नैनीताल: सुबह-सुबह सड़क पर पलटी नई बिन नंबर की कार

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अप्रैल 2023। (Nainital: New bin number car overturned on the road early in the morning) नगर की बिड़ला रोड पर सोमवार सुबह एक कार सड़क पर पलट गई। वेलकम पार्क के पीछे हुई इस दुर्घटना में बिल्कुल नई मारुति अल्टो कार का खासकर अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के पहिए ऊपर आसमान की ओर और छत सड़क पर टिक गई। कार का नंबर भी अभी नहीं लिया गया है। कार के सड़क पर पलटने से संकरे बिड़ला मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया। यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह बड़ा समाचार: भ्रष्टाचार की जांच कर रहा दारोगा खुद 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि बिड़ला रोड काफी संकरी होने के साथ तीक्ष्ण चढ़ाई या ढलान वाली है। इस पर इस तरह की दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी रहती है और ऐसी दुर्घटनाएं पूर्व में भी कई बार होती रही हैं। हाल ही में सीएमओ कार्यालय के मोड़ एक एंबुलेंस के तीक्ष्ण ढाल पर फिसलने से भी यहां वाहनों का आवागमन घंटों प्रभावित हुआ था। यह भी पढ़ें : सामिया ग्रुप: ऐसा कोई सगा नहीं-जिन्हें इन्होंने ठगा नहीं, नैनीताल के सगीर से भी ठगे सवा चार लाख
बताया गया है नगर के मंगावली निवासी ऋषभ अपनी नई कार को लेकर बिड़ला रोड से नीचे की ओर आ रहा था, तभी सामने से आती एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में उसकी कार सड़क किनारे की दीवार से टकराकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह मिलकर कार को पलटाकर सीधे व सड़क पर किनारे किया। यह भी पढ़ें : शादी पर लगी मेंहदी लगे हाथों में नवविवाहिता हो गई दुर्घटना की शिकार
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।