‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 7, 2025

नैनीताल : प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित, भवाली में आज बढ़ी राजनीतिक हलचल

Uttarakhand Nikay Chunav

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जनवरी 2025 (Nainital-Election-Symbol distribute to Candidate) निकाय चुनाव के कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किये गये। इस दौरान अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट कमल, कांग्रेस प्रत्याशी हाथ एवं उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा कप प्लेट के चुनाव पर लड़ेंगे, जबकि निर्दलीय दीपा मिश्रा को बाल्टी, ममता जोशी केा अलमारी व संध्या शर्मा को घंटी चुनाव चिन्ह मिला है।

वहीं सभासद पद के चुनाव की बात करें तो यहां कुछ वार्डों को छोड़कर भाजपा के कमल चुनाव चिन्ह के अलावा बाल्टी, गैय का चूल्हा, गैस का सिलेंडर व घंटी, नारियल, ईंट, अलमारी, केतली आदि चुनाव चिन्ह वितरित किये गये हैं। देखें सभासद पद पर किसे मिला है कौन का चुनाव चिन्ह, यहां क्लिक करें।

‘नवीन समाचार’ पर हम चुनिंदा प्रत्याशियों के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से आप गूगल पर भी सर्च में नजर आएंगे और हर कोई आपके बारे में जान पाएगा। यदि आप भी प्रत्याशी हैं और अपने बारे में ‘नवीन समाचार’ में विज्ञापन सहित समाचार सामग्री प्रकाशित करना चाहते हैं तो संपर्क करें ह्वाट्सएप से 8077566792 पर।

नैनीताल में भाजपा के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

नैनीताल। सोमवार को नगर पालिका नैनीताल से भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट जी के गोलघर के पास चुनाव कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद माननीय अजय भट्ट व नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर ‘डब्बू’ की उपस्थिति में संयुक्त रूप से फीता काटकर और पूजा के साथ किया।

इसके पश्चात् प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्याशी ने रॉयल होटल कंपाउंड, बड़ा बाजार, मल्लीताल बाजार, सदर, गाड़ी पड़ाव आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी दिनेश खुल्बे, कमल नयन जोशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भवाली में विधायक सरिता आर्य ने किया भाजपा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

नैनीताल। नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने शुक्रवार को भवाली नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रकाश आर्य के मुख्य बाजार स्थित चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया ओर पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा की जीत के लिए घर-घर जाकर काम करने का आह्वान किया।

(Nainital-Election-Symbol distribute to Candidate)इस मौके पर जिला सह प्रभारी विवेक सक्सेना, मंडल प्रभारी सचिन साह, पूर्व पालिका अध्यक्ष नीमा बिष्ट, प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, पंकज अद्वैति, अम्बा दत्त आर्य, हेम आर्य, शिवांशु जोशी, जुगल मठपाल, मुकेश गुरुरानी, धीरज पढालनी, लवेंद्र क्वीरा, नंद किशोर पांडेय, हिमांशु बिष्ट, वैभव आनंद, भवान बिष्ट, सचिन गुप्ता, नीरज रावत, हिमांशु रावत, कन्नू बोनाल,

मोहम्मद जावेद, सुनील कुमार, सतीश कुमार, दिनेश सुयाल, ललित उप्रेती, हरीश आर्य, आयुष कुमार, मन्नी जोशी, अमान मालिक, उमा पढालनी, पद्मा आर्य, प्रगति जैन, भगवती सुयाल, मीना बिष्ट, वर्षा आर्य, उमा आर्य, विद्या पढालनी, जैनू मेहरा, रेशमा जावेद, तनुजा बगडवाल, सुधा आर्य, पवन भाकुनी व मुकेश पलड़िया आदि मौजूद रहे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष पांडे ने दिया भाजपा से त्याग पत्र (Nainital-Election-Symbol distribute to Candidate)

नैनीताल। निकाय चुनाव से पहले भवाली में भाजपा को एक झटका लगा है। यहां व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश पांडे ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। अलबत्ता उन्होंने किसी पार्टी में शामिल होने से इंकार किया है।

(Nainital-Election-Symbol distribute to Candidate)बताया गया है कि पांडे लोक सभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें पार्टी का जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया था। अपनी पत्नी चित्रा पांडे के लिये टिकट चाहते थे अलबत्ता बताया गया है कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी नहीं ली थी। यह भी बताया गया है कि पिछले निकाय चुनाव में पांडे स्वयं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे और उन्हें 600 वोट मिले थे। (Nainital-Election-Symbol distribute to Candidate)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital-Election-Symbol distribute to Candidate, Nainital News, Nikay Chunav, Nainital Nagar Palika Chunav, Bhowali Nagar Palika Chunav, Political News, Nikay Chunav, BJP, Congress, UKD, Election Symbols, Nainital, Bhavali, Municipal Elections, Jeevanti Bhatt, Ajay Bhatt, Sarita Arya, Anil Kapoor, Prakash Arya, Bhartiya Janata Party, Election Campaign, Business Association, Naresh Pandey, Election Office Inauguration, Uttarakhand Politics, Local Elections, Election symbols distributed to candidates, Political activity increased in Bhawali today,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page