नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 20 अप्रैल 2023। (Heavy snowfall in Uttarakhand today in the summer season, the views were mesmerizing) उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में गर्मियों के मौसम के रूप में पहचाने जाने वाले अप्रेल माह के दूसरे पखवाड़े में बर्फबारी हुई है। आज प्रदेश के गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में जमकर बर्फबारी हुई। इससे यहां के नजारे दिलकश व मनमोहक को गए हैं। यह भी पढ़ें : रामनगर की युवती से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती, फिर यूपी में किया दुष्कर्म..
विदित हो कि उत्तरकाशी जिले में मंगलवार रात्रि से यानी तीन दिनों से लगातार, रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही थी। इससे क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गई थी। बुधवार को भी सुबह से ही जिलेभर में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। यह भी पढ़ें : वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे लोगों के बीच भगदड़ में 79 लोगों की मौत… 110 गम्भीर..
जबकि गुरूवार को भी मौसम खराब रहा और आज गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में जमकर हुई बर्फबारी हुई। इससे दोनों तीर्थ धामों गंगोत्री व यमुनोत्र सहित हर्षिल, मुखबा , दयारा, सहित ऊंचाई वाले जगहों पर में बर्फ की लगभग डेढ़ फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। इससे यहां का नजारा दिलकश हो गया। यह भी पढ़ें : वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे लोगों के बीच भगदड़ में 79 लोगों की मौत… 110 गम्भीर..
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।