‘नवीन समाचार‘ ने आज छुवा एक मील का पत्थर, एक करोड़ बार पढ़े जाने का आंकड़ा पार किया…
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 दिसंबर 2022। जी हां, आपकी प्रिय एवं पसंदीदा समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार‘ ने आज शुक्रवार को एक मील के पत्थर के रूप में एक करोड़ बार पढ़े जाने का आंकड़ा छू और पार कर लिया। हम इस उपलब्धि के लिए हमारे साथ निरंतर बने रहने एवं हम पर विश्वास जताने के लिए अपने पाठकों के हृदय से आभारी हैं, और इस उपलब्धि को अपनी जिम्मेदारी बढ़ने के रूप में महसूस करते हैं। यह भी पढ़ें : विवाह समारोह में बारातियों के बीच हुई कानाफूसी, फेरों से पहले ही टूटी शादी….
उल्लेखनीय है कि हालांकि हम 15 दिसंबर 2009 से ब्लॉगर पर सक्रिय होने के साथ उत्तराखंड में सबसे पहले से इंटरनेट मीडिया पर हैं, किंतु 13 जुलाई 2017 से ‘नवीन समाचार डॉट कॉम’ डोमेन नेम के साथ अपने पाठकों को समाचार उपलब्ध कराने का धर्म निभा रहे हैं। ‘नवीन समाचार’ में हमारी कोशिश रहती है कि हम स्तरीय समाचार आप तक पहुंचाएं। साथ ही अपने नाम के अनुसार समाचारों में ‘नवीन दृष्टिकोण’ भी प्रस्तुत करें। साथ ही यह भी कोशिश रहती है कि यथा संभव हिंदी समाचार माध्यम होने के दृष्टिगत यथासंभव राष्ट्रभाषा हिंदी में समाचार प्रस्तुत करें, हिंग्लिश या अन्य किसी भाषा में नहीं। यह भी पढ़ें : करवाचौथ के दिन पति ने पत्नी से गलत तरीके से बनाए संबंध, साथ ही अश्लील फोटो उसके पिता को भेज दिए…
गौरतलब है कि आप सभी के सहयोग से 75 लाख का यह आंकड़ा पार करने की इस यात्रा में श्रेष्ठ व चुनिंदा समाचारों को आप तक पहुंचाने की कोशिश में, अत्यधिक खबरों के बीच हम कई बार आपके समाचार भी प्रकाशित नहीं पाते। पाठक इस समस्या को समझेंगे। हमारी कोशिश रहती है कि हम उन समाचारों को प्रकाशित करें जो छपनी जरूरी होती हैं व पठनीय होती हैं, जो खुद छपने को हमें प्रेरित करती हैं। ऐसी नहीं, जिन्हें लोग छापने के लिए हमसे अनुरोध करते हैं। क्योंकि ऐसी खबरें एक या कुछ लोगों के लिए तो संग्रहणीय होती हैं, परंतु आम पाठकों के लिए नहीं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ ने फिर तोड़ा अपनी ही व्यूअरशिप का रिकॉर्ड
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मई 2022। हमारे पाठकों के प्यार और भरोसे ने आज पुनः हमें अपने बारे में ही समाचार देने को विवश किया है। आपकी प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ ने बीते अप्रैल माह में व्यूअरशिप यानी पाठकों द्वारा पढ़े जाने के अपने ही अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अप्रैल माह में ‘नवीन समाचार’ को अप्रैल 2022 में 3 लाख 25 हजार 666 बार पढ़ा गया। इससे पूर्व यह रिकार्ड इसी वर्ष 4 माह पूर्व जनवरी 2022 का था, जब हमें दो लाख 94 हजार 533 बार पढ़ा गया था। यह भी पढ़ें : कुमाऊं के ब्लॉग व न्यूज पोर्टलों का इतिहास
इसके अलावा भी ‘नवीन समाचार’ ने अप्रैल माह में एक और उपलब्धि हासिल की है, और यह है गूगल एनालिटिक्स पर 52 हजार 248 से अधिक की यूजर यानी उपयोगकर्ताओं की संख्या प्राप्त की गई है। हालांकि पिछले दो दिनों में यूजर्स की यह संख्या बढ़कर 55 हजार के पास पहुंच गई है। इसमें नए यूजर्स की संख्या 35 हजार 635 रही है।
जबकि उत्तराखंड में 20 हजार यूनीक विजिटर्स पर समाचार वेबसाइटें ‘ए’ श्रेणी में पंजीकृत होती हैं, यानी ‘नवीन समाचार’ के पाठकों की संख्या निर्धारित सीमा से दो ढाई गुनी से भी अधिक हैं। इस तरह उत्तराखंड की सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली व विश्वसनीय समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ ने उत्तराखंड के पाठकों की नंबर-1 पसंदीदा समाचार वेबसाइट साबित हुई है। इस उपलब्धि के लिए हम अपने सभी पाठकों का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं, एवं यह साथ तथा विश्वास बनाए रखने की अपेक्षा रखते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ ने छुवा एक मील का पत्थर, 75 लाख से अधिक पेज दृश्य प्राप्त किए
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अप्रैल 2022। आपकी प्रिय एवं भरोसेमंद तथा उत्तराखंड सरकार से ‘ए’ श्रेणी में मान्यता प्राप्त समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ ने गूगल एनालिटिक्स 75 लाख से अधिक पेज दृश्यों का आंकड़ा पार कर एक मील का पत्थर पार कर लिया है।
इसके अलावा ‘नवीन समाचार’ से प्रतिदिन औसतन 45 हजार नए यूनीक विजिटर्स जुड़ रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में 20 हजार यूनीक विजिटर्स पर समाचार वेबसाइटें ‘ए’ श्रेणी में पंजीकृत होती हैं, यानी ‘नवीन समाचार’ के पाठकों की संख्या निर्धारित सीमा से दोगुनी से भी अधिक हैं। इस तरह उत्तराखंड की सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली व विश्वसनीय समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ ने उत्तराखंड के पाठकों की नंबर-1 पसंदीदा समाचार वेबसाइट साबित हुई है।
आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली व विश्वसनीय समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ ने तोड़ा अपना ही डेढ़ वर्ष पुराना रिकॉर्ड, बना नंबर-1
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 1 फरवरी 2022। हम हमेशा ही आपकी खबरें देते हैं, आज लंबे समय बाद अपनी खबर भी। आपकी प्रिय एवं भरोसेमंद तथा उत्तराखंड सरकार से ‘ए’ श्रेणी में मान्यता प्राप्त समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ ने गूगल एनालिटिक्स इस माह अपने ही पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीते जनवरी माह में सवा तीन लाख से अधिक, 3 लाख 26 हजार 947 पेज व्यूज प्राप्त किए हैं, जबकि इस माह नवीन समाचार से 29 हजार 59 नए पाठक जुड़े और यूनीक विजिटर्स की संख्या 45 हजार 18 रही।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 20 हजार यूनीक विजिटर्स पर समाचार वेबसाइटें ‘ए’ श्रेणी में पंजीकृत होती हैं, यानी ‘नवीन समाचार’ के पाठकों की संख्या निर्धारित सीमा से दोगुनी से भी अधिक हैं। इस तरह उत्तराखंड की सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली व विश्वसनीय समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ ने अपना ही डेढ़ वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, और उत्तराखंड के पाठकों की नंबर-1 पसंदीदा समाचार वेबसाइट साबित हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जुलाई 2020 में कोरोना काल में जब कोरोना की पहली लहर सर्वोच्च पर थी और पाठक समाचार पत्र प्राप्त नहीं कर पा रहे थे, तब नवीन समाचार के पेज व्यूज की संख्या 3 लाख 17 हजार 460 रही थी। अब जबकि समाचार वेबसाइटों की संख्या में बाढ़ सी आ चुकी है। साथ ही समाचार पत्रों का विकल्प एक बार पुनः पाठकों को उपलब्ध हो गया है। इसके बावजूद भी ‘नवीन समाचार’ ने अपनी पाठक संख्या के स्तर और पसंद को बनाए रखा है और करीब डेढ़ वर्ष पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ एक नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर…
-पाया 55 लाख से अधिक पृष्ठ दृश्यों का नया मुकाम व हर माह 50 हजार से अधिक नए पाठकों का विश्वास
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 2 सितंबर 2021। हम हमेशा ही आपकी खबरें देते हैं, आज अपनी खबर भी। आपकी प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ ने गूगल एनालिटिक्स के अनुसार 55 लाख यानी 5.58 मिलियन से अधिक पृष्ठ दृश्य यानी पेज व्यूज का आंकड़ा गत दिनांे पार कर लिया है। ‘नवीन समाचार’ को अब प्रतिमाह 50 हजार से अधिक नए पाठक मिल रहे हैं। जुलाई 2018 के बाद से जारी आंकड़ों के अनुसार ‘नवीन समाचार’ पर 76.5 फीसद पाठक स्थायी तौर पर बने हुए हैं, और 23.5 फीसद की दर से नए पाठक जुड़ रहे हैं। बीता माल अगस्त ‘नवीन समाचार’ के लिए पृष्ठ दृश्यों के मामले में जुलाई 2020 व जुलाई 2021 के बाद तीसरे नंबर को सर्वश्रेष्ठ माह रहा है।
उल्लेखनीय है इस माह ‘नवीन समाचार’ ने उत्तराखंड के पांच सर्वश्रेष्ठ समाचार का ‘प्राइम टाइम टॉप-5’ समाचारों का बुलेटिन एवं अंग्रेजी में भी चुनिंदा समाचार प्रकाशित करने के नये प्रयोग कर रहे हैं। पाठकों से हमें इस बारे में अच्छी प्रतिक्रियाएं एवं सुझाव भी मिल रही हैं। आप भी इस बारे में कमेंट करके बता सकते हैं।
गौरतलब है कि 55 लाख का आंकड़ा पार किए हमें काफी समय हो गया है, लेकिन श्रेष्ठ व चुनिंदा समाचारों को आप तक पहुंचाने की व्यस्तता में हम अपने समाचार भी प्रकाशित नहीं कर पाते। इसी प्रकार अत्यधिक खबरों के बीच हम कई बार आपके समाचार भी प्रकाशित नहीं पाते। पाठक इस समस्या को समझेंगे। हमारी कोशिश रहती है कि हम उन समाचारों को प्रकाशित करें जो छपनी जरूरी होती हैं व पठनीय होती हैं, जो खुद छपने को हमें प्रेरित करती हैं। ऐसी नहीं, जिन्हें लोग छापने के लिए हमसे अनुरोध करते हैं। क्योंकि ऐसी खबरें एक या कुछ लोगों के लिए तो संग्रहणीय होती हैं, परंतु आम पाठकों के लिए नहीं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : मई माह में 57 फीसद से अधिक व्यूज के साथ ‘नवीन समाचार’ एक नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर…
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जून 2020। आपके प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार पोर्टल ‘नवीन समाचार’ ने बीते मई माह में फिर नये मुकाम हासिल किये हैं। वर्डप्रेस स्टैट्स के आधार पर बात करें तो ‘नवीन समाचार’ की पाठक संख्या जो दिसंबर 2019 में 59,321 थी, वह वर्ष 2020 में निरंतर अपने ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए जनवरी माह में 84,299, फरवरी में 1,00,492, मार्च में 1,13,670 और अप्रैल माह में एक लाख 42 हजार 616 रही थी, वह मई माह में दो लाख 24 हजार 538 रही है। यह पाठक संख्या पिछले माह के मुकाबले 57.44 प्रतिशत अधिक है।
वहीं, ‘नवीन समाचार’ ने विश्व भर के वेबसाइटों की रैंकिंग बताने वाली एलेक्सा डॉट कॉम के अनुसार विश्व में 1,33,493 की रैंकिंग हासिल कर ली है, जो कि अप्रैल माह में 1,53,606 थी। एवं देश में रैंकिंग पिछले माह की 17,174 से बढ़कर 14,602 हो गई वहीं गूगल एनालिटिक्स के अनुसार ‘नवीन समाचार’ से जून 2020 में 43,717 नये उपयोगकर्ता जुड़े हैं, और 58,775 उपयोगकर्ताओं, 1,80,065 सत्र, 2,63,624 पृष्ठ दृश्य एंव 1.46 मिनट की औसत सत्र अवधि हो गये है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य में ए श्रेणी हासिल करने के लिए मात्र 20,000 उपयोगकर्ता होने चाहिये। यानी ‘नवीन समाचार’ के इससे करीब दोगुने उपयोगकर्ता हैं। वहीं क्यूट स्टैट्स डॉट कॉम के अनुसार ‘नवीन समाचार’ की कुल अनुमानित कीमत 90 हजार डॉलर हो गई है। हम इस प्रेम एवं विश्वास के लिए अपने पाठकों का एक बार पुनः हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : मई माह में ‘नवीन समाचार’ ने हासिल किये हैं पाठकों के प्रेम के नये मुकाम, तोड़े अपने ही रिकॉर्ड..
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मई 2020। अप्रैल माह में आपके प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार पोर्टल ‘नवीन समाचार’ ने फिर नये मुकाम हासिल किये हैं। वर्डप्रेस स्टैट्स के आधार पर बात करें तो ‘नवीन समाचार’ की पाठक संख्या जो दिसंबर 2019 में 59,321 थी, वह वर्ष 2020 में निरंतर अपने ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए जनवरी माह में 84,299, फरवरी में 1,00,492, मार्च में 1,13,670 और अप्रैल माह में रिकॉर्ड एक लाख 42 हजार 616 रही है। वहीं, ‘नवीन समाचार’ ने विश्व भर के वेबसाइटों की रैंकिंग बताने वाली एलेक्सा डॉट कॉम के अनुसार विश्व में 1,53,606 एवं देश में 17,174 की रैंकिंग हासिल कर ली है। वहीं गूगल एनालिटिक्स के अनुसार ‘नवीन समाचार’ से अप्रैल 2020 में 28,830 नये उपयोगकर्ता जुड़े हैं, और 39,406 उपयोगकर्ता, 1,21,034 पृष्ठ दृश्य, 1,68,160 पृष्ठ दृश्य एंव 1.17 मिनट की औसत सत्र अवधि हो गये है। इसके अलावा भी उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य में ए श्रेणी हासिल करने के लिए मात्र 20,000 उपयोगकर्ता होने चाहिये। यानी ‘नवीन समाचार’ के इससे करीब दोगुने उपयोगकर्ता हैं। वहीं क्यूट स्टैट्स डॉट कॉम के अनुसार ‘नवीन समाचार’ की कुल अनुमानित कीमत 78 हजार डॉलर हो गई है। हम इस प्रेम एवं विश्वास के लिए अपने पाठकों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘लॉक डाउन’ में इतना बढ़ गया ‘नवीन समाचार’ के लिए पाठकों का प्यार व भरोसा, मार्च में 20 प्रतिशत बढे उपयोगकर्ता, 25753 नए पाठक जुड़े
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अप्रैल 2020। देश-दुनिया में व्याप्त कोरोना की महामारी के संकट के बीच अच्छी खबरें काफी कम आ रही है। दुनिया में हर ओर मंदी स्पष्ट तौर पर नजर आ रही है। पत्रकारिता भी इससे अछूती नहीं है। खासकर पत्रकारिता की मूल प्रिंट पत्रकारिता को कोरोना और इसके फलस्वरूप देश-दुनिया में लगे लॉक डाउन ने काफी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में देश का डिजिटल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर देश की जनता की निर्भरता बढ़ी है। आपका प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार पोर्टल ‘नवीन समाचार’ भी इन दिनों अपने पाठकों के अधिक करीब हुआ है।
डिजिटल मीडिया के आंकड़े बताने वाले गूगल एनालिटिक्स के आंकड़ों के अनुसार ‘नवीन समाचार’ निरंतर आगे बढ़ रहा है। बीते एक वर्ष में ‘नवीन समाचार’ के यूनिक विजिटर्स यानी उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.85 गुना यानी करीब तीन गुना हो गई है। नये उपयोगकर्ताओं के मामले में यह वृद्धि तीन गुने से भी अधिक 3.08 गुना है। जबकि पृष्ठ दृश्यों के मामले में भी यह प्रगति ढाई गुने से अधिक-2.58 गुना है। ‘नवीन समाचार’ के जो औसत उपयोगकर्ता मार्च 2019 में 12,189 थे, वह जनवरी 2020 में 21850, फरवरी 2020 में 28864 व मार्च 2020 में 34804 हो गए हैं। यह संख्या कितनी बड़ी है इसे समझने के लिए जान लें कि उत्तराखंड में 3000 से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले समाचार पोर्टलों को सी श्रेणी में, 10 से 20 हजार उपयोगकर्ताओं वाले पोर्टलों को बी श्रेणी में एवं 20 हजार से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले पोर्टलों को ए श्रेणी में रखा गया है। यानी ‘नवीन समाचार’ ए श्रेणी के जरूरी अर्हता से डेढ़ गुना अधिक अर्हता रखता है और उत्तराखंड सरकार से पंजीकृत समाचार पोर्टल भी है। गौरतलब है कि गूगल एनालिटिक्स का उपयोगकर्ताओं को मापने का तरीका कुछ अलग ही है। जिसमें उपयोगकर्ताओं की संख्या काफी कम आंकी जाती है। वहीं ‘नवीन समाचार’ पेज दृश्यों यानी, लोगों द्वारा पढ़े गए पेजों यानी समाचारों की बात करें तो मार्च 2019 में जहां इसके 52,620 पेज देखे गए थे, वहीं जनवरी 2020 में 94,774, फरवरी 2020 में एक लाख 13 हजार 141 यानी जनवरी के मुकाबले 18,367 अधिक और मार्च 2020 में एक लाख 35 हजार 797 यानी फरवरी 2020 के मुकाबले 22,656 और मार्च 2019 के मुकाबले 83177 अधिक यानी ढाई गुना से अधिक समाचार पढ़े गए। इसी तरह नये उपयोगकर्ताओं की बात करें तो मार्च 2019 में जहां ‘नवीन समाचार’ से 8357 नये पाठक जुड़े थे, वहीं जनवरी 2020 में 16,539 नये पाठक, फरवरी 2020 में 22 हजार नये पाठक और मार्च 2020 में 25 हजार 730 नये पाठक जुडे़ हैं।
अपने पाठकों के ऐसे प्रेम एवं विश्वास के लिए हम आभारी एवं कृतज्ञ हैं। इससे हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। इसे हम महसूस करते हैं।