पवन, नीरज व मोनिका ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा, स्वास्तिका ने जूनियर रिसर्च फैलोसिप की परीक्षा…
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अक्टूबर 2024 (Pawan-Neeraj-Monika NET-Swastika Junior Research)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय-इग्नू दिल्ली के डीएसबी परिसर नैनीताल केंद्र के छात्र पवन कुमार ने यूजीसी नेट की परीक्षा में राजनीति विज्ञान विषय में 98.42 पर्सेंटाइल के साथ सफलता प्राप्त की है। बताया गया है कि पवन ने डीएसबी से स्नातक की पढ़ाई करने के उपरांत इसी वर्ष इग्नू से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है।
डीएसबी की इग्नू टीम ने पवन कुमार को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। इसी क्रम में डीएसबी परिसर के इतिहास विषय के छात्र नीरज बिष्ट एवं मोनिका आर्या ने भी यूजीसी नेट की परीक्षा इतिहास विषय में उत्तीर्ण की है। मोनिका नैनीताल के सूखाताल की निवासी है। नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से इंटर तक की पढाई करने के तत्पश्चात वह डीएसबी परिसर से समाजशास्त्र में एमए के तृतीय सेमेस्टर में हैं। मोनिका के पिता बालिका विद्या मंदिर के मेस में कार्यरत तथा माता गृहणी हैं। कुमाऊं विवि शिक्षक संघ-कूटा ने पवन, मोनिका व नीरज को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
नैनीताल की स्वास्तिका ने उत्तीर्ण की जूनियर रिसर्च फैलोसिप की परीक्षा (Pawan-Neeraj-Monika NET-Swastika Junior Research)
नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल निवासी स्वास्तिका कार्की ने जूनियर रिसर्च फैलोसिप की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मूल रूप से पिथौरागढ़ के बेरीनाग निवासी स्वास्तिका के पिता खुशाल सिंह कार्की राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद से और उनकी माता पुष्पा कार्की नैनीताल के मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका पद पर सेवानिवृत हुई हैं। उनका भाई सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर देश की सेवा कर रहा है।
स्वस्तिका बचपन से पढ़ाई में बहुत तेज रही है। उन्होंने प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा नैनीताल के सेंट मेरी कॉन्वेंट कॉलेज से, इसके उपरांत ग्राफिक ऐरा देहरादून से स्नातक और कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान में वह लखनऊ विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय में शोध कर रही है। उनका कहना है, ‘बेटी हूं लेकिन बेटा बना कर और माता-पिता का सर ऊंचा करके दिखाउंगी।’ उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता खुशाल सिंह कार्की व माता के साथ ही गुरुजनो को दिया है। (Pawan-Neeraj-Monika NET-Swastika Junior Research)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Pawan-Neeraj-Monika NET-Swastika Junior Research, Nainital News, Exam Passed, ugc net results, ignou delhi, pawan kumar, political science, nainital students success, dsb campus ignou, neera bisht, monika arya, history students success, sukhatal resident, swastika karki, junior research fellowship, nainital academic achievements, nainital research scholars, jrf success stories, kuta congratulations, pithoragarh academic achievements, girl power, Pawan, Neeraj, Monika, passed the NET exam, Swastika passed the Junior Research Fellowship exam,))