सुबह का सुखद समाचार : हल्द्वानी में ‘स्कूटर वाला पिज्जा’ हिट, स्वाद के साथ मिलता है जीवन में आगे बढ़ने का जज्बा भी…
-स्कूटर पर पिज्जा की दुकान चलाने के साथ एमबीए भी कर रहे हैं मुकुल
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 अप्रैल 2023। (‘Scooter Wala Pizza’ in Haldwani) बेरोजगारी की बात बहुत होती है, लेकिन जिनमें कुछ कर गुजरने का मजबूत जज्बा और संकल्प होता है, उनके लिए रोजगार या जीवन के किसी भी क्षेत्र में बाधाएं बौनी पड़ जाती हैं। रोजगार शुरू करने के लिए भी लोग बड़ी पूंजी न होने की बात पर मन मसोस कर रह जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए हल्द्वानी का एक युवक प्रेरणास्रोत हो सकता है। यह भी पढ़ें : ग्राम प्रधान पर अपनी रिश्तेदार युवती से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने व शादीशुदा युवती का ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप
बीकॉम करने के उपरांत एमबीए कर रहे हल्द्वानी के मुकुल सक्सेना भी एक आम युवक की तरह चाहते तो किसी नौकरी या स्वरोजगार के लिए अपना एमबीए पूरा होने का इंतजार करते। या कोई रोजगार करने के लिए भी पहले पूंजी जुटाते, बैंकों के चक्कर लगाते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बल्कि अपने घर के पुराने स्कूटर को ही अपने रोजगार का माध्यम बना दिया है। आज वह हल्द्वानी की नैनीताल रोड पर स्कूटर पर अपनी पिज्जा की दुकान चलाने के लिए चर्चा में आ गए हैं। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में नजूल की भूमि पर मस्जिद के निर्माण के विवाद में इमाम को जड़ा गया थप्पड़, मध्य रात्रि के बाद तक चला हंगामा
मुकुल सक्सेना ने बताया कि उन्होंने स्नातक की पढ़ाई के बाद नौकरी के लिए कई जगह आवेदन किए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने किराये की जगह लेकर कैफे खोला। करीब 9 माह कैफे चलने के बाद कोरोना के आने से लॉकडाउन लग गया। फलस्वरूप किराया नहीं दे पाने की वजह से उन्हें कैफे बंद करना पड़ गया। यह भी पढ़ें : राजमिस्त्री ने सीबीआई का फर्जी डीसीपी बनकर चली युवती से शादी करने की हैरतअंगेज चाल…
लॉक डाउन हटने के बाद उन्होंने ऐसा स्वरोजगार करने की सोची, जिसमें हर माह किराया न देना पड़े। तभी उनके मन में विचार आया कि इस समय सबसे अधिक मांग फास्ट फूड की है। इसलिए उन्होंने फास्ट फूड की दुकान खोलने की सोची। दुकान खोलने के लिए किराया न देना पड़े यह सोचते हुए अपने पुराने स्कूटर को मॉडिफाई कर उस पर फास्ट फूड का काम शुरू कर दिया। उनका यह काम चल निकला। अब शहर के लोग उनको ‘स्कूटर पिज्जा वाले’ के नाम से जानते हैं। यह भी पढ़ें : चलती रेलगाड़ी में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, शौचालय में की आत्महत्या
मुकुल का कहना है कि स्कूटर पर उनकी चलती फिरती दुकान है। वह कहीं भी अपना स्कूटर खड़ा कर अपना स्टॉल तैयार कर लेते हैं। यहां वह पिज्जा सहित अन्य फास्ट फूड बनाते हैं। इतना ही नहीं अगर कोई उन्हें फोन पर ऑर्डर करता है तो, वह अपना स्कूटर लेकर मौके पर पहुंच लोगों को गरमा-गरम पिज्जा भी उपलब्ध कराते हैं। मुकुल का कहना है कि उनका ‘स्टार्ट अप’ अच्छा चल रहा है। स्वरोजगार करने में किसी तरह की कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। वह स्कूटर पर अपनी पिज्जा की दुकान लगाकर काफी खुश हैं। वह साथ में एमबीए की पढ़ाई भी कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की से शारीरिक संबंध बनाने के लिए रची ऐसी साजिश कि… शादी के बाद लड़की की अश्लील वीडियो भी वायरल कर दी….
संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।