‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

कैंची धाम जाने के लिये कराना होगा पंजीकरण, सभी यात्रा मार्गों के लिए यात्रा प्राधिकरण बनाया जाएगा

0
Kainchi Dham 1

-(Registration will be required to go Kainchi Dham) मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के माध्यम से कैंची धाम में यात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था चालू करने के निर्देश दिए
-सभी यात्रा मार्गों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यात्रा प्राधिकरण बनाया जाएगा
-मुख्यमंत्री ने की कुमाऊँ मण्डल में पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा 5 करोड़ से अधिक लागत कीयोजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु स्थलीय निरीक्षण के जिलाधिकारी को दिए निर्देश

-आयुक्त कुमाऊं को विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग करने और लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कारवाई के दिए निर्देश

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 1 जून, 2024। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एफटीआई सभागार हल्द्वानी में मानसखंड मंदिर माला के अंतर्गत कैंची धाम में आगामी 15 जून को आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों के साथ कुमाऊँ मण्डल में पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंची धाम में आने वाले पर्यटकों की संख्या में हर रोज वृद्धि हो रही है।

(Registration will be required to go Kainchi Dham)इसके लिए जिलाधिकारी नैनीताल को पर्यटन विभाग के माध्यम से कैंची धाम में यात्रियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी यात्रा मार्गों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए यात्रा प्राधिकरण बनाया जाएगा जिसका उद्देश्य पर्यटकों और यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करना होगा। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को यात्रा मार्ग में बनाई जाने वाली संरचना, सुविधाओं आदि के प्रस्ताव भी भेजने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता और पेयजल योजना में लगने वाले पाइपों की मोटाई मानकों के अनुरूप ने होने की शिकायतों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस संबंध में कुमाऊं मण्डल के सभी डीएम को उन्होंने 5 करोड़ से अधिक लागत की कुछ योजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु स्थलीय निरीक्षण के निर्देश भी दिए। साथ ही कुमाऊं आयुक्त को योजनाओं की मॉनिटरिंग करने और लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कारवाई की संस्तुति के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं में हीलाहवाली और लीपापोती किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करें, यही उनका दायित्व है। आम जन को योजनाओं का लाभ मिले, इसलिए योजनाओं का निर्माण किया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर रोज समाचार पत्रों, सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति दिखाई जाती है। जिस भी विभाग से संबंधित खबरें मीडिया में छपती है या दिखाई जाती है सम्बंधित अधिकारी जिम्मेदारी लेते हुए खबर का संज्ञान ले और कार्यों को जांच करते हुए गुणवत्ता में सुधार करे। इसके साथ ही खबर के संबंध में की गई कार्यवाही से संबंधित मीडिया संस्थान को भी अवगत कराए।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल में बिजली और पेयजल की किल्लत पर लोगों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए ऊर्जा और पेयजल अधिकारियों को मांग के अनुरूप कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। लोगों को किस प्रकार तत्कालिक राहत की जा सकती है इस पर अधिकारी ध्यान दें। भविष्य में किस प्रकार ऊर्जा और पेयजल संकट से निपटा जा सके इसके लिए दीर्घकालिक योजना भी तैयार करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये तथा स्वीकृत किये गये नये बिजली घरों पर कार्य शीघ्र आरंभ करने को कहा।

बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जानकारी दी कि कैंची धाम के मेले के लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। स्थाई और अस्थाई तौर पर 11 पार्किंग तैयार की गई है जिसकी क्षमता लगभग 1500 से 2 हजार वाहनों की होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम के पास नहर कवरिंग कार्यों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने नगर निगम के पास नहर कवरिंग सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डामरीकरण पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नहर कवरिंग हो जाने से हल्द्वानी शहर को काफी हद तक जाम से निजात मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने शीशमहल फिल्टर प्लांट का भी किया निरीक्षण (Registration will be required to go Kainchi Dham)

पेयजल से जुड़े अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जल निगम व जल संस्थान द्वारा 2055 की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी शहर की पेयजल समस्या को देखते हुए जल निगम ने शहर के लिए पानी की मात्रा को बढ़ाते हुए ग्रेविटी योजना पर आधारित एक जल संशोधन संयंत्र स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार की है। इसके साथ ही पूर्व में स्थापित शीशमहल व शीतलाहाट के दोनों जल संशोधन संयंत्र को पुर्नजीवित करने की योजना है।

विभाग द्वारा लगभग 155 करोड़ की लागत से एक दोनों जल संशोधन संयंत्र व वर्तमान में संचालित दोनों जल संशोधन संयंत्र व अन्य कार्यों के सुदृढ़ीकरण हेतु योजना तैयार की गयी है। निरीक्षण के दौरान एसई जल संस्थान विशाल सक्सेना ने कहा कि गौला नदी से ग्रेविटी पर आधारित योजना तैयार की जा रही है जिससे भूमिगत जल पर निर्भरता कम रहे। इसके साथ ही नलकूप से संचालित पेयजल योजनाओं को आकस्मिकता के तौर पर प्रयोग में लाया जाएगा। इससे वर्तमान व भविष्य में होने वाली पेयजल समस्या से निजात मिल पाएगी।

ज्ञातव्य है कि हल्द्वानी में शीश महल व शीतलाहाट में दो दोनों जल संशोधन संयंत्र हैं जो कि काफी पुराने व अपनी समयावधि पूर्ण कर चुके है। बरसात के समय गौला नदी में सिल्ट आने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाती है व वर्तमान में हल्द्वानी के दोनों दोनों जल संशोधन संयंत्रों की पानी के शुद्धीकरण की क्षमता भी काफी कम है। इसके अलावा गर्मियों के दिनों में नलकूप फूंकने से भी पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। (Registration will be required to go Kainchi Dham)

बैठक में विधायक दीवान बिष्ट, सरिता आर्या, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कूपर ‘डब्बू’, दीपक मेहरा, प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर डॉ जोगेंदर पाल सिंह रौतेला, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी पीएन मीणा, मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, मुख्य अभियंता एसके विकास व एके कटारिया के साथ ही जलसंस्थान, विद्युत व लोनिवि के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। (Registration will be required to go Kainchi Dham)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Registration will be required to go Kainchi Dham, Kainchi Dham, Kainchi, Baba Neeb Karori, Baba Neeb Karouri, Baba Neem Karoli, Travel authority will be made for all travel routes, Online Registration for Kainchi Dham, )

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page