पिथौरागढ़ : छुट्टी लेकर घर आया कुमाऊं रेजीमेंट का 23 वर्षीय जवान नहाते हुए नदी में डूबा, मौत…
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 14 अप्रैल 2024 (Pithoragarh-Soldier of Kumaon Regiment drowned)। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के अस्कोट क्षेत्र में सेना में कार्यरत एक 23 वर्षीय जवान की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है। मृतक क्षेत्र का ही निवासी था और 12 कुमाऊं रेजीमेंट में पटियाला में कार्यरत था। युवा पुत्र की इस तरह असामयिक मृत्यु से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद के अस्कोट का निवासी 23 वर्षीय राहुल धामी 12 कुमाऊं रेजीमेंट में पटियाला में कार्यरत था। इधर कुछ दिनों पहले वह छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। आज दोपहर बाद वह अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिए चर्मा नदी की ओर गया था। इस दौरान नदी में नहाते वक्त वह अचानक डूबने लगा। उसके साथियों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन वह नाकाम रहे। ऐसे में उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर अस्कोट के थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस बल और पानागढ़ से एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में खोज एवं बचाव अभियान चलाया और काफी मशक्कत के बाद राहुल को नदी से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट ले जाया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के बाद जवान का अंतिम संस्कार कर दिया है।
पांच वर्ष पूर्व हुआ था सेना में भर्ती (Pithoragarh-Soldier of Kumaon Regiment drowned)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जवान पांच वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुआ था। उसके पिता की मृत्यु चार वर्ष पूर्व हो चुकी है। घर में माता तारा देवी और छोटा भाई भारतेंदु धामी रहते हैं। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद पूरे अस्कोट क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। रविवार को शव मिलने के बाद जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया। (Pithoragarh-Soldier of Kumaon Regiment drowned)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Pithoragarh-Soldier of Kumaon Regiment drowned)