चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट, पौधरोपण, विद्यार्थियों को वितरित किए ट्रैक सूट, रक्तदान-महादान, रसायन विज्ञान के जनक की जयंती, कर्मचारियों को मिली पदोन्नति व परीक्षा परिणाम
घोड़ाखाल ने जीता 76वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट का नॉक आउट मुकाबला
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अगस्त 2 024 (Nainital News Today 2 August 2024 Navin Samachar)। डीएसए मैदान नैनीताल में चल रही सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा नैनीताल बैंक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित 76वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का पहला नॉकआउट मुकाबला शुक्रवार को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और आरएसएसवी नैनीताल के बीच खेला गया।
देश की आजादी के वर्ष 1947 से खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले उद्घाटन मैच में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए आयुष्मान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल किए, जबकि हिमांशु और दिव्यांश ने 1-1 गोल दागकर टीम को 5-0 की बड़ी जीत दिलाई। बताया गया है कि आगे 3 अगस्त को टूर्नामेंट के तहत बीएसएसवी-ए और सरस्वती विद्या मंदिर तथा सीआरएसटी और बिड़ला विद्या मंदिर के बीच नॉक आउट मुकाबले खेले जाएंगे।
मैच में निर्णायक के रूप में प्रेम सिंह बिष्ट, सुनील पटवाल, और अमित कुमार ने भूमिका निभाई। इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डॉ. मनोज बिष्ट ‘गुड्ड’ू, कैप्टन एलएम साह, जगदीश लोहनी, धर्मेंद्र शर्मा, विनोद साह, प्रो. ललित तिवाड़ी, शैलेंद्र बर्गली, भूपाल नयाल, पवन साह, मोहित साह, हरीश राणा, आनंद बिष्ट और विश्वकेतु वैद्य आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में भिड़ते बाल खिलाड़ी।
भीमताल परिसर में पौधरोपण के साथ बांटे गये पौधे
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत के मार्गदर्शन में प्रख्यात पर्यावरणविद् डॉ. आशुतोष पंत के सहयोग से स्थानीय लोगों को पौध वितरण किया गया तथा पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. पंत ने प्रत्येक व्यक्ति से जीवन काल में कम से कम 31 पौधे लगाने और पौधों के संरक्षण का आह्वान किया।
कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीना पांडे, संकायाध्यक्ष प्रो. कुमुद उपाध्याय, विभागाध्यक्ष प्रो. अमित जोशी, प्रो. अनीता सिंह, प्रो. तपन कुमार नैलवाल, प्रो. अर्चना नेगी साह, डॉ. तीरथ कुमार, कुलानुशासक डॉ. रिशेंद्र कुमार, डॉ संतोष उपाध्याय, डॉ. हितेश पंत, डॉ मंजू, डॉ. लक्ष्मण रौतेला, हीरा किरौला, गिरीश भट्ट, पूर्व सभासद आशा उप्रेती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन एवं परिसर के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।
भीमताल परिसर में पौधे वितरित करते कुलपति एवं प्रो. पंत।
भाजपा नेत्री ने विद्यार्थियों को वितरित किए ट्रैक सूट
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगोला ने शुक्रवार को नैनीताल के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के 29 विद्यार्थियों को अपने ससुर स्वर्गीय मोहन लाल गंगोला की स्मृति में ट्रैकसूट वितरित किए और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में जिला प्रचारक राहुल, प्रधानाचार्य जगदीश तिवारी, आनंद बिष्ट, विक्रम रावत, भूपेंद्र बिष्ट, अरुण साह, छात्र-छात्राओं के अभिभावक तथा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
बच्चों को ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम में उपस्थित बच्चें एवं अन्य लोग।
सरस्वती विहार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत 28 लोगों ने किया रक्तदान-महादान
नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल में शुक्रवार को विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 28 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में विद्यालय के डॉ. माधव प्रसाद, निर्दोष शर्मा, कुलदीप, दीपक चौधरी, अपूर्व, विद्यालय के सेवा योजना प्रभारी रजत कुमार सिंह, अक्षय यादव आदि लोग शामिल थे।
शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यप्रकाश आर्ट ऑफ लिविंग की रेशमा टंडन, राष्ट्रीय सेवा योजना के मंडल समन्वयक ललित मोहन पांडे, कविता गंगोला, बीडी पांडे जिा चिकित्सालय के डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, संगीता प्रकाश, आकांक्षा, संदीप और प्रेमा जगाती के चिकित्सक डॉ. पंकज शुक्ला, जिला प्रचारक राहुल, डॉ. सरस्वती खेतवाल, ममता रावत, सुनीता वर्मा, नितिन कार्की, संगीता साह, मंजू नेगी, इंदर नेगी व महेश जोशी तथा विद्यालय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
सरस्वती विहार में रक्तदान करते लोग।
भारतीय रसायन विज्ञान के जनक की जयंती पर डीएसबी में कार्यक्रमों का आयोजन
नैनीताल। भारतीय रसायन विज्ञान के जनक, महान वैज्ञानिक सर प्रफुल्ल चंद्र रे की 163वीं जयंती शुक्रवार को कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग में भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा पांडे पहले, भावना त्रिपाठी दूसरे, और मोहित पांडे तीसरे स्थान पर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रिया पहले, नमृता मौलिखी दूसरे औरसूरज वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। हिंदी विभाग की प्रो. चंद्रकला रावत, अंग्रेजी विभाग की डॉ. दीपिका पंत, और रसायन विज्ञान के प्रो. शहराज अली ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई।
आयोजन में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, निर्मला जलाल, दीक्षा, तूबा मिर्जा, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. सुहेल जावेद, डॉ. महेश आर्या, डॉ. मनोज धौनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, आंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी आदि ने योगदान दिया।
प्रफुल्ल चंद्र रे की 163वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल रहे प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं।
डीएसबी परिसर और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को मिली पदोन्नति (Nainital News Today 2 August 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। डीएसबी परिसर और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के कई कर्मचारियों को पदोन्नति मिली है। किशन भट्ट और पूरन चंद्र गुरुरानी को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, मुक्ता सनवाल और आनंद रावत को प्रशासनिक अधिकारी, लोकेश, सर्वेश पाठक व भावना राणा को प्रधान सहायक तथा गणेश दत्त, मोहन रावत और विपिन चंद्र को वरिष्ठ सहायक के पदों पर प्रोन्नत किया गया है।
इस पर कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ एवं पूर्व छात्रों के एलुमनी सेल के डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी व डॉ. रितेश साह और कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश बिष्ट आदि ने सभी प्रोन्नतों को बधाई दी है।
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News Today 2 August 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शुक्रवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत एमएससी-फूड टेक्नोलॉजी, होम साइंस-फूड एंड न्यूट्रीशन, इनवायरनमेंटल सांइस-स्ववित्त पोषित, एमबीए-पर्यटन, बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स और बैचलर ऑफ फाइन आर्ट के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट समर्थ डॉट एडु डॉट इन पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेंट अकाउंड के माध्यस से अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है। (Nainital News Today 2 August 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 2 August 2024 Navin Samachar, Children’s football tournament, Tree plantation, track suits distributed to students, Blood Donation, Birth anniversary of the father of chemistry, Pomotions of Employee, Exam Results, Employees, Nainital, Nainital News,)