बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए आने वाला है बड़ा अवसर, 735 पदों पर होने वाली है भर्ती…
नवीन समाचार, देहरादून, 15 अक्टूबर 2024 (Recruitment for 735 Posts in Co-Operative Banks)। यदि आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो जल्द ही आपके लिये उत्तराखंड के सहकारी बैंकों में नौकरी प्राप्त करने का बड़ा अवसर आने जा रहा है। इसके लिये आप अभी से तैयारी कर सकते हैं। राज्य के सहकारी बैंकों में 735 खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए।
बताया गया है कि वर्तमान में बैंकों के 2,033 पदों में से केवल 1,498 पर ही कर्मचारी कार्यरत हैं, और 735 पद रिक्त हैं। डॉ. रावत ने बताया कि कोऑपरेटिव बैंकों में दो बार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है और अब खाली पदों पर पुनः भर्ती कराई जाएगी। साथ ही कहा है कि लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।
सहकारी समितियों का भी होगा विस्तार
सहकारिता मंत्री ने प्रदेश की 7,950 ग्राम सभाओं में सहकारी समितियों के गठन पर भी जोर दिया है। बताया कि वर्तमान में राज्य में 5,000 सहकारी समितियां काम कर रही हैं, जबकि 2,950 नई समितियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन समितियों को भूमि दान में मिली है, उन समितियों के नाम भूमि की रजिस्ट्री की जाए।
विभागीय ढांचे का पुनर्गठन (Recruitment for 735 Posts in Co-Operative Banks)
बैठक में सहकारिता विभाग के ढांचे के पुनर्गठन के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला सहायक निबंधक के 17 पदों को बढ़ाकर 25 करने की बात कही है, जबकि उपनिबंधकों के पांच खाली पदों को जल्द भरने का आदेश दिया गया है। मंत्री ने कुछ समितियों में चल रही एसआईटी जांच की प्रगति के बारे में जानकारी ली और पर्वतीय क्षेत्रों में साइलेज की खपत को पूरा करने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोनिका समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। (Recruitment for 735 Posts in Co-Operative Banks)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Recruitment for 735 Posts in Co-Operative Banks, Uttarakhand News, Employment, Jobs, Naukari, Sahkari Bank men Naukari, Cooperative banks, Recruitment, Uttarakhand, Cooperative minister, Dhansingh Rawat, Staff shortage, Cooperative societies, District Assistant Registrar, Amit Shah, SIT inquiry, A big opportunity is coming for the youth who want to work in a bank, recruitment is going to be done on 735 posts,)