नैनीताल : विधायक पुत्र का पूर्व विधायक पुत्र से हो सकता है मुकाबला
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 दिसंबर 2024 (Nainital-MLA and former MLAs Sons may Contest)। नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष पर अनुसूचित जाति के लिये आरक्षण होने के बाद इस बार विधायक पुत्र एवं पूर्व विधायक पुत्र के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि यहां भाजपा से कई नये पुराने कार्यकर्ता टिकट के लिये आवेदन भी कर रहे है, किंतु वर्तमान विधायक सरिता आर्य के पुत्र मोहित आर्य को टिकट मिलना हर किसी की जुबान पर तय बताया जा रहा है और माना जा रहा है कि टिकट मांगने वाले अपने नाम को अन्य पदों के लिये आगे लाने का प्रयास भर कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी में टिकट के आवेदकों की भरमार है। यहां एक प्रत्याशी के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी संपर्क करने की बात चर्चा में है, अलबत्ता पूर्व विधायक बिहारी लाल के पुत्र एवं पूर्व सभासद तथा होटल व्यवसायी व कूूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के निदेशक सुभाष कुमार को टिकट मिलने की अधिक संभावना स्वयं कांग्रेस के लोग जता रहे हैं।
यदि ऐसा होता है तो यहां वर्तमान एवं पूर्व विधायक के पुत्रों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। पूर्व में अपनी खुली दावेदारी से हिचक रहे सुभाष ने अब खुलकर चुनाव लड़ने का इरादा जता दिया है। उन्होंने कहा है कि वह नगर हित में अपनी क्षमता का पूरा सदुपयोग करने के लिये तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि सुभाष 1988 में नैनीताल नगर पालिका के सभासद रहे हैं और वर्ष 2013 में भी कांग्रेस पार्टी से टिकट के दावेदार थे।
वाल्मीकि सभा की ओर से भी की गयी दावेदारी
नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल के अध्यक्ष पद के लिए वाल्मीकि सभा नैनीताल के उपाध्यक्ष राजू लाल ने भी अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर्यवेक्षक को प्रेषित अपने आवेदन में अपनी शिक्षा एवं अनुभव के आधार पर स्वयं को इस पद के योग्य बताया है। बताया है कि वह राज्य कर्मचारी लेखाकार के पद से अगस्त 2020 में सेवानिवृत्त हुए हैं और तभी से कांग्रेस पार्टी के सामान्य सदस्य के रूप में पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। रॉयल बास्केटबाल क्लब के उपाध्यक्ष भी हैं और पूर्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नैनीताल में संगठन मंत्री के पद पर रहे हैं।
शेर का डांडा वार्ड के आरक्षण पर जतायी आपत्ति (Nainital-MLA and former MLAs Sons may Contest)
नैनीताल। पूर्व सभासद कृपाल सिंह बिष्ट ने नगर के शेर का डांडा वार्ड के लगातार दूसरी बार आरक्षित होने पर आपत्ति जताई है। जिलाधिकारी को भेजी गयी लिखित आपत्ति में कृपाल ने कहा है कि लगातार दो बार आरक्षित होना नियम विरुद्ध है। इस कारण क्षेत्र के अन्य लोगों को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल रहा है। (Nainital-MLA and former MLAs Sons may Contest)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-MLA and former MLAs Sons may Contest, Nainital News, Political News, Nagar Palika Nainital Election, Nikay Chunav, Congress News, Municipal Bodies Election, MLA’s son may contest against former MLA’s son, Subhash Kumar, Raju Lal, Kripal Bisht, Subhash Chandra,)