होटल में पुलिस का छापा, होटल मैनेजर सहित 38 महिला-पुरुष अवैधानिक कृत्य करते हुए गिरफ्तार
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 7 जुलाई 2024 (Police raid in Rave Party-38 Men-Women arrested)। देवभूमि उत्तराखंड की धर्म नगरी ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रिसॉर्ट में अवैध रूप से चल रही रेव पार्टी यानी डांस और शराब की पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी की है। इस दौरान रिसॉर्ट मैनेजर, पार्टी आयोजक सहित 38 महिला और पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। रिसॉर्ट से पुलिस को शराब की एक दर्जन से अधिक खाली और अधभरी बोतलें बरामद हुई हैं।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात मुखबिर ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनचट्टी स्थित पाम व्यू रिसॉर्ट में अवैध रूप से शराब पार्टी आयोजित की जा रही है। सूचना मिलते ही थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी पुलिस टीम के साथ रिसॉर्ट में छापेमारी करने पहुंच गए। इस दौरान शराब पार्टी का नजारा देख पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिस ने देखा डीजे तेज आवाज में चल रहा है। कुछ महिलाएं शराब के जाम हाथ में लेकर नाच रही हैं। पुलिस को देखते ही शराब पार्टी में पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया।
वह अपने-अपने चेहरे पुलिस के कैमरे से छुपाते हुए भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने रिसॉर्ट के चारों ओर घेराबंदी कर लोगों को भागने का मौका नहीं दिया। पूछताछ करने पर रिसॉर्ट के मैनेजर और पार्टी आयोजक कोई जवाब नहीं दे सके। ऐसे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मैनेजर व पार्टी आयोजक सहित कुल 38 महिलाओं-पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 26 युवक व 7 युवतियां भी शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया पकड़े गए सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। रिसॉर्ट का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी डीएम को भेजी गई है। युवतियों की काउंसलिंग की जा रही है।
शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं (Police raid in Rave Party-38 Men-Women arrested)
होटल संचालक से रिजॉर्ट में शराब पिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो वह शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने होटल संचालक तथा चार अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत भी अभियोग दर्ज किया है। इनमें अभय कुमार निवासी सोतीगंज थाना सदर मेरठ उत्तर प्रदेश, विनीत गोयल निवासी मोती नगर गाजियाबाद, असलम निवासी संगरूर मोहल्ला पटटीवाल कला पंजाब तथा अमनदीप निवासी कोटकपूरा जिला फरीदकोट पंजाब शामिल हैं। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। (Police raid in Rave Party-38 Men-Women arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Police raid in Rave Party-38 Men-Women arrested, Police, Rishikesh, Police raid, Rave Party, in Hotel, Hotel manager arrested, Giraftari, Illegal acts, Illegal act in Hotel)