नैनीताल : इस सीजन का सबसे लंबा जाम, सैलानी रहे परेशान…
-सप्ताहांत पर सैलानियों की अत्यधिक भीड़ के साथ नगर कीर्तन आयोजित होने से इस सीजन का यातायात के लिहाज से रहा सबसे बुरा दिन
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून, 2024 (Nainital-Longest traffic jam of this season)। नैनीताल में शनिवार को सप्ताहांत पर सैलानियों की अत्यधिक भीड़ और शहर में नगर कीर्तन सहित कई अन्य कारणों से यातायात बेहद अव्यवस्थित रहा। इस कारण नगर को आने वाले सभी मार्गों के साथ आंतरिक मार्गों पर भी वाहन घंटों जाम में फंसे रहे और वाहनों में सवार सैलानी और नगर वासी परेशान रहे।
दोपहर में ही बिगड़ गईं थीं व्यवस्थाएं (Nainital-Longest traffic jam of this season)
इन स्थितियों के बाद नैनीताल पुलिस ने शनिवार दोपहर से ही रूसी बाइपास व नारायण नगर की अस्थाई पार्किंग स्थलों से बिना होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को शहर में नहीं आने दिया और शटल टैक्सियों के माध्यम से शहर में भेजा गया। लेकिन शटल टैक्सियों की कमी भी रही। इस कारण सैलानियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। इससे सैलानी इस सीजन की बात करें तो सर्वाधिक परेशान रहे।
रूसी बाइपास से शटल सेवा के रूप में चलीं रोडवेज की बसें
इस दौरान रूसी बाइपास से नैनीताल के लिये रोडवेज यानी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस को भी शटल सेवा के रूप में चलाया गया। ऐसी नौबत शटल टैक्सिसों के पर्याप्त संख्या में न होने के कारण आयी। इन बसों ने लगभग 5 चक्कर लगाकर करीब 200 सैलानियों को शहर में पहुंचाया। बताया गया है कि आगे भी सैलानियों की भीड़ बढ़ने पर इसी तरह सैलानियों के वाहनों को रूसी बाइपास में रोककर रोडवेज की बसों से नैनीताल लाया जाएगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Longest traffic jam of this season, Nainital, Longest Traffic Jam, Traffic Jam, Season, Rusi By Pass, Shuttle Taxi)