नैनीताल सहित पूरे प्रदेश में कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अगस्त 2024 (Nainital-Liquor shops will remain close tomorrow)। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर उत्तराखंड राज्य सहित नैनीताल जनपद में सभी मदिरा की दुकानें कल यानी गुरुवार को बंद रहेंगी। इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जनपद में सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानें, बार और अन्य एल्कोहल से संबंधित थोक व फुटकर प्रतिष्ठान स्वतंत्रता दिवस पर पूर्णतः बंद रहेंगे।
इसलिये बंद रहेंगी दुकानें (Nainital-Liquor shops will remain close tomorrow)
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में ड्राई डे रहेगा, जैसा कि अन्य राष्ट्रीय पर्वों पर भी लागू किया जाता है। माना जाता है कि इस आदेश का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के दिन समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखना है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। (Nainital-Liquor shops will remain close tomorrow)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Liquor shops will remain close tomorrow, Uttarakhand News, Liquor shops, will remain closed, Uttarakhand, Nainital, 15 August,)