‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

पहाड़ पर कब होगी होली की छलड़ी, संशय नहीं, यहां देखें

0
Dharm-Astha, Shri Krishna Radha Foolon ki holi

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मार्च 2024 (No doubt about When is Holi in Kumaon)। इस बार कुमाऊं मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में होली का मुख्य पर्व-छलड़ी 26 मार्च को मनाया जाएगा। कुमाऊं में सर्वाधिक प्रचलित भाष्कर और रामदत्त के साथ ही गणेश मार्तण्ड और श्री तारा पंचांगों के अनुसार होलिका दहन और पूर्णिमा व्रत रविवार 24 मार्च को होगा, जबकि छरड़ी काशी में 25 मार्च को और कुमाऊं में मंगलवार 26 मार्च को मनाई जाएगी। वहीं दंपति टीका 27 मार्च को होगा। बताया गया है कि होलिका दहन 24 की शाम 6.34 से 7.55 बजे तक होगा।

No doubt about When is Holi in Kumaon
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाथों में हाथ पारंपरिक कुमाउनी होली की मस्ती में झूमते महिला व पुरुष होल्यार।

बताया गया है कि 24 मार्च को प्रदोष काल में भद्रा होने के कारण भद्रा पुच्छ में होलिका दहन किया जा सकता है। ज्योतिषों के अनुसार इस दिन प्रदोष काल सायं 6.34 से 7.55 बजे तक है। अतः इस समय होलिका दहन करना श्रेयस्कर है। भद्रा उसी रात 11.14 बजे से समाप्त हो जाएगी। विद्वानों के अनुसार होली पर्व उद्यापिनी प्रतिपदा में होती है इसलिए भी छलड़ी होली पर्व 26 मार्च को मनाई जाएगी।

इधर नैनीताल हाईकोर्ट ने 26 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा बागेश्वर की जिलाधिकारी ने भी 26 मार्च को होली का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। गौला नदी में खनन 24 से 26 मार्च तक बंद रहेगा। (No doubt about When is Holi in Kumaon)

नैनीताल में भी छरड़ी के कार्यक्रम यानी होलिका दहन 26 मार्च को (No doubt about When is Holi in Kumaon)

नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में भी होली की छरड़ी के कार्यक्रम यानी होलिका दहन 26 मार्च को रात्रि 9 बजे से होगा। वहीं युगमंच संस्था के तत्वावधान में आशीष होली जुलूस भी 26 मार्च को ही प्रातः 10 बजे से निकाला जाएगा। नैनीताल के नयना देवी मंदिर के प्रबंधक-अमर उदय ट्रस्ट के अनुसार भी होली की छरड़ी 26 मार्च मंगलवार को ही होगी। (No doubt about When is Holi in Kumaon)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (No doubt about When is Holi in Kumaon)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page