हल्द्वानी में पत्रकार से मारपीट की घटना की निंदा, जांच की मांग, प्रो. पांडे के निधन पर शोक, स्वैच्छिक रक्तदान, शैक्षणिक भ्रमण और निकाय चुनाव के लिये विशेष शिविर
हल्द्वानी में पत्रकार से मारपीट की घटना की निंदा, जांच की मांग
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 1 October 2024 NavinSamachar)। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स-ब्रुसेल्स से संबद्ध देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एनयूजे-आई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने हाल ही में हल्द्वानी में एक समाचार पत्र के संवाददाता प्रमोद डालाकोटी और कई अन्य लोगों पर दो छात्रों कार्तिक बोरा और पंकज खत्री द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हमला करने की घटना की निंदा की है।
श्री बिहारी ने कहा है कि यह घटना संवाददाता के द्वारा एक समाचार का संकलन किये जाने के दौरान घटित हुई है। यह पत्रकारों के प्रति हिंसा और आक्रामकता का एक स्पष्ट प्रदर्शन है। आरोपितों ने न केवल पत्रकारों पर शारीरिक हमला किया, बल्कि उनके उपकरण नष्ट करने और उनका सामान लूटने की भी कोशिश की। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
इसके अतिरिक्त श्री बिहारी ने रविवार को एक अन्य घटना में पुलिस स्टेशन में एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर भी नाराजगी व्यक्त की है और महिला पत्रकार को आरोपितों से सुरक्षा दिलाने की मांग की है। श्री रास बिहारी ने जोर देकर पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच की मांग की है और कहा है कि पत्रकारों के विरुद्ध हिंसा के ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इन जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना जरूरी है।
इधर एनयूजे-आई की उत्तराखंड इकाई ने भी हल्द्वानी में पत्रकार प्रमोद डालाकोटी के साथ हुई मारपीट की घटना पर कड़ा आक्रोश जताया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग कर पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, ऐसा सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई है। प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे व प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन जोशी ने साथ ही ऐसी घटनाओं से पीड़ित पत्रकारों की ओर से सहयोग अपेक्षित होने पर सहयोग देने की बात कही है।
एनयूजे-आई उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष के भाई प्रो. ललित पांडे के निधन पर शोक जताया (Nainital News Today 1 October 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स-ब्रुसेल्स से संबद्ध देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एनयूजे-आई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया की उत्तराखंड शाखा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील दत्त पांडे के बड़े भाई के असामयिक निधन से पूरे प्रदेश के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। उनके निधन पर एनयूजे-आई उत्तराखंड ने शोक व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि स्व. प्रो.ललित पांडे राजस्थन विद्यापीठ के कुलसचिव एवं कुलपति जैसे उच्च पदों पर रहे थे, तथा देश के प्रतिष्ठित पुरातात्विक उत्खनन विशेषज्ञों में उनकी गिनती होती थी। उनके निधन पर एनयूजे-इंडिया के उत्तराखंड के मुख्य संरक्षक संजय तलवार, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गिरीश रंजन तिवारी,
राम चंद्र कनौजिया, अतुल बरतरिया, सुनील तलवार, कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश जोशी, धर्मेंद्र शर्मा, सरोज आनंद जोशी, पूर्व मुख्य संरक्षक ब्रह्म दत्त शर्मा सहित एनयूजे-आई उत्तराखंड से जुड़े हुये समस्त पत्रकारों ने शोक जताया है। इधर नैनीताल नगर इकाई के द्वारा भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये दो मिनट का मौन धारण किया गया।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर 5 स्वयं सेवकों ने किया रक्तदान (Nainital News Today 1 October 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के 46 स्वयं सेवकों ने मंगलवार को रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया और इनमें से 5 स्वयं सेवकों ने रक्तदान किया। प्रधानाचार्य एके गौड़ ने सभी स्वयं सेवकों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित हुए इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया तथा रक्तदान के महत्त्व को बताया।
रक्तदान कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, संगीता प्रकाश, आकांक्षा, देवेन्द्र एवं राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के रंजना रावत, रजनीश भूटानी, राधिका देवी तथा सामाजिक कार्यकत्री डॉ. सरस्वती खेतवाल व मुन्नी तिवारी उपस्थित रहे।
इंटर कॉलेज की छात्राओं ने किया राजकीय पॉलीटेक्निक का शैक्षणिक भ्रमण (Nainital News Today 1 October 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में व्यवसायिक शिक्षा के तहत कक्षा 9 से 12 तक की आईटी छात्राओं का राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं को मैकेनिकल, फार्मेसी, आईटी, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, पुस्तकालय और विज्ञान विभागों का भ्रमण कराया गया, साथ ही छात्राओं को उनके विषयों से संबंधित प्रयोगात्मक कार्य भी करवाए गए।
राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य एके गौड़ ने छात्राओं को भविष्य में करियर, प्लेसमेंट और विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख शांतनु वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विजन इंडिया सर्विसेज के प्रो. शालिनी, आनंद बिष्ट, अनिल कुमार, सुमित किमोठी, एचएन उप्रेती, हरेन्द्र, विनोद और राजेश पाण्डेय ने अपने-अपने विभागों की जानकारी साझा की। आयोजन में पंकज कोठारी, गीतांजलि जोशी, निमिता वर्मा, लीलू आर्या और प्रधानाचार्या रेखा नेगी ने भी योगदान दिया।
निकाय चुनाव के लिये मतदाता सूचियां बनाने के लिये 5 से सभी वार्डों में लगेंगे 5 दिन के विशेष शिविर (Nainital News Today 1 October 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। निकाय चुनाव के लिये निर्वाचक नामावलियां यानी मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये आगामी 5 से 9 अक्टूबर तक नैनीताल जनपद के सभी नगर निकायों के सभी वार्डों में 5 दिनों तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस हेतु मंगलवार को संगणकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। (Nainital News Today 1 October 2024 NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 1 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 1 October 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Condemnation of the incident of assault on a journalist in Haldwani, demand for investigation, condolence on the death of Prof. Lalit Pandey, voluntary blood donation, educational tour, special camp for civic elections,)