‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

Nainital News 2024-नैनीताल के आज के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

1

Nainital News 2023

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

(Nainital News 2024) माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारियों ने खुद हटाया अपना अतिक्रमण

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जनवरी 2024  (Nainital News 2024)  गत दिवस नगर के व्यापारियों द्वारा सड़क पर बाहर तक लगी दुकानों को हटाने के लिये प्रशासन की टीम ने अभियान चलाया था। इससे पालिका कर्मियों एवं व्यापारियों के बीच हाथापाई-मारपीट भी हो गयी थी।

Nainital News 2024  मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारियों ने खुद हटाया  अपना अतिक्रमण - हिन्दुस्थान समाचारइसी कड़ी में नगर के व्यापारियों के संगठन माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की ओर से पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद को अवगत कराया गया कि उनके संगठन के पदाधिकारियों और अध्यक्ष के आग्रह और पालिका के पूरे नगर में दुकानों के आगे समान रूप से सामान व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी। समानता के इस आश्वासन के क्रम में सभी व्यापारियों ने बाजारों और सौंदर्यीकरण की हुई खड़ी बाजार में नाले-ग्रिल से समान आदि लगभग शटर के स्तर तक पीछे कर लिया है।

यदि पालिका-प्रशासन आगे भी इस तरह समानता से कार्रवाई करे तो संगठन भी इस स्थिति को व्यापारियों से आगे भी मजबूती से लागू करवाने का प्रयास करेगा। यह भी कहा कि केवल अधिकृत व्यवसायियों के विरुद्ध ही कार्रवाई न हो।

(Nainital News 2024) पंतनगर में सम्मानित हुए युवा कवि संजय

नैनीताल। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के बीबी सिंह सभागार में स्वयं सुरक्षा अभियान के तत्वावधान में भारतीय सेना को समर्पित कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में नैनीताल के युवा कवि संजय परगाँई ने भी काव्यपाठ कर समां बांधा। जनपद के सुरंग गांव के निवासी संजय इस अवसर पर सैनिकों के सम्मान में पढ़ा-‘खुशियों को दांव में लगाकर कई तूफानों का रुख मोड़ के आया है, भारत माँ देख तेरा बेटा ख्वाबों को नींद में सोता छोड़ के आया है।’

Nainital News 2024  पंतनगर में सम्मानित हुए युवा कवि संजयइस दौरान स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश पांडे, संयोजक केपी सिंह ‘विकल बहराइची’, संचालक डा. सुरेन्द्र जैन, ओखलकाण्डा के कृषि अधिकारी राजीव कुमार, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला व वरिष्ठ कवियों ने युवा साहित्यकार संजय को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही संजय को उनके शुभचिंतकों व बधाई व शुभाशीष दीं।

संजय ने बताया कि इस सम्मेलन मेंयोगेश बहुगुणा योगी, गौरव त्रिपाठी, वेद प्रकाश अंकुर, काव्य श्री जैन, अंशु छोकर अवनि, हर्षित पांडे काल्पनिक, दीपक बिष्ट परिवर्तन, अश्क रामपुरी, पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ आदि कवियों ने भी अपनी कवितायें सुनायीं।

(Nainital News 2024) भाजपा नेत्रियों ने माघ मास में कराया खिचड़ी भोग

नैनीताल। माघ मास में मांस यानी उड़द की दाल खाने और दाल किये जाने की धार्मिक मान्यता है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर विधायक कार्यालय तल्लीताल में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष जीवंती भट्ट जी के नेतृत्व में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आम लोगों को भाजपा नेत्रियों व कार्यकर्ताओं ने खिचड़ी का भोग कराया।

Nainital News 2024 भाजपा नेत्रियों ने माघ मास में कराया खिचड़ी भोगआयोजन में भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, महिला मोर्चा की जिला मंत्री दीपिका बिनवाल, नगर अध्यक्ष कविता गंगोला, सोनू साह, आरती बिष्ट, हंसा रावत, संजय साह, भूपेंद्र बिष्ट, विक्रम रावत, विक्की राठौर, पान सिंह खनी, चंद्रशेखर गरवाल आदि लोग शामिल रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पेयजल अनुश्रवण समिति का उपाध्यक्ष बनने पर दिनेश आर्य का अभिनंदन

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जनवरी 2024। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पिछले कम से कम दो चुनावों में नैनीताल विधानसभा से प्रबल प्रत्याशी रहे दिनेश आर्या का उत्तराखंड सरकार में पेयजल अनुश्रवण समिति का उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुख्यालय आगमन पर तल्लीताल डांठ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े तथा आतिशबाजी के साथ एवं नैनीताल क्लब में विधायक सरिता आर्य की अगुवाई में पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया।

पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य के नैनीताल पहुंचने पर हुआ  जोरदार स्वागत ।इस अवसर पर नैनीताल क्लब में श्री आर्या ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार एवं नैनीताल मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में एकजुट रहने का आह्वान किया।

स्वागत करने वालो में नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद पड़ियार, जिला कार्यकारिणी सदस्य व विधानसभा कार्यक्रम संयोजक भानु पंत, जीवंती भट्ट, तारा राणा, रीना मेहरा, कविता गंगोला, शालिनी साह, ज्योति ढोंढियाल, मधु बिष्ट, सोनू साह, नीतू जोशी, हंसी रावत, कलावती असवाल, मीनू बुधलाकोटी, लता डफोटी, तारा बोरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज आर्या, दया किशन पोखरिया, विक्रम रावत, मोहन नेगी, कमलेश ढौंडियाल, संतोष साह,

भगवत रावत, कैलाश रौतेला, मनोज पवार, मोहित साह, अरुण कुमार, नितिन कार्की, भूपेंद्र बिष्ट, केएल आर्या, संतोष आर्या, विकाश जोशी, केके शर्मा, डॉ. भुवन आर्या, ललित ढैला, अतुल कुमार, रईस खान, अलीम अहमद, राजू बिष्ट, नवीन जोशी, हेमंत कनवाल, वैभव जोशी, केशव पंत, विशाल वर्मा, सलमान जाफरी, विक्रम राठौर, दीपू कनवाल, बहादुर रौतेला, चंदर, श्याम, लाल, खजान डंगवाल, प्रेम सागर, उमेश गड़िया, भूपाल बिष्ट, पूरन अरोड़ा, चंद्र प्रकाश सनवाल, त्रिलोक, दलीप, हरीश भट्ट, बहादुर व भरत आर्या आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

(Nainital News 2024) रोटरी क्लब ने सौड़ गांव में लगाया स्वास्थ शिविर

नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल ने आज निकटवर्ती सौड़ गांव में निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगा कर 121 ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और जरूरी दवाइयां भी मुफ्त वितरित कीं। स्वास्थ शिविर में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, आंखों के विशेषज्ञ डॉ.झा आदि ने निःशुल्क जांच की।

जांच के दौरान 3 वृद्ध मरीजों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की आवश्यकता जतायी गयी। इस शिविर में रोटरी मंडल-3110 के सह गवर्नर विक्रम स्याल, अध्यक्ष नरेंद्र लांबा, भावी अध्यक्ष मनोज लांबा, जितेंद्र शाह, शैलेंद्र शाह, सौड़ गांव के वरिष्ठ सेवा भावी वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

(Nainital News 2024) नैनीताल नगर पालिका की निर्वाचक नामावली प्रकाशित, 15 तक कर सकते हैं संशोधन

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के नागरिकों की वार्डवार निर्वाचक नामावली आज प्रकाशित कर दी गई है। उप जिलाधिकारी नैनीताल ने इस संबंध में नगर पालिका परिषद् नैनीताल के निवासियों को यह जानकारी देते हुये कहा है कि नगर की निर्वाचक नामावली उनके कार्यालय के साथ संबंधित वार्ड के मतदान केंद्र में आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध करा दी गयी है।

कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित कराना चाहे या किसी व्यक्ति के नाम के सम्बन्ध में आपत्ति करना चाहे, वह इस सम्बन्ध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रारूप में आगामी 15 जनवरी तक इन केंद्रों में तैनात कर्मचारी को या सीधे उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं।

(Nainital News 2024) भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले 1.75 लाख रुपये के पुरस्कार

नैनीताल। सोमवार को डीएसबी परिसर के कला संकाय सभागार में नेहरू युवा केंद्र नैनीताल के जिला युवा अधिकारी द्वारा ‘मेरा भारत-विकसित भारत-2047’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, बीएसएसवी सैनिक स्कूल नैनीताल तथा डीएसबी परिसर के 14 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले 1.75 लाख रुपये के पुरस्कारप्रतियोगिताओं में प्रथम पुरुस्कार डीएसबी के अर्णव त्रिपाठी ने द्वितीय पुरुस्कार बीएसएससी के दीपांशु पालीवाल एवं तृतीय पुरूस्कार ग्राफिक एरा की निहारिका नेगी तथा डीएसबी की श्रेया जोशी ने जीता।विजेताओं को अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने पुरस्कार में पदक एवं प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख, द्वितीय पुरस्कार के रूप में पचास हजार व तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए भेंट किये।

बताया गया कि विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। निर्णायकों डॉ.नवीन पांडे, डॉ.प्रभा पंत व प्रो.ललित तिवारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। प्रतियोगिता में मनीष कार्की, हर्षित जोशी, उमा अधिकारी, गौरव बिष्ट, पंकज पांडे, दीपेश, प्रियंका सह, हिमानी दुर्गापाल, इंद्र चौहान, नकुल देव साह ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यवाहक जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार, ममता व खटक आदि मौजूद रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। 

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) 50 से अधिक परिवारों के लिये पिछले 6 माह से पेयजल संकट

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 दिसंबर 2023। नैनीताल जनपद के तहसील खन्स्यू विकासखंड के ओखलकांडा के ग्राम क्वैराला पोस्ट कालाआगर में 50 से अधिक परिवार पिछले 6 महीनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस संबंध में ग्राम निवासी मुकुल सिंह ऐरी ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि गाँव क्वैराला में पेयजल लाइनों का निर्माण ‘जल जीवन मिशन’ के तहत वर्ष 2021 में हुआ था।

लेकिन जमीन के भीतर न डाले जाने की वजह से यह पेयजल लाइनें कई जगहों पर टूट गई है या अराजक तत्वों द्वारा तोड़-मोड़ दी गई है। जिससे गांव के 50 से अधिक परिवार पिछले कई महीनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बताया है कि क्षेत्रीय लाइनमैन संसाधन न होने की वजह से हर रोज पॉलीथीन से लाइन को बाँधकर पानी पहुँचाता है।

ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत विभाग के जेई, एई एवं ईई कार्यालय और सीडीओ कार्यालय में भी कर चुके हैं। लेकिन जल संस्थान और जल निगम के कर्मचारी एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लेकिन पिछले छः महीने से विभाग द्वारा इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है। लिहाजा उन्होंने पेयजल लाइनों को ठीक कराने की मांग की है।

(Nainital News 2024) कुमाऊं विवि की पीएचडी की द्वितीय काउंसिलिंग 4 को

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के उपरांत काउंसिलिंग के पहले चरण में रिक्त रह गयी सीटों के लिये द्वितीय काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि इसके लिऐ अर्ह अभ्यर्थियों की वरीयता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

उन्होंने बताया कि अर्ह अभ्यर्थी 31 दिसंबर की अपराह्न 2 बजे से पोर्टल के माध्यम निर्धारित 1575 रुपये का शुल्क जमा कर आगामी 4 जनवरी की सुबह 11 बजे से काउंसिलिंग पत्र में उल्लेखित स्थान पर आवश्यक संबंधित प्रपत्रों के साथ उपस्थित हों।

(Nainital News 2024) श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन, बतायी गयी महापुराण व व्यास गद्दी की महत्ता

नैनीताल। नगर के गोवर्धन संकीर्तन सभागार मल्लीताल में बीती 28 दिसंबर से चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस ज्ञान यज्ञ में आज व्यास भगवती प्रसाद जोशी ने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण की रचना महर्षि वेदव्यास जी ने द्वापर युग में की। यह महापुराण इस कलियुग में भी कल्प वृक्ष के समान है, और सबके मनोरथों को पूर्ण करने वाला है। उन्होंने व्यास जी पर कहा कि व्यास किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं, बल्कि इस गद्दी पर बैठने वाले हर व्यक्ति व्यास होते हैं।

उन्होंने बताया कि अलग-अलग मन्वन्तरों में अलग-अलग व्यास हुए। अभी सुनायी जा रही कथा कृष्णद्वैपायन जी के द्वारा लिखी गई है। उन्होंने कहा कि व्यास किसी भी युग में स्त्री नहीं बनी, किन्तु वर्तमान में बन रही हैं। इस ज्ञान यज्ञ में मौसम की खराबी के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरन भजन मंडली के गायक कलाकारों ने भी बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी। आयोजक चन्द्रशेखर जोशी ने श्रद्धालुओं से इसज्ञान यज्ञ के अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

(Nainital News 2024) ‘हर घर संपर्क अभियान’ में शामिल हुईं भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश महिला मोर्चा के आह्वान पर ‘हर घर संपर्क अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक माह की 29 और 30 तारीख को महिला मोर्चा से हुड़ी सभी बहनें एक दिन में कम से कम 15 घरों में संपर्क करेंगी, और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगी।

इस अभियान के तहत आज अयरपाटा वार्ड की शक्ति केंद्र संयोजक तुलसी डालाकोटी के नेतृत्व में घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की गई। अभियान में सुमन महोरी, ज्योति ढोंढियाल, शांति देवी, उषा भट्ट, दीपा पांडे व माया देवी आदि महिलायें शामिल हुईं।

(Nainital News 2024) कला संकायाध्यक्ष प्रो. इंदु पाठक को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की कला संकायाध्यक्ष प्रो.इंदु पाठक शनिसार को सेवानिवृत्त हो गयीं। इस अवसर पर आज उनके सम्मान में सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ने प्रो.पाठक के कार्यों के सराहना करते हुये कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। वह अपना ज्ञान समाज के लिए देता रहता है। इस दौरान उन्होंने प्रो. पाठक को शॉल ओढ़ाकर तथा ड्राइंग पेंटिंग के विद्यार्थी हर्षित कुमार द्वारा बनाये गये प्रो. पाठक के चित्र को भेट कर सम्मानित किया।

बताया गया कि प्रो. पाठक ने 1992 से अपनी सेवा डीएसबी में समाज शास्त्र विभाग में प्रारंभ की तथा इससे पहले वह रामपुर कॉलेज में रही। उनके साथ 9 विद्यार्थियों ने पी एचडी की तथा 36 शोध पत्र प्रकाशित हुए। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा, प्रो. लता पांडे, वित्त नियंत्रक अनिता आर्य, प्रो.अर्चना श्रीवास्तव, प्रो.गिरीश रंजन तिवारी, प्रो.जीत राम, प्रो.संजय पंत, प्रो.संजय घिल्डियाल, डॉ.गगन होती, एलडी उपाध्याय कैलाश जोशी सहित विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) विंटर कैंप में हुई प्रतियोगिताओं के विजेता हुये पुरस्कृत

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 दिसंबर 2023। नगर के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स विद्यालय के स्कूली बच्चों के विंटर कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया। बताया गया कि विंटर कैंप के दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

(Nainital News 2024) सेंट जॉन्स विद्यालय के विंटर कैंप का समापन | Udaipur Kiranसमापन के मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से राहुल थॉमस, प्रधानाचार्य विनीता रावत, मुख्य अतिथि समाजसेवी व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष कविता साह गंगोला, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत तथा निर्णायक की भूमिका में रही शिखा प्रबल गंगोला के हाथों विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को पुरुस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान मीरा बिष्ट, राजू बिष्ट, पूनम बिष्ट, ज्योति त्रिपाठी, मोनिका वर्मा, लता फर्त्याल, किरण मेर, रुचि साह, भानु प्रताप, विक्रम रावत, दिव्या भानु प्रताप, कनिका रावत, पूनम, संजय, तुलसीआदि लोग उपस्थित रहे।

(Nainital News 2024) कुमाऊं विवि के 18वें दीक्षांत समारोह के लिये 25 समितियों का हुआ गठन

नैनीताल। (Nainital News 2024) अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती मना रहे कुमाऊं विश्वविद्यालय के आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इस संबंध में आज डीएसबी परिसर में निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा की अध्यक्षता में आयेाजित हुई बैठक में विभिन्न कार्यों के लिये 25 समितियों का गठन किया गया। वन्देमातरम एवं राष्ट्रीय गान के लिए डॉ.गगन होठी को संयोजक, अतिथि आवास व्यवस्था समिति में प्रो.दिव्या उपाध्याय, अनुशासन व्यवस्था कुलानुशासक प्रो.एचसीएस बिष्ट,

कुमाऊं विवि के 18वें दीक्षांत समारोह के लिये 25 समितियों का गठन -  हिन्दुस्थान समाचारबैनर, बैज एवं बुके समिति डॉ.विजय कुमार, प्रो. संजय पंत, भोजन व्यवस्था समिति, साज सज्जा एवं पंडाल समिति प्रो. जीतराम, गाउन वितरण समिति डॉ.शिवांगी चन्याल, स्थान व्यवस्था समिति प्रो. एलएस लोधियाल, निमंत्रण पत्र प्रकाशन एवं वितरण समिति प्रो.ललित तिवारी, विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार समिति कुलसचिव दिनेश चंद्रा, गर्वनर गाउन एवं मेकअप समिति प्रो.चित्रा पांडे, परिवहन व्यवस्था समिति प्रो.पद्म बिष्ट, फोटोग्रॉफी एवं विडियो एलबम समिति डॉ.रितेश साह,

वीआईपी गाउन व्यवस्था समिति प्रो.आरसी जोशी, गार्ड ऑफ ऑर्नर समिति प्रो.एचसीएस बिष्ट, उपाधि समिति परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, उपाधि जांच समिति प्रो.चन्द्रकला रावत की अध्यक्षता में होगी, जबकि शैक्षिक शोभायात्रा संचालन समिति में समस्त संकायाध्यक्षों को रखा गया है। बैठक में प्रो.जीतराम, प्रो.चन्द्रकला रावत, प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.गगन होठी, सहायक लेखाधिकारी एसएस किरोला, अभियंता अतुल कुमार, सुरेश आर्या इत्यादि शामिल रहे।

(Nainital News 2024) लोक सभा चुनाव हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों एवं शिक्षकों की सूची तलब की

नैनीताल। आगामी लोक सभा चुनाव के सफल सम्पादन हेतु नैनीताल जनपद में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों एवं शिक्षकों की सूची-डाटा बेस तैयार की जा रही है। इस हेतु 20 नवम्बर तक विवरण उपलब्ध कराने केे निर्देश दिये गये थे। लेकिन कुछ विभागों, कार्यालयाध्यक्षों ने अपने अधिष्ठान मंे कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के विवरण अब तक तक उपलब्ध नहीं कराये हैं।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी-अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने अब सभी से 3 दिसम्बर 223 तक अनिवार्य रूप से विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि विवरण उपलब्ध नही कराने पर प्रतिनिधित्व अधिनियम धारा 159 के तहत संबंधित विभागाध्यक्षों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

(Nainital News 2024) कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शुक्रवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीएससी कृषि तथा बीएफए के के चौथे व छठे सेमेस्टर, एमएससी फैशन टेक्नोलॉजी के दूसरे सेमेस्टर की व्यवसायिक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

(Nainital News 2024) कुमाऊं विवि के रसायन विभाग द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित, तनीषा व श्रेया रहे प्रथम

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर मनायी जा रही स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग में शुक्रवार को ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता वरदान या अभिशाप’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में एमएससी तृतीय वर्ष की तनीषा बिष्ट को विषय के पक्ष में बोलने के लिए प्रथम पुरस्कार, एमएससी प्रथम की छात्रा निर्मला जलाल को द्वितीय तथा विषय के विपक्ष में बोलते हुए बीएससी तृतीय की श्रेया जोशी को प्रथम व बीएससी तृतीय की बबीना भंडारी को द्वितीय पुरस्कार मिला।

कार्यक्रम में विज्ञान संकायाध्यक्ष व रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, निर्णायक मंडल में प्रो.ललित तिवारी, प्रो.हरिप्रिया पाठक और डॉ.विक्रम बेदी के साथ रसायन विज्ञान विभाग के डॉ.ललित मोहन, डॉ.मनोज धुनी व डॉ.गिरीश खर्कवाल, प्रो.सहराज अली, प्रो.गीता तिवारी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.दीपशिखा जोशी, डॉ.आकांक्षा रानी आदि उपस्थिति रहे।

(Nainital News 2024) कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा कराई गयी ड्राइंग पेंटिंग एंड स्केच प्रतियोगिता

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा शुक्रवार को डीएसबी परिसर के वाणिज्य विभाग में ड्राइंग पेंटिंग एंड स्केच प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर एवं सर जेसी बोस परिसर भीमताल के विद्यार्थियों ने प्राकृतिक दृश्य, भगवान की प्रतिमायंे व देश की महान विभूतियाओं से संबंधित ड्राइंग, पेंटिंग एवं स्केच बनाये।

प्रतियोगिता में इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. आशीष तिवारी, उप निदेशक डॉ.पैनी जोशी प्रो.गीता तिवारी, डॉ.रीना सिंह, डॉ.हरिप्रिया पाठक, डॉ.निधि वर्मा, डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ.दलीप कुमार, डॉ.ऋचा गिनवाल, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.हृदेश कुमार व हेम भट्ट आदि उपस्थित रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) भूकानून की आवश्यकता सहित विभिन्न समसामयिक संदेश देगी वेब सिरीज ‘अतिथि सत्कारम’

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 दिसंबर 2023 (Nainital News 2024)। सिद्धि साइन उत्तराखंड प्रोडक्शन’ के बैनर तले बन रही हिंदी वेब सीरीज ‘अतिथि सत्कारम’ के पहले सीजन की पिछले 15 दिनों से नैनीताल जनपद में चल रही शूटिंग पूरी हो गयी है। सिरीज के लेखक व निर्देशक जगदीश तिवारी ने बताया कि अतिथि सत्कारम की कहानी उत्तराखंड के हल्द्वानी, कोटद्वार, रामनगर व देहरादून जैसे शहरों में बसे उत्तराखंड की संस्कृति, त्यौहार, वेशभूषा व पारिवारिक उत्सवों से जुड़े परिवारों की कहानी है।

इस वेब सीरीज के माध्यम से आम जनमानस को पहाड़ का उनके प्रति प्यार याद दिलाने और एकांकी परिवारों में विलुप्त होते जा रही रिश्तों की मर्यादा एवं आम जनमानष की जिम्मेदारियों से दूर भागने और इनके प्रति उदासीनता की चिंता की ओर भी ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। इस वेब सिरीज में भू कानून के आवश्यकता पर भी जोर देते हुये पहाड़ियों को एक बार पुनः अपनी बंजर जमीन और जर्जर हुए पुस्तैनी घरों की ओर लौटने का आवाहन भी है।

निर्मात्री पूजा सिंह ने बताया कि इस वेब सीरीज में मुंबई, दिल्ली के अलावा हल्द्वानी, अल्मोड़ा, कोटद्वार आदि पहाड़ी क्षेत्रों के कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। इसमें गोविन्द दिगारी व खुशी जोशी के भजन व होली गीत भी सुनने को मिलेंगे। डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी ध्रुव त्यागी ने बताया कि अत्याधुनिक डिजिटल कैमरों, ट्रैक ट्राली, ड्रोन, लाइट्स से यह वेब सीरीज खास तरीके से बनी उत्तराखंड परिवेश पर पहली वेब सीरीज होगी।

इस सीरीज में कल्याणी गंगोला, आदित्य नाहर, अनिल घिल्डियाल, सुशीला रावत, पदमेंद्र रावत, देवकी शर्मा, कुसुम चौहान, राजा हर्षवर्धन, बिंद्रा, किस्मत, विमल उनियाल, देवेंद्र सोनू, राजेश आर्या, पूजा सिंह, खुशाल बिष्ट, गणेश भट्ट, किरण लखेड़ावन दानू, लच्छू पहाड़ी, हरीश राणा, जोगा बिष्ट, भानु पहाड़ी, प्रतिभा पंत, गिरीश भट्ट, भूपाल सिंह, अर्चना, मिली, साहिल जोशी, जगदीश पांडेय, हरीश भारती व बाल कलाकार तृष्का आदि विभिन्न भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा शर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर देवकी शर्मा, आर्ट डायरेक्टर राम कुमार बशिष्ठ, भुवन जोशी, लोकेशन शर्मीला, दानी और सत्या विहार कॉलोनी हल्द्वानी के निवासी भी इस वेब सीरीज के माध्यम से दिखाई देंगे। इस वेब सिरीज के मार्च 2024 में होली के आस पास कीओ ऐप, हॉट स्टार, डिजनी, हंगामा, यूट्यूब आदि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की संभावना बताई गयी है।

(Nainital News 2024) 30 को सरना-देवनगर में लगेगा शिविर

नैनीताल। आगामी 30 दिसंबर को जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के ग्राम सरना देवनगर पूर्वाह्न 11 बजे से साप्ताहिक भ्रमण कैम्प के माध्यम से पर्यटन, कृषि, उद्यान व पशुपालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं के कार्यों के निरीक्षण के साथ ही जन-समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने बताया शिविर में राजस्व विभाग द्वारा तहसील के समस्त कार्य, खतौनी की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड बनाने के साथ उत्तराधिकार के प्रकरणांे का निस्तारण किया जायेगा। चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी तथा गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया जायेगा। इसी तरह अन्य विभागों के कार्य भी कराये जायंगे।

(Nainital News 2024) असम विवि के कुलपति प्रो. पंत को डीएसबी परिसर में हुआ अभिनंदन

असम विवि के कुलपति प्रो. पंत पहुंचे डीएसबी परिसरनैनीताल। कुमाऊं विवि के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के आग्रह पर डीएसबी परिसर मे पूर्व छात्र तथा असम केंद्रीय विश्वविद्यालय सिलचर के कुलपति प्रो.राजीव मोहन पंत एवं उनकी धर्मपत्नी डीएसबी पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका डीएसबी परिसर निदेशक कार्यालय में स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रो. राजीव पंत ने इस परिसर में अपने अध्ययन के समय के विभिन्न अनुभवों को साझा किया और कुविवि के गोल्डन जुबली वर्ष की सभी को बधाई दी।

साथ ही भूगोल विभाग की डॉ.कृतिका बोरा इतिहास विभाग के तथा प्रो.संजय घिल्डियाल द्वारा के भूगोल विभाग के शोध कार्यों तथा शोधकर्ताओं का संकलनों पर लिखी गयी पुस्तक ‘ट्रेंड्स इन डॉक्टोरल डिसर्टेशन इन ज्योग्राफी इन कुमाऊं यूनिवर्सिटी 1973 से 2023’ का लोकार्पण एवं विस एटलस डीएसटी प्रोजेक्ट का भी विमोचन किया।

प्रो.आरसी जोशी तथा डॉ.कृतिका बोरा ने पुस्तक का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो.पंत ने वनस्पति विज्ञान विभाग का हर्बेरियम तथा ग्लास हाउस भी देखा और पटवा के साथ गिंगो बाइलोबा पौधे को भी जाना तथा विभाग द्वारा प्रकाशित पौधों एवं अटल पत्रकारिता विभाग का भी भ्रमण किया।

इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा, एलुमनी सेल के महासचिव प्रो.ललित तिवारी, प्रो.सुषमा टम्टा, प्रो.नीलू लोधियाल, प्रो.अनिल बिष्ट, प्रो.गीता तिवारी,, प्रो.दिव्या उपाध्याय, प्रो.आशीष तिवारी, डॉ.मनीषा त्रिपाठी, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.मोहन लाल, डॉ.मासूम रजा, डॉ.कृतिका बोरा, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.हर्ष चौहान, नंदा बल्लभ पालीवाल शामिल रहे।

(Nainital News 2024) कुविवि का 18वां दीक्षांत समारोह 19 जनवरी को आयोजित करने पर चर्चा

नैनीताल। डीएसबी में आज परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा ने आगामी 19 जनवरी 2024 को कुमाऊं विवि के 18वंे दीक्षांत समारोह के संदर्भ में संकायाध्यक्षों के साथ बैठक की तथा विभिन्न कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान प्रो.अतुल जोशी, प्रो.जीत राम, प्रो.चित्रा पांडे, प्रो.इंदु पाठक, प्रो.एमएस मवाड़ी, डॉ.महेंद्र राणा आदि शामिल रहे।

(Nainital News 2024) कुमाऊं विवि ने परीक्षाओं के आवेदन के लिये एक बार पुनः पोर्टल खोला

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने अपने संबद्ध परिसरों व महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति से आच्छादित स्नातक की मुख्य एवं स्नातकोत्तर की मुख्य व बैक के तृतीय सेमेस्टर तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के तृतीय, पंचम, सप्तम व नवम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षा तथा स्नातक पुराने पाठ्यक्रम की बैक परीक्षाओं के लिये आवदेन पत्र भरे जाने के लिये अपने पोर्टल को एक बार फिर 28 से 31 दिसंबर तक पुनः खोल दिया है।

उल्लेखनीय है कि पोर्टल को इससे पहले भी 26 दिसंबर की अपराह्न 3 बजे तक के लिये दुबारा खोला गया था। परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षार्थियों से इस अवधि तक परीक्षा आवेदन पत्र व शुल्क जमा करवाने को कहा है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) सर्वधर्म की नगरी में हर्षोल्लास से मनाया गया क्रिसमस, गाये गये कैरल, कटा केक

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 दिसंबर 2023 (Nainital News 2024) सर्वधर्म की नगरी सरोवरनगरी में इसाई धर्म का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस धार्मिक हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर नगर के मॉल रोड पर मल्लीताल स्थित एशिया के सबसे पुराने अमेरिकी मिशनरियों द्वारा 1850 में निर्मित मैथोडिस्ट चर्च के साथ तल्लीताल स्थित कैथोलिक लेक चर्च एवं राजभवन के गेट पर स्थित सेंट फ्रांसिस चर्च व सूखाताल स्थित सेंट जॉन चर्च इन द विल्डरनेस आदि चर्चों में विशेष प्रार्थना सभायें आयोजित की गयीं।

इससे पहले रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियों एवं क्रिसमस ट्री व चरनी आदि के साथ सजे चर्चों में बीती रात्रि से ही प्रभू यीशू के जन्म को नाटक के माध्यम से दिखाया गया तथा फादर के द्वारा ईश्वर द्वारा अपने सबसे प्यारे पुत्र को लोगों की भलाई के लिये कुर्बान कर दिया। मेथोडिस्ट चर्च में पादरी अजय हैरी व कैथलिक चर्च के पादरी नवीन के नेतृत्व में सोमवार सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

शहर के अन्य चर्च और चैपल में भी क्रिसमस मनाया गया। इस दौरान मेथोडिस्ट चर्च में फादर चंद्र पॉल, अजय हेरिसन, एडी मेसी, सुशील डेविड, जगदीश मैथ्यू, वीनू मेसी, मुकेश दास, कमल डेविड, संध्या, आरके लाल, अभिनव जौनाथन, जेए विल्सन व कैथोलिक चर्च में जोसेफ जॉन, सनी जॉन, कैथरीन, महिमा, ऊषा पॉल, ईवा पॉल, विजय पॉल, मार्टिन, शरद आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों में भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुये। खासकर सेंट जॉन्स स्कूल में इस अवसर पर बच्चे और शिक्षिकाएं सेंटा क्लॉज के रूप में नजर आये। उन्होंने कैरल गीत गाकर और नृत्य कर इस मौके का खूब आनंद लिया। विद्यालय की ओर से सभी बच्चों को उपहार दिए गए और क्रिसमस का केक भी काटा गया।

बच्चों को विद्यालय में दिन का भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राहुल थॉमस, प्रधानाचार्या विनीता रावत, पूनम बिष्ट, लता फर्त्याल, मोनिका वर्मा, आशा जोशी, रुचि साह, ज्योति त्रिपाठी, भानु प्रताप, अनीता बोरा, विक्रम रावत, सरिता लोहनी, दिव्या सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाऐं और कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Nainital News 2024) कुमाऊं विवि ने परीक्षाओं के आवेदन के लिये पोर्टल खोला

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने अपने संबद्ध परिसरों व महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति से आच्छादित स्नातक की मुख्य एवं स्नातकोत्तर की मुख्य व बैक के तृतीय सेमेस्टर तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के तृतीय, पंचम, सप्तम व नवम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षा तथा स्नातक पुराने पाठ्यक्रम की बैक परीक्षाओं के लिये आवदेन पत्र भरे जाने के लिये अपने पोर्टल को 26 दिसंबर की अपराह्न 3 बजे तक के लिये खोल दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षार्थियों से इस अवधि तक परीक्षा आवेदन पत्र व शुल्क जमा करवाने को कहा है।

(Nainital News 2024) शोक जताया

नैनीताल। कुमाऊं विश्व विद्यालय शिक्षक संघ-कूटा ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता भुवन चंद्र हरबोला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कूटा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय हरबोला मृदुभाषी तथा व्यवहार कुशल थे उनका जाना दुःखद है। इसके अलावा कूटा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को उनकी 99वीं जयंती पर तथा उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को भी उनकी जयंती पर नमन किया है।

(Nainital News 2024) सीआरएसटी इंटर कालेज में मनाया गया लोक संस्कृति दिवस

नैनीताल। शिक्षा नगरी भी कही जाने वाली सरोवरनगरी नैनीताल के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कालेज में रविवार को ,उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ौनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर छात्रों ने आंचलिक गीतों की प्रस्तुतियां दीं। छात्र कमल बिष्ट ने कुमाऊनी भाषा में आलेख प्रस्तुत किया गया। शिक्षक डॉ. एसएस विष्ट ने लोक संस्कृति पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए इसे सहेजने की बात कही। शैलेंद्र चौधरी ने अपनी आंचलिक भाषा को दैनिक जीवन में उतारने की बात कही। राजेश कुमार ने अपने संस्मरण सुनाए तथा आंचलिक गीत गाया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने बड़ौनी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा विद्यालय में शिक्षक मनीष साह के निर्देशन में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में मनीष चंद प्रथम, चैतन्य द्वितीय व यश कुमार तृतीय रहे। चंदू और कमल बिष्ट को सांत्वना पुरस्कर मिला। इस अवसर पर छात्रों को पहाड़ी व्यंजन जलपान के रूप में दिए गए। कार्यक्रम में डॉ. गौरव भाकुनी, ललित जीना, रितेश साह, मनीष साह, तारा जोशी, गीता बिष्ट, लता जोशी व अमित आदि उपस्थित रहे।

(Nainital News 2024) दिव्यांगजनों के लिये विकास खंडों में लगेंगे शिविर

नैनीताल। जनपद में दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिये हेतु विकास खंड स्तर पर शिविरों का आयोजन होने जा रहा है। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि इन शिविरों में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, यूडीआईडी कार्ड के प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगेे। उन्होंने बताया कि 28 दिसम्बर 2023 को विकास खण्ड कोटाबाग, 29 को धारी, 30 को रामनगर,

1 जनवरी 2024 को रामगढ, 2 को बेतालघाट, 3 को भीमताल, 4 को हल्द्वानी तथा 5 जनवरी को विकास खंड ओखलकांडा मे यूडीआईडी कार्ड एवं भारत सरकार की एपिड योजना के अंतर्गत ऐसे शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने नामित नोडल अधिकारियों के साथ ही चिकित्सा विभाग, जिला समाज कल्याण, सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र को शिविरों की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) व्यापार मंडल ने क्रिसमस-नव वर्ष के लिये बनायी यातायात व्यवस्था पर जतायी आपत्ति

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2024। नगर के माँ नयना देवी व्यापार मंडल ने शुक्रवार को क्रिसमस-नव वर्ष के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा बनायी गयी यातायात व्यवस्था पर सीओ सिटी के समक्ष लिखित रूप से आपत्ति जतायी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि नैनीताल में 70 प्रतिशत पार्किंग भरने पर पर्यटक वाहनों को रोके जाने के निर्णय से व्यापार मंडल सहमत नहीं है।

उन्होंने 70 प्रतिशत के आकलन के पर भी सवाल उठाया। कहा कि पार्किंग संचालकों से पार्किंगों के पूरी तरह यानी 100 प्रतिशत भर जाने के बाद ही वाहनों को रोका जाये। नगर में पार्किंग की कमी और मल्टीलेवल पार्किंग की जरूरत के बीच बिना मापदंड के 30 प्रतिशत पार्किंग खाली होने पर वाहनों को रोकना पर्यटन व्यवसाय और व्यापारियों के साथ अन्याय है।

कहा कि पिछले वर्ष भी नव वर्ष पर 30 और 31 दिसंबर को मॉल रोड और अन्य बाजार इस प्रकार की व्यवस्था से सुनसान पड़ गये थे। इस पर सीओ सिटी विभा दीक्षित ने व्यापार मंडल को आश्वाशन दिया गया की इस बात का ध्यान रखा जायेगा और और अधिक से अधिक वाहनों को पार्किंग की उपलब्धता तक आने दिया जाएगा। इस बारे में पार्किंग संचालकों से भी पार्किंग की उपलब्धता की हर आधे घंटे में जानकारी ली जायेगी।

(Nainital News 2024) मिनी वेब सीरीज ‘मिडिल क्लास बाप’ की शूटिंग हुई

मिनी वेब सीरीज 'मिडिल क्लास बाप' की हुई शूटिंग - हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। पूर्व में अरेंज्ड, 12वीं के बाद, लास्ट लोकल व प्राइमरी आदि वेब सिरीज बना चुके जनपद के युवा फिल्मकार पंकज रैकुनी के निर्देशन में एक मध्य वर्गीय पिता की स्थितियों व उसके द्वारा किए जाने वाले त्याग तथा मध्य वर्गीय समाज में पिता-पुत्र के संबंधों को दर्शाती मिनी वेब सीरीज ‘मिडिल क्लास बाप’ का फिल्मांकन इन दिनों जनपद के नैनीताल, हल्द्वानी, चोरगलिया व गौलापार क्षेत्र में किया जा रहा है।

बताया गया है कि इस मिनी वेब सिरीज की पटकथा लेखन व निर्देशन पंकज रैकुनी ने स्वयं किया है जबकि इसमें मदन मेहरा, कूल पहाड़न फेम गीता कोरंगा, रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, कौशल साह जगाती, अनवर रजा, मिथिलेश पांडे व नासिर अली मुख्य भूमिकाओं में हैं। जबकि कविंद्र बिष्ट, जीतेंद्र सिंह प्रोडक्शन एवं सौरभ पांडे, आशीष राणा व पुष्पेंश पंत कैमरे की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बताया गया है कि यह सीरीज यूट्यूब चैनल रैकुनीज हियर पर अगले माह जनवरी के दूसरे सप्ताह मे आएगी।

(Nainital News 2024) शिलारोहण प्रशिक्षण शिविर के समापन पर दिये गये प्रमाण पत्र

शिलारोहण प्रशिक्षण शिविर के समापन पर छात्रों को दिये गये प्रमाण पत्र -  Dakshin Prakashनैनीताल। नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के तत्वावधान में नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कालेज के 27 छात्रों ने शिलारोहण प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया। समापन पर उन्हें प्रमाण पत्र भेंट किये गये। इस अवसर पर नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के पूर्व प्रशिक्षक कुंदन बोरा ने छात्रों को साहसिक खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

उन्होने कहा कि इस तरह के साहसिक खेलों में आपसी समन्वय, उत्साह एवं अनुशासन के द्वारा सफलता प्राप्त की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि एवं नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के अध्यक्ष प्रख्यात छायाकार एवं पर्यावरणविद पद्मश्री अनूप साह ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए तथा उन्हे प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र पर्वतारोहण, बर्ड वॉचिंग तथा पर्यावरण के क्षेत्र में महारत हासिल कर एक अच्छा कॅरियर बना सकते हैं।

क्लब के सचिव अनित साह ने ‘अर्न वेन यू लर्न’ यानी सीखने के दौरान कमाने के मूल वाक्य का अनुसरण करते हुए पढ़ाई के साथ ही अपना जेब खर्च के लिये धनराशि कमाने के उपाय तलाशने हेतु शिलारोहण जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सहयोग लेने को कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने छात्रों को अवगत कराया कि एशियाई खेलों एवं ओलंपिक जैसे बड़े खेल आयोजनों में भी शिलारोहण कार्यक्रमो को शामिल कर लिया गया है।

निरंतर प्रयास एवं प्रशिक्षण से छात्र इन खेलों के उच्च शिखर तक भी जा सकते हैं। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष राजेश साह, कोषाध्यक्ष योगेश साह, पूर्व मुख्य प्रशिक्षक जगत बिष्ट, शैलेश साह, मुख्य प्रशिक्षक हरीश बिष्ट, सोमनाथ व शोएब आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. एसएस बिष्ट ने किया।

(Nainital News 2024) ‘श्रीमद्भगवद्गीतायम् प्रबन्धनम्’ विषय पर आयोजित हुई व्याख्यान माला, प्रतियोगिताओं के विजेता हुये पुरस्कृत

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को डीएसबी परिसर के संस्कृत विभाग द्वारा ‘श्रीमद्भगवद्गीतायम् प्रबन्धनम्’ विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली के पूर्व कुलपति प्रो.रमेश कुमार पांडेय ने श्रीमद्भगदगीता को एक परम रहस्यमय ग्रन्थ बताते हुए कहा कि इसमें सम्पूर्ण वेदों का सार संग्रह किया गया है।

एकाग्रचित्त होकर भक्ति सहित विचार करने से इसके पद-पद में परम रहस्यभार हुआ प्रत्यक्ष प्रतीत होता है। भगवान के गुण, प्रभाव और मर्म का वर्णन जिस प्रकार गीताशास्त्र में किया गया है, वैसा अन्य ग्रन्थों में मिलना कठिन है। श्रीमद्भगवद्गीता एक ऐसा अनुपमेय शास्त्र है जिसमें एक भी शब्द सदुपदेश से खाली नहीं है। श्रीवेदव्यास जी ने महाभारत में गीता का वर्णन किया है, ‘गीता सुगीता कर्तव्या किमन्यैः शास्त्रविस्तरैः। या स्वयं पद्यनाभस्य मुखपद्याद्विनिः सृता।।’

गीता सुगीता करने योग्य है अर्थात श्रीगीता को भली प्रकार पढ़कर अर्थ और भावसहित अन्तःकरण में धारण कर लेना मुख्य कर्तव्य है। पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्रीमद्भभगवद्गीता मानव धर्म के प्रमुख ग्रन्थों में से एक है जो मन, शरीर और आत्मा की जीवन शैली के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है। श्रीमद्भगवद्गीता मात्र एक कहानी नहीं है बल्कि जीवन के निर्देशक के रूप में कई महत्वपूर्ण सीख देती है।

श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण हमें यह समझाते हैं कि कैसे हार-जीत की भावनाओं व भविष्य के डर से हमें मुक्त होना चाहिए, और कैसे अपने जीवन को सुख से जीना है। समन्वयक संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.जया तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। कला संकायाध्यक्ष प्रो.इंदु पाठक ने कहा कि गीता महान ग्रंथ है जिससे जीवन में कर्म की प्रेरणा मिलती है। अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने संचालन करते हुए कहा कि यह 5160वीं गीता जयंती है। भगवद गीता कर्म, शरीर के संयोजन की कड़ी है।

आयोजन में डॉ.नीता आर्या, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सुषमा जोशी, भावना राणा, बीएसबी बिष्ट, सीमा देवी, शोधार्थी भावना कांडपाल, चित्रेश चिलवाल, हर्षित, निकिता, सुषमा नेगी, संजना, हिमांशु शर्मा आदि ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रो.रमेश पांडे, प्रो.महावीर अग्रवाल, निर्णायक डॉ. सीमा चौहान, प्रो.गिरीश रंजन तिवारी प्रो.लता पांडे, प्रो.पीके मिस्र, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. दीपा आर्य, नंदाबललभ पालीवाल, दीपक बिष्ट, दिशा उप्रेती, बीना बिष्ट, हिमांशु शर्मा, हर्षित शर्मा, संजय जोशी व चित्रांश चिलवाल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विजेता हुये पुरस्कृत
इस दौरान गत दिवस हुई निबंध प्रतियोगिता की विजेता गुंजन बिष्ट को प्रथम, तनीषा जोशी को द्वितीय एवं बीना बिष्ट को तृतीय तथा संजना आर्या को प्रोत्साहन पत्र, पोस्टर प्रतियोगिता में कंचन मेहरा को प्रथम, अमर जोशी को द्वितीय व संध्या रानी को तृतीय, श्लोकोच्चारण में चित्रेश चिलवाल को प्रथम व मोहित पांडे कोे द्वितीय तथा भाषण प्रतियोगिता के लिये दीक्षा पाण्डे को प्रथम, हर्षित जोशी को द्वितीय तथा बीना बिष्ट को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र तथा भगवद गीता दिये गये।

(Nainital News 2024) श्रीनिवास रामानुजम की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया

नैनीताल। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार में शुक्रवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छोटी कक्षा के छात्रों द्वारा गणितीय-माइंड बूस्टिंग खेल अटल टिंकरिग लैब में खेला गया।

वन्दना सभा में छात्र विनीत नयाल व विशाल् मेहरा तथा मुख्य वक्ता गणित शिक्षक विकास ने श्री निवास रामानुजम के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। कहा कि मात्र 32 वर्ष की अल्पावस्था में ही रामानुजम का देहावसान हो गया। प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश कहा कि विशेष प्रशिक्षण नहीं मिलने के बावजूद रामानुजम ने विश्लेषण एवं संज्ञा सिद्वांत के क्षेत्र में गहन योगदान दिया। न सिर्फ स्वयं गणित सीखा अपितु गणित के 3,884 प्रमेयों का संकल्प भी किया। संचालन अतुल पाठक ने किया।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) उत्तराखंड स्टेट जुजित्सु चैंपियनशिप 23 से 25 तक हल्द्वानी में

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 दिसंबर 2023 (Nainital News 2023)  जुजित्सु एशोसिएसन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में आगामी 23 से 25 दिसंबर तक हल्द्वानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड स्टेट जुजित्सु चैंपियनशिप-2023 का भव्य आयोजन होगा। एशोशिएशन के कार्यकारी निदेशक सतीश जोशी ने बताया कि इस राज्य प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों के 500 से अधिक खिलाड़ी एवं 40 अधिकारी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 दिसंबर को जुजित्सु एशोसियेसन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एशियाई कोच विनय कुमार जोशी करेंगे, जबकि प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य 25 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर पदक विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित करेंगी।

इस प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी अगले वर्ष 24 एवं 25 फरवरी को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर में आयोजित राष्ट्रीय जुजित्सु चौंपियनशिप-2024 में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता में जूजित्सु खेल की नेवाजा, फाइटिंग, कांटेक्ट एवं डुओ-शो स्पर्धा का आयोजन विभिन्न भारवर्गों में होगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष रशिका सिद्दीकी, संरक्षक रवि मोहन अग्रवाल, मुख्यमंत्री कल्याण कोष के सदस्य दिनेश जोशी, कैलाश बिष्ट, सुभाष गुप्ता सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।

(Nainital News 2024) उच्च शिक्षा सलाहकार से की संविदा-अतिथि व्याख्याताओं के मुद्दों पर चर्चा

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ने बुधवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा सलाहकार गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एमएसएम रावत से मुलाकात की तथा उनसे उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा एवं अतिथि व्याख्याताओं-शिक्षकों का वेतन यूजीसी के नियमानुसार 50 हजार रुपये करने का अनुरोध किया।

बताया कि हरियाणा सरकार इन्हें 57,700 रुपये दे रही है। इसके अलावा लंबे समय से काम कर रहे संविदा प्राध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति देने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की। वार्ता में हिमालयन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. जेपी पचौरी भी शामिल रहे।

(Nainital News 2024)  ज्योलीकोट में जन समस्याओं के निस्तारण के लिये शिविर कल

नैनीताल। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में न्याय पंचायत ज्योलीकोट में 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से एसडीएम व डीडीओ साप्ताहिक भ्रमण कैम्प के माध्यम से जन-समस्याओं का निस्तारण करेंगे। अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने बताया कि इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा तहसील के समस्त कार्य, खतौनी की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड बनाने के साथ उत्तराधिकार के प्रकरणांे का निस्तारण किया जायेगा।

साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी तथा गर्भवती महिलाओं की जांच, कृषि व उद्यान विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों को बीज व पौध किट वितरण के साथ ही प्रगतिशील किसानों के साथ चर्चा, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं का निस्तारण, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की चर्चा तथा जल संस्थान व विद्युत विभाग द्वारा जल-विद्युत बिलों की आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि साप्ताहिक भ्रमण कैम्प के लिए उप जिलाधिकारी नैनीताल एवं जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने नामित नोडल अधिकारियों को स्थानीय निवासियों के साथ समन्वय करते हुये कैम्प की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

(Nainital News 2024) जरूरतमंदों को ठंड से बचाने लिये निःशुल्क कंबल वितरण, रैन बसेरों में भेजने व अलाव जलाने के निर्देश

नैनीताल। जिला प्रशासन ने शीतकाल में ठंड, शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने, रैन बसेरों का संचालन, निःशुल्क कम्बल वितरण करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इसी क्रम में अपर जिला अधिकारी फिंचा राम चौहान ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने एवं निराश्रित, गरीब व असहाय व्यक्तियों को निःशुल्क कम्बल वितरित किये जाने हेतु समस्त तहसीलों को सुसंगत मद में पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई है।

जिसमें शीतलहर-ठंड से बचाव हेतु नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सार्वजनिक अलाव स्थलों की पर्याप्त संख्या रखते हुए समुचित मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था कर समुचित समयावधि में अलाव जलाये जाएंगे। बताया कि बस स्टेशनों सहित कुछ सार्वजनिक स्थानों पर सूर्योदय से पूर्व भी लोगों, यात्रियों, गाड़ियों के आवागमन के दृष्टिगत सूर्योदय पूर्व भी अलाव जलाए जाएंगे।

इसके लिये वन निगम एवं स्थानीय लकड़ी टाल को अलावों हेतु पर्याप्त सूखी लकड़ी का भंडारण करने तथा अलावों में जलाई जा रही लकड़ी का क्रय उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली के सुसंगत प्राविधानों के अनुसार करने के निर्देश दिये हैं।

(Nainital News 2024) इसके अलावा गांधी आश्रम जैसे उपक्रमों, संस्थानों से कंबल क्रय करने तथा राजस्व कार्मिकों के माध्यम से गरीब, असहाय एवं निराश्रित व्यक्तियों की सूची तैयार करते हुए पात्र व्यक्तियों को ही क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों का नियमित भ्रमण करते हुए कम्बल वितरित करने एवं इसकी फोटोग्राफी भी करने के निर्देश दिये गये हैं।

इसके अलावा निजी संस्थाओं, स्वयं सेवी संगठनो एवं व्यापारिक संगठनों को भी निःशुल्क कम्बल वितरण हेतु प्रेरित करने को भी कहा गया है। साथ ही परगनाधिकारी एवं तहसीलदारों को ठंड, कोहरे के दौरान रात्रि गश्त करते हुए खुले में ठहरने, सोने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरों में ले जाने और रैन बसेरों में स्वच्छता, पेयजल, शौचालय एवं पर्याप्त बिस्तर के साथ-साथ हीटर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये गये हैं।

(Nainital News 2024) उत्तराखण्ड मूल के छात्रों को सिविल सेवा की निःशुल्क तैयारी

नैनीताल। हल्द्वानी के माधवी फाउंडेशन के द्वारा उत्तराखण्ड मूल के छात्रों को सिविल सेवा की निःशुल्क तैयारी कराई जायेगी। इसके लिए इच्छुक छात्र 9999494360 पर संपर्क कर सकते हैं। तैयारी पहले ऑनलाइन माध्यम से और बाद में नैनीताल के हल्दुचौड़ क्षेत्र में ऑफलाइन सेंटर के माध्यम से दी जाएगी।

इस संबंध में फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बुधवार को नैनीताल जनपद के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा से मुलाकात की, और उन्हें अपनी योजना की जानकारी दी एवं उन्हें गेस्ट लेक्चर के लिए आमंत्रित भी किया। बताया कि संस्था द्वारा समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा के साथ कुमाऊं विवि के समस्त महाविद्यालय के पुस्तकालयों में सिविल सेवा की तैयारी करने हेतु निःशुल्क पुस्तकें वितरित करने की योजना भी है।

(Nainital News 2024) कुमाऊं विवि के कार्य परिषद सदस्य को मातृशोक

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ.सुरेश डालाकोटी की माता कमला डालाकोटी का बीती शाम 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इसके पश्चात मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में किया गया।

कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ.विजय कुमार, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.युगल जोशी, डॉ.रितेश साह आदि ने उनके निधन पर गहरा दुःख एवं शोक संतत्प परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की है।

(Nainital News 2024) महिला विधेयक पर आयोजित हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता, अर्णव व पूजा रहे प्रथम

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में डीएसबी परिसर के राजनीतिक विज्ञान विभाग के द्वारा ‘महिला अधिनियम विधेयक: संभावनाएं एवं चुनौतियां’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पक्ष में तर्क देते हुये बीए प्रथम सेमेस्टर के अर्णव त्रिपाठी प्रथम व बीएससी प्रथम सेमेस्टर की श्रेया जोशी द्वितीय जबकि विपक्ष में बीए पंचम सेमेस्टर की पूजा मिश्रा प्रथम व प्रथम सेमेस्टर की सुहानी जोशी द्वितीय स्थान पर रहीं।

परिसर निदेशक एवं विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. नीता बोरा शर्मा तथा विभागाध्यक्ष प्रो. कल्पना अग्रहरि ने छात्र-छात्राओं को महिला विधेयक अधिनियम के बारे में जानकारी दी एवं विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्णायक मंडल में रहे प्रो. ललित तिवारी व प्रो. दीपिका गोस्वामी ने भी विचार रखे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ.हृदयेश कुमार, डॉ.भूमिका प्रसाद, डॉ.रुचि मित्तल, पंकज सिंह डॉ.मोहित रौतेला भी मौजूद रहे।

(Nainital News 2024) विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

नैनीताल। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 19 से 22 दिसम्बर तक विभिन्न विकास खंडों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जनपद के मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव ने बताया कि संकल्प यात्रा कार्यकम के तहत आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, एनआरएलएम, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, जैविक कृषि कार्यकम व प्राकृतिक खेती, नैनी फर्टिलाइजर, पीएम पोषण अभियान व जल जीवन मिशन स्वामित्व योजना, जन धन योजना,

सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, किसान केडिट कार्ड व पशुपालन केडिट कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। साथ ही योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को कार्यकम स्थल पर ही लाभान्वित भी किया जायेगा। बताया कि 19 दिसम्बर को विकास खंड कोटाबाग की ग्राम पंचायत बगड़ मल्ला, धापला, बगड़ तल्ला, ओखलकांडा की ग्राम पंचायत भद्र कोट, पदमपुर, सुई, कोटला, बरमधार और बेतालघाट की ग्राम पंचायत तल्लीपाली, सेठी बेलगांव, तल्ला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

जबकि 20 दिसम्बर को विकासखंड ओखलकांडा की ग्राम पंचायत हैड़ाखान, पोखरी मल्ली, कौन्ता, महतोली, बेतालघाट की ग्राम पंचायत सोनली व तौराड़, 21 दिसम्बर को ओखलकांडा के ग्राम पंचायत गरगड़ी तल्ली, बेतालघाट की ग्राम पंचायत धनियाकोट, सिनोली, सोन गांव और 22 दिसम्बर को विकासखंड बेतालघाट की ग्राम पंचायत कफुल्टा और चौरसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न योजनाओं की जानकारी और पात्र को लाभान्वित किया जाएगा।

(Nainital News 2024) सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

नैनीताल। सेवा का अधिकार अधिनियम-2011 के तहत वांछित सूचनाएं प्रत्येक माह की 3 तारीख तक अनिवार्य रुप से उपलब्ध करानी है। जिला कलेक्ट्रेट के ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को इस संबंध में सभी विभागों से समन्वय कर वांछित सूचनाएं संकलित कर निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि इस संबंध में उत्तराखंड राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव द्वारा को बताया गया है कि सेवा अधिकार आयोग को प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को सुबह 11 बजे से राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के मुख्य कार्यकलापों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक प्रस्तावित है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) ‘पूस के पहले इतवार’ से हुई निर्वाण की परंपरागत होली की शुरुआत

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 दिसंबर 2023 (Nainital News 2023) । कुमाउनी होली की अनेकों विशिष्टताओं के साथ पूस माह के पहले इतवार यानी पौष माह के पहले रविवार से होली के पर्व की शुरुआत होने और देश में सर्वाधिक लंबी अवधि तक होली का आयोजन होने की भी एक बड़ी विशिष्टता है। रविवार को पौष माह का पहला रविवार था और इस दिन से कुमाऊं मंडल में होली की बैठकों की शुरुआत हो गयी है।

पूस के पहले इतवार' से हुई निर्वाण की परंपरागत होली की शुरुआत - Dakshin  Prakashइसी कड़ी में आज कुमाऊं मंडल मुख्यालय नैनीताल की धार्मिक-सामाजिक संस्था श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में सभा के सभागार में आज पूस के पहले इतवार को कुमाउनी संस्कृति के अनुसार होली गायन का शुभारंभ रंगकर्मी जहूर आलम, मनोज पांडे, मुकेश जोशी, सभा के अध्यक्ष मनोज साह व महासचिव जगदीश बवाड़ी, प्रो ललित तिवारी, राजेंद्र लाल साह, सुशील पांडे, देवेंद्र लाल साह आदि ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।

बताया गया कि पौष मास सूर्य देव को समर्पित तथा उनका प्रिय मास है जिसमें सूर्य की आराधना निरोग रहने के लिए के साथ रोट-भेट भगवान को चढ़ाने की परपरा है। पूस मास के पहले इतवार से निर्वाण की होली गायन की परंपरा है जो बसंत पंचमी-शिवरात्रि तक चलेगी।

निर्वाण की होली में कल्याणी धमार के साथ भगवान की स्तुति, भक्ति परक होलियों के साथ दर्शन, रहस्य आध्यात्म व धार्मिक भाव से भरी होती है। इस दौरान मनोज पांडे, सतीश पांडे, वंदना पांडे, सुशील पांडे, खुसाल सिंह, पारस जोशी, मिथिलेश पांडे, हयात सिंह, संजय, नवीन बेगाना, राहुल जोशी, गिरीश भट्ट आदि ने ‘गाइए गणपति नंदन गज वंदन, शंकर सुमन भवानी नंदन, मय्या के मंदिर में दीपक जलाउंगी,

भवभंजन गुन गाऊं अपने श्याम को रिझाऊं, न गंगा नहाऊं न जमुना नहाऊं, आज बाजी रे मुरलिया जमुना किनारे, जतन बिराजे बिराजत रंग शिव की जटा से निकली गंगा भवसागर में समाई, झूम के आए मोहन गिरधारी श्याम सुंदरवा मोहन मतवारे आदि होलियां प्रस्तुत कर शमा बांधा। इस अवसर पर गिरीश जोशी, अशोक साह, विमल चौधरी, विमल साह, आनंद बिष्ट, हरीश राणा, डीके शर्मा, ललित साह, गोविंद सिंह सहित बड़ी संख्या संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

(Nainital News 2024) कार्यकारी कुलपति ने किया शोध पुस्तक का किया विमोचन

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति प्रो. संतोष कुमार ने रविवार को ‘सस्टेनेबल यूटिलाइजेशन एंड कंजर्वेशन ऑफ बायलॉजिकल वेल्थ’ नाम की शोध पुस्तक का लोकार्पण किया। डीएसबी परिसर के रसायन शास्त्र की प्रो. गीता तिवारी, डॉ. पैनी जोशी, इंग्लिश की प्रोफेसर डॉ. दीपिका पंत, वनस्पति विज्ञान के प्रो. ललित तिवारी और जैव प्रौद्योगिकी के डॉ. संतोष उपाध्याय ने पुस्तक का संपादन किया है। 

पुस्तक में संरक्षण की नई तकनीक तथा पौधों के पोषण मूल्य, कॉस्मेटिक, नैनो मेडिसिन, के साथ री-जेनरेशन ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स से संबंधित 16 शोध पत्र शामिल किया गया है। इस अवसर पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. जीत राम, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. नीरजा पांडे, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो गीता तिवारी, डॉ. जीसीएस नेगी, प्रो आशीष तिवारी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. एलएस लोधियाल, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. गगन होती, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. हेम जोशी, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हेम जोशी, डॉ. दीपक मेलकानी, डॉ. नगमा परवीन आदि उपस्थित रहे।

(Nainital News 2024) केंद्रीय मंत्री ने सैनिक स्कूल में 65 लाख से बने बॉलीबॉल कोर्ट सहित स्विमिंग पूल का किया उद्घाटन

नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को सैनिक स्कूल पहंुच विद्यालय में मोटिवेशनल हॉल के लिये 5 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करते हुए कहा कि हॉल के माध्यम से छात्रों को एनडीए ट्रेनिंग में मदद मिलेगी। यहां केंद्रीय मंत्री द्वारा 15 लाख रुपये से नवनिर्मित वॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही विद्यालय में बने स्विमिंग पूल में 50 लाख रूपये से जीर्णोद्वार कार्यो का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार है, जिसका लक्ष्य देश सेवा के लिये युवाओ को तैयार करना है। विद्यालय किसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से कम नहीं है। यहां से शिक्षित छात्र एनडीए, सीडीएस की परीक्षा में अपने झंडे बुलंद कर रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना कर देश के वीर सैनिकों सहित देश व प्रदेश की सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की।

इसके बाद वह शहीद संजय सिंह बिष्ट के रातीघाट स्थित घर श्रद्धांजलि देने रवाना हो गये। यहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल, वाइस प्रिंसिपल कमांडर नागराजन, केएन जोशी, भाजपा प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा भावना मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, शिवांशु जोशी, पंकज अद्वैत, प्रकाश आर्या, सचिन गुप्ता, पूरन जोशी, वैभव आनंद, गिरजा शंकर जोशी, राजेंद्र रावत, अजय रात्रा व गोविंद अधिकारी आदि मौजूद रहे।

(Nainital News 2024) चिया ने किया द्वितीय पुश्किन फर्त्याल स्मृति व्याख्यान का आयोजन

नैनीताल। रविवार को सेंट्रल हिमालयन इंवेयरमेंट एसोसियेशन (चिया) नैनीताल की 43वीं आम बैठक का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत द्वितीय पुश्किन फर्त्याल स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्मृति व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रख्यात परिस्थितिकीय वैज्ञानिक पूर्व कुलपति एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय एसपी सिंह ने ‘हिमालय के बांज-चीड़ के क्षेत्र में मनुष्य व वनों के बदलते संबंध’ के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि समय के साथ किस तरह से मनुष्य और वनों के संबंध में बदलाव आ रहा है। उन्होंने बांज-चीड़ क्षेत्र मुख्य विशेषताएं, दिन प्रतिदिन की वनों पर निर्भरता और वनों के ह्रास तथा कार्बन न्याय व वन की पुनरूत्थान आदि पर विस्तार पूर्वक बताया। इससे पूर्व चिया के अध्यक्ष डॉ. पीपी ध्यानी ने प्रो.सिंह का स्वागत किया और चिया के इतिहास, कार्यों इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन चिया की अवैतानिक सचिव प्रो.उमा मेलकानिया ने किया।

संयुक्त सचिव डॉ.जीसीएस नेगी द्वारा प्रो.एसपी सिंह का जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। चिया के कार्यकारी अधिशासी निदेशक कुंदन बिष्ट द्वारा चिया की गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। कार्यक्रम मे चिया के के काउंसिल सदस्य अनूप साह, पंकज तिवारी, डॉ.सुधीर बिष्ट, सुशील बहुगुणा, मुकुंद कुमैया, डॉ. एसपी सती, आजीवन सदस्यों प्रो.ललित तिवारी, डॉ.आशीष तिवारी, रिपु दमन सिंह के अतिरिक्त गणमान्य लोग विनोद पांडेय, डॉ.कलाकोटी, डॉ.इकरमजीत मान सहित शोध विद्यार्थी इत्यादि उपस्थित थे।

(Nainital News 2024) भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनीं स्नोव्यू, स्टाफ हाउस क्षेत्र की समस्याएं

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल नैनीताल द्वारा रविवार को नैनीताल नगर के स्नो व्यू, स्टाफ हाउस बस्ती व तारा हॉल आदि क्षेत्र का भ्रमण कर वहां की समस्याओं को सुना। 1 वर्ष पूर्व भी उपरोक्त क्षेत्र का दौरा मंडल द्वारा किया गया था। उस समय आई समस्याओं में सीवर, बिजली व रोड की तीनों समस्याओं को वर्तमान समय में हल किया गया।

आज भी उपरोक्त क्षेत्र में बिजली, सड़क, छोटी कार पार्किंग, आधार, आयुष्मान कार्ड आदि की समस्या उपरोक्त क्षेत्र की जनता ने बताई। इन समस्याओं का नगर मंडल भाजपा नैनीताल द्वारा पूर्व की भांति समाधान करने का भरोसा क्षेत्र की जनता को दिया गया। आज के क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री दया किशन पोखरिया, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मंत्री संतोष कुमार, मीडिया प्रभारी विक्रम रावत व ललित ढैला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) रोटरी क्लब ने जिला चिकित्सालय को भेंट किये 4 टावर हीटर

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 दिसंबर 2023। सर्दियों के मौसम में ठंड से बचाव के लिए रोटरी क्लब नैनीताल ने जिला मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के जच्चा-बच्चा वार्ड के लिए 4 टावर हीटर भेंट किये हैं।

रोटरी क्लब ने जिला चिकित्सालय को भेंट किये 4 टावर हीटर - हिन्दुस्थान समाचारगुरुवार को रोटरी क्लब नैनीताल के सुमित खन्ना व विक्रम स्याल आदि सदस्यों ने जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. द्रोपदी गर्ब्याल एवं सिस्टर जानकी कनवाल की उपस्थिति में 4 टावर हीटर जच्चा-बच्चा वार्ड के लिए प्रदान किए। बताया गया कि यह टावर हीटर विशेष तौर पर नवजात बालिका शिशुओं एवं उनकी माताओं-प्रसूता महिलाओं को ठंड से बचाने के दृष्टिकोण से भेंट किए गए हैं।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत दी गयी केंद्र व राज्य सरकारों की लाभप्रद योजनाओं की जानकारी

नैनीताल नगर के डीएसए मैदान एवं तल्लीताल में गुरुवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को पोस्टर-बैनर के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियां की प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी गयी और योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये लाभार्थियों का चिन्हीकरण व पंजीकरण कर उन्हें लाभान्वित करने जानकारी दी गयी।

प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की सबको पक्का घर योजना के तहत देश भर में चार करोड़ घरों का निर्माण करने, महिलाओं के लिए धुँआ मुक्त रसोई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ गैस कनेक्शन, भारत आयुष्मान भवः के तहत 55 करोड़ लोगों को हर साल पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत 50 लाख फड़ व्यवसायियों के लिए विशेष माइक्रो क्रेडिट योजना आदि की जानकारी दी गयी।

प्रदर्शनी में ईओ राहुल आनंद, ईओ पूजा चंद्रा, उमेश जोशी, हिमांशु चंद्रा, जितेंद्र राणा, चंदन भंडारी व भूपेंद्र बिष्ट सहित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रहीं।

वैश्विक मौसमी परिवर्तन पर व्याख्यान देंगे गढ़वाल विवि के पूर्व कुलपति

नैनीताल। कुमाऊं विवि के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के द्वारा आगामी 16 दिसंबर को विवि के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर गढ़वाल विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एसपी सिंह का व्याख्यान आयोजित किया गया है। निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि प्रो. सिंह 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे से डीएसबी परिसर के ओल्ड आर्ट्स के सभागार में ‘ग्लोबल क्लाइमेट चेंज इन रिलेशन टु द हिमालयाज एंड कार्बन जस्टिस’ विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) श्रीद्धि और लावण्या की जोड़ी ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 दिसंबर 2023। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित हुये जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 में नैनीताल के डीएसए बैडमिंटन कोर्ट में प्रशिक्षण ले रही दो बैडमिंटन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

श्रीद्धि और लावण्या की जोड़ी ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदकअंडर-19 आयु वर्ग में नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्राओं श्रीद्धि बिष्ट और लावन्या रावत की जोड़ी ने हल्द्वानी की पार्थी और चेतना को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम करने के साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के लिए उनके कोच गौरव नयाल तथा डीएसए महासचिव अनिल गड़िया ने उन्हें बधाई दी है, और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पदक लाने की उम्मीद जताई है।

(Nainital News 2024) 1967 बैच के पूर्व छात्रों के साथ मनायी गयी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की स्वर्ण जयंती

नैनीताल। नैनीताल जनपद के घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल का स्वर्ण जयंती समारोह विद्यालय के 1967 बैच के पूर्व छात्रों के साथ मनाया गया। समारोह में 1967 बैच के 17 पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शक्ति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जिसके बाद भव्य बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दिवंगत हो चुके पूर्व छात्रों व शिक्षको के लिये दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

Nainital News:सैनिक स्कूल में पूर्व छात्रों के साथ मनाई स्वर्ण जयंती -  Golden Jubilee Celebrated With Former Students Of Sainik School - Nainital  Newsरत्नदीप सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेजर जनरल जीपी सिंह ने प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल व उनकी पत्नी श्वेता डंगवाल के साथ पूर्व छात्रों एवं 50 वर्ष पूर्व विद्यालय में शिक्षण करने वाले एचसी पांडेय व पीसी राणा का शॉल भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया वहीं इन्हें देख कर पूर्व छात्र बेहद भावुक नजर आये। पूर्व छात्रों ने 9 बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी जीतने पर विद्यालय को बधाई व शुभकामनायें भी दीं।

संचालन भारतीय सेना के कर्नल ज्योतिर्मय घोषाल ने किया। समारोह में कर्नल अखिल गुप्ता, ब्रिगेडियर कुलवंत सिंह, डॉ. डीपीएस रेखी, मेजर जनरल जीपी सिंह, कर्नल जेएस मनराल, बीएस राणा, कर्नल राजेश सकलानी, राजेंद्र सनवाल, ब्रिगेडियर प्रवीण जोशी, परमबीर सिंह, कर्नल अखिलानंद पांडे, कर्नल अशोक पाठक, कर्नल दिव्य प्रकाश, कर्नल विक्रम निम, कर्नल जावेद हुसैन, कर्नल ज्योतिर्मय घोषाल, मोहन बिष्ट, ब्रिगेडियर कुलवंत सिंह, ब्रिगेडियर प्रवीण जोशी व बुद्धि सिंह राणा आदि लोग मौजूद रहे।

(Nainital News 2024) कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने बुधवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीएससी ऑनर्स-गणित के चौथे व छठे सेमेस्टर तथा एलएलबी के चौथे सेमेस्टर की व्यवसायिक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

(Nainital News 2024) कुमाऊं विवि में लंबित प्रकरणों के लिये समाधान पखवाड़ा 15 से

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने अपने एवं सोबन सिंह जीना विवि के परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों के विद्यार्थियों के लंबित प्रकरणों के लिये 15 से 30 दिसंबर तक कुमाऊं विवि के प्रशासनिक भवन में समाधान पखवाड़े का आयोजन किया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि संबंधित विद्यार्थी अपने परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों से संपर्क कर रोस्टर के अनुसार अपने लंबित प्रकरणों को साक्ष्यों के साथ रख सकते हैं। तय अवधि के बाद लंबित प्रकरणों पर पुर्नविचार नहीं किया जायेगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2024) कुमाऊं विवि के डॉ. सुनील ढाली कोरिया में अतिथि वैज्ञानिक के पद पर नियुक्त

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 दिसंबर 2023 (Nainital News 2023)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर, रसायन विज्ञान विभाग में प्रोजेक्ट वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत डॉ. सुनील ढाली को कोरिया गणराज्य के कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में अतिथि वैज्ञानिक के पद पर नियुक्त किया गया है।

Dr. Sunil Dhaliसुनील कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर में शोध करते हुये विभिन्न प्रकार के अवशिष्ट पदार्थों से बहुमूल्य तथा बहू-उपयोगी पदार्थ ग्राफीन प्राप्त करने की प्रक्रिया में शामिल रहे हैं। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर के प्रभारी प्रोफेसर नंद गोपाल शाहू के निर्देशन में डॉ. सुनील ढाली सहित उनके टीम को तीन अंतर्राष्ट्रीय तथा छः राष्ट्रीय पुरष्कार एवं कई पेटेंट भी प्राप्त हो चुके हैं। इस उपलब्धि पर डॉ. सुनील ढाली को विवि प्रशासन की ओर से लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

(Nainital News 2023) प्राचीन गंगनाथ मंदिर के लिये सीसी मार्ग के निर्माण की मांग

नैनीताल। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष केएल आर्य ने नगर के तल्लीताल चिड़ियाघर के बगल में स्थित गंगनाथ मंदिर के लिये लगभग 800 मीटर लंबे पैदल रास्ते को 6 फिट चौड़ा करने की मांग की है, और इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सोंपा है।

ज्ञापन में श्री आर्य ने दावा किया है कि यह मंदिर 1815 में यानी नगर की 1841 में स्थापना बताये जाने वाले वर्ष से पूर्व से स्थापित है। चिड़ियाघर की स्थापना के बाद इस मंदिर के लिये आम श्रद्धालुओं के जाने का मार्ग बंद हो गया है। अब चिड़ियाघर के भीतर से ही यहां जाया जा सकता है।

लिहाजा उन्होंने कैंट चौंकी से डीएफओ कार्यालय के गेट तक छ फुट चौड़ा लगभग 800 मीटर लम्बा पैदल सीसी मार्ग बनवाने की मांग की है। श्री आर्य ने बताया कि डीएम वंदना ने उनके ज्ञापन को डीएफओ नैनीताल को अग्रसारित कर दिया है।

(Nainital News 2023) कुमाऊं विश्वविद्यालय ने परीक्षा आवेदन पत्रों के लिये फिर से खोला पोर्टल

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय का स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विषम पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिये परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये पोर्टल एक बार फिर से मंगलवार 12 दिसंबर को सुबह 10 से 5 बजे तक खोला जायेगा। बताया गया है कि स्नातकोत्तर के तृतीय सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षा, स्नातक के

पुराने पाठ्यक्रम के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर तथा मुख्य व बैक परीक्षा एवं एनईपी के अंतर्गत स्नातक के तृतीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा, स्नातक की स्पेशल बैक परीक्षा व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के तीसरे, पांचवे, सातवें व नौवें सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षाओं के लिए पोर्टल को खोला जायेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 6 से 9 दिसंबर तक भी पोर्टल को पुनः खोला गया था।

(Nainital News 2023) कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने सोमवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की इंटीग्रेटेड बीएससी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीए एलएलबी व दो वर्षीय एमबीए के दूसरे सेमेस्टरकी व्यवसायिक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव कुमार की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  (Nainital News 2023) अधिवक्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 दिसंबर 2023 (Nainital News 2023) सरोवरनगरी नैनीताल में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी जाने वाली उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।

इस अवसर पर नगर के दर्शन घर पार्क में स्थानीय विधायक सरिता आर्य की उपस्थिति में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर का 67वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। नगर कांग्रेस कमेटी ने भी अध्यक्ष अनुपम कबडवाल की अगुवाई में बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

वहीं, इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सभागार में बार के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी की पहल पर पहली बार जिला बार सभागार में बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि बाबा साहेब ने सभी के लिये न्याय हेतु एक समान संविधान व कानून की अवधारणा स्थापित की। सचिव भानु प्रताप मौनी ने बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ बताया।

सभा को भगवत प्रसाद, हरिशंकर कंसल व पंकज कुलौरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बार के उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई, डीजीसी सुशील कुमार शर्मा, मोहम्मद खुर्शीद, कैलाश जोशी, संजय त्रिपाठी, अनिल बिष्ट, हरीश आर्य, तरुण चंद्रा, सरिता बिष्ट, किरन आर्य, जया आर्य व मुन्नी आर्य सहित अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।

(Nainital News 2023) डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में विद्यार्थियों को दिये गये विज्ञान में बेहतर कार्य के टिप्स

जंतु विज्ञान विभाग में विद्यार्थियों को दिये गये विज्ञान में बेहतर कार्य के  टिप्स - हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में बुधवार को डीएसबी परिसर से ही बीएससी करने वाली व दो बार गेट तथा आईसीएआर नेट में सफलता प्राप्त करने वाली इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू की पीएचडी स्कॉलर जान्हवी तिवारी ने व्याख्यान दिया।

वर्तमान में प्राइम मिनिस्टर फेलोशिप-2023 प्राप्त जान्हवी ने अपने व्याखान में आईआईएससी बंगलौर में हो रहे शोधों, इकोलॉजी, इवोल्यूशन व प्राणियों के व्यवहार की जानकारी देने के साथ प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिये तैयारी के टिप्स भी दिए। साथ ही नेट तथा गेट पास कर बड़े संस्थाओं में प्रवेश की प्रक्रियाओं को भी बताया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कुविवि के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक प्रो।ललित तिवारी ने कहा कि विज्ञान में नया करने की हमेशा संभावना रहती है। विज्ञान तार्किक तथा जीवन को आसान बनाता है। विद्यार्थियों को विज्ञान में नया करने के लिये बेहतर जानकारी देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में कार्यकारी विभागाध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार, प्रो.सुषमा टम्टा, प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ.संदीप मैंडोलिया, डॉ. नवीन पांडे, डॉ.सीता देवली, स्वाति जोशी, गौरव रावत, दीक्षा उप्रेती, दीपाली कोठारी, गीतांजलि उपाध्याय, लक्षिता तिवारी व डॉली सहित एमएससी जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व रसायन विज्ञान की विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News 2023) नयना देवी मंदिर में भैरवाष्टमी पर बटुक भैरव का पाठ, आरती व खिचड़ी का प्रसाद वितरण

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 दिसंबर 2023 (Nainital News 2023)। मंगलवार को नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर में भैरवाष्टमी का पर्व मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सुबह मंदिर में बटुक भैरव का पाठ व आरती तथा दोपहर 12 बजे भोग के पश्चात खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। पूजा-पाठ व भोग इत्यादि मुख्य पुजारी बसंत बल्लभ पांडे ने कराये।

अन्य कार्यक्रमों में न्यास के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी, भुवन कांडपाल, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मेलकानी व कार्यालय सचिव बसंत जोशी सहित सुनोज नेगी, जीवन तिवारी, भगवान सिंह, सुमन साह, राजेंद्र बृजवासी, तेज सिंह नेगी, रमेश ढैला, राहुल मेहता, बच्ची राम पंत, गोपाल दत्त जोशी, महेश पाठक, राजेश बेलवाल, लक्ष्मी नारायण लोहनी, कृष्ण चन्द्र सती व न्यासी हेमंत शाह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु जुटे रहे।

(Nainital News 2023) कुमाऊं विवि की दो छात्राओं का एनएसएस के साहसिक शिविर के लिये चयन

कुमाऊं विवि की दो छात्राओं का एनएसएस के साहसिक शिविर के लिये चयननैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल की दो छात्राओं-तनीषा जोशी व हर्षिता पाठक का चयन एनएसएस यानी राष्ट्रीय सेवा योजना के अटल बिहारी बाजपेई इंसिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एप्लाइड स्पोर्ट्स स्टेडियम मनाली में आयोजित होने जा रहे दस दिवसीय साहसिक शिविर के लिए हुआ है।

बताया गया है कि तनीषा व हर्षिता बीएससी तृतीय सेमेस्टर में अध्यनरत एनएसएस की स्वयंसेविकाएं हैं। उनकी इस उपलब्धि पर एनएसएस समन्वयक डॉ.विजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दीपक कुमार तथा डॉ.ललित मोहन सहित परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.संजय पंत, प्रॉक्टर प्रो.हरीश बिष्ट आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(Nainital News 2023) डीएसबी परिसर में आयोजित हुआ मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिये शिविर

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में मंगलवार को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिये शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया कि यह शिविर डीएसडब्ल्यू कार्यालय के द्वारा छात्राओं के कॉमन रूम में यह शिविर विद्यार्थियों को जागरूक करने तथा उनके मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए किया जा रहा है। यह शिविर 7 दिसंबर तक चलेगा।

शिविर का उद्घाटन विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक व कार्यवाहक डीएसडब्ल्यू प्रो.ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रो.तिवारी ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं से मतदाता पहचान पत्र बनाने की अपील करते हुये कहा की वोट देना सबका संवैधानिक अधिकार है तथा इसके लिए मतदाता पहचान पत्र बनाना जरूरी है। इसके लिए दो फोटो, आधार कार्ड तथा हाई स्कूल की अंकतालिका लानी अनिवार्य है।

बीएलओ बबिता चंद्र तथा सुनीता आर्य द्वारा शिविर में मतदाता पहचान पत्र बनाए जा रहे है साथ ही ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया भी बताई जा रही है। इस अवसर पर प्रो.सुषमा टम्टा, प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हेम जोशी, नंदा बल्लभ पालीवाल, नवीन जोशी व गणेश सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

(Nainital News 2023) सरस्वती विहार में दिखा पुरानी माचिस, सिक्कों और डाक टिकटों के अतीत का अनूठा संसार

नैनीताल। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विद्या मंदिर दुर्गापुर में मंगलवार को विद्यालय के शिक्षक खजान चंद्र उपाध्याय के पिछले 40 वर्षों से एकत्र किये गये मासिस के डिब्बों, सिक्कों व डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायी गयी।

पिछले 38 वर्षों से विद्यालय में कार्यरत शिक्षक खजान चंद्र उपाध्याय द्वारा लगायी गयी ‘अतीत के झरोखे से‘ नाम की इस प्रदर्शनी में उनके द्वारा संकलित किये गये 12 वोल्ट की बैट्री से चलने वाली लालटेन जैसे आकर्षण के साथ करीब 300 प्रकार के अलग-अलग देशों के सिक्के, सैकड़ों डाक टिकट, लाखों की कीमत के देसी-विदेशी नोट, 500 से अधिक माचिस के डिब्बे, 150 प्रकार के पेन, 150 प्रकार के परफ्यूम, चश्मे, टोपियां, पुराने मोबाइल-टेलीफोन, टेलीप्रिंटर, आंसरिंग मशीन, पुराने व नये डिजिटल कैमरे, डिजिटल डायरी आकर्षण का केंद्र बने हुये हैं।

इसके अलावा विद्यालय परिसर में श्री उपाध्याय के द्वारा तैयार किए गये बगीचे में सेब, कीवी, कीनू, अमरूद, अश्वगंधा व रोज मैरी के पौधे भी बच्चों के साथ वातावरण की सेहत भी सुधार रहे है। श्री उपाध्याय ने बताया कि वह पिछले 40 सालों से विद्यालय की व्यस्त दिनचर्या के बीच समय निकाल कर अतिरिक्त समय काम करते हुये अलग दिखने वाली सामग्री एकत्रित करते रहते है।

बताया गया कि उपाध्याय ‘मिरर लैंग्वेज‘ के भी महारथी हैं। वह हिंन्दी-अंग्रेजी की तरह मिरर लैंग्वेज यानी शीशे पर दिखने वाले उल्टे शब्दों को भी धड़ल्ले से लिख लेते है। उन्होंने यह कला दोस्तों के साथ खेल-खेल में अभ्यास कर के सीखी थी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.सूर्य प्रकाश ने कहा कि उनकी प्रदर्शनी वास्तव में बंूद-बंूद से भरे सागर की तरह है। उनका संकलन सबके लिए प्रेरणा का विषय है।एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस अत्याधुनिक दौर में भी यह प्रदर्शनी न सिर्फ छात्रों को बल्कि अभिभावकों और आगंतुकों को भी काफी पसंद आ रही है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Nainital News 2023) : नैनीताल पुलिस ने लौटाया श्रद्धालु का बस में खोया पर्स

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 दिसंबर 2023 (Nainital News 2023)। नैनीताल पुलिस ने कैची धाम के दर्शन के लिये आए श्रद्धालु का खोया हुआ पर्स ढूंढ कर वापस लौटाया। इस पर नैनीताल पुलिस की प्रशंसा हो रही है।

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को खैरना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार को सूचना मिली कि काठगोदाम से कैंची धाम के दर्शन के लिए आए संजय कुमार पुत्र दिनेश चंद्र निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा थाना काठगोदाम जिला नैनीताल का पर्स बागेश्वर जा रही बस में कहीं खो गया है। इस सूचना पर खैरना पुलिस ने तत्काल बस संख्या यूके04पीए-0524 को चौकी खैरना के पास रोक कर चेक किया तो पर्यटक का पर्स बस में मिल गया।

पर्स में संजय कुमार का आधार, पैन व एटीएम कार्ड के साथ चालक लाइसेंस व ₹4500 रखे थे। संजय कुमार को तत्काल सूचित कर चौकी खैरना में बुलाकर पर्स लौटाया गया। पर्स वापस मिलने पर संजय सहित स्थानीय लोगों ने नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की।

(Nainital News 2023) कुमाऊं विवि के डॉ. मनोज पांडे को दिल्ली विवि में चयन होने पर मिल रही बधाइयां

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ.मनोज पांडे का देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है।

(Nainital News 2023) इस पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डीएस रावत, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी, कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा विभाग के डॉ.आरती पंत, डॉ.विजय कुमार, डॉ.ममता जोशी, डॉ.निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ.विनोद जोशी,डॉ.अंकिता आर्या, डॉ.तेज प्रकाश, डॉ.पूजा जोशी, डॉ.रितिशा शर्मा, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपिका गोस्वामी,

डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.पैनी जोशी, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.युगल जोशी, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.रितेश साह, आस्था अधिकारी, पंकज भट्ट, सुबीहा नाज, मीनू जोशी, अनिल ढैला, घनश्याम पालीवाल, राधा देवी तथा बिशन चंद्र आदि प्राध्यापकों, शोध विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है एवं शुभकामनाएं दी हैं।

(Nainital News 2023) स्वर्ण जयंती पर वनस्पति विज्ञान विभाग के न्यूज लेटर का विमोचन
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे गोल्डन जुबली यानी स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम जारी हैं। इसी श्रृंखला में शनिवार को विवि के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ने विवि के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के वार्षिक न्यूज लेटर ‘ओक्स 2023’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओक यानी बांज के पेड़ नैनीताल की खासियत हैं।

यह प्रजाति पर्यावरण एवं पारिस्थितिक तंत्र के लिये अत्यधिक महत्वपूर्ण है। बताया गया है कि 128 पेज के ‘ओक्स 2023’ में 12 शोध पत्र शामिल हैं। इस अवसर पर डीएसबी परिसर के पहले छात्र संघ अध्यक्ष-पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र पाल, कार्य परिषद सदस्य कैलाश जोशी, प्रो.एसएस बरगली, प्रो.ललित तिवारी, प्रो. किरण बर्गली, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो.अनिल बिष्ट, प्रो. नीलू लोधियल, डॉ.हेम जोशी, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ. हिमानी कार्की, वसुंधरा, दीपाली, दिशा, गीतांजलि व कुंजिका आदि शोध विद्यार्थी उपस्थित रहे।

(Nainital News 2023) जंतु विज्ञान विभाग में मछलियों के लिये नये तालाब का उद्घाटन
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की श्रृंखला में शनिवार को कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ने डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में मछलियों के लिये नये बने तालाब का रिबन काटकर उद्घाटन किया तथा आईसीएआर डीसीएफआर भीमताल से डॉ. नित्यानंद पांडे द्वारा उपलब्ध कराये गये मछलियों की ‘ग्रास कार्प’ प्रजाति के बीज डाले।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि मछली उत्पादन से उत्तराखंड में रोजगार के नये अवसरों के साथ उत्तराखंड की तस्वीर बदलने की क्षमता है। कार्यक्रम में जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.हरीश विष्ट, विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक प्रो.ललित तिवारी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.हिमांशु लोहनी, डॉ.दीपक मेलकानी, डॉ.उजमा, डॉ.दिव्या पांगती, डॉ.नंदन मेहरा, स्वाति जोशी सहित शोध विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Nainital News 2023): कैंट-सरस्वती विहार में विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2023 (Nainital News 2023) उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को नगर के कैंट स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में एवं गुरुवार को नगर के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

सरस्वती विहार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ | Udaipur Kiranइस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की सचिव-सिविल जज बीनू गुलयानी नेे उपस्थित लोगों को यातायात के नियम, आपदा प्रबंधन, नशे के दुष्प्रभाव, बच्चों से संबंधित यौन अपराधों में प्रयुक्त पॉक्सो अधिनियम के संबंध में आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा के टौल फ्री नंबर 15100, किशोर न्याय अधिनियम तथा लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में जागरूक किया। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य कलापों एवं विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों, मोटर वाहन आदि से संबंधित अपराधों के संबंध में भी जागरूक किया गया।

सरस्वती विहार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ | Udaipur Kiranकैंट में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय औद्योगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के व्यवस्थापक चंदन अधिकारी, सचिव ममता अधिकारी, भाजपा नेत्री रीना मेहरा, महिला उप निरीक्षक अंजू जॉन, तुलसी देवी, कमला ज्याला, कमला बिष्ट, माया पांडे, नीमा बिष्ट, अजय बिष्ट, दीक्षित पांडे, वैभव, महेंद्र गैड़ा, अमन कनवाल, सुमित सिंह, अभिनव चंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन दीपशिखा अधिकारी ने किया।

(Nainital News 2023) मुख्यमंत्री के सचिव करेंगे विकास योजनाओं की समीक्षा, लगायेंगे चौपाल
नैनीताल। सचिव मुख्यमंत्री तथा सचिव आवास व वित्त डॉ. सुरेन्द्र नारायण पांडे शुक्रवार 1 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे से राज्य अतिथि गृह नैनीताल में समीक्षा बैठक करेंगे। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि इसके अतिरिक्त श्री पांडे अपराह्न 4 बजे से सिविल सोसायटी, महत्वपूर्ण संगठनों के पदाधिकारियों, संभ्रात नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ संवाद तथा चर्चा-परिचर्चा तथा

2 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 9.30 बजे से भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं, निर्माण कार्यो एवं रोजगारपरक योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही उनका ग्राम चौपाल व रात्रि विश्राम कार्यक्रम भी नैनीताल में प्रस्तावित है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को इन कार्यक्रमों में समस्त अभिलेखों सहित स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।

(Nainital News 2023) कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने गुरुवार को परीक्षा सत्र 2022-23 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीकॉम के फाइनेंसियल अकाउंटिंग के दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर, बीकॉम टैक्सेसन व एम फार्मा के चौथे और एमएस के दूसरे सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News November 2023) लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल में सहशिक्षा होगी प्रारम्भ, छात्राओं को भी मिलेगा प्रवेश

लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, नैनीतालनवीन समाचार, नैनीताल, 27 नवंबर 2023। कई बार देश के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल हो चुके नैनीताल के एलपीएस यानी लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र से सह शिक्षा शुरू होने जा रही है। यानी आगामी सत्र से विद्यालय में छात्रों के साथ छात्राओं को भी प्रवेश मिलेगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एलपीएस समावेशी शिक्षा को अपनाने के लिए रोमांचित हैं, जिसमें लड़कियों को वर्ष 2024 में कक्षा 1 से 6 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समान अवसरों के प्रति प्रतिबद्धता ने विद्यालय को सह-शिक्षा शुरू करने और एक सर्वांगीण वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

(Nainital News 2023) आगामी लोक सभा चुनाव के लिये जुटेंगे पार्टी कार्यकर्ता : बूथ कमेटियों व पन्ना प्रमुखों के सत्यापन तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को किया गया निर्देशित

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आगामी लोक सभा चुनाव के लिये अभी से जुटने जा रहे हैं। पार्टी की नगर मंडल की नैनीताल क्लब में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मंडल के प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की और बूथों में बूथ कमेटियों व पन्ना प्रमुखों का सत्यापन तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया।

यात्रा के विधानसभा संयोजक अरविंद पडियार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा नैनीताल विधानसभा के प्रत्येक मंडल में जाएगी। पूरी विधानसभा में आम जनता को संकल्प यात्रा का लाभ मिल सके, इसके लिए सरकारी विभागों का शिविर भी लगाया जाएगा ताकि लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए आम जनता को सूचित करने के साथ यात्रा का प्रचार-प्रसार भी करना है, एवं लाभार्थियों को शिविर तक लाना है।

इसके अलावा 30 तारीख को हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल की सभी विधानसभाओं की विकास योजनाओं का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा लोकार्पण एवं उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिये नैनीताल से भी दो बसों की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम के लिये महिलाओं की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित होनी है।

बैठक में मंत्री मोहित साह, मोहन नेगी उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, हेम, लाल सिंह बिष्ट, जीवंती भट्ट, विवेक साह, रोहित भाटिया, मनोज साह जगाती, संजय चंदेल, खजान डंगवाल, मनोज जोशी, सागर आर्य, गजाला कमाल, सुमन माहोरी, रेनू पंत, तुलसी डालाकोटी, पुष्पा राणा, लता तिवारी, विक्रम रावत, मोहित रौतेला, विश्वकेतु वैद्य, मनोज कुमार, विकास जोशी, सलमान जाफरी, कैलाश रौतेला, हंसी रावत, कनिका रावत, अरुण कुमार, संतोष कुमार, नंदन बिष्ट, मधु बिष्ट, ज्योति ढोंडियाल, कविता त्रिपाठी, राधा खोलिया आयुष भंडारी, विक्रम राठौर व फैजल कुरैशी आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Nainital News November 2023) नगर निकायों की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य शुरू, 8 तक चलेगा

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 नवंबर 2023 (Nainital News November 2023) । आगामी 2 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश नगर निकायों का 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इससे पहले चुनाव हो जाने थे, लेकिन नहीं हुये। अलबत्ता अब देर से ही नहीं, आज बुधवार यानी 22 नवंबर से आगामी निकाय चुनावों के लिये निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है।

पंचस्थानी चुनाव के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्थानीय नगर निकायों की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य संगणकों द्वारा आज बुधवार 22 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है और 8 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस दौरान संगणक घर-घर जाकर गणना एवं सर्वे का कार्य करेंगे।

बताया कि जनपद के नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम, नगर पालिका परिषद नैनीताल, रामनगर, भवाली और नगर पंचायत भीमताल, कालाढूंगी की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुन निरीक्षण कार्यक्रम संगणकों द्वारा बुधवार से आगामी 8 दिसंबर 2023 तक घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण कार्य किया जाना है।

यदि इस अवधि तक कोई संगणक आप तक नहीं पहुंचे या कोई शिकायत हो तो क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट से व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सही एवं परिपूर्ण निर्वाचक नामावली में प्रत्येक नागरिक अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य दर्ज करायें और इस हेतु संगणक को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

(Nainital News November 2023) युवा 25-26 को बना सकते हैं अपने फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र
नैनीताल। 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु 25 व 26 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी-एडीएम शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर आयोजित हो रहे इस अभियान के दौरान सभी बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

इस अवधि में तय समय तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा निःशुल्क प्रारूप 6 लेकर अपना दावा कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त 9 दिसम्बर 2023 तक मतदेय स्थल पर जाकर भी युवा अपने दावा पत्र बीएलओ के पास जमा कर सकते है।

श्री द्विवेदी ने जनपद के ऐसे सभी पत्रों से अपील की है कि इस कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए मतदाता सूची का निरीक्षण करें तथा अपना व अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवा लें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी, शिकायत, सुझाव हेतु कार्यालय के टोल फ्री नंबर 059421950 या 05942235284 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

नैनीताल जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा 27 से, 11 रूटों के लिये जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त
नैनीताल। जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा आगामी 27 नवम्बर 2023 यानी सोमवार को ब्लाक कार्यालय हल्द्वानी से प्रारम्भ होगी। जनपद में 11 मोबाइल वैन के रूटों का निर्धारण के साथ ही नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

जनपद के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि इस हेतु 11 मोबाइल वैनों के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। इस क्रम में वैन संख्या 1 हेतु केके शर्मा, 2 हेतु डॉ. पीएस ह्यांकी, 3 हेतु ऋतु कुकरेती, 4 हेतु डॉ. एस नपच्याल, 5 हेतु मुकुल चौधरी, 6 हेतु डॉ. नारायण सिंह, 7 हेतु कल्याण सिंह, 8 हेतु प्रतीक जोशी, 9 हेतु कमल जोशी, 10 हेतु निर्भय नारायण सिंह व 11 हेतु विशाल दत्ता को नामित किया गया है।

कुमाऊं विवि की पीएचडी में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 25 व 30 को
नैनीताल। कुमाऊं विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण तथा प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिये काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने के लिये अर्ह अभ्यर्थियों की वरीयता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।

कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि अर्ह अभ्यर्थी वेबसाइट के जरिये 1575 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमाकर 25 या 30 नवंबर की सुबह 11 बजे संबंधित विभाग में काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : (Nainital News November 2023) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को 106वीं जयंती पर अर्पित किये श्रद्धासुमन

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 नवंबर 2023 (Nainital News November 2023)। नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल द्वारा रविवार 19 नवंबर को नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में भारत रत्न आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि स्वर्गीय गांधी को कृतज्ञ राष्ट्र उनके हरित क्रांति, निजी बैंकों के राष्ट्रीयकरण, पूर्वी पाकिस्तान को युद्ध के जरिए अलग कर बांग्लादेश की आजादी, शिमला समझौता व अंतरिक्ष में भारत के पहले प्रस्थान आदि साहसिक निर्णयों के लिए हमेशा याद करेगा।

इस अवसर पर नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, सचिव बंटू आर्या, युवा सेवादल के जिलाध्यक्ष कमल जोशी, रणजीत मेहरा, धीरज बिष्ट, संतोष रावत, हिमांशु डालाकोटी, माही जोशी, विरेंद्र बिष्ट, आयुष कुमार व भुवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

(Nainital News November 2023) कांग्रेस पार्टी के कर्मचारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने रईश
कांग्रेस पार्टी के कर्मचारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने रईश - Dakshin  Prakashनैनीताल। कांग्रेस पार्टी के कर्मचारी संगठन-उत्तराखंड प्रदेश असंगठित कारगार एवं कर्मचारी काग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष सुशील राठी ने नैनीताल के कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रईस अहमद को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

उनकी नियुक्ति पर पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, डॉ. रमेश पांडे, कमलेश तिवारी, नगर काग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, नवीन तिवारी, राजेंद्र परगाई, नजाकत अली, मंसूर आजम, मो. शमी कुरैशी, अनीस अहमद, नाजिम, राजेंद्र व्यास, कैलाश अधिकारी, अली हुसैन आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीं श्री अहमद ने राहुल गांधी के जनहित के कार्यों के लिये पूर्ण समर्पित रहते हुये कार्य करने की बात कही है।

(Nainital News November 2023) 56.44 फीसद अभ्यर्थियों ने दी लोक सेवा आयोग की सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा
नैनीताल। रविवार 19 नवंबर को जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों में प्रातः 11 से 1 बजे तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा 2023 सफलतापूर्वक आयोजित हुई।

इस आशय की जानकारी देते हुए परीक्षा के नोडल अधिकारी परीक्षा-अपरजिलाधिकारी प्रशासन फिंचा राम चौहान ने बताया कि इस भर्ती परीक्षा में जनपद से कुल 5802 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3275 यानी 56.44 फीसद परीक्षार्थी उपस्थित व 2527 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिये 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे।

(Nainital News November 2023) कुमाऊं विवि के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कार्यक्रम में हुआ बदलाव
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में एनईपी यानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिये संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षार्थियों ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं में शामिल होने को कहा है। बताया है कि विवि की वार्षिक पद्धति की सुधार परीक्षाएं पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

(Nainital News November 2023) कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने रविवार को परीक्षा सत्र 2022-23 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीबीए एलएलबी के चौथे व छठे, बीबीए एलएलबी ऑनर्स व बीपीईएस के चौथे तथा बीएससी गृह विज्ञान के छठे सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  शेरवुड कॉलेज में आयोजित हुई 98वीं इंटर हाउस एथलेटिक्स चैंपियनशिप, निकले चैंपियन

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 नवंबर 2023 (Nainital News November 2023)। नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में मंगलवार को 98वीं इंटर हाउस एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता में फ्रायर टक हाउस 538 अंकों के साथ विजेता रहा, जबकि रॉबिन हुड 521 अंकों के साथ उपविजेता रहा। वहीं एलन ए डेल हाउस 498 अंकों के साथ तीसरे और लिटिल जॉन हाउस 466 अंकों के साथ चौथे स्थान रहा।

Nainital News November 2023 शेरवुड कॉलेज में आयोजित हुई 98वीं इंटर हाउस एथलेटिक्स चैंपियनशिपवहीं व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर सारष्टी सिंह जूनियर गर्ल्स की चैंपियन, तान्या राजपूत सीनियर गर्ल्स की चैंपियन रहीं। जबकि बालकों में आदेश पीएस गिल डी डिवीजन, शिवम चौधरी और ओवैस सिद्दीकी सी डिवीजन, अनुराग मित्तल बी डिवीजन तथा प्रबेश के शाह ए डिवीजन के चैंपियन रहे। प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने विजेता टीम तथा व्यक्तिगत चैंपियनों को पुरस्कृत किया।

(Nainital News November 2023) नैनीताल बैंक के निजीकरण के फैसले के विरोध में साथ आयीं दोनों बैंकों की एसोसिएशन

नैनीताल (Nainital News November 2023)। नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसियेशन (एनबीएसए) ने नैनीताल बैंक को बैंक आफ बड़ौदा द्वारा निजी क्षेत्र को सौंपने के निर्णय पर विरोध जताया है। एसोसिएशन की गोवर्धन कीर्तन हाल में आयोजित हुई आम सभा में मुख्य अतिथि आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा कार्डिनेशन कमेटी (एआईबीओबीसीसी) के सचिव जनक रावल सेकेट्री व विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव रजनीश गुप्त की उपस्थिति एवं नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसियेशन के अभय गुप्ता की अध्यक्षता में वक्ताओं ने कहा कि बैंक आफ बड़ौदा के पास नैनीताल बैंक में 98.57 फीसद की अंशधारिता है।

बैंक आफ बड़ौदा के नैनीताल बैंक के निजीकरण के निर्णय से जनता व कर्मचारियों मे अपने भविष्य के प्रति आशंकित हैं। श्री रावल व श्री गुप्त ने कहा कि एआईबीओबीसीसी एनबीएसए के संघर्ष में पूर्णतः कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सभा में नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसियेशन के प्रवीण साह व अभय गुप्ता ने भी विचार रखे। संचालन हेमंत विष्ट ने किया। सभा के संचालन मे शैलेंद्र नेगी, मुकेश पंत, रजत साह, निर्मल जोशी, अनुराग, जयप्रकाश सूर्यााल, विपिन कुमार, सौरभ शर्मा, अजय बिष्ट, मोनू, सुधीर व धर्म सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग दिया

(Nainital News November 2023) एसएफआई में हुआ भावेश का चयन

नैनीताल (Nainital News November 2023) नैनीताल जनपद के सरियाताल ज्योलीकोट के रहने वाले भावेश चमियाल का चयन एसएफआई यानी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा निशानेबाजी में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ है।

Nainital News November 2023 एसएफआई में हुआ भावेश का चयनभावेश ने निशानेबाजी में सर्वप्रथम देहरादून में ओपन स्टेट खेला और उसमें क्वालीफाई किया। इस बाद उन्होंने विद्या भारती की ओर से 34वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीतकर मेरठ में 34वे राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके आधार पर एसएफआई ने उनका चयन किया है। भावेश के पिता नरेश चमियाल संगीतकार व माता बबीता चमियाल गृहणी हैं।

भावेश वर्तमान में नगर के पार्वती प्रेमा जगाती माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार दुर्गापुर में 11वीं कक्षा के छात्र हैं, जबकि उन्होंने छठी कक्षा तक नगर के सनवाल स्कूल पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश व गुरुजनों तथा कोच निपेन्द्र कुमार चौहान को दिया है।

(Nainital News November 2023) उत्तराखंड में हिमालयी राज्यों-देशों के शोध संस्थान की हो स्थापना

नैनीताल (Nainital News November 2023) उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में ‘क्लाइमेट चेंट अडप्टेशन एंड डिजास्टर रिस्क रिडक्शन फॉर रिसिलिएंट फ्यूचर’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट ने पर्यावरण संरक्षण जल, जंगल, जमीन तथा जीव, जंतुओं पर पड़ रहे प्रभाव पर चिंता व्यक्त की एवं हिमालयी राज्यों के साथ नेपाल एवं भूटान को भी सम्मिलित करते हुए उत्तराखण्ड राज्य में एक शोध संस्थान की स्थापना की जरूरत बतायी।

उत्तराखंड में हिमालयी राज्यों-देशों के शोध संस्थान की हो स्थापना | Udaipur  Kiranवहीं समापन सत्र में कार्यकारी निदेशक राजेन्द्र रतनू ने सामुदायिक, सांस्कृतिक, विकसित बहुआयामी संकल्पों को साथ लेते हुये भौगोलिक स्थलाकृति के अनुरूप कार्यवाही पर जोर दिया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर के एक ऐसे संस्थना की परिकल्पना की जिसमें जलवायु परिवर्तन, हिम-स्खलन, भू-स्खलन, भूकम्प, बाढ़ हेतु आंकलन, निरीक्षण पर वृहद शोध एवं अध्ययन किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने एनआईडीएम द्वारा देश में हिमालयन डायलॉग पर एक श्रृंखला शुरू करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान तकनीकी सत्र में प्रो. शेखर पाठक, आईआईटी दिल्ली के डॉ. आकाश सोंधी, जोशीमठ के अतुल सती, आईआईटी रुड़की के प्रो. मनीष श्रीखंडे ने एवं द्वितीय सत्र में प्रो. सूर्य प्रकाश, डॉ. अजय चौरसिया, डॉ. कपिल जोशी, मानसी ऐसर इत्यादि ने विषय पर अपनेे विचार रखे। कार्यशाला मे अकादमी के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) प्रकाश चंद्र ने सभी अतिथिवार्ताकारों तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

 (Nainital News November 2023) कांटेदार तारों से घायल होकर हिंसक हो रहे बंदर-लंगूर, कार्रवाई हो

नैनीताल (Nainital News November 2023)। राज्य आंदोलनकारी एवं भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन मेहरा ने वन्य जीव जंतुओं को हो रहे नुकसान के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र लिखा है, और वन्य जीव जंतुओं को नुकसान पहुंचा रहे लोगों के विरुद्ध वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम-1072 के तहत कार्यवाही करने की मांग की है। पत्र में मेहरा का कहना है कि नैनीताल नगर में कई लोग आवासीय भवनों व जमीन आदि पर कांटेदार तार लगाकर वन्य जीव जंतुओं विशेषकर बंदर-लंगूर को नुकसान पहुँचा रहे हैं।

कांटेदार तारों से घायल होकर हिंसक हो रहे बंदर-लंगूर, कार्रवाई होइन नुकीले काँटेदार तारों से कई जानवर आये दिन घायल हो रहे है। इस कारण भी उनका निस्ंतर घातक व आक्रामक होता जा रहा है। नगर के माउंट रोज कंपाउंड स्थित शिव मंदिर मे भी सार्वजनिक रास्ते के पास किसी व्यक्ति द्वारा कांटेदार तार लगाये गये हैं और इनसे कई लंगूर-बंदर घायल हो चुके हैं। लिहाजा उन्होंने ऐसे लोगों पर वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम-1972 के तहत तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।

 (Nainital News November 2023) दीपावली मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित

नैनीताल  (Nainital News November 2023)। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में मंगलवार को दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्याम अग्रवाल व प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने दीपावली के पर्व को अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व बताते हुये विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम में आचार्य, कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड एवं स्वच्छता कर्मचारी सपरिवार उपस्थित रहे। सभी को प्रबंधक के हाथों दीपावली का बोनस एवं मिठाई भी प्रदान की गयी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

1 thought on “Nainital News 2024-नैनीताल के आज के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page