नैनीताल के आज 21 अप्रैल के प्रमुख समाचार
नैनीताल में ओलावृद्धि, दिन में छाया अंधेरा, ठंड में निकले गर्म कपड़े
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अप्रैल 2023। (Nainital News today 21 April) शुक्रवार को पर्वतीय पर्यटन नगरी नैनीताल में आसमान में काले घने बादल छाने से दिन में ही अंधेरा छा गया। इसके बाद दिन में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे नगर में ठंड महसूस की गई और गर्मियों के लिए जाने जाने वाले अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े में एक बार फिर लोग गर्म वस्त्र पहनने को मजबूर हुए। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री यानी इकाई के अंक में और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आगे शनिवार को भी नगर में अंधड़ एवं बारिश की संभावना जताई है। यह भी पढ़ें : अभिनेत्री ने किया शादी से पहले गर्भवती होने का खुलासा, इस सूची में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां शामिल….देखें वीडिओ :
दूरस्थ ग्राम वाणिज्यिक मोबाइल सेवाओं पर आधारित 4जी व 5जी से जोड़े जाएंगे: अग्रवाल
-केंद्रीय संचार मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक में दी जानकारी
नैनीताल। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में भारत सरकार के संचार मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त सचिव एसके अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने आपदा प्रबन्धन विषय से बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों से विषय पर विस्तृत चर्चा की। यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में धार्मिक आधार पर मजार, कब्रिस्तान आदि के अतिक्रमण पर सनसनीखेज खुलासा…
इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि आपदा के दौरान आपस मंे बेहतर तालमेल व संपर्क के लिए क्षेत्र में बेहतर कनेक्टविटी की अति आवश्यक होती है। इसी को दृष्टिगत ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए भारत सरकार नई तकनीकी पर कार्य कर रही है। जिसके तहत जनपदों के सभी ग्राम पंचायतों को वाणिज्यिक मोबाइल सेवाओं पर आधारित 4जी व 5जी से जोड़ा जायेगा। इसके लिए देश में ऐसे गांव चिन्हित किये है जहॉ पर अभी तक किसी प्रकार की कनेक्टविटी नहीं है, या कम क्षमता की 2जी व 3जी कनेक्टविटी है। इस योजना का उद्देश्य आपदा के दौरान बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ई-शिक्षा, ई-स्वास्थ्य व ई-बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाना भी है। यह भी पढ़ें : डीएम के आदेशों पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने को दी गई तहरीर…
बैठक में डीएम धीराज गर्ब्याल ने श्री अग्रवाल को जनपद की आपदा के दौरान के लिए की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। बैठक में जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, एसडीएम राहुल साह, सीओ विभा दीक्षित, बीएसएनएल के जीएम महेश कुमार, एसीएमओ डॉ अनुपमा ह्यांकी व विकास शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: न्यायालय परिसर में गोलीबारी, महिला व अधिवक्ता को लगी गोली…
मंत्री गणेश जोशी नैनीताल में करेंगे पीएमएफएमई स्टोर का उद्घाटन
नैनीताल। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी आगामी सोमवार 24 अप्रैल को दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि श्री जोशी 24 अप्रैल को काशीपुर से चलकर शाम 4 बजे डीएसए मैदान मल्लीताल नैनीताल पहुंचेंगे और यहां उद्यान विभाग द्वारा निर्मित पीएमएफएमई स्टोर का उद्घाटन करेंगे। आगे उनका प्रातः 9 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल से चल कर प्रातः 10 बजे कैंची धाम के दर्शन करेंगे और वहां से 11 बजे अल्मोड़ा के लिए रवाना होंगे। यह भी पढ़ें : वीभत्स घटना: सनकी पति ने शादी के 4 साल बाद ही दूसरी पत्नी को ढाई साल की बेटी के सामने सोते हुए गला रेतकर मार डाला…
धमोरी में ऐड़ी देवता की बड़ी पूजा होगी
नैनीताल। जनपद के ओखलकांडा विकासखंड के ग्राम अधौड़ा के तोक धमोरी में आगामी 25 अप्रैल से ईष्ट देवता ऐड़ी की बड़ी पूजा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन की शुरुआत 22 अप्रैल की रात्रि जागर से होगी। 23 अप्रैल को अधोड़ा से पुजारी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे और 24 को लौटेंगे। 24 को रात्रि जागरण होगा तथा 25 को ऐड़ी देवता का डोला धमोरी के ऐड़ी मंदिर से निकलेगा। साथ ही विधि-विधान से हवन, पूजा तथा अपराह्न में प्रसाद वितरण व भंडारा होगा। यह भी पढ़ें : मासूम बच्चे के सामने उसके पिता से मारपीट, बच्चा रोता रहा, आरोपित पिता को पीटते रहे…
पैराग्लाइडिंग के एडवांस प्रशिक्षण के लिए हिमांचल रवाना हुए नैनीताल के 10 पैराग्लाइडर
नैनीताल। नैनीताल जनपद के युवाओं को ‘टैण्डम पैराग्लाईडिंग पायलट बनाने की डीएम धीराज गर्ब्याल के अभिनव प्रयास आगे बढ़ते जा रहे हैं। जनपद के 10 पैराग्लाइडरों को एडवांस स्तर के प्रशिक्षण के लिए हिमांचल प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है। यह भी पढ़ें : अपने नाम में मामूली सा बदलाव करके लाएं अपने भाग्य में चमत्कारिक बदलाव…
उल्लेखनीय है कि बीते नवंबर माह में जनपद के 15 युवाओं को हिमांचल प्रदेश के बीर-बिल्लिंग में बेसिक एवं इण्टरमीडिएट पैराग्लाईडिंग प्रशिक्षण दिलाया गया था। इनमें से 4 पैराग्लाइडरों ने गत दिवस बागेश्वर जनपद में आयोजित नेशनल पैराग्लाईडिंग एक्यूरिसी प्रतियोगिता 2023 में भी सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया। अब इन पैराग्लाइडरों को 23 अप्रैल से हिमांचल के बीर-बिल्लिंग में एडवांस पैराग्लाईडिंग प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेश पाण्डेय ने हिमांचल जाने वाले दल को शुभकामना देते हुए रवाना किया। यह भी पढ़ें : गर्मियों के मौसम में आज उत्तराखंड में हुई जोरदार बर्फबारी, नजारे हुए मनमोहक
दल में मंयक उप्रेती, भरत पोखरिया, दीपक आर्या, कैलाश चन्द्र, तारा दत्त पलड़िया, रोहित कुमार आर्या, रवि मेहरा, मनीष महतोलिया, राजेश पलड़िया व मो. आसिफ शामिल है। दल की देख-रेख हेतु साहसिक खेल अधिकारी भीमताल गत वर्ष माह नवम्बर में कराया गया था। किया है। जनपद के साहसिक खेल अधिकारी बलवंत सिंह कपकोटी को भी उनके साथ हिमांचल भेजा जा रहा है। श्री कपकोटी ने बताया कि इनमंे से 7 पैराग्लाईडरों को निरन्तर अभ्यास कराने के लिए डीएम गर्ब्याल के विशेष प्रयासों से समस्त सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। यह भी पढ़ें : रामनगर की युवती से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती, फिर यूपी में किया दुष्कर्म..
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।