विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगाते हैं, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाते हैं। समाचार माध्यम कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ? उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 30 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 13.7 मिलियन यानी 1.37 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

July 6, 2024

कमिश्नर व डीआईजी को सोंपा ज्ञापन, राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष हुए समस्याओं से अवगत व कुमाऊं विवि ने फिर खोला पोर्टल

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

श्रमिक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगों ने कमिश्नर व डीआईजी को सोंपा ज्ञापन (Nainital News Today 3 July 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जुलाई 2024। श्रमिक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में उत्तराखंड के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत एवं कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. योगेंद्र रावत से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा।

कुमाऊं मंडल के आयुक्त को ज्ञापन सोंपते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी।(Nainital News Today 3 July 2024 Navin Samachar) श्रमिक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगों ने कमिश्नर व  डीआईजी को सौंपा ज्ञापन - हिन्दुस्थान समाचार
कुमाऊं मंडल के आयुक्त को ज्ञापन सोंपते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी।

ज्ञापन में आधा दर्जन श्रमिक नेताओं पर ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन द्वारा गैर-कानूनी तरीके से कुंडा एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई को निरस्त करने, पुलिस द्वारा डॉल्फिन फैक्ट्री के लोगों के द्वारा मजदूरों पर किए गए हमले एवं महिलाओं के साथ की गई छेड़खानी के मुकदमे को दर्ज करने, श्रमिक नेताओं पर लगाए गए लूट के मुकदमे को निरस्त करने तथा सिडकुल सहित सभी औद्योगिक व्यापारिक व सेवा संस्थानों में श्रम कानून का अनुपालन किए जाने की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि ताजा घटनाक्रम में सिडकुल पंतनगर में बुनियादी श्रम कानूनों को लागू करने, मालिक के गुंडों के हमलों व दमन के खिलाफ डॉलफिन मजदूरों के जारी आंदोलन के दौरान ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी द्वारा इंकलाबी मजदूर केंद्र के पूर्व अध्यक्ष कैलाश भट्ट सहित डॉल्फिन मजदूर संगठन के नेताओं ललित कुमार, सोनू कुमार, वीरु सिंह, बबलू सिंह और राजेश सक्सेना पर गुंडा एक्ट लगाने एवं जिला बदर करने की चेतावनी के साथ नोटिस जारी किये गये हैं।

आरोप लगाया कि जिले के एसएसपी की कथित फर्जी रिपोर्ट के आधार पर 19 जून को जारी किये गये इन नोटिसों की भाषा भी बेहद निम्न स्तरीय और आपत्तिजनक है। ऊधम सिंह नगर का जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन नियम कानून व संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर मैनेजमेंट के इशारों पर काम कर रहा है। इस कारण मजदूरों एवं क्षेत्र की जनता का कानून व्यवस्था से विश्वास खत्म होने लगा है। इसलिये इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है।

इसके अतिरिक्त श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि पुलिस प्रशासन की इस तानाशाही के खिलाफ आगामी 7 जुलाई को गांधी पार्क रुद्रपुर में एक श्रमिक पंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे उत्तराखंड के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड लोक वाहिनी के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोक मंच के मुनीश कुमार, श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, मजदूर सहयोग केंद्र के अध्यक्ष मुकुल, इंकलाबी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी, भाकपा माले के कैलाश जोशी, कारोलिया लाइटिंग इंप्लाइज यूनियन के हरेंद्र सिंह, डॉल्फिन मजदूर संगठन के ललित, नील मेटल कामगार संगठन के पंकज जोशी, परिवर्तनकामी छात्र संगठन के महेश, कैलाश भट्ट व दिनेश उपाध्याय आदि लोग शामिल रहे।

राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रुहेला पहुंचे नैनीताल, हुए समस्याओं से अवगत (Nainital News Today 3 July 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष एवं राज्य योजना आयोग उत्तराखंड सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष विनय रुहेला गुरुवार को नैनीताल पहुंचे। यहां पहुंचने पर नैनीताल क्लब में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

(Nainital News Today 3 July 2024 Navin Samachar) उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन एवं पूर्व उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग  उत्तराखंड विनय रुहेला का भाजपाइयों ने स्वागत किया - माटी की ...
राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रुहेला का अभिनंदन करती विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ता।

इस अवसर पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में श्रीमती आर्या ने नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल के कृष्णापुर के गुफा महादेव, नैना पीक, हनुमानगढ़ रोड, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पास चार्लटन लॉज व नारायण नगर में बस्ती के ऊपरी वाले क्षेत्र, रूसी ग्राम में बने ट्रीटमेंट प्लान तथा गरमपानी, भवाली, बेतालघाट आदि विभिन्न आपदा ग्रस्त क्षेत्रों की समस्याओं से श्री रुहेला को अवगत कराया।

इस पर श्री रुहेला ने संबंधित आपदा प्रबंधन के लिये संबंधित विभाग को निर्देशित किया। बैठक में अरविंद पड़ियार, गोपाल रावत, भूपेंद्र बिष्ट, विवेक साह, विक्रम रावत, भावना मेहरा, नीतू जोशी, दिनेश सांगुड़ी, शिवांशु जोशी, कैलाश रौतेला, अतुल कुमार, रचित तिवारी, पान सिंह खनी, राजेंद्र बिष्ट संतोष कुमार, विकास जोशी, वैभव जोशी, राहुल नेगी, हरीश राणा व मनोज जगाती आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कुमाऊं विवि ने फिर खोला पोर्टल (Nainital News Today 3 July 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने बीएड तथा एमएड के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षा हेतु परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल तथा समर्थ पोर्टल को आगामी 5 जुलाई तक के लिये खोल दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से विवि की वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट एसी डॉट इन के माध्यम से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि पहले पोर्टल के खुले रहने की तिथि 2 जुलाई को समाप्त हो गयी है। (Nainital News Today 3 July 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 3 July 2024 Navin Samachar, Kumaon, Memorandum, Memorandum to Commissioner, Commissioner, DIG-Kumaon, Vice President of State Disaster Management, State Disaster Management, Kumaon University, Portal, Samarth Portal, Disaster)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

Discover more from नवीन समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला