नैनीताल में बारिश का सिलसिला जारी, नैनी झील में पानी की जगह भारी गंदगी पहुँचा रहे नाले
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जून, 2024 (Rain continues in Nainital-Drains carrying Dirt)। पानी के लिये बारिश पर निर्भर नैनी झील के लिये बारिश नव जीवन लेकर आती है। पूरे नगर में होने वाली बारिश के पानी को नैनी झील में लाने के लिये नाले भी बने हुए हैं, लेकिन यह नाले झील में गंदगी लाने का माध्यम अधिक बन रहे हैं। देखें वीडियो:
इन दिनों हो रही बारिश के बाद नैनी झील में भारी मात्र में गंदगी पहुंच रही है और नैनी झील को प्रदूषित भी कर रही है। उल्लेखनीय है कि इसी नैनी झील के पानी को शोधित कर नगर में पेयजल की आपूर्ति भी की जाती है। देखें वीडियो:
नैनी झील का जल स्तर अभी भी शून्य से 6 इंच नीचे (Rain continues in Nainital-Drains carrying Dirt)
गौरतलब है कि नैनी झील का जलस्तर बीती 12 जून को ही निर्धारित पैमाने पर शून्य से नीचे आ गया था और 7 इंच तक गिरने के बाद इधर पिछले 6 दिनों से हर रोज हो रही बारिश के बाद सोमवार को माइनस 6 इंच के स्तर पर रहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Rain continues in Nainital-Drains carrying Dirt, Weather Nainital, Drains in Nainital, water in Naini lake)