कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन व नियमितीकरण, ऑरेटर ऑफ दी इयर प्रतियोगिता, परीक्षा परिणाम, ई-रिक्शों के किराया वृद्धि पर आपत्ति..

कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन व नियमितीकरण के लिये केएमवीएन के एमडी को सोंपा ज्ञापन (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अप्रैल 2024 (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)। कुमाऊं मंडल विकास निगम में कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने एवं संविदा कर्मचारियों का नियमितकररण करने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी से मुलाकात की।
उन्होंने डॉ. तिवारी से उत्तराखण्ड शासन के श्रम अनुभाग के 15 मार्च 2024 के शासनादेश संख्या 286/8-1/24-228 (श्रम)/ 2001-पार्ट-2 के तहत सभी नियोजित कर्मचारियों के लिए मजदूरी के न्यूनतम दरों को पुनरीक्षित करने व संविदा कर्मचारियों का नियमितकररण करने की मांग करते हुये एक ज्ञापन सोंपा एवं वार्ता की। शिष्टमंडल में सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल रावत तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की शामिल रहे। (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)
एलपीएस में ‘पीबी पांडेय ऑरेटर ऑफ दी इयर’ प्रतियोगिता आज (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। शिक्षा नगरी के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल एलपीएस यानी लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में हर वर्ष ‘पीबी पांडेय ऑरेटर ऑफ दी इयर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस क्रम मे इस वर्ष यह प्रतियोगिता शनिवार 27 अप्रैल को अपराह्न 1.30 बजे से विद्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)
विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर व शहर से बाहर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागी विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाऐगा तथा एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स यानी कृत्रिम बौद्धिकता के बारे में अपने विचार रखे जाऐंगे। (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शुक्रवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की इंटीग्रेटेड बीएससी व एमएससी-बायो टेक्नोलॉजी के तीसरे सेमेस्टर, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट साइंसेस व एलएलबी के पांचवे, एमएफए व बीए एलएलबी के तीसरे सेमेस्टर, एमएससी माइक्रोबायलॉजी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमबीए-टूरिज्म व एमएफए-पेंटिंग के पहले सेमेस्टर की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की मुख्य एवं बैक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
जनहित संस्था ने ई-रिक्शों के किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर की आपत्ति (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। नगर की जनहित संस्था के शिष्टमंडल ने नगर पालिका नैनीताल के अधिशाषी अधिकारी को ई-रिक्शों का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये करने के प्रस्ताव पर अपनी आपत्तियाँ प्रस्तुत कीं। कहा कि ई-रिक्शा परिवहन वाहन के अंतर्गत आते हैं, इसलिय इनका किराया निर्धारित करने का अधिकार परिवहन आयुक्त उत्तराखंड के पास निहित है। (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)
दूसरे अधिशासी अधिकारी द्वारा मॉल रोड पर ई-रिक्शों के संचालन की दूरी 1.5 किमी बताई गई, जोकि गलत है। इसलिये दूरी के नाम पर किराया वृद्धि उचित नहीं है। लिहाजा संस्था ने किराया वृद्धि के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया। शिष्टमंडल में जनहित संस्था के संरक्षक जगमोहन बिष्ट, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महासचिव अशोक साह, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, जीके व गौरव बब्बी, मनोज सनवाल, महेश पाठक आदि शामिल रहे। (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News 26 April 2024 Navin Samachar)