नैनीताल : सरकार के 20 जून के आदेश के विरोध में उतरे वन विकास निगम के कर्मचारी, कुमाऊँ विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने कुलसचिव से उठाईं मांगें
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जुलाई 2024 (Nainital-Forest Deptt and KU Univ Employees prog)। उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन के प्रांतीय शाखा के आह्वाहन पर 23 दिसंबर 2002 को विनियमित हुए कार्मिकों को 19 सितंबर 1991 से सेवालाभ दिये जाने संबंधी आदेश को उत्तराखण्ड शासन द्वारा गत 20 जून 2024 को जारी आदेश से निरस्त किये जाने का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को कोयला डिपो तल्लीताल स्थित नैनीताल लौगिंग प्रभाग के कार्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रर्दशन एवं गेट मीटिंग प्रातः 10 बजे से की गई।
इस दौरान प्रभागीय मंत्री गिरीश पाण्डे, अध्यक्ष भुवन भट्ट, उपाध्यक्ष चंचल अलचौनी, कोषाध्यक्ष पवन चंद, संयुक्त मंत्री जितेंद्र भट्ट, प्रचार मंत्री मनोज पंत, सदस्य अमर सिंह रौतेला एवं प्रभाग के ललित मोहन जोशी, जीवन बिष्ट, देवी दत्त उप्रेती, भूपेंद्र दानू, गिरधर रावत, लाल सिंह बिष्ट, भुवन आर्या, इंद्र लाल व प्रदीप रावत आदि ने विचार व्यक्त किये और सरकार से ताजा शासनादेश को वापस लेने की मांग की।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने कुलसचिव के समक्ष उठाईं मांगें (Nainital-Forest Deptt and KU Univ Employees prog)
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को अध्यक्ष डॉ. मोहित सनवाल तथा उत्तराखंड विश्विद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत के नेतृत्व में नवनियुक्त कार्यकारी कुलसचिव प्रो. अतुल जोशी का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। साथ ही उन्हें 16 सूत्रीय मांग पत्र पर सहमति हो चुके बिंदुओं को शीघ्र समयबद्ध पूरा करने की मांग की।
मांगों में स्वर्ण जयंती वर्ष में कर्मचारियों को प्रतीक चिह्न दिये जाने, सार्वजनिक धन को राष्ट्रीयकृत बैंकों में रखने, वाहन पार्किग बनाने, दैनिक वेतन कार्मिकों को नियमित करने, गोल्डन कार्ड बनवाने की मांगे प्रमुख रहीं। इसके साथ ही कर्मचारी संघ ने आशा की कि प्रो. जोशी के ओजस्वी व्यक्तित्व से विश्वविद्यालय प्रगति करेगा और कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण होगा। इस अवसर पर भूपाल सिंह करायत, उपाध्यक्ष आशा आर्या, सचिव जगदीश चंद्र, कोषाध्यक्ष तारा सिंह रैखोला व प्रकाश पांडे भी शामिल रहे। (Nainital-Forest Deptt and KU Univ Employees prog)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Forest Deptt and KU Univ Employees prog, Nainital, Karmchari, Aandolan, Van Vikas Nigam, Kumaon University, Forest Development Corporation, Employees, Protest, Government, KU Non-teaching Employees union, Demands, Registrar)