नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मई 2023। नगर में सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिन तक अच्छी खासी खिली धूप के बीच अपराह्न 4 बजे के बाद अचानक आसमान बादलों से घिर गया और गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। हालांकि करीब आधे घंटे बाद बारिश का सिलसिला रुका, लेकिन करीब एक घंटे बाद फिर शुरू हो गयां इस दौरान डरावने अंदाज में गरज- चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। यह भी पढ़ें : हद हो गई, चार महिलाओं ने किया एक महिला का ही अप्राकृतिक तरीके से यौन उत्पीड़न… 50 हजार का मामला.. देखें वीडियोः
इस दौरान घरों की छतों में ओलों की मोटी परत छा गई और कई लोगों के घरों में भी पानी आ गया। कम समय के लिए हुई बारिश के बावजूद नैनी झील में एक बार फिर भारी मात्रा में गंदगी समा गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों उच्च न्यायालय के संज्ञान लेने के बाद नगर पालिका-प्रशासन ने झील को काफी साफ किया था लेकिन कैच पिटों की व्यवस्था को ठीक न करने के करण बारिश आगे भी इसी तरह हल्की बारिश में भी गंदी होती रहेगी, इसकी पूरी संभावना है। यह भी पढ़ें : नाबालिग से 4 माह में 15 से अधिक बार दुष्कर्म…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।