nadi men)। नदी की गहराई के सही ज्ञान के बिना उसमें अठखेलियां खेलना जानलेवा हो सकता है। हरिद्वार के चंडीघाट पर रविवार सुबह आईआईटी रुड़की के एक छात्र की गंगा में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

(Nadi men) सुबह गंगा में नहाने के दौरान एक छात्र काफी दूर निकल गया और गहरे पानी में जाकर डूबने से उसकी मौत हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र सहित 13 राज्यों के राज्यपाल बदले, भगत सिंह कोश्यारी ने दिया इस्तीफा, यह क्या, इस्तीफे पर खुशी भी जता दी गई….  देखें वीडियो:

(Nadi men) मृतक छात्र की पहचान सिद्धार्थ गहलोत पुत्र माधवराम गहलोत निवासी खगड़ वाड़ा अजमेरी गेट नागौर राजस्थान के रूप में हुई है। उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। श्यामपुर के थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि आइआइटी के छात्रों का एक दल अपने एक प्रोफेसर के साथ प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार आया था।

(Nadi men) रात में दल चंडी पुल के नीचे स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में ठहरा था। रविवार की सुबह छात्र गंगा में स्नान करने चले गए। यह भी पढ़ें : धनी बनना चाहते हैं तो जानें बाबा नीब करौरी द्वारा बताए धनी बनने के तीन उपाय

(Nadi men) उसी दौरान सिद्धार्थ गहलोत गहरे पानी में डूब गया। एक छात्र अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। सूचना पर जल पुलिस के गोताखोर बुलाकर उसकी तलाश कराई गई। काफी मशक्कत के बाद छात्र का शव बरामद कर लिया गया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Nadi men) : नदी में डूबा युवक, अंधेरा घिरने पर रोकना पड़ा सर्च अभियान…

नवीन समाचार, ऋषिकेश, 15 जनवरी 2023 (Nadi men)। सौंग नदी में नहाते समय एक युवक के डूबने का समाचार है। बताया जा रहा है कि युवक अपने 3 दोस्तों के साथ नदी की ओर घूमने गया था। पुलिस से सूचना के बाद मौके पर पहुची एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका।

(Nadi men) अंधेरा घिरने के कारण अभियान रोक दिया गया। बताया गया है कि टीम अब सोमवार को फिर से युवक की तलाश करेगी। यह भी पढ़ें : नैनीताल: कार को बचाने की कोशिश में बस पलटी, एक की मौत, 11 घायल…

(Nadi men) एसडीआरएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना अपराह्न करीब तीन बजे की है। बताया गया है कि लालतप्पड़ स्थित अलग-अलग फैक्टरियों में काम करने वाले पांच दोस्त रविवार को अवकाश पर अपराह्न में साहबनगर के सामने सौंग नदी की ओर घूमने निकले थे।

(Nadi men) वहां चार युवक नदी में नहाने लगे, जबकि पांचवां साथी वीडियो बना रहा था। तभी अचानक उनमें से गुडविल फैक्टरी में काम करने वाला 19 वर्षीय युवक आफताब पुत्र गुड्डू निवासी गांव सांडी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश डूब गया।  यह भी पढ़ें : बड़ी दुर्घटना : नेपाल में बड़ा हवाई हादसा, 68 की मौत, 4 भारतीय भी थे सवार….

(Nadi men) सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। डीप डाइवर ने नदी में उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अंधेरा घिरने पर टीम को सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। बताया कि सोमवार को फिर से तलाश शुरू की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Nadi men) : चमोली में एक और बड़ा हादसा, 15 से 17 वर्षीय चार किशोरों की मौत

नवीन समाचार, चमोली, 19 नवंबर 2022(Nadi men) । चमोली से एक दुखद समाचार है। यहां तहसील थराली के हाटकल्याणी गांव के निकट 4 किशोर नदी मे डूब गए हैं। प्राप्त सुचना के अनुसार चारों किशोर कल से लापता थे। पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने चारों शवों को पानी से बाहर निकाल दिया है। यह भी पढ़ें : आज यहां रहे विराट-अनुष्का

(Nadi men) मौके पर पहुंचे थराली के उपजिलाधिकारी चमोली ने बताया कि देवाल विकास खंड में 4 किशोर कल दोपहर चारों किशोर घर से केल नदी में नहाने के लिए नदी में गए थे। तभी से वह लापता थे। आज सुबह कलसीरी गांव के नीचे कैल नदी में 15 से 17 आयु वर्ग के चार किशोरों के शव तैरते दिखाई दिए। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। चारों शवों को नदी से निकाल लिया गया है। यह भी पढ़ें : धामी सरकार ने शहीदों को दो वर्गों में बांटा, शहीदों के परिजन स्तब्ध, लगाया दोहरा रवैया अपनाने का आरोप…

(Nadi men) उनकी शिनाख्त ग्राम ईच्छोली निवासी अंशुल पुत्र हरेंद्र सिंह उम्र 17 वर्ष, प्रियांशु पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 16 वर्ष, धर्मेंद्र पुत्र भरत सिंह उम्र 15 वर्ष व लगती पुत्र राकेश मिश्रा निवासी देवाल उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Nadi men) : गर्जिया मंदिर के पास दो लोगों की डूबने से मौत

नवीन समाचार, रामनगर, 15 नवंबर 2022 (Nadi men)। रामनगर की निकटवर्ती प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गर्जिया आस्था के साथ कुछ लोगों के लिए कोसी नदी में नहाने व मौज-मस्ती का केंद्र भी बन गया है। मंगलवार को यहां कोसी नदी में नहाते हुए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। यह भी पढ़ें : वहां लिव-इन में रहने वाली महिला के 35 टुकड़े, यहां भतीजे के साथ लिव-इन में रहने वाली महिला की संदिग्ध मौत…

(Nadi men) प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी गर्जिया थाना रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि गर्जिया मंदिर के पास कुंड में दो व्यक्ति डूब गए हैं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी गर्जिया उप निरीक्षक कश्मीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से कुंड में डूबे दो लोगों को कुंड से बाहर निकाला। दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। यह भी पढ़ें : आज हुई भवाली के पास दुर्घटना, वीडियो सहित देखें, पता चलेगा कैसे होती हैं पहाड़ पर दुर्घटनाएं..

(Nadi men) घटनास्थल कुंड के पास मिले उनके कपड़ों में मिले उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड के माध्यम से उनकी शिनाख्त आशियाना कालोनी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी गौरव भाटिया पुत्र इंद्रपाल भाटिया व अतुल कुमार पुत्र महेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने मृतकों के परिजनो को सूचित कर दिया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Nadi men) : झील में डूबा 33 वर्षीय युवक, दो दिन बाद एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

IMG 20221024 WA0028नवीन समाचार, टिहरी, 24 अक्तूबर 2022 (Nadi men) । उत्तराखंड में मानसून की वापसी और सर्दियों की शुरुआत के बावजूद नदी-नालों और झीलों में डूबने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला जनपद टिहरी के तहसील कंडीसौड़ झील का है। यहां एक व्यक्ति असंतुलित होकर झील में डूब गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद कर उसे पुलिस को सौंप दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल के मल्लीताल में चोरों के होंसले बुलंद, दो घरों में घुसे

(Nadi men) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपातकालीन परिचालन केंद्र टिहरी द्वारा से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि तहसील कंडीसौड़ क्षेत्रान्तर्गत विडकोट गांव में एक व्यक्ति झील में डूब गया है। जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा खोजबीन के उपरांत भी उसका कुछ पता नही चल पाया।

(Nadi men) इस सूचना पर चिन्यालीसौड़ से एसडीआरएफ की विशेषज्ञ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रविवार रात्रि से शव की तलाश शुरू की, लेकिन सोमवार को सफलता मिली। यह भी पढ़ें : नैनीताल : नैनीताल: दुकानों के आगे बेसुध मिला युवक, मची सनसनी…

(Nadi men) मृतक की पहचान 33 वर्षीय त्रेपन सिंह पुत्र शूरवीर सिंह निवासी ग्राम जणका ब्रह्मखाल तहसील डुंडा जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह भेजा और बाद में परिवार को सोंप दिया। शव बरामद करने वाली टीम में एसडीआरएफ के आरक्षी मनोज चौहान., बलीराम शर्मा, प्रदीप सिंह, दीपक जोशी व दीपक रावत आदि शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Nadi men) : बिग ब्रेकिंग: भारी पड़ी उफनते नाले से जबर्दस्ती, पल भर में गायब हुआ युवक, 20 घंटे बाद करीब 14 किमी दूर मिला

After heavy rain young man drowned in overflowing drain rescue continues -  भारी बरसात के बाद उफनते नाले में बहा युवक, रेस्क्यू जारी देखें VIDEOनवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 सितंबर 2022 (Nadi men) । मौसम विभाग द्वारा 16 एवं 17 सितंबर को भारी से बहुत भारी व अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट निपट जाने के बाद पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला और इसके जानलेवा होने का सिलसिला जारी है। बरसात के बाद नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं, और प्रदेश में कई सड़कें बंद हो गईं हैं।

(Nadi men) इसी कड़ी में नैनीताल जनपद मुख्यालय को हल्द्वानी से जोड़ने वाले वैकल्पिक फतेहपुर-बेल बसानी मार्ग पर आने वाले बसानी नाले के तेज बहाव की चपेट में आने से एक युवक बह गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की ढूंढ़खोज शुरू की। घटना के करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव घटनास्थल से करीब 12-14 किलोमीटर दूर च्यूरा खत्ता के पास बरामद कर लिया गया है। देखें युवक के बहने का लाइव विडियो :

(Nadi men) मुखानी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को तीन दोस्त गौरव जोशी, पंकज थापा और नरेंद्र मौर्य बाइक से बसान गांव गए थे। देर शाम वापस लौटते समय उनकी बाइक बसानी से बल्दियाखान को जाने वाले बसानी नाले में फंस गई। तीनों बाइक को छोड़कर आगे निकल गए। कुछ देर बाद पंकज बाइक निकालने नाले की ओर आगे बढ़ा, और देखते ही देखते वह नाले के तेज बहाव ने आ गया, तथा पलक झपकते ही नाले के मटमैले पानी में गायब हो गया।

जानकारी मिलने पर एसओ रमेश बोहरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक युवक को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसओ बोहरा ने बताया कि गायब हुआ युवक 27 वर्षीय पंकज थापा उर्फ कन्नू पुत्र बिशन सिंह निवासी छड़ायल नायक रोला कॉलोनी संगम विहार का निवासी है।

(Nadi men) उन्होंने बताया कि शाम से ही मुखानी थाने एवं लामाचौड़ चौकी व एसडीआरएफ की टीमें उसकी तलाश में लगी हुई थीं। करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से करीब 12-14 किलोमीटर दूर युवक का शव च्यूरा खत्ता क्षेत्र में बरामद हो गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Nadi men) : तीसरे दिन मिला कोसी नदी में डूबे दूसरे सैन्य कर्मी का शव

-15 किलोमीटर से अधिक दूर तक नदी में खोज अभियान चलाने के बाद मिली सफलता
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अगस्त 2022। बीते रविवार को नैनीताल जनपद के सीमावर्ती अल्मोड़ा जनपद के भुजान में कोसी नदी में डूबे सैन्य कर्मी संजय पांडे का शव करीब 36 घंटे के बाद बरामद हो गया। बताया गया है कि शव सुबह करीब 11 बजे घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर रतौड़ा पुल से भी 500-700 मीटर आगे कोसी नदी में पानी कम हो जाने की वजह से नदी में फंसी हुई स्थिति में नजर आया।

(Nadi men) इससे पूर्व सोमवार को भी यहां तलाश की गई थी, किंतु तब नदी में पानी अधिक होने की वजह से उसका कुछ पता नहीं चला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले आया गया है।

शव के मिल जाने के बाद पहले से वहां पहुंचे मृतक के परिजनों से शव की शिनाख्त 28 वर्षीय संजय पांडे पुत्र स्वर्गीय जनार्दन पांडे निवासी ग्राम कुराड़ थाना थराली, ग्वालदम जिला चमोली के रूप में की। बताया गया है कि इस घटना में संजय के नदी में बहने पर 25 वर्षीय रवि कुमार यादव पुत्र लाल चंद्र यादव निवासी सीकरी राजस्थान उसे बचाने के लिए नदी में कूदा था। लेकिन उसकी भी मौत हो गई थी और उसका शव रविवार को ही घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर बरामद हो गया था।

दोनों मृतक भारतीय सेना की एयरफोर्स यूनिट भवाली में संविदा कर्मी थे। वह अन्य पांच युवकों के साथ रविवार को भुजान के पास कोसी नदी में नहा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। शव की तलाश करने में बेतालघाट थाने के उपनिरीक्षक रमेश पंत, एसडीआरफ के उप निरीक्षक मनोज रावत तथा उनकी टीम एवं एयर फोर्स स्टेशन भवाली के दीपक सिंह, जीवन मेहरा, अनिल कुमार, चंदन रौतेला, महेंद्र सिंह, प्रदीप मेहता, कमल जोशी आदि कर्मियों एवं स्थानीय लोगों का सहयोग रहा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कोसी नदी में डूबे सैन्य कर्मी की खोज में गोताखोरों ने 15 किलोमीटर तक छान दी कोसी नदी, पर…

-27 घंटे बाद भी नहीं तलाश पाए पुलिस, सडीआरएफ एवं सेना के गोताखोर
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2022। रविवार को नैनीताल जनपद के रानीबाग के साथ नैनीताल जनपद के सीमावर्ती अल्मोड़ा जनपद के भुजान में दो सैन्य कर्मी कोसी नदी में डूब गए थे। इनमें से एक जवान का शव रविवार को ही देर शाम मिल गया था। जबकि दूसरे का शरीर दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक नदी में 15 किलोमीटर तक गहन खोज अभियान चलाने के बावजूद नहीं मिल पाया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को भारतीय सेना की भवाली स्थित एयर फोर्स यूनिट के सात संविदा पर कार्यरत सैन्य कर्मी भुजान से आगे जनपद अल्मोड़ा के कोतवाली रानीखेत के अंतर्गत आने वाले भुजान में नदी में स्नान कर रहे थे। इनमें से रवि यादव और संजय पांडे नाम के 2 जवान बह गए।

भवाली के कैप्टन प्रशांत डागर ने शाम चार बजकर 40 मिनट पर इसकी सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी। इसके बाद भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार साह के नेतृत्व में थाना भवाली, चौकी खैरना व थाना बेतालघाट के पुलिस बल तथा एसडीआरएफ के जवानों ने खोज एवं बचाव अभियान चलाया। इस पर रवि यादव का शव बेतालघाट क्षेत्र में बरामद हो गया। जबकि संजय पांडे का कुछ पता नहीं चला।

इधर सोमवार को भी बेतालघाट व खैरना पुलिस के साथ खैरना व नैनीताल के एसडीआरएफ के गोताखोर एवं सेना के गोताखोरों के द्वारा खैरना से बरधौ स्थित रतौड़ा पुल तक यानी 14-15 किलोमीटर तक गहन खोज अभियान चलाने के बावजूद और घटना के करीब 27 घंटे बीत जाने के बाद भी संजय पांडे का कोई पता नहीं चल पाया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जनपद में नदी में दो लोगों के डूबने की दो घटनाएं, गौला नदी के बाद कोसी नदी में दो सैन्य कर्मी डूबे

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2022। पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। पूर्व में उफनती नदियों में डूबने से कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे। रविवार को नैनीताल जनपद में चार लोगों के नदी में डूबने की घटनाएं हुईं। देखें वीडियो:

रविवार को भारतीय सेना की भवाली स्थित एयर फोर्स यूनिट के सात संविदा पर कार्यरत सैन्य कर्मी भुजान से आगे जनपद अल्मोड़ा के कोतवाली रानीखेत के अंतर्गत आने वाले भुजान में नदी में स्नान कर रहे थे। इनमें से रवि यादव और संजय पांडे नाम के 2 जवान बह गए।

भवाली के कैप्टन प्रशांत डागर ने शाम चार बजकर 40 मिनट पर इसकी सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी। इस पर भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार साह के नेतृत्व में थाना भवाली, चौकी खैरना व थाना बेतालघाट के पुलिस बल तथा एसडीआरएफ के जवानों ने खोज एवं बचाव अभियान चलाया। इस पर रवि यादव का शव बेतालघाट क्षेत्र में बरामद हुआ। जबकि संजय पांडे की तलाश लगातार जारी है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बेहद दुःखद एवं सबक लेने योग्य: गौला नदी में दो किशोर डूबे, 17 वर्षीय किशोर की मौत, 16 वर्षीय की तलाश जारी…

नवीन समाचार, काठगोदाम, 21 अगस्त 2022। पहाड़ों पर होने वाले वाली बारिश से वर्षा काल में उफनती नदियों में कई युवा अपनी जान गंवा देते हैं, फिर भी दूसरे सबक नहीं लेते। ऐसी ही एक घटना रविवार दोपहर रानीबाग में सामने आई है। यहां दो युवक उफनती हुई गंदली गौला नदी में नहाने के दौरान बह गए।

(Nadi men) इनमें से एक 17 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई है, जबकि दूसरे का नदी में कई घंटों से चल रहे खोज एवं बचाव अभियान के बावजूद कुछ भी पता नहीं चल पाया है। उसकी खोजबीन जारी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैलेजली लॉज निवासी दो युवक रविवार दोपहर काठगोदाम गौला बैराज से आगे रानीबाग क्षेत्र में गौला नदी में नहा रहे थे। इस दौरान पानी का बहाव तेज होने से वह संतुलन खो बैठे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 17 वर्षीय युवराज जोशी पुत्र स्व. हरीश जोशी का शरीर बरामद कर लिया।

(Nadi men) उसे बचाने के पूरे प्रसास करने के बाद उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे 16 वर्षीय किशोर सुधीर गौड़ पुत्र राजू गौड़ की तलाश जारी है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : स्विमिंग पूल में पुलिस कर्मी की मौत, दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जुलाई 2022। जनपद मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर भुजियाघाट के पास स्थित ब्लौट रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से दिल्ली पुलिस के एक जवान की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर दिल्ली पुलिस के एक दरोगा यानी उप निरीक्षक सहित दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय सतपाल पुत्र दयानंद निवासी ग्राम प्रेम नगर जिला चरखी दादरी हरियाणा दिल्ली पुलिस की छठी बटालियन में सिपाही थे। उनके दो भाई भी हरियाणा पुलिस में हैं। इधर उनकी मौत के बाद पुलिस ने उनके भाई विजय पाल की तहरीर पर के खिलाफ थाना तल्लीताल में हत्या के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

भाई ने आरोप लगाया है कि विजय पाल को उसके साथियों ने स्विमिंग पूल में डुबोकर मार डाला। मामले की स्वयं विवेचना कर रहे तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि मामले में एक आरोपित सर्व सैनी दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में दिल्ली पुलिस के जवान की मौत…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जुलाई 2022। जनपद मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर भुजियाघाट के पास स्थित ब्लॉट रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से दिल्ली पुलिस के एक जवान की मौत हो गई। मृतक के दो अन्य भाई भी हरियाणा पुलिस में हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय सतपाल पुत्र दयानंद निवासी ग्राम कनहटी जिला चरखी दादरी हरियाणा दिल्ली पुलिस की छठी बटालियन में सिपाही थे। वह अपने दो दोस्तों सर्व सैनी व मनीष यादव के साथ शुक्रवार को ब्लॉक रिजॉर्ट आये थे। बताया गया है कि रात्रि आठ बजे जब अन्य दोस्त वीडियो कॉल आदि में व्यस्त थे, तभी सतपाल अज्ञात कारणों से स्विमिंग पूल में गिर गये और संभल नहीं पाए।

बाद में पता चलने पर उन्हें सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि शव का हल्द्वानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजन पहुंच रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : एक महीने बाद मिला हल्द्वानी के गायब चिकित्सक डॉ. महेश कुमार का शव….

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 जुलाई 2022। ट्रेकिंग के लिए जम्मू-कश्मीर गए हल्द्वानी के चिकित्सक 64 वर्षीय डा. महेश कुमार का हादसे के करीब एक माह बाद शव बरामद कर लिया गया है। वह 22 जून को तारसर झील में बने अस्थायी पुल से फिसल कर बह गए थे। तभी से उनकी तलाश की जा रही थी।

(Nadi men) उन्हें बचाने कूदे गाइड का शव तभी बरामद कर लिया गया था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने डा. महेश कुमार की तलाश कई दिनों तक की थी। लेकिन डा. महेश का शव नहीं मिल सका था। रविवार को उनका शव भी बरामद करने की सूचना मिली है।

उल्लेखनीय है मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत निवासी डा. महेश कुमार एमएस सर्जरी करने के बाद 1993 में राजपुरा में क्लीनिक खोलकर सेवा शुरू की थी। इसके बाद नवाबी रोड पर और बाद में रामपुर रोड पर स्वामी राम कैंसर अस्पताल के सामने संजीवनी अस्पताल का संचालन करते थे। ट्रेकिंग के शौकीन डॉ. कुमार 18 जून को अपने 14 साथियों के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे।

22 जून को तारसर झील घूमने के दौरान झील पर बने लकड़ी व पत्थर का अस्थायी पुल पार करते समय उनका पांव फिसल गया था। उन्हें बचाने के प्रयास में गाइड शकील अहमद भी डूब गए थे। दो दिन बाद कश्मीर के गांदरबल निवासी गाइड का शव बरामद कर लिया गया था। इधर, डा. महेश के भाई गाजियाबाद निवासी बृजेंद्र कुमार ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है। परिवार के लोग श्रीनगर पहुंच चुके हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कश्मीर से चिंताजनक समाचार: उत्तराखंड के 4 लोगों सहित 14 लोगों के दल के साथ कश्मीर में हादसा

-संजीवनी अस्पताल हल्द्वानी के संचालक डॉ. महेश कुमार की 24 घंटे से तलाश जारी…

नवीन समाचार, जम्मू, 23 जून 2022। जम्मू-कश्मीर में ट्रेकिंग पर गए संजीवनी अस्पताल हल्द्वानी के संचालक डॉ. महेश कुमार के बारे में चिंताजनक समाचार है। बताया गया है कि डॉ. कुमार जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में बुधवार को स्थानीय गाइड के साथ तारसर झील में डूब गए थे।

जम्मू कश्मीर के स्थानीय अधिकारियों के हवाले से आई ताजा जानकारी के अनुसार गांदरबल के गगनगीर इलाके के पर्यटक गाइड का शव लिद्दरवट में बरामद कर लिया गया है जबकि लापता पर्यटक डॉ. कुमार का पता लगाने के लिए अभियान जारी है। सभी डॉ. महेश की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।

बताया गया है कि यह घटना सिकवास इलाके में तारसर झील पर तब हुई जब तीन स्थानीय गाइडों सहित 13 पर्यटकों का एक समूह बुधवार को दर्शन के लिए जा रहा था। समूह ने रात भर तारसर झील में रुकने का फैसला किया था, लेकिन बेमौसम बर्फबारी और भारी बारिश की वजह से उन्होंने पहलगाम लौटने का फैसला किया।

(Nadi men) अन्य पर्यटक और अन्य गाइड लिद्दरवट में उफान पर बह रही लिद्देर नदी की सहायक नदी पर बने एक अस्थायी पुल को पार करने में सफल रहे, वहीं डॉ महेश कुमार फिसल कर नदी में गिर गए। शकील ने पर्यटक को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी लेकिन वह भी तेज बहाव में बह गया। तेज पानी के प्रवाह के कारण एक अस्थायी पुल से बह गया था।

पहलगाम के तहसीलदार डॉ मोहम्मद हुसैन मीर ने बताया कि कठिन परिश्रम के बाद जहां गाइड शकील का शव मिल गया है वहीं पर्यटक डॉ महेश को खोजने के लिए ऑपरेशन जारी है। पर्यटकों के संबंध में जैसे ही इनपुट प्राप्त हुए, राजस्व, पुलिस और एनडीआरएफ के प्रशिक्षित कर्मियों वाले बचाव दल की एक विशेष टीम को मौके पर भेजा गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने दल के अन्य सदस्यों को वहां से निकाल कर आरू बेस कैंप तक पहुंचा दिया है।

बचाए गए 11 अन्य लोगों में हल्द्वानी के राजेश रोशन, नैनीताल के धरम, उत्तराखंड की कंचन, प्रो. डीवीआर, मुखान कुमैया (बेंगलुरु के प्रोफेसर निजी शिक्षक), बैंगलोर के जय राम, तमिलनाडु के सुकुमार ढांडापानी, विंकास कृष्ण, पहलगाम के स्थानीय मोहम्मद इशाक लोन (पर्यटक गाइड) और परवेज अहमद (पोनी वाला) शामिल हैं।

बताया गया है कि डॉ. महेश कुमार ट्रेकिंग के शौकीन हैं। वह समय-समय पर ट्रूकिंग के लिए दूरस्थ इलाकों में जाते रहे हैं। हाल ही में वह गढ़वाल भी ट्रेकिंग के लिए गए थे। वह अपनी बेटी के साथ संजीवनी अस्पताल का संचालन करते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह नाले में बही स्कूल बस… कुछ अन्य वाहन भी फंसे..

पूर्णागिरि दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु भी नाले के तेज होने से फंस गए है।नवीन समाचार, टनकपुर, 19 जुलाई 2022। मौसम विभाग की अगले पांच दिन उत्तराखंड के 5 जिलों के लिए पीले व लाल रंग की चेतावनी के बीच पहले दिन ही सुबह-सुबह एक स्कूल बस एक बस नाले के तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं दी। दुर्घटना में बस में सवार चालक व परिचालक ने किसी तरह अपनी जान बचाईं। नाले में कई श्रद्धालुओं के वाहन भी फंसे हुए हैं। देखें बस के बहाने का लाइव विडियो :

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एमडीएम स्कूल की बस बच्चों को लेने थ्वालखेड़ा जा रही थी। इस बीच किरोड़ा नाले में जलस्तर बढ़ गया। प्रबंधक धर्मेंद्र चंद्र को सूचना मिली कि किरोला नाला बढ़ रहा है तो उन्होंने चालक को वापस आने को कहा। इसके बाद चालक बिना बच्चों को लिए वापस आ रहा था।

(Nadi men) वापसी के दौरान किरोड़ा नाले के किनारे बस तेज बहाव की चपेट में आ गई और पलट गई। बस में चालक कमलेश सार्की व परिचालक योगेश पंत ही थे। बस के नाले में गिरने से बस का आगे का बांया शीशा टूट गया। इससे चालक-परिचालक उस से बाहर निकल आए। दोनों को चोट आई है।

दोनों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक ने बताया कि पानी को देख वह घबरा गया था। तेज बहाव का अंदाजा न होने से बस का एक पहिया फिसलकर नाले में चला गया। इससे बस गिर गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस एसडीआरएफ और अग्निशमन बलों की टीम पहुंच गई।

(Nadi men) बताया गया है कि नाले में एक यात्री की कार भी बीच में फंसी हुई है। हालांकि वह सुरक्षित है। इसके अलावा पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालु भी किरोड़ा नाले के बढ़ने से उसके पास फंसे हुए हैं।(डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नदी में बही चाची-भतीजी, तलाश जारी..

नवीन समाचार, बागेश्वर, 17 जुलाई 2022। रविवार को दो महिलाओ के उफनती सरयू नदी में बहने का दुःखद समाचार है। बताया गया है कि बहने वाली महिलाओं में एक 25 वर्षीय भतीजी ज्योति देवी पत्नी शंकर दत्त पांडे व दूसरी उसकी चाची 42 वर्षीय जीवंती देवी पत्नी हरीश पांडे हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें दोनो की तलाश में नदी को खंगाल रही हैं। लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिल सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के दफौट क्षेत्र के स्यालडोबा गांव निवासी जीवंती देवी अपनी, मायके में रहने वाली और मानसिक रूप से परेशान भतीजी ज्योति को किसी पूजा करने वाले को दिखाने के लिए जिला मुख्यालय आई थी। इसके बाद गांव लौटते समय विकास भवन के समीप ज्योति दौड़ लगाकर नदी में कूद गई।

उसे बचाने के लिए उसकी चाची ने भी नदी में छलांग लगा दी। इस पर दोनों उफनती सरयू नदी में बहने लगे। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि दोनों महिलाओं को खोजने के लिए नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। दोनो के परिजनों को सूचना दी गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए 4 किशोरों की डूबकर मौत, मृतकों में एक का आज ही था जन्मदिन

नवीन समाचार, ऋषिकेश, 16 जुलाई 2022। बच्चे दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने जाने के लिए किसी तरह अपने परिजनों को मना लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से कई बार उनकी जान पर बन आती है। वहीं साथ गए दोस्त भी कानूनी पचड़े में फंसकर परेशान होते हैं। शनिवार को थाना मुनि की रेती क्षेत्र के अंतर्गत नीम बीच के निकट जन्म दिन मनाने गए 8 में से तीन किशोर गंगा में डूब गए।

(Nadi men) मृतकों में वह किशोर भी शामिल है, जिसका आज जन्मदिन था। इससे जन्मदिन की खुशियां दुख में तब्दील हो गई। इसके अलावा एक अन्य घटना में एक अन्य किशोर आज नहाने के दौरान वाटरफॉल यानी जल प्रपात के नीचे बने तालाब में डूब गया।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे मुनिकी रेती थाने से सूचना मिली की नीम बीच के समीप तीन युवक गंगा में डूब गए हैं। इसके बाद एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम उनकी गंगा में तलाश रही है। लेकिन किशोरों का कहीं कुछ पता नहीं चला।

उधर, मुनिकी रेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि गंगा में डूबने वाले तीनों किशोर की पहचान कर ली गई है। इनमें गली नंबर 28 गुमानीवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश के निवासी आर्यन बंगवाल (16 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र सिंह, वत्सल बिष्ट (17 वर्ष पुत्र महेंद्र बिष्ट, और प्रतीक मलेठा (16 वर्ष) पुत्र राकेश चंद्र शामिल है। उन्होंने बताया कि आज वत्सल बिष्ट का जन्मदिन था। उसका जन्मदिन मनाने ही 8 किशोर घर से करीब 10 किलोमीटर दूर तपोवन क्षेत्र में आए थे।

यहां गंगा का बहाव तेज होने के कारण एक किशोर गंगा में बहने लगा, साथी को गंगा में बहता देख दूसरे और तीसरे किशोरों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन तीनों के तीनों किशोर गंगा की तेज धाराओं में ओझल हो गए। किशोर के डूबने की सूचना मिलते ही परिजन नीम बीच पहुंचे।

(Nadi men) लेकिन तीन दोस्तों के गंगा में डूबने से जन्मदिन की खुशी पलभर में मातम में बदल गई। तीनों किशोर इंटरमीडिएट के छात्र थे। आर्यन बंगवाल डीएसबी, प्रतीक मलेठा फुटहिल्स और वत्सल बिष्ट अगापे स्कूल में पढ़ते थे।

उधर, शनिवार सुबह एक अन्य घटना में नई टिहरी में कुमाल्डा पुलिस चौकी क्षेत्र के ल्वारखा वाटर फॉल में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। कुमाल्डा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रोहित रावत (15) पुत्र राकेश रावत निवासी सहस्रधारा देहरादून सुबह करीब पांच बजे अपने तीन दोस्तों के साथ साइकिलिंग करते हुए करीब सात बजे ल्वारखा वाटर फॉल पहुंचे।

(Nadi men) बताया गया है कि रोहित ने ही वाटर फॉल में नहाने की इच्छा जताई थी। इस पर उसके साथियों ने उसे मना किया, लेकिन रोहित ने उनकी बातों को अनसुना कर वाटर फॉल में कूद गया।

मृतक किशोर के साथियों ने बताया कि वह फॉल में कूदा तो उसके बाद बाहर नहीं निकल पाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि वाटर फॉल 15 फीट से अधिक गहरा है जिससे किशोर वहीं फंस गया। उन्होंने बताया कि वाटर फॉल से शव बाहर निकालकर घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रामनगर में फिर 8 जुलाई जैसी घटना, कार खाई में बही, 4 शिक्षक-शिक्षिकाएं थे सवार, नहीं लिए सबक..

jagranनवीन समाचार, रामनगर, 11 जुलाई 2022। रामनगर में मंगलवार सुबह फिर पिछले सप्ताह 8 जुलाई जैसी घटना हो गई। पर्वतीय इलाकों में सुबह हुई तेज वर्षा से धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया और इसमें सल्ट की ओर जा रही कार तेज बहाव में बह गई। कार चार शिक्षक-शिक्षिकाएं सवार थीं।

(Nadi men) गनीमत रही कि उन्हें बचा लिया गया। इस दौरान दोनों ओर वाहनो की आधे किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी रही। पानी का बहाव कम हुआ तो बुलडोजर से सड़क पर जमा मलबा हटाया गया। 11 बजे वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।

इससे यह भी साबित होता है कि घटना से किसी ने कोई सबक नहीं लिया। चालक ने भी फिर सवारों की जान जोखिम में डालकर रपटे में कार डाली। दूरस्थ विद्यालयों में नौकरी कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बरसात के दिनों में भी रोज जाने का जोखिम ले रहे हैं। जबकि नियमानुसार उन्हें अपने स्थान पर ही रहना होता है, और स्थान छोड़ने से पहले भी उच्चाधिकारी से अनुमति लेनी होती है।

उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व ही यहां ढेला के पास एक कार के इसी तरह पानी बढ़ने पर रपटे में बहने से 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि रामनगर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनगढ़ी में पुल का निर्माण कार्य नवंबर 2020 से चल रहा है। लेकिन अब तक आधा कार्य भी नहीं हो पाया है। केवल बरसात के दौरान रपटों पर पुल बनाने की बातें होती हैं, और फिर पूरे वर्ष प्रशासन सो जाता है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पहली मानसूनी बारिश ने ही ली जान, दहशत…

नवीन समाचार, बेरीनाग, 30 जून 2022। उत्तराखंड में पहली मानसूनी बारिश ने ही जान ले ली है। पिथौरागढ़ जनपद में प्रसिद्ध कोटगाड़ी मंदिर को जाने वाली पांखू-कोटमन्या सड़क पर भारी बारिश से उफान पर आए नाले में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 47 वर्षीय गणेश पाठक निकटवर्ती ग्राम दशौली के निवासी और यहीं के ग्राम प्रधान गंगा पाठक के पति थे और हल्द्वानी से सामान मंगाकर स्थानीय दुकानों में सामान की आपूर्ति करते थे। इसी सिलसिले में पांखू बाजार से लौटते हुए वह पांखू से दो किलोमीटर आगे तेज गति से उफनते बरसाती नाले को पार करते हुए बाइक सहित बह गए। बाइक तो सड़क के निकट ही फंस गई, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देखें विडियो :

नाले के पास खेत में धान की रोपाई कर रहे स्थानीय निवासी विनोद एवं अन्य लोगों ने उन्हें बहता देख नाले में उतरकर बचाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद उन्हें नाले से निकाला जा सका, लेकिन तब तक उनकी पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।

(Nadi men) सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। साथ ही क्षेत्र के लोगों में बारिश को लेकर दहशत भी व्याप्त हो गई हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : तीन दोस्त नदी में नहा रहे थे, दो डूबे, हुई मौत, तीसरे को पता ही नहीं चला…!

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 26 जून 2022। रविवार को अल्मोड़ा से 10 किमी दूर विश्वनाथ घाट के पास सुयाल नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने नदी से दोनों शवों को निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नगर के तीन युवक-23 वर्षीय अभिषेक भारती पुत्र धीरेंद्र बहादुर निवासी मकेड़ी, 19 वर्षीय करन सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी पोखरखाली व अजय कुमार पुत्र दीप चंद्र निवासी बाड़ीबगीचा नहाने के लिए सुयाल नदी में गए थे। दोपहर करीब एक बजे अभिषेक भारती और करन सिंह ने नदी में नहाने के लिए डुबकी लगाई, और गायब हो गए, जबकि अजय वहीं नदी किनारे पत्थर पर लेटा हुआ था। बताया गया है कि उसे घटना की भनक तक नहीं लगी।

जब काफी देर तक वह नदी से नहीं निकले तो अजय ने मदद के लिए हल्ला करना शुरू किया। इसके बाद वहां से गुजर रही महिला ने पास के गांव में इसकी सूचना दी। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय तैराक आनंद नेगी ने दोनों डूबे युवकों को नदी से निकाला।

(Nadi men) इसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जिला अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि नदी में नहाते समय डूबने से मौत की सूचना मिली है। घटना की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नदी में गिरा घर का ‘दीपक’, बचाया न जा सका, इसी वर्ष किया था इंटर पास

नवीन समाचार, चंपावत, 25 जून 2022। बरसात में नदियां काल बनने लगी हैं। उत्तराखंड के चंपावत जिले से दुःखद समाार है।यहां नेपाल सीमा से लगे ग्राम नीड़ में एक 17 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई है। राजस्व विभाग, पुलिस व एसडीआरफ की टीम बमुश्किल उसे टीम खोज पाई। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

(Nadi men) शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोंप दिया है। मृतक ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। युवा पुत्र की असामयिक मौत से उसके परिजनों के साथ ही पूरे गांव में शोक छा गया है।

क्षेत्रीय तहसीलदार ज्योति धपवाल व ग्राम प्रधान रमेश राम ने बताया कि 17 वर्षीय दीपक राम पुत्र हयात राम अपने परिवार की दो महिलाओं के साथ शुक्रवार को पास के ही गांव में एक निमंत्रण में जा रहा था। लोहावती नदी पार करते समय उसका पांव फिसल गया और नदी में जा गिरा। उसे तैरना नहीं आता था। इस कारण वह नदी में डूब गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस, राजस्व व एसडीआरएफ की टीम ने उसके लिए खोज एवं बचाव अभियान चलाया। देर रात उसे नदी से निकाला गया। जहां से उसे 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के माध्यम से मंच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान रमेश राम ने बताया कि दीपक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : बीए प्रथम वर्ष का छात्र नहाते हुए नाले में डूबा…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जून 2022। मुख्यालय के निकट ज्योलीकोट स्थित नलेना नाले में नहाने गए एक 19 वर्षीय बीए प्रथम वर्ष के छात्र की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के नाकाम रहने के बाद किसी तरह एसडीआरएफ ने बमुश्किल छात्र के शव को बरामद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे कार्तिक पुत्र बसंत लाल निवासी मल्ला बेलुवाखान अपने छोटे भाई मयंक और तीन अन्य पड़ोसी युवकों के साथ नलेना नाले में नहाने के लिए गया था। साथियों के अनुसार इस दौरान वह अचानक फिसलकर नाले की गहराई में चला गया। साथियों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, किंतु बचा नहीं पाए।

ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुचा लेकिन डूबे युवक को नहीं तलाशा जा सका। आखिर देर शाम एसडीआरएफ के जवान उसके शव को बमुश्किल बरामद कर पाए। इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन बदहवाश हो गए। मृतक के पिता टैक्सी चालक हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नदी में डूबने से ग्राम प्रधान पति की मौत

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जून 2022। जनपद के बेतालघाट में कोसी नदी में डूबने ग्राम प्रधान पति की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक 32 वर्षीय दीपक कुमार की बाजार में आईडिया टावर के पास पेंटिंग की दुकान थी और वह पेंटिंग का काम करता था, और यहीं परिवार सहित रहता था। उसकी पत्नी ग्राम कोरड़ की ग्राम प्रधान है।

बताया गया है दीपक शाम चार बजे बेतालघाट पुल के पास नहा रहा था। इस दौरान वह तैरना न जाने एवं नदी की गहराई का ठीक से अंदाजा न लगा पाने की वजह से कोसी नदी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गयी। वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये हैं। बताया गया है कि इन दिनों छुट्टियों की वजह से गांव गई हुई थी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हृदयविदारक: हल्द्वानी से गर्मी की छुट्टियों में गांव गए तीन बच्चों की नदी में नहाते हुए डूबे, मौत, 1 अन्य की तलाश जारी

नवीन समाचार, कपकोट, 13 जून 2022। बागेश्वर जनपद के कपकोट में सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। क्षेत्र के गोगीना गांव में बर्थी गधेरे में नहाते समय चार किशोर डूब गए। इनमें से तीन के शव बरामद हो गए हैं, जबकि एक की खोजबीन जारी है। घटना से गांव में मातम छा गया है। मृतकों में तीन बच्चे हल्द्वानी में पढ़ते हैं। इन दिनों वह छुट्टी पर मूल गांव गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के गोगिना गांव में सोमवार की सुबह हृदय विदारक घटना हुई। घर से नाश्ता करने के बाद हल्द्वानी से छुट्टियों में परिवार सहित घर आए तीन किशोर एक स्थानीय किशोर के साथ पास ही स्थित बर्थी गधेरे में नहाने गए थे। इस दौरान न जाने क्या हुआ कि चारों गधेरे में बने एक गहरे तालाब में डूब गए। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। तत्काल मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन किशोरों को पानी से बाहर निकाल लिया, जबकि एक किशोर नहीं मिल पाया।

दूरस्थ क्षेत्र होने की वजह से प्रशासनिक बचाव दल रात्रि 8 बजे क्षेत्र में पहुंच पाया। को प्रशासन की टीम खोज रही है। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, मास्टर ट्रेनर की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है। चौथे बच्चे को खोजने का प्रयास जारी है।

(Nadi men) डूबने वालों की पहचान गोगिना गांव के 17 वर्षीय अभिषेक सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, 16 वर्षीय अजय सिंह पुत्र नारायण सिंह, 13 वर्षीय सुरेश सिंह उर्फ पंकज पुत्र दुर्गा सिंह व 14 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह शामिल हैं। इनमें से विक्रम का अभी पता नहीं चला है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ Exclusive : भुजियाघाट में नाले में नहाते हल्द्वानी के एक युवक की मौत, पुलिस कर्मी भी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मई 2022। पानी की गहराई का पता लगाए बिना नदी में नहाने के कारण एक और युवक की जान चली गई। बीती यानी सोमवार की शाम हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर भुजियाघाट के पास स्थित गधेरे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान पुलिस कर्मी भी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। यह भी पढ़ें :

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र निवासी करीब 25-26 वर्षीय दो युवक अनिकेत रैक्वाल व शिवम जोशी सोमवार शाम भुजियाघाट के पास के नाले में नहा रहे थे। इस दौरान अनिकेत गधेरे में बने एक तालाब में डूब गया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और अनिकेत को गधेरे से निकालकर सड़क पर लाए।

चौकी प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि तब तक आंधी-तूफान आ गया था। अनिकेत की नब्ज चल रही थी। उसे 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया। इसी दौरान पुलिस के वाहन भी भुजियाघाट में तूफान में टूटकर गिरे एक यूकेलिप्टस के पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। बाद में पता चला कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचार के दौरान अनिकेट की मौत हो गई। मौसम खराब होने से यह सूचना मीडिया तक भी नहीं पहुंच पाई। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दु:खद : ईद के बाद घूमने आए एक परिवार के नाबालिग सहित 4 लोगों की मौत, दो गंभीर

कोटद्वार: ईद पर पिकनिक मनाने आए थे, खोह नदी में डूबने से 4 दोस्तों की मौतनवीन समाचार, दुगड्डा-कोटद्वार, 3 मई 2022। ईद के दिन कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर शाम 4 बजे खोह नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी हताहत उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर स्थित नगीना थाना क्षेत्र के निवासी थे। दो लोगों को ईद के दिन हुई दुर्घटना के बाद पूरे इलाका गमगीन हो गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगीना निवासी एक परिवार के आठ सदस्य ईद के बाद दुगड्डा घूमने आए थे। शाम को उनमें से 6 लोग दुर्गा मंदिर व आमसौड़ के बीच खोह नदी के पास नहा रहे थे जबकि दो नाबालिग नदी के किनारे बैठे हुए थे। तभी नदी में नहा रहे लोग डूब गए। शाम लगभग 4 बजे स्थानीय पुलिस को नहा रहे कुछ लोगों के डूबने की सूचना मिली। मौके पर दुगड्डा पुलिस व कोतवाल विजय सिंह ने नेतृत्व में पहुंची

एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर 6 लोगों को गहरे पानी से निकाला। इस दौरान एक नाबालिग सहित 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त नगीना, बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 42 वर्षीय नदीम पुत्र अनीश, 29 वर्षीय जेब पुत्र शाहिद, 24 वर्षीय गुड्डू पुत्र शाहिद व 15 वर्षीय गालिब पुत्र खालिद निवासी शेखी सराय नगीना, जनपद बिजनौर के रूप में हुई। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दोस्तों के साथ गर्मी में नदी में नहाना 21 वर्षीय युवक को पड़ा भारी, मौत

नवीन समाचार, बागेश्वर, 17 अप्रैल 2022। बागेश्वर जनपद के बैजनाथ में गोमती नदी में बैराज में नहाते समय एक 21 वर्षीय युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना के ग्राम सीलगांव के निवासी 21 वर्षीय तुषार बिष्ट पुत्र प्रदीप बिष्ट के रूप में हुई है।

बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि रविवार को कौसानी से कुछ युवक बैजनाथ मंदिर घूमने आए थे। इस बीच गर्मी अधिक होने की बात पर वीटू आर रिजॉर्ट कौसानी में कार्यरत तुषार बैराज में नहाते समय डूब गया। गनीमत रही कि उसका शरीर तत्काल ही पानी की सतह पर आ गया।

(Nadi men) आसपास के लोगउसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में पंचायतनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : इस कारण गौला बैराज में डूबे काठगोदाम चौकी प्रभारी अमरपाल….

Imageनवीन समाचार, काठगोदाम, 18 मार्च 2022। होली-दीपावली जैसे त्योहारों एवं जन्मदिन जैसे खास मौकों पर अधिक ऐहतियात बरतने की जरूरत होती है, लेकिन कई लोग ऐसा करते नहीं हैं, और हादसों का शिकार हो जाते हैं। होली के दिन काठगोदाम के गौला बैराज में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते हुए काठगोदाम चौकी प्रभारी पुलिस उप निरीक्षक अमरपाल सिंह की दुःखद मौत हो गई है। इससे पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कर्तव्य निर्वहन करते हुए उनके निधन पर दुःख जताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब पौने पांचे बजे 2015 में भर्ती हुए व नवंबर 2021 से मल्ला काठगोदाम के चौकी प्रभारी बनाये गये मूलरूप से बरेली व हाल विजयनगर नई बस्ती काशीपुर निवासी व वर्ष 2015 बैच के उप निरीक्षक 34 वर्षीय अमरपाल यादव आरक्षी संजय साहनी व प्रमोद कुमार के साथ गौला बैराज के पास अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को बाहर भेज रहे थे।

(Nadi men) इसी दौरान शीशमहल काठगोदाम में रहने वाला 25 वर्षीय संविदा कर्मी दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह मूल निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर गौला बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा। उसे बचाने के लिए जल पुलिस का आरक्षी प्रताप गड़िया बैराज में कूदा ओर उसके पीछे दरोगा अमरपाल भी बैराज में कूद पड़े।

दोनों ने दीपक कोरंगा को बचा लिया। प्रताप दीपक को बाहर निकालकर लाने लगा, इसी दौरान अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे। उन्हें बचाने के जब तक प्रयास होते वह बैराज के चैनल में डूब गए। इसके बाद उन्हें बैराज के गेट को खुलवाकर बाहर निकलवाकर बृजलाल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पत्नी के अलावा जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र व सीओ भूपेंद्र धोनी सहित अनेक वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। शव का देर शाम पोस्टमार्टम कर दिया गया। रविवार को गार्ड आफ आर्नर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। पूरे मामले की जांच भी की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : होली के दिन नदी में नहाने गए दो बच्चों की मौत…

नवीन समाचार, बनबसा, 18 मार्च 2022। खासकर त्योहारों के दिन विशेष सावधानी रखने की जरूरत होती है, लेकिन कई बार होली उत्साह व उमंग में सावधानी करना भूल जाते हैं और हादसे हो जाते हैं, और रंग में भंग पड़ जाता है। चंपावत जिले के बनबसा में हुड्डी नदी में शुक्रवार को होली के मौके पर नदी में नहाते समय दो नाबालिग बंच्चे डूब गए।

(Nadi men) सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और पुलिस कर्मियों ने नदी से निकालकर दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत के बाद से परिजनों के साथ ही पूरे क्षेत्र में होली की खुशियों पर ग्रहण लग गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब पौने नौ बजे 17 वर्षीय वियोम चंद सोराड़ी पुत्र त्रिलोक चंद सोराड़ी निवासी भजनपुर बनबसा और रितेह बटोला पुत्र महेंद्र बटोला निवासी निकट बैंक ऑफ बड़ौदा बनबसा नहाने के लिए हुडडी नदी में गए थे। नहाते समय दोनों अचानक गहरे पानीे में डूबने लगे। बच्चों के डूबने की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों नाबालिगों को पानी से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहा चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। होली पर्व के दिन ऐसी ह्रदय विदारक घटना के बाद क्षेत्र मे शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नदी में नहाते हुए तीन युवक बहे, दो बचाए….

नवीन समाचार, टनकपुर, 10 अक्टूबर 2021। पूर्णागिरि दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं से आए तीन युवक शारदा घाट में नहाते हुए नदी की तेज धारा में बह गए। घाट में मौजूद जल पुलिस ने दो श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि देरी से मिले बरेली निवासी तीसरे श्रद्धालु की उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सार्थक सक्सेना (22) पुत्र प्रदीप सक्सेना, निवासी सिविल लाइन माल गोदाम रोड बदायूं, पुष्पेन्द्र मौर्य (22) पुत्र दीनदयाल मौर्य, निवासी चित्रांश नगर जिला परिसर बदायूं तथा अभिषेक गुप्ता (23) पुत्र स्वर्गीय राजीव गुप्ता निवासी इंदिरा नगर निकट शिव मंदिर बरेली, शारदा घाट में स्नान कर रहे थे। इस बीच पांव फिसलने से तीनों नदी की धारा में बह गए।

शोरगुल सुनकर वहां मौजूद जल पुलिस के सिपाहियों ने खोज एवं बचाव अभियान चला कर पुष्पेंद्र मौर्य और सार्थक सक्सेना को सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि अभिषेक गुप्ता भंवर की चपेट में आ गया था। उसे ढूंढने के लिए जल पुलिस ने एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, और युवक को नदी से निकालकर उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया।

चिकित्सक डॉ. मो. उमर और डॉ. सुमित ने बताया कि फेफड़ों में पानी भरने और दम घुटने के कारण अभिषेक की मौत हो गई। मनिहारगोठ चौकी प्रभारी जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बचाए गए युवक सार्थक सक्सेना ने बताया कि तीनों लोग साथ आए थे। मां पूर्णागिरी के दर्शन करने के बाद वे स्नान के लिए शारदा घाट आए थे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह नदी में नहाने गईं तीन युवतियां नदी में बहीं, एसडीआरएफ तलाश में जुटी..

नवीन समाचार, देहरादून, 3 अक्टूबर 2021। रविवार सुबह तड़के तीन महिलाओं के नदी के तेज बहाव में बहने का दुःखद समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा की तीन महिलाएं अपने परिवार के साथ देहरादून के हरिपुरकलां रायवाला में आई थीं।

सुबह करीब पांच बजे वह गीता कुटीर घाट पर नहा रही थीं, तभी तीनों नदी के तेज बहाव में बह गईं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों का कोई पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार अपने परिजनों के साथ उत्तराखंड घूमने आई एक युवती और दो महिलाएं रात में एक आश्रम में रुकी हुई थीं। रविवार सुबह करीब 5 बजे जब वह कुटीर घाट पर नहाने के लिए पहुंची तो देखते ही देखते बह गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बहने वालों में 24 वर्षीया नेहा पुत्री सतवीर सिंह, 36 वर्षीया कुसुम पत्नी राजेश और 34 वर्षीया सीमा पत्नी नरेंद्र शामिल हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 6 व 10 वर्षीय दो मासूम भाई नदी में बहे, एक शव बरामद

नवीन समाचार, कपकोट (बागेश्वर), 26 सितंबर 2021। बागेश्वर जिले के कपकोट में सरयू नदी में दो सगे 6 व 10 वर्षीय भाई नदी पार करते हुए बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने 10 वर्षीय बड़े भाई का शव बरामद कर लिया, दूसरे की तलाश जारी है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है, जबकि गांव में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भयूं गांव निवासी प्रकाश राम के पुत्र 10 वर्षीय मोहित और छह वर्षीय सुमित रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे सरयू नदी किनारे जा रहे थे। बताया गया कि घटना के दौरान उनकी मां आशा देवी घास लेने के लिए जंगल गई थी। जबकि उनकी बीमार दादी को लेकर दादा और पिता बागेश्वर गए थे। भालू गाड़ गधेरा पार करते समय उनके पैर फिसल गए और दोनों उफान में बह गए। कुछ दूरी पर ही यह गधेरा सरयू नदी में मिल जाता है।

शनिवार की रात भारी बारिश होने के कारण भी गधेरे का वेग अधिक था। आसपास के लोगों की सूचना पर रेगुलर व राजस्व पुलिस, फायर बिग्रेड, एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू चलाया। थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान अपराह्न करीब एक बजे मोहित का शव सरयू नदी किनारे बरामद कर लिया गया। जबकि छोटे भाई सुमित का शाम तक पता नहीं चल सका है। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : महिला तीन बच्चों सहित नदी में बही, आंखों के सामने नदी में ओझल हो गया एक 10 वर्षीय लाल…

नवीन समाचार, रामनगर, 19 सितंबर 2021। बरसात के दिनों में नदी में नहाने से मौतों की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन लोग इसके बावजूद बेखौफ नदी में उतर जाते हैं। ऐसे में नगर के पास ढिकुली में एक मां के साथ घूमने आए एक 10 वर्षीय बच्चे की कोसी नदी में नहाने के दौरान बहने से मौत हो गई।

(Nadi men) जबकि नदी में खुद बच्चे की मां, भाई व एक अन्य बच्ची को किसी तरह स्थानीय लोगों ने बचा लिया। काफी प्रयास के बाद बच्चे का शव एक किलोमीटर दूर नदी से बरामद हुआ। शव को पंचनामा की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। बच्चे की मौत से कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुरादाबाद के वुड बाजार मानपुर निवासी मो. अली पुत्र शरफदीन अपनी मां नगमा, चाचा तारिक, चाची, फूफा व बुआ सहित 12 लोगों के साथ रामनगर घूमने आया था। परिवार के लोगों में आठ बड़े व चार छोटे बच्चे थे। रामनगर से सभी लोग ढिकुली के पास कोसी नदी स्थित झूला पुल के नीचे कोसी नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में अली उसकी मां नगमा, भाई फरजीन, नेहा व कशिश बहने लगे।

उनके चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने तीनों को तो बहने से बचा लिया। लेकिन छोटा बच्चा अली तेज बहाव में बह गया। सूचना पर गिरिजा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नयाल व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च अभियान चला कर करीब एक घंटे बाद बच्चे का शव ढिकुली में एक होटल के समीप नदी से बरादम कर लिया।

बताया गया है कि नगमा के दोनों बेटे अली व फरजीन नदी में उतरने की जिद कर रहे थे। इस पर मां ने उन्हें नदी में जाने की अनुमति दी। साथ ही कहा कि वह किनारे पर ही रहें। लेकिन दोनों बेटों के बुलाने पर बच्चों के साथ मां भी नदी किनारे चली गई। इस बीच पानी के वेग से अंजान मां, दोनों बेटे एक अन्य बच्ची बहने लगे।

(Nadi men) किसी तरह मां, एक बेटे व बच्ची को तो लोगों ने बचा लिया। लेकिन मां के आंखों के सामने ही अली बह गया। मां बच्चे को बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाती रही। तब तक बच्चा तेज बहाव में आंखों से औझल हो चुका था और बाद में उसका शव ही मिल सका। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड ब्रेकिंग: अभी-अभी उफनती नदी पर वाहनों सहित भरभराकर गिरा पुल

नवीन समाचार, देहरादून, 27 अगस्त 2021। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से कई अनहोनी घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून के डोईवाला में रानीपोखरी पुल अचानक उफनती नदी के दबाव में बीच से टूटकर गिर गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुल से कई वाहन भी गुजर रहे थे, जो नदी में बह गए हैं।

(Nadi men) दो वाहन पुल के टूटे हिस्से में नीचे गिरी हुई हैं। एक बाइक सहित कुछ वाहनों को बचाकर लाया गया। कई वाहनों ने पीछे हटकर खुद को नदी में गिरने और वाहन में सवार लोगों ने पुल के टूटे हिस्से से भागकर खुद कर बहने से बचाया।  घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच रही है। देखें विडियो :

http://https://www.youtube.com/watch?v=4LLRwlezNHs

पुल के टूटने से दून का ऋषिकेश से संपर्क कट गया है। इसके बाद ऋषिकेश से देहरादून डोईवाला रानीपोखरी आदि क्षेत्रों में आने वाले वाहनों को ऋषिकेश नटराज से नेपाली फार्म को होकर देहरादून भेजा जा रहा है, जबकि देहरादून से रानीपोखरी ऋषिकेश को जाने वाला वाहनों को भानियावाला हरिद्वार बाईपास नेपाली फार्म से होकर ऋषिकेश भेजा जा रहा है।

(Nadi men) रानीपोखरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुल के दोनों ओर वाहनों को रोक दिया गया है‌‌। उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि थानों भोगपुर मार्ग पर भी पानी के बहाव को देखते हुए वाहनों को रोका गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अब कार से उफनता नाला पार करते दरोगा साथी सहित बहे, बहकर एक किलोमीटर दूर पहुंची कार..

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 अगस्त 2021। बरसात के मौसम में पहाड चटक रहे हैं, और तराई-भाबर के क्षेत्रों में पहाड़ी नालों व नदियों के उफनने से लगातार दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही परिस्थितियों में बीती यानी शुक्रवार की रात्रि चोरगलिया-गौलापार के बीच पड़ने वाले सूर्यानाला के उफान पर आ जाने से हल्द्वानी आ रहे पिथौरागढ़ में तैनात पुलिस एक दरोगा की कार नाले में बह गई।

(Nadi men) गनीमत रही कि कार में सवार दरोगा के साथी ने कार के बहते हुए कार का शीशा तोड़कर दोनों की जान बचाई। आज शनिवार को उनकी कार सड़क से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में तैनात दरोगा तारा सिंह राणा शुक्रवार देर रात सितारगंज में अपने रिश्तेदार के पास से अपनी मारुति सुजुकी कार संख्या यूके04टी-2300 से हल्द्वानी लौट रहे थे। सूर्यानाला पर पहुंचते हुए दरोगा अंधेरे में सड़क पर बह रहे पानी का अंदाजा नहीं लगा पाए। इस कारण कार नाले में बहने लगी।

(Nadi men) इस पर तत्परता दिखाते हुए दरोगा के साथी ने कार का शीशा तोड़ा और दोनों किसी तरह बहती कार से सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि कार बहती चली गई। शनिवार को कार करीब 1 किलोमीटर दूर से बरामद की गई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बारिश में उफने नाले में बही कार, युवकों ने हाथों की चेन बनाकर बचाया

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अगस्त 2021। मानसूनी बारिश में नालों को पार करना जानलेवा हो सकता है, यह जानते हुए भी लोग कभी मजे में तो कभी मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालने से गुरेज नहीं कर रहे है।

(Nadi men) अब हल्द्वानी व नैनीताल विधानसभा की सीमा पर बावनडांठ-नैनीताल मोटर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर उफनाए भाखड़ा नाले में एक कार की घटना हुई। गनीमत रही कि स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत कर कार और उसमें सवार लोगों को पानी के बहाव से बचा लिया। इससे काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल से पटवाडांगर होते हुए बावनडांठ वाली सड़क पर नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के मौना, बाना, हैड़ी, अनरोड़ी, नाइसेला, बोरागांव, बेल व हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के चौंसला, मीठाआंवला और बसानी गांवों के बीच से गुजरती सड़क पर

शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान मेन भाखड़ा नाला उफान पर था। इस बीच सड़क पर नाला पार करने की कोशिश कर रहा एक कार चालक कार सहित पानी में बहने लगा। पास में मौजूद स्थानीय युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए आपस में हाथ पकड़कर चेन बनाकर कार को बहाव से बाहर निकाल लिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बेहद दुःखद : भारी पड़ा नदी में नहाना, 18-19 साल के किशोरों की मौत

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अगस्त 2021। बरसात में नदी में गहराई का पता किए बिना नहाने से बृहस्पतिवार को दो और जिंदगियां खत्म हो गई। जनपद के बेतालघाट व कोटाबाग विकासखंड की सीमा पर ओखलढूंगा क्षेत्र में दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से एक शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे युवक का शव घटनास्थल से पांच किमी दूर नदी के बीचो-बीच फंसा हुआ है।

(Nadi men) उसे निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है। परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बरसात के मौसम से पहले से ही नदियों में भंवर व गहराई का सही अंदाजा ना होने से कई मौतें हो चुकी हैं। लेकिन लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को पीरुमदारा रामनगर से आठ युवक अलग अलग बाइकों में सवार हो कर बेतालघाट तथा कोटाबाग ब्लॉक की सीमा पर ओखलढुंगा क्षेत्र में पहुंचे। सभी कोसी नदी के किनारे बैठ कर कुछ खाने लगे कि तभी महेद्र नेगी (18) पुत्र अमर सिंह नेगी व सुमित कुमार (19) निवासी पीरूमदारा कोसी नदी में नहाने उतर गए।

(Nadi men) गहराई का सही अंदाजा ना होने से दोनों डूबते चले गए। दोनों के डूबने से चीख पुकार मच गई। साथ आए दो युवाओं ने उन्हें बचाने के लिए कोसी नदी में छंलाग भी लगाई पर वे भी डूबते युवकों को नहीं बचा सके। इस पर आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी गई।

ग्रामीणों ने बमुश्किल नदी से पहले एक युवक का शव बाहर निकाला। जबकि दूसरे युवक का शव काफी खोजबीन के बाद घटनास्थल से करीब पांच किमी दूर कूणाखेत गांव के समीप नदी के बीच देखा गया है। नदी का बहाव तेज होने से नदी के बीचोंबीच फंसे हुए शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : भारी पड़ी नदी में मौज मस्ती, दो लड़कियों सहित तीन दोस्त हुए नदी की धारा में ओझल

नवीन समाचार, ऋषिकेश, 4 अगस्त 2021। मुंबई से तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आए पांच दोस्तों के लिए गंगा नदी में मौज-मस्ती भारी पड़ गई। बुधवार को गंगा तट पर नहा रहे पांच दोस्त निशा गोस्वामी, करण मिश्रा, मेलरॉय डांटे, अपूर्वा और मुधश्री गंगा तट पर जमकर अठखेलियां कर रहे थे। लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इस मौज मस्ती में उनके तीन दोस्त उनसे बिछड़ जाएंगे।

इस दौरान मेल रॉय, अपूर्वा और मधुश्री गंगा की गहराई को जाने बिना आगे की ओर निकल गए और वे तीनों गंगा की तेज बहाव में ओझल हो गए। तीन दोस्तों को खोने के गम में अन्य दो दोस्त सदमे में हैं।

घटना की सूचना जब तपोवन चौकी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची थाना मुनिकीरेती पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। थाना पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छानबीन शुरू की।

पूछताछ के बाद पता चला कि मुंबई से करण मिश्रा (20) पुत्र परेश मिश्रा, निवासी एफ-104, ऑरचिड, सूबूरदिया, न्यू लिंक रोड, कांदिवली वेस्ट मुंबई- 47, निशा गोस्वामी (21) पुत्री उमेश गोस्वामी, निवासी 1406 बिल्डिंग नंबर 2, आकृति अपटाउन, मीरारोड ईस्ट मुंबई, मेलरॉय डांटे (21) पुत्र रोबट डांटे, अपूर्वा केलकर (21)

(Nadi men) पुत्री हेमंत केलकर, निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई 66 और मधुश्री खुरसांगे (21) पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, निवासी 703, बुरुनाली बोरीवली, ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 बीते एक अगस्त को तीर्थनगरी घूमने आए थे। आज उनके साथ यह हादसा हो गया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : गौला में डूबते 12 साल के बड़े भाई को बचाने कूदा 11 साल का छोटा भी, दोनों की मौत

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 जुलाई 2021। शहर से लगी गौला नदी में बरसात के दौरान बढ़े पानी में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंवला चौकी गेट के पास गौला में नहाते समय बड़ा भाई डूबने लगा तो छोटा भाई उसे बचाने के लिए खुद भी पानी में कूद गया। इस कारण दोनों भाई उफनाई गौला के तेज बहाव होने के कारण बह गए, और दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान परिवार उत्तर गौजाजाली वार्ड 60 स्थित संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाले रामप्रकाश के 11 व 12 वर्षीय पुत्रों रोमिंस व रोहन श्रीवास्तव के रूप में हुई है। उनके पिता के साथ ही मां भी मेहनत-मजदूरी करके परिवार चलाते हैं। उनकी अब केवल 10 वर्षीय बेटी बची है।

(Nadi men) मामले की जानकारी मिलने पर गोताखोरों के साथ पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद शवों को निकाल लिया है। एसपी सिटी व तहसीलदार की उपस्थिति में शवों का पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है। दोनों मासूमों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रामगंगा नदी में नहाना पड़ा भारी, पिता-पुत्र हुए लापता, तलाश जारी

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, मौलेखाल (अल्मोड़ा), 12 जुलाई 2021। अल्मोड़ा जनपद के मौलेखाल तहसील के सीमावर्ती मरचूला में रामगंगा नदी में नहाने उतरे मुरादाबाद निवासी पर्यटक पिता और पुत्र पानी के तेज बहाव में बह गए, जबकि छह परिजनों की जान किसी तरह किनारे आने से बच गई।

(Nadi men) दुर्घटना तब हुई जब बचाव दल की टीमें अचानक उफनी नदी के बीच फंसे पिता-पुत्र को बचाने के प्रयास में भी जुटी हुए थे, लेकिन तेज बहाव के कारण उनके हाथ से रस्सी छूट गई। नदी में बहे पिता पुत्र की ढूंढखोज में स्थानीय मौके के साथ ही घटनास्थल से पांच किमी आगे पौड़ी जिला प्रशासन की पहल पर बजरोटी में भी स्थानीय गोताखोरों एवं रामनगर से आई एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पूनम विहार बैंक कालोनी निवासी राजेश कुमार ( 30) पुत्र राम अवतार, पत्नी, दो बच्चों और भाई, उनकी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार्बेट नेशनल पार्क से लगे मरचूला क्षेत्र में रविवार सुबह घूमने आए थे। करीब 11 बजे सभी आठ परिजन रामगंगा नदी में नहाने के लिए उतरे। ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने से एकाएक नदी में बाढ़ आ गई और पानी का बहाव तेज हो गया।

(Nadi men) छह परिजन तो किसी तरह नदी किनारे पहुंच गए, लेकिन राजेश कुमार से पुत्र कार्मिक (8) का हाथ छूटने से वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था की रस्सी उनके हाथ से छूट गई। पिता ने पुत्र को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया। दोनों काफी देर तक दोनों नदी के किनारे आने के लिए जूझते रहे।

(Nadi men) बाद में स्थानीय निवासी मुकेश भदोला और रोहित रस्सी लेकर उन्हें बचाने पहुंचे। उन्होंने रस्सी नदी में डाली राजेश और कार्मिक ने रस्सी पकड़ भी ली थी, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था की रस्सी उनके हाथ से छूट गई और पानी के तेज बहाव में पिता पुत्र बह गए।

सूचना मिलने पर उपजिलधिकारी शिप्रा जोशी, तहसीलदार दलीप सिंह, थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत, राजस्व उप निरीक्षक कौशल चौहान आदि मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरो ने नदी में बहे पिता पुत्र की ढूंढखोज शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है। तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि करीब पांच किमी आगे पौड़ी जिले की सीमा लगती है।

(Nadi men) वहां के प्रशासन को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। पौड़ी सीमा पर बजरोटी में वहां के स्थानीय गोताखोर भी नदी में बहे पिता-पुत्र की खोजबीन में लगे हैं। उन्होंने बताया कि रामनगर से एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बारिश ने लीली 22 वर्षीय युवती की जिंदगी, माता के दर्शन कर लौट रही थी…

नवीन समाचार, टनकपुर, 11 जुलाई 2021। उत्तराखंड में मानसून के औपचारिक आगमन से पहले ही बारिश ने कई जानें ले ली हैं। शनिवार रात्रि बागेश्वर जनपद के सुमगढ़ पति, पत्नी व बच्चे की घर ढहने के कारण मलबे में दबने से मौत हुई तो इधर टनकपुर में मूसलाधार बारिश के कारण बरसाती नाले में बाइक के बहने से पूर्णागिरि के दर्शन को अपने मित्र के साथ आई युवती की मौत हो गई, जबकि उसके साथी युवक की जान बमुश्किल बच पाई।

प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार शनिवार को नैनीताल जनपद के बंगाली कालौनी लालकुआं निवासी शिवम गिरी पुत्र अशोक गिरी व 22 वर्षीया आरती यादव पुत्री कोमल यादव बाइक संख्या-यूके04एए- 3270 से माता पूर्णागिरि के दर्शन को आए थे। रविवार को मंदिर से दर्शन कर वापस लौटते समय उनकी बाइक ठुलीगाड़ से आगे रानीमोड़ के पास नाले में बह गई। घटना में बाइक सवार आरती यादव की मौत हो गई। जबकि शिवम गिरी तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के बचाव दल ने नाले से युवती के शव को बरामद कर लिया। जबकि उसके साथी युवक को ठुलीगाड़ थाने ले जाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि मृतका उसकी दोस्त थी, जिसे वह अपनी बाइक से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए लाया था। एसएसआई योगेश दत्त ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भेज गया है। इधर युवती की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

 यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: कोसी नदी में चार दिन बाद बरामद हुआ हल्द्वानी के युवक का शरीर

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जून 2021। बीते शनिवार 26 जून को भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर स्थित नावली के पास कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबे हल्द्वानी के गंगापुर कबड़वाल बच्ची नवाड, हल्दूचौड़ निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र चंद प्रकाश का शव चार दिन बाद घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया।

(Nadi men) इसके लिए घटना के दिन से ही और इधर मंगलवार को सुबह चार बजे से ही युवक के शरीर की तलाश में जुटे हुए थे, तभी सुबह उन्हें युवक का शरीर मृत अवस्था में नदी में पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला। इसके बाद शव को खैरना चौकी पुलिस की मदद से पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि रोहित बीते शनिवार को अपने छोटे भाई सौरभ तथा सूरज व जगतपाल शर्मा को साथ लेकर पहाड़ में सैर सपाटा करने के लिए निकला था। इस दौरान अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे चारों युवक भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर स्थित नावली के पास कोसी नदी में नहाने लगे। इस बीच रोहित नदी के गहरे पानी व भंवर वाले क्षेत्र में पहुंच गया और डूब गया।

(Nadi men) उसके साथियों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद उसके साथियों ने पुलिस को मामले की जानकरी दी। जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खोज व बचाव अभियान शुरू किया। स्थानीय गोताखोर भी डूबे युवक को खोजने का प्रयास में जुटे, लकिन किसी को कोई सफलता नहीं मिली।

(Nadi men) बताया गया है कि रोहित घटना से पहले नदी में नहाते हुए गोता लगाकर गायब कई मिनट के लिए गायब हो जा रहा था। यह भी बताया जा रहा है ‘नहाने का मजा तभी है जब बॉडी पानी भरने के बाद फूलकर बाहर आ जाए..’ उसे साथियों ने इस बात को लेकर टोका भी था, लेकिन कौन जानता था कि जो बात वह कह रहा है, उसके साथ वही होने वाला है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबा एक युवक, एसडीआरएफ जुटी है तलाश में

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जून 2021। हल्द्वानी से पहाड़ को घूमने निकले चार युवकों के लिए बरसात के दौरान उफनाई नदी में नहाना भारी पड़ गया। मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर कोसी नदी में नहाने के दौरान हल्द्वानी के हल्दूचौड़ निवासी एक युवक डूब गया है। एसडीआरएफ व पुलिस के गोताखोरों द्वारा नदी में डूबे युवक को तलाशने रेक्स्यू अभियान शुरू कर दिया है।

(Nadi men) अलबत्ता गोताखोरों को युवक का कुछ पता नहीं चला है। आगे शाम घिरने के बाद बचाव दलों का अभियान प्रभावित भी हो सकता है। पुलिस की खैरना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आशा बिष्ट ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक नदी में डूबे युवक का कोई पता नहीं चला है। एसडीआरएफ की टीम उनकी खोज में जुटी हुई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : दुल्हन को ससुराल विदा करने आए पांच भाइयों के लिए शादी के दूसरे दिन ही नदी में आई मौत…

नवीन समाचार, सेराघाट, 09 जून 2021। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ जनपद की सीमा पर बहने वाली सरयू नदी में नहाने गए पांच किशोरों की मौत हो गई। मृतकों में दुल्हन का सगा भाई और चचेरा भाई शामिल हैं, जबकि तीन अन्य किशोर भी दुल्हन के गांव के रिश्ते के भाई लगते हैं। यह सभी एक दिन पहले बारात के साथ दुल्हन को उसकी ससुराल विदा करने आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सेराघाट के रामपुर से एक बारात गणाई-गंगोली के धौलियाइजर कूना गांव गई थी। बारात लौटने पर परंपरा के तहत दुल्हन के भाई, चचेरा भाई सहित तीन अन्य युवक दुल्हन को छोडने के लिए दुल्हन की ससुराल रामपुर आए थे।

(Nadi men) बुधवार सुबह धौलियाइजर गांव कूना गणाई 15 वर्षीय तीन किशोर रवींद्र कुमार पुत्र गोकुल राम, साहिल कुमार पुत्र पूरन राम व पीयूष कुमार 15 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार, 16 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र खीम राम तथा 17 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार नदी के बहाव और गहराई की कोई जानकारी न होने के बावजूद रामपुर से लगभग आधा किमी दूर बहने वाली सरयू नदी में नहाने चले गए और नदी में नहाने लगे और इसी दौरन नदीकी अधिक गहराई में जाने पर डूब गए। इस दौरान कुछ लोगों ने किशोरों को डूबते हुए देखा।

लेकिन दूरी की वजह से जब तक वह बचाने के लिए पहुंचते उससे पूर्व ही किशोर नदी में डूब कर ओझल हो गए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेराघाट पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिल कर रेस्क्यू अभियान चलाया तथा पांचों युवकों के शवों को काफी मशक्कत के बाद नदी से बरामद कर लिया।

(Nadi men) बताया गया है कि क्षेत्रीय परंपरा के अनुसार शादी के बाद दुल्हन की विदाई के दौरान उसके उसके भाई भी उसे ससुराल विदा करने जाते हैं। यह पांचों किशोर भी दुल्हन को उसकी ससुराल तक छोडने गए थे। इस घटना के बाद दुल्हन के घर और मायके में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

 यह भी पढ़ें : एसडीआरएफ ने दूसरे दिन ढूंढ निकाला भालूगाड़ के तालाब में डूबे युवक का शव बरामद, मूक-बधिर था मृतक व उसके सभी साथी

दान सिंह लोधियाल @ नवीन समाचार, धानाचूली, नैनीताल, 30 अगस्त 2020। शनिवार को मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के भालूगाड़ वाटरफॉल में घूमने आए पांच युवको में से एक युवक देर शाम तालाब में डूब गया था।

(Nadi men) रविवार सुबह एसडीआरएफ के जवानों ने करीब पौने घंटे की की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद कर लिया। इस घटना में युवक की मौत से इतर भी एक दुःखद बात यह है कि मृतक सहित उसके साथ घूमने आए सभी 5 युवक मूक-बधिर थे। यानी सुन-बोल नहीं सकते हैं। इसलिए पुलिस को भी उनसे पूछताछ करने में काफी कठिनाई आई।

(Nadi men) इससे पूर्व शुक्रवार को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कुलदीप सिंह एवं राजस्व उपनिरीक्षक पूरन चन्द्र गुणवंत ने बताया कि उन्हें फोन पर करीब शाम पांच बजे एक युवक के नदी में डूबने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर काफी खोजबीन की पर युवक का पता नहीं लग पाया।

(Nadi men) प्राप्त जानकारी के अनुसार डूबने वाले की पहचान हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी 25 वर्षीय विजय हर्नवाल पुत्र चन्दन सिह के रूप में हुई है। उसके साथी चार अन्य युवक ठीक-ठीक जानकारी नहीं दे रहे हैं। चार युवकों को पुलिस थाने ले आई है। इनमे दो नरेश सिह व चंदन सिंह बाजपुर ऊधमसिंह नगर के, जबकि लक्ष्मण सिंह व अंकित सनवाल हल्द्वानी के बताए जा रहे है।

(Nadi men) एसआई भुवन राणा ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही युवकों की अधिक जानकारी मिल पाएगी। ये युवक मोटरसाइकिल से यहाँ घूमने आए थे। उधर डूबे युवक को निकालने के लिए हल्द्वानी से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। कल सुबह तड़के रेस्क्यू अभियान चलेगा।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page